Hot News

March 29, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक देने में धनबाद राज्य में अव्वल

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत चल रहे ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक देने में राज्य में धनबाद नंबर वन पर है. वहीं रांची ने जमशेदपुर को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. 10 मार्च को जमशेदपुर अक्षेस 8,543 फीडबैक लेकर राज्य में पहले स्थान, धनबाद 7,664 फीडबैक के साथ दूसरे और रांची 3, 143 फीडबैक के साथ तीसरे स्थान पर था. 24 मार्च को 13,790 फीडबैक के साथ धनबाद राज्य में पहले स्थान पर काबिज हो गया. जबकि 9,737 फीडबैक के साथ जमशेदपुर दूसरे और 7,692 फीडबैक के साथ रांची तीसरे स्थान पर था. चार दिन बाद यानि 28 मार्च शुक्रवार को रांची ने जमशेदपुर को पीछे छोड़ते हुए राज्य में दूसरे स्थान पर काबिज हो गया हैं. जिससे जमशेदपुर सिटीजन फीडबैक में राज्य में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. झारखंड में अब तक 94,230 नागरिक फीडबैक दे चुके हैं. 31 मार्च तक चलेगा अभियान, आपके फीडबैक से हम हो सकते है अव्वल : सिटीजन फीडबैक अभियान 31 मार्च तक चलेगा. सिटीजन फीडबैक के अंतर्गत जनता की भी जिम्मेदारी तय की गयी है और इसे निभाकर हम ना केवल शहर की रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं. सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के अंक भी स्वच्छता रैंकिंग में अहम भूमिका निभाएंगे. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटीजन फीडबैक अभियान चलाया जा रहा है. जितने ज्यादा लोग इस फीडबैक में शामिल होंगे शहर की स्वच्छता रैंक उतनी ही ऊपर आयेगी. हालांकि, इस बार सर्वेक्षण में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. ऐसे में यदि फीडबैक सही नहीं आता है, तो निकाय के अंक कट भी सकते हैं. फीडबैक में अलग-अलग 10 प्रश्न आपसे पूछे गये है. स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक वेबसाइट, स्वच्छता मोहुआ ऐप व क्यूआर कोड आदि के माध्यम से सिटीजन फीडबैक दिया जा सकता है. सर्वेक्षण में कुल 12,500 अंक हैं, जिसमें 1,300 अंक कचरा मुक्त शहर, 2,500 अंक वाटर प्लस और सेवन स्टार रेटिंग के होंगे. नागरिक फीडबैक भी इसमें अहम भूमिका निभायेगा. मानगो, जमशेदपुर में सिटीजन फीडबैक की स्थिति धीमी : मानगो और जमशेदपुर में सिटीजन फीडबैक की स्थिति काफी धीमी है. मानगो में चार दिन में मात्र 20, जमशेदपुर में 155 लोगों ने फीडबैक दिया. जबकि धनबाद में चार दिन में 5,513, रांची में 3,791 लोगों ने फीडबैक देकर नगर निकायों को पूरे राज्य में आगे कर दिया. इधर स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में अव्वल आने को शहरी नगर निकायों ने जो तैयारियां की है, उसका भौतिक सत्यापन इन दिनों केंद्र से भेजे चार सदस्यीय दल द्वारा चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक देने में धनबाद राज्य में अव्वल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : 177 ग्राम हेरोइन के साथ निरसा व चिरकुंडा के दो युवक गिरफ्तार

आसनसोल के बाराबनी थाना पुलिस की मुस्तैदी से एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मुर्शिदाबाद जिला के उमरपुर इलाके से हेरोइन लेकर चिरकुंडा जाने के क्रम में झारखंड से बंगाल में प्रवेश करते ही बाराबनी थाना क्षेत्र के रुणाकुड़ा घाट के पास पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों को रोका. इनमें से एक युवक धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनचंडीह इलाके का निवासी हसनैन अली (29) और दूसरा चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवलीबाड़ी इलाके का निवासी मोहम्मद इमरान (21) है. जांच के क्रम में इनके पास से तीन प्लास्टिक के पैकेट में 177 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. हेरोइन जब्त कर पुलिस ने बाराबनी थाना में मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया. यहां से उन्हें तीन दिनों की रिमांड पर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और खुद को सबसे छोटा मोहरा बताया. चिरकुंडा का धन्नू है ड्रग कारोबार का बादशाह, कुछ पैसों के लिए युवा फंसते हैं इसकी जाल में : पकड़े गये दोनों आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि चिरकुंडा इलाके का धन्नू ने मुर्शिदाबाद से हेरोइन लाने के लिए उन्हें पैसे दिये थे. वे लोग बाइक से मुर्शिदाबाद के उमरपुर इलाके में जाकर एक व्यक्ति से मिले और उसे पैसे देकर हेरोइन का पैकेट लेकर निकल गये. मुर्शिदाबाद में जिनसे यह हेरोइन लिया, उसकी कोई जानकारी दोनों आरोपी नहीं दे पा रहे हैं. उन लोगों ने बताया कि कुछ पैसों के लिए धन्नू के लिए वे लोग मुर्शिदाबाद से हेरोइन लाने गये थे. उनका काम सिर्फ हेरोइन को चिरकुंडा में धन्नू के पास पहुंचाना था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ पैसे के लिए भारी संख्या में युवा के इस तरह के काम में जुटे हैं. धन्नू बेरोजगार व जरूरतमंद युवाओं को इस काम में लगाता है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि पश्चिम बर्दवान जिला में इनका कोई सप्लाई चेन है या नहीं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : 177 ग्राम हेरोइन के साथ निरसा व चिरकुंडा के दो युवक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : बरवाअड्डा में पान मसाला गोदाम के कर्मी को बंधक बना 10 लाख रुपये लूटे

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जलछाजन रोड पानी टंकी भेलाटांड़ के पास स्थित पान मसाला गोदाम में गुरुवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने गोदाम में कार्यरत कर्मचारी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये लूट लिया. इस संबंध में गोदाम संचालक वर्णपुर (पश्चिम बंगाल) निवासी बजरंग अग्रवाल ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि अपराधी गेट तोड़कर गोदाम में घुसे और कर्मचारी को बंधक बनाकर अलमारी में रखे ब्रिकी के 10 लाख रुपये लूट लिये. गोदाम में कार्यरत कर्मचारी मनोहर कुमार ने बताया कि मालिक के आदेश पर पान मसाला ग्राहकों को देते थे. फिर ब्रिकी के रुपये अलमारी में रख देते थे. मालिक समय-समय पर आकर रखे रुपये लेकर चले जाते थे. बताया कि घटना की रात वह खाना खाकर गोदाम में सो रहा था. इस दौरान चार हथियारबंद अपराधी मुख्य गेट को तोड़कर गोदाम के अंदर घुसे. फिर सिर पर हथियार सटाकर उसका हाथ-पैर बांधकर लिटा दिया और पॉकेट की जेब से अलमारी की चाबी निकाल ली और रुपये निकालकर चलते बने. सभी अपराधी आपस में खोरठा में बातचीत कर रहे थे. जाते-जाते धमकी दी कि शोर करोगे, तो गोली मार देंगे. पुलिस गोदाम के कर्मचारी मनोहर कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : बरवाअड्डा में पान मसाला गोदाम के कर्मी को बंधक बना 10 लाख रुपये लूटे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान

एसएनएमएमसीएच में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर नया विचार की ओर से चलायी जा रही मुहिम रंग ला रही है. रक्तदान को लेकर सामाजिक संगठन सक्रिय हो गये हैं. थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की कमी दूर करने के लिए रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल और धनबाद पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से शुक्रवार को पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर लगाया. इसमें पुलिसकर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया. 50 यूनिट रक्त संग्रह कर एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक को सौंपा गया. 18 पुलिस जवानों ने किया रक्तदान : धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन की पहल पर रक्तदान शिविर में धनबाद पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत 18 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया. सिटी एसपी अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि एसएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक लगातार खून की कमी से जूझ रहा था. इसे ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया. जल्द ही दूसरी बार शिविर भी लगाकर पुनः रक्तदान किया जायेगा. मौके पर डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी वन धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी टू शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, प्रचारी प्रवर अवधेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी के साथ रोटरी क्लब के पदाधिकार व सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह, डॉ विभाष सहाय, अमित जैन, विनीत तुलस्यान, दीपक बंसल, राहुल डोकानिया, शिवम अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल, राजेश जालुका, बलराम अग्रवाल ने अहम योगदान दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों पर जीएसटी डीजीजीआइ का सर्वे

जीएसटी को लेकर केंद्र और राज्य जीएसटी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआइ) की टीम ने धनबाद और बोकारो में कोयला कारोबारी पर दबिश दी है. पटना और रांची से आयी डीजीजीआइ की टीम ने कोयला कारोबारी अनिल गोयल के मनईटांड़ स्थित घर व दफ्तर पहुंची. सुबह 11 बजे से टीम यहां सर्वे कर रही है. सूत्रों का कहना है कि अनिल गोयल की कंपनी की जीएसटी रिटर्न की मॉनिटरिंग डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा की जा रही थी. इसको लेकर आज अनिल गोयल कंपनी के कारोबार का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद ही टैक्स से संबंधित स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इधर, डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस टीम से संपर्क की गयी, लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों पर जीएसटी डीजीजीआइ का सर्वे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :इफ्तार पार्टी में मांगी अमन-चैन की दुआ

रमजान के पवित्र महीने में अलविदा जुमा के अवसर पर झामुमो जिला इकाई ने शुक्रवार को नगर भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. मुख्य रूप से नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो के राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, झामुमो संयोजक मंडली प्रमुख संजय सिंह मौजूद थे. इफ्तार के बाद नगर भवन में इमाम ने मगरिब की नमाज पढ़ाई. नमाज के बाद रोजेदारों ने रमजान के इस पाक महीने में देश व राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी. नगर विकास मंत्री श्री सोनू ने कहा कि इफ्तार पार्टी में खास और आम सभी लोगों ने शिरकत की. इस दौरान सभी ने अमन चैन की दुआ मांगी. ईद का त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा देता है. मौके पर झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस, नूर अहमद अंसारी, चांद रशीद, शहनवाज अंसारी, हाजी मो ताजुद्दीन, मुमताज अंसारी, सन्नी राइन, बरकत अली, साजिद महमूद, मो हसनैन, ओबेदुल्लाह, असदउल्लाह, महालाल सोरेन, रॉकी सिंह, अभय सिंह, राकेश रंजन, दिलीप रजक, मो चामो, मो सदाब आदि थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :इफ्तार पार्टी में मांगी अमन-चैन की दुआ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :अलविदा जुमे को मस्जिदों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

रमजानुल मुबारक महीने के अंतिम (अलविदा) जुमे को मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. माहे रमजान के अंतिम जुमे को सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में उल्लास का माहौल रहा. अकीदतमंद दोपहर को मस्जिद पहुंचे और अजान के बाद अकीदत व एहतराम के साथ अलविदा के जुमे की नमाज अदा की. वहीं, इमाम ने माहे रमजान के अलविदा जुमे की फजीलत बयां की. शहर के लाइन मस्जिद, भंडारीडीह, बरवाडीह, मुस्लिम बाजार, स्टेशन रोड, तेलोडीह, पचंबा, बोड़ो, मोहनपुर समेत विभिन्न इलाकों में नमाज के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. अकीदतमंदों ने अलविदा जुमे की नमाज के बाद देश व समाज में अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी. लाइन मस्जिद में अत्यधिक भीड़ को ले मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा की गयी. गांडेय. गांडेय, महेशमुंडा, फुलजोरी, अहारडीह मंझिलाडीह, पांडेयडीह, कोयरीडीह, ताराटांड़ समेत कई इलाके में अकीदत के साथ माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. इधर, अलविदा जुमे को जगह जगह दावत ए इफ्तार का भी आयोजन किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :अलविदा जुमे को मस्जिदों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : डीवीसी की उन्नति के लिए समय के साथ चलना होगा : एस सुरेश

चंद्रपुरा. डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि डीवीसी की उन्नति के लिए हम सभी को मिल कर समय के साथ चलना होगा. इसके लिए मानव संसाधन महत्वपूर्ण कड़ी है. वह चंद्रपुरा के डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में एक महीने से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने पदोन्नति पाये और प्रशिक्षण पा रहे अधिकारियों और उनके प्रशिक्षक एवं अन्य उत्कृष्ट अधिकारियों को सम्मानित किया. संबोधित करते हुए कहा कि देश में बिजली की मांग बढ़ रही है. हम सभी को मिल कर इसे पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए. डीवीसी में कार्यों का विस्तार हो रहा है. इसके विकास के लिए नये वातावरण तैयार करना भी जरूरी है. सदस्य सचिव डॉ जॉन मथाई ने डीवीसी उन्नति की ओर आगे बढ़ता जा रहा है. वरिष्ठ महा प्रबंधक एवं परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष, पीके मिश्रा, वरिष्ठ महा प्रबंधक (मानव संसाधन) डीसी पांडेय, विनोद कुमार राय के अलावा अजय कुमार जैन , शंकर नाथ मुखोपाध्याय, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार, परविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन रवि सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक सुनीता नाग ने किया. इसके पूर्व चंद्रपुरा पहुंचने पर डीवीसी अध्यक्ष का स्वागत स्थानीय डीवीसी अधिकारियों ने किया. डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में आदिवासी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया. सीआइएसएफ जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया. आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र चंद्रपुरा. चंद्रपुरा के दौरे पर आये डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार से शुक्रवार को निदेशक भवन में आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से चंद्रपुरा में नये प्लांट की आधारशिला जल्द रखने, चंद्रपुरा अस्पताल में डॉक्टरों की पदस्थापना और मजदूरों की समस्याएं दूर करने समेत अन्य मुद्दे हैं. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सचिव विगन महतो, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, संजय पांडेय, विनोद महतो आदि शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : डीवीसी की उन्नति के लिए समय के साथ चलना होगा : एस सुरेश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :रोजेदारों ने कालीपट्टी बांधकर बिल का जताया विरोध

अलविदा जुमे के अवसर पर शुक्रवार को खरियोडीह मस्जिद में जुटे रोजेदारों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड के संशोधित बिल का विरोध किया. रोजेदार मौलाना जैनुल आबेदीन, मौलाना असगर अली, अब्बास अंसारी, अब्दुल शकूर अंसारी, हुसैन अंसारी, मोहम्मद फिरोज, अल्लाउद्दीन अंसारी, हाफिज अब्दुल वकील अंसारी आदि ने कहा कि केंद्र प्रशासन वक्फ बिल से वक्फ की संपत्ति पर कब्जा जमानी चाहती है. केंद्र प्रशासन से कानून में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व वक्फ बोर्ड में जो अधिकार मिला है, उसमें किसी प्रकार की दखलंदाजी नहीं करने की मांग की. प्रखंड के चहाल, झगरुडीह, मनकडीहा, पथराटांड़, फूलनाडीह, पतालडीह, परसाटांड़, बजगुंदा, भेलवाघाटी, रमनीटांड़, गरहाटांड़, खसिलोडीह समेत अन्य गांवों के मस्जिदों में अलविदा जुमेकी नमाज अदा करने को लेकर रोजेदारों की भीड़ उमड़ी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :रोजेदारों ने कालीपट्टी बांधकर बिल का जताया विरोध appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : कोयलांचल की मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज

फुसरो. रमजान के अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी. फुसरो शहर के पुराना बीडीओ ऑफिस, रहिमगंज, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, राजाबेड़ा, भेड़मुक्का बस्ती, पटेलनगर, घुटियाटांड़, पिछरी, अंगवाली, चलकरी आदि की मस्जिदों में बड़े-बुजुर्गों के साथ युवा व बच्चों ने नमाज अदा की. पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित जमा मस्जिद में हाफिज कारी सादिक हुसैन ने खुत्बे में रमजान की फजीलत बयान करते हुए इस पाक व अफजल महीने के जाने पर अफसोस जताया. कहा कि रमजान माह में तरावीह की नमाज के दौरान कुरआन शरीफ पढ़ना व सुनना सुन्नत है. नमाज-जकात व हज की तरह ही रोजा भी फर्ज है. रमजान माह में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ. नमाज के बाद देश की तरक्की व खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी गयी. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में राजा बाजार, नूरी नगर एवं जनता नगर स्थित मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की. देश में अमन–चैन की दुआ मांगी. क्षेत्र की सभी मस्जिदों में पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. तेनुघाट. तेनुघाट के छपरगढ़ा व आसपास क्षेत्र की मस्जिदों में भी अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनात रही. काली पट्टी लगायी, वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध चंद्रपुरा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर चंद्रपुरा के जामा मस्जिद और मदरसा गरीब नवाज दारूल केरत में लोगों ने काली पट्टी लगा कर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का शांतिपूर्ण विरोध किया. कहा कि केंद्र प्रशासन वक्फ की संपत्तियों पर जबरन हस्तक्षेप करना चाहती है, जिसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : कोयलांचल की मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top