Hot News

March 29, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मैट्रिक में आरुषि व कल्पना जिला टॉपर

प्रतिनिधि, सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर बड़हरिया के अपग्रेडेड माध्यमिक विद्यालय कुड्वा की आरूषि कुमारी व आंदर प्रखंड के श्री भगवान यादव प्लस टू स्कूल की कल्पना कुमारी ने संयुक्त रूप से 477 यानी 95.4 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रही. वहीं हुसैनगंज प्रखंड के जीडीके उवि सह इंटर कॉलेज रसीदचक मठिया के राहुल कुमार 476 यानी 95.2 फीसदी के साथ जिला में दूसरा स्थान व उत्क्रमित माध्यिक विद्यालय रामगढ की अमृता कुमारी 474 यानी 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 से 22 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 58146 छात्र छात्राएं शामिल हुईं थी. जिसमें छात्रों की संख्या 28 हजार 401 तथा छात्राओं की संख्या 29 हजार 745 थी. परीक्षा के लिए जिला में 41 केंद्र बनाए गए थे. इधर छात्रों की सफलता पर डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह व डीपीओ माध्यमिक जय कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. स्टेट टॉपरों की सूची ने किया निराश- मैट्रिक के जारी परीक्षा परिणाम में स्टेट टॉपरों की टॉप टेन सूची में जिले के एक भी विद्यार्थी का नाम नहीं होने से जिलेवासियों को निराशा हाथ लगी है. बोर्ड द्वारा जारी 123 टॉप टेप स्टेट टॉपरों की सूची में कोई विद्यार्थी नहीं है. टॉप थ्री में आधी आबादी का दबदबा- इंटरमीडिएट की तरह मैट्रिक की परीक्ष में भी आधी आबादी का दबदबा है. मैट्रिक की परीक्षा में टॉप थ्री डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट में तीन छात्राएं है. जबकि एक छात्र है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी टॉप थ्री जिला टॉपरों की सूची में 12 में से आठ छात्राएं थी. शिक्षक बनना चाहती है जिला टॉपर कल्पना- जिला टॉपर कल्पना कुमारी शिक्षक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाना चाहती है. आंदर प्रखंड के जयजोरी निवासी विश्वामित्र सिंह व आशा देवी की पुत्री कल्पना श्रीभगवान यादव प्लस टू स्कूल की छात्रा है. प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढाई करने वाली कल्पना ने बताया कि वह विद्यालय कम जाती थी. परंतु पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए उसने कोचिंग व सेल्फ स्टडी का सहारा लिया. उसने बताया कि डाक्टर, इंजीनियर व आइएएस बनना तो आसान है, परंतु वास्तव में शिक्षक बनना, शिक्षक की जिम्मेदारी को निभाना बहुत कठिन है. बताया कि आज भी एक अच्छे शिक्षक की समाज में बहुत बडा स्थान है. कारण कि इनके मार्ग दर्शन से ही अन्य उच्चतम सोपान को प्राप्त किया जा सकता है. इधर सफलता पर भाई डॉ सूरजभान सिंह, चंद्रभान सिंह, अंकित कुमार सिंह, बहन नेहा कुमारी व अर्चन कुमारी ने बधाई दी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मैट्रिक में आरुषि व कल्पना जिला टॉपर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

उच्चस्तरीय टीम ने लिया जायजा

प्रतिनिधि,सीवान. जेइ और एइएस से प्रभावित बिहार के पांच जिलों में सीवान भी शामिल है. इससे निबटने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लेने वरीय चिकित्सकों की चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.जांच टीम ने सदर अस्पताल के जेइ एवं एइएस वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने इलाज में महत्वपूर्ण 80 बिंदुओं की एक-एक कर जांच किया.जांच टीम के सदस्यों ने इलाज में काम आने वाले 16 तरह के उपकरणों एवं 44 तरह की दवाओं को उपलब्धता की जानकारी ली. जांच टीम के सदस्यों ने उपलब्ध दवाओं एवं उपकरणों पर संतोष जताया.उन्होंने बताया को जेइ और एइएस की इलाज की सुविधाओं में जो कमी है उसे सिविल सर्जन द्वारा शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है.टीम ने सदर अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस सेवाओं की भी जांच किया.जांच के दौरान एंबुलेंस में उपलब्ध लाइफ स्पोर्ट सिस्टम एवं दवाओं की उपलब्धता की जांच किया .एंबुलेंस के इएमटी से पूछा कि जेइ और एइएस से संक्रमित बच्चों को रेफर की स्थिति में उच्च संस्थान ले जाने के संबंध में संबंधित संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है कि नहीं.जांच टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल में टेलीफोन सुविधा सहित मे आई हेल्प यू काउंटर खोलने का दिया निर्देश दिया.साथ ही अस्पताल परिसर में जेई और एईएस बीमारी की जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाने का निर्देश दिया.टीम ने विशेष परिस्थिति में बच्चों को रेफर किए जाने की स्थिति में एंबुलेंस चालकों का मोबाइल नंबर अस्पताल परिसर में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. जांच टीम में स्वास्थ्य सेवा की अपर निदेशक डॉ संस्कृति सिन्हा बरियार,राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजेता सिंह,सचिवालय में तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ पदाधिकारी डॉ समीर कुमार एवं डॉ मिथुन कुमार शामिल थे.जांच के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद,जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश लाल,सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह, आइडीएसपी के मेडिकल ऑफिसर डॉ विकास कुमार एवं डीपीएम विशाल कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. तीन अप्रैल को पीकू वार्ड का उद्घाटन करेंगे स्वास्थ्यमंत्री आधुनिक सुविधाओं से युक्त सदर अस्पताल में प्रीफैब स्ट्रक्चर का 39 बेड का पीकू वार्ड बनकर तैयार है.तीन अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इसका उद्घाटन करेंगे.इसकी जानकारी राज्यस्तरीय जांच टीम के सदस्यों ने दी.पीकू वार्ड चालू हो जाने के बाद यह सीवान जिले के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा.लोगों को जेई और एईएस से संक्रमित बच्चों के साथ छोटे बच्चों के इलाज के लिए गोरखपुर या पटना नहीं जाना पड़ेगा.पीकू वार्ड में 10 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू है. यहां गंभीर बच्चों का इलाज किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post उच्चस्तरीय टीम ने लिया जायजा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : जिला स्तर पर द्वितीय स्थान, तो बखरी अनुमंडल में टॉपर बना नवनीत

बखरी. मैट्रिक परीक्षा का जारी परिणाम में बखरी अनुमंडल क्षेत्र के छात्र ने पूरे जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर डंका बजाने का काम किया है. जिसके कारण अनुमंडल क्षेत्र ही नहीं अपने गांव व परिजनों का नाम रोशन किया है. जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में बखरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौना के छात्र नवनीत कुमार ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. साधारण परिवार का लड़का है नवनीत बखरी के वार्ड संख्या पांच सलौना निवासी रामनरेश पोद्दार व गृहिणी मां नूतन देवी के छोटे पुत्र नवनीत एक साधारण परिवार का लड़का है. उनके पूरे परिवार का भरण पोषण छोटे मोटे व्यवसायी से होता है.नवनीत अपने दो भाई और एक बहनों में सबसे छोटा है. उसे इस परीक्षा में 479 अंक प्राप्त हुए हैं.उसकी सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है. उनके पिता रामनरेश ने बताया कि नवनीत पढ़ाई-लिखाई में बचपन से ही अच्छा है.वही जिला टॉपर हुए छात्र नवनीत ने बताया कि वह अब आगे मेडिकल की तैयारी करेगा. डॉक्टर बनकर वह देश सेवा करना चाहता है. उन्होंने बताया कि घर के समीप एक कोचिंग सेंटर में विद्यालय के अलावा पढ़ाई लिखाई की है. जबकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौना के एचएम बालेश्वर राम,शिक्षक सह पार्षद पति नंदन कुमार आदि ने छात्र की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण बताया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : जिला स्तर पर द्वितीय स्थान, तो बखरी अनुमंडल में टॉपर बना नवनीत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पुरानी दुश्मनी में घर व दुकान में लगायी आग

प्रतिनिधि,नौतन. थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर शुक्रवार की रात झोंपड़ीनुमा घर सहित गुमटी जला देने की घटना हुई. घटना की सूचना पाकर नौतन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया .इस संबंध में विमला देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने गांव के दो लोगों को आरोपित करते हुए करवाई करने की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि घटना की रात खाना खाकर सोये हुए थे तभी हमारे गांव के दो लोग लगभग 12 बजे रात्रि में पहुंचकर पूर्व दुश्मनी को लेकर मेरे झोंपड़ीनुमा पलानी के घर और गुमटीनुमा मेरी दुकान मैं आग लगाकर भाग गये.आग की लपेट देकर के जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग पहुंचकर नौतन थाने को सूचना दिया पीड़िता ने बताया कि आग से मेरा झोंपड़ी नुमा घर , घर में रखा 30 हजार रुपये और मेरा गुमटी नमा दुकान में रखा 20 हजार व सामान जल कर राख हो गया है.थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर करवाई की जा रही है. पिपरा में आग लगने से दो घर जलकर राख रघुनाथपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में शनिवार को आग लगने से दो झोंपड़ी जलकर राख हो गया. घर के लोगों ने बताया कि सभी लोग गर्म हवा चलने के कारण झोंपड़ी के अंदर थे एवं परिवार के पुरुष मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. दोपहर में लोगों द्वारा शोरगुल करने पर परिवार के लोगों को पता चला कि उनके झोपड़ी में आग लगी है. तेज हवा चलने के कारण बहुत कम समय में आग विकराल रूप ले लिया. वही इस घटना का समाचार मिलते ही रघुनाथपुर अग्निशमन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को और फैलने से रोका. राजकुमार साह एवं सतेंद्र साह ने बताया कि घर के बर्तन कपड़े अनाज बच्चों के पढ़ने के संसाधन सहित सब कुछ जलकर राख हो गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पुरानी दुश्मनी में घर व दुकान में लगायी आग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

स्थानीय युवाओं के लिए वरदान है आइटीआइ

गोला : गोला के केनके स्थित झारखंड गवर्नमेंट टूल रुम आइटीआइ गोला में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. जिसमें जमशेदपुर के ब्रेक्स इंडिया लिमिटेड (टीवीएस ग्रुप) कंपनी में 52 छात्रों का चयन किया गया. इंचार्ज अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह संस्थान स्थानीय युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि यहां छात्रों को फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर कार्स का एक वर्ष प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद इनका देश के विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट कराया जाता है. इससे छात्रों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी मिल रहा है. उन्होंने बताया फिटर ट्रेड के 18, टर्नर ट्रेड के 14, मशीनिस्ट के 11, वेल्डर ट्रेड के पांच एवं एक वर्षीय मशीनिस्ट ट्रेड के चार छात्रों का चयन हुआ. चयनित सभी छात्रों को शीघ्र ही कंपनी में ज्वाइन करने की अपील की गयी. इस दौरान टीवीएस ग्रुप के पदाधिकारियों ने संस्थान का भ्रमण किया संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों को देख काफी प्रभावित हुए. ट्रेनिंग ऑफिसर अतुल सौरभ ने चयनित की उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक चंदन कुमार, संदीप कुमार, बिनीत लिंडा, अभिषेक कुमार, सुदीप गारी, बलराम कुमार, धनजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्थानीय युवाओं के लिए वरदान है आइटीआइ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

लीड : बासुकिनाथ बस स्टैंड में पांच बसें जलकर खाक

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ बस स्टैंड मैदान में खड़ी पांच पैसेंजर बसें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं. इस हादसे में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पागल बाबा बस सर्विस के मालिक मोहनानंद झा और संजीव झा ने बताया कि महज दो महीने पहले खरीदी गयी एक नई एसी बस समेत उनकी तीन बसें जलकर राख हो गयीं. वहीं, अजीत रोडवेज के मालिक मोनू झा ने बताया कि उनकी दो पैसेंजर बसें भी इस आग में खाक हो गयीं, जिससे कुल पांच बसें जलकर नष्ट हो गयीं. आग लगने के सही कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि सभी बसें एक ही स्थान पर खड़ी थीं, तभी करीब शाम 4:45 बजे अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सभी गाड़ियां लपटों में घिर गयीं. आग की लपटें ऊंचाई तक उठने लगीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी. ड्राइवर ने दो बसों को बचाया एक वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए पागल बाबा बस सर्विस की दो बसों को किसी तरह घटनास्थल से हटाकर आग से बचा लिया. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जल रही बसों में टायर और डीजल टंकी ब्लास्ट होने लगे, जिससे काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया. घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी के एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. आग की समाचार मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. दमकल की गाड़ी करीब 6:16 बजे बासुकिनाथ बस स्टैंड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, पानी खत्म हो जाने के कारण कुछ देर के लिए आग बुझाने का काम बाधित हुआ, लेकिन पानी की व्यवस्था कर आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया. तब तक बसें जलकर राख हो चुकी थीं. ग्रामीणों का आक्रोश, फायर ब्रिगेड का किया घेराव दमकल की देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी का घेराव कर विरोध जताया. लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने उन्हें समझाकर शांत किया. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बासुकिनाथ मंदिर जैसी महत्वपूर्ण जगह होने के बावजूद यहां स्थायी रूप से दमकल की गाड़ी उपलब्ध नहीं है. जबकि पहले की बैठकों में वरिष्ठ अधिकारियों ने जरमुंडी थाना में एक अग्निशमन वाहन रखने की बात कही थी, ताकि आग लगने जैसी घटनाओं पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. पुलिस प्रशासन ने मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है. साथ ही, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बासुकिनाथ में स्थायी रूप से दमकल वाहन तैनात करने की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post लीड : बासुकिनाथ बस स्टैंड में पांच बसें जलकर खाक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अखंड हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन आयोजित

नाला. कुलडंगाल पंचायत के अंतर्गत कालीपाथर गांव में शुक्रवार से चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन का आयोजन किया गया. शुभ गंधादिवस अनुष्ठान का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया. बीरभूम जिले की मशहूर कीर्तन गायिका सुषमा दास वैष्णव ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी की लीला आधारित कीर्तन प्रस्तुत की. उन्होंने जीव जगत से कहा कि कलियुग में हरिनाम संकीर्तन ही सर्वोपरि है. हरिनाम संकीर्तन श्रवण करने से त्रिताप ज्वाला दूर होती है. हम सभी सांसारिक जीव होने के कारण गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए दिन में कम से कम एक बार भगवान का स्मरण मनन एवं गुण कीर्तन करना चाहिए. इससे मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही आध्यात्मिक चेतना जागृत होता है. कहा कि भगवान सदैव भक्त के अधीन हैं. भक्त की सभी प्रकार के पीड़ा दुख हर लेते हैं. सच्चा भक्त वही है जो भगवान के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अखंड हरिनाम संकीर्तन सह पाला कीर्तन आयोजित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अगलगी में पांच एकड़ में लगी आम की बागवानी जलकर राख

सारवां. प्रखंड क्षेत्र की कुशमाहा पंचायत के कल्होड़ गांव के खास जंगल में शुक्रवार को आग लग गयी. इसकी भीषण लपटों से किसानों द्वारा बागवानी मिशन के तहत पांच एकड़ में लगाये गये सैकड़ों आम के पौधे झुलस गये. पीड़ित किसान पवन सिंह के 1 एकड़, रेखा देवी एक एकड़, ललिता देवी एक एकड़, बेहराकनारी के किसान सुनेना देवी एक एकड़, विनोद लाल वर्णवाल के एक एकड़ में लगे आम के पौधे पूरी तरह झुलस गये. बताया कि पहले पुटुस के पौधे व घनी झाड़ियों से आग की लपटों को उठते देखा सभी लोग गांव वालों के साथ आग बुझाने दौड़े पर तीव्र हवा के झोंके से आग विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने पूरे बागान को कब्जे में ले लिया व सारे पौधे-पेड़ बुरी तरह से झुलस गये. आग की विभीषिका इतनी तीव्र थी कि सारवां-तिरनगर पथ पर आधा घंटे ताक आवागमन बाधित रहा. किसानों ने कहा कि कड़ी मेहनत से आम के पौधे तैयार किये थे. बागान देखकर आस जगी थी कि मेहनत साकार हुआ. पर अगलगी ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. पीड़ितों ने सीओ से जांच की मांग व मुआवजे की गुहार लगायी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अगलगी में पांच एकड़ में लगी आम की बागवानी जलकर राख appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

deoghar news : टोटो में बैठने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट कर रुपये व चेन छिनतई

देवघर. मधुपुर के बड़ा शेखपुरा निवासी स्त्री निशा कुमारी ने टोटो में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए गले से जबरन सवा भर सोने की चेन व पर्स से 85500 रुपये छिनतई किये जाने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी एक स्त्री श्रावणी शक्ति व उसके भाई को आरोपित बनाया गया है. शिकायत में कहा है कि 27 मार्च को बोकारो निवासी अपनी मौसेरी बहन के साथ हम दोनों बहन के साथ वह शादी को लेकर बाजार करने टावर चौक के समीप जा रही थी. उस क्रम में नगर थाना के पास टोटो बुक की. आरोपित स्त्री जबरन आकर उसी टोटो पर सवार हो गयी और जबरदस्ती उसके गोद में बैठ गयी. मना करने पर वह बात नहीं मानी. बोलने लगी कि हम इसी टोटो में जायेंगे, तुम दोनों दूसरा टोटो ले लो. आरोपित स्त्री पर गाली-गलौज करते हुए बीच सड़क पर मारपीट करने का आरोप लगायी है. साथ ही अपने गले से सवा भर सोने की चेन व बहन के गले से लॉकेट और पर्स में रखे 85,500 रुपये छीनने का आरोप लगायी है. यह भी कहा है कि शिकायत देने नगर थाना पहुंची तो आरोपित स्त्री समेत उसके भाई ने पुलिस के सामने दोनों को जिंदा जलाने की धमकी देते हुए पूरे खानदान को बर्बाद करने की बात कही. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. हाइलाइट्स मधुपुर की स्त्री ने जसीडीह की स्त्री व उसके भाई के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post deoghar news : टोटो में बैठने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट कर रुपये व चेन छिनतई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पूर्व रेलवे चलायेगी 11 समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जमालपुर होकर चलेंगी तीन ट्रेनें

जमालपुर. पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गर्मी के मौसम में 11 समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसमें से तीन ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी. इसकी जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के पीआरओ डी दत्ता ने दी. उन्होंने बताया कि 11 समर स्पेशल ट्रेन में हावड़ा-नयी जलपाईगुड़ी, सियालदह-जागी रोड, हावड़ा- आनंद विहार, हावड़ा-रक्सौल, कोलकाता -पटना, सियालदह-गोरखपुर, हावड़ा-खातीपुरा, कोलकाता-पुरी समर स्पेशल के अतिरिक्त मालदा टाउन-आनंद विहार, मालदा टाउन-दिल्ली और मालदा टाउन- उधना समर स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. उन्होंने बताया कि 03435 अप मालदा टाउन आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल को मालदा टाउन से प्रातः 9:30 बजे एक ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन अपराह्न 13:30 बजे आनंद विहार पहुंच जायेगी. जबकि 03436 आनंद विहार- मालदा टाउन समर स्पेशल आनंद विहार से 8 अप्रैल को अपराह्न 15:45 बजे मालदा टाउन के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन रात्रि 23:30 बजे आनंद विहार पहुंच जायेगी. आने जाने के क्रम में यह ट्रेन कल 18 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास के अतिरिक्त स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच लगे रहेंगे. उन्होंने बताया कि 03413 अप मालदा टाउन- दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 12 अप्रैल की सुबह 7:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन पूर्वाह्न 10:35 बजे दिल्ली पहुंच जायेगी. जबकि दिल्ली से 03414 डाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल को मालदा टाउन के लिए अपराह्न 13:35 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन संध्या 17:30 बजे मालदा टाउन पहुंच जायेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से 27 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन में भी जनरल सेकंड क्लास स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच लगे रहेंगे. जबकि 03417 अप मालदा टाउन- उधना समर स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 12 अप्रैल को एक ट्रिप के लिए अपराह्न 12:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन मध्य रात्रि 12:45 बजे उधना स्टेशन पहुंच जायेगी. जबकि 03418 डाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस उधना से 14 अप्रैल को अपराह्न 12:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन मध्य रात्रि 2:55 बजे मालदा टाउन पहुंच जायेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से 28 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी जिसमें न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन में भी जनरल सेकंड क्लास स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच लगे रहेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूर्व रेलवे चलायेगी 11 समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जमालपुर होकर चलेंगी तीन ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top