Hot News

March 29, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jamshedpur news. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के चुनाव में कृष्ण मोहन प्रसाद पुनः महासचिव चुने गये

Jamshedpur news. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे की सत्र 2025 – 2027 की क्षेत्रीय कार्यकारिणी कमेटी के गठन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता के गार्डन रीच स्थित बीएनआर सभागार में द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव संपन्न हुआ. उक्त द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव में कृष्ण मोहन प्रसाद को पुनः आगामी दो वर्षों के लिए महासचिव चुना गया. यह चुनाव ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन हिंदुस्तानीय रेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, कार्यकारी महासचिव शशि शंकर कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ. चुनाव में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल से बिहारी सिंह को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मुंद्रिका प्रसाद को वाइस प्रेसिडेंट और अर्जुन साहू को-ऑडिटर बनाया गया. उक्त चुनाव में उपस्थित ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय कार्यकारिणी के चुने गये नये पदाधिकारियों को बधाई दी. चुनाव के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में चुने गये पदाधिकारियों ने शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिलकर संगठन के सभी लंबित मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jamshedpur news. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के चुनाव में कृष्ण मोहन प्रसाद पुनः महासचिव चुने गये appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

फतेहपुर के मां काली मंदिर में हुई चैती काली पूजा

फतेहपुर. फतेहपुर स्थित मां काली मंदिर में शनिवार को चैती काली पूजा धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर अहले सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली. काली पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. विदित हो कि यहां प्रतिवर्ष चैत्र माह में मंडल समाज की ओर से चैती काली पूजा धूमधाम से की जाती है. फल-फूल, बताशा, फुलघरा और नैवेद्य के साथ भक्तिमय माहौल में मां काली की पूजा अर्चना होती है. मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की. पूजा के क्रम में पारंपरिक ढोल और वाद्य यंत्र भी बजाए गए. वाद्य यंत्रों की ध्वनि से माहौल भक्तिमय हो गया. प्रथा के अनुसार बकरे की बलि भी दी गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post फतेहपुर के मां काली मंदिर में हुई चैती काली पूजा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिवार को दी आर्थिक सहायता

जामताड़ा. दक्षिणबहाल पंचायत अंतर्गत पंचमौहली कटंकी निवासी लोदा मुर्मू के निधन की समाचार सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को उनके घर पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. मंत्री ने परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में वे पूरी तरह उनके साथ हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की. भरोसा दिलाया कि आगे भी किसी प्रकार की जरूरत होने पर प्रशासन उनके साथ खड़ी रहेगी. मंत्री ने कहा इलाज के अभाव में किसी की मौत हो जाना अब बर्दाश्त नहीं करूंगा. प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि हर झारखंडवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. सभी से अपील करता हूं कि यदि कोई भी व्यक्ति बीमार हो या किसी भी तरह की चिकित्सा संबंधी परेशानी में हो तो बेहिचक मुझसे सीधे संपर्क करें. पैसे की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकेगा. हर जरूरतमंदों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जायेगी. मंत्री ने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में किसी को भी इलाज के अभाव में जीवन न गंवाना पड़े. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिवार को दी आर्थिक सहायता appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जहां ट्रेन को नहीं था ठहरना, वहां चेन पुलिंग कर उतरा युवक गिरफ्तार

किशनगंज . आरपीएफ जवानों ने शुक्रवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. आरोपी युवक एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरा था. ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ की नजर युवक पर पड़ गई. उक्त ट्रेन का ठहराव किशनगंज रेलवे स्टेशन में नहीं है. ट्रेन न रुकने पर युवक ने चेन पुलिंग कर दी थी. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत आरपीएफ थाने में मामला दर्ज किए जाने की की प्रक्रिया जारी थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जहां ट्रेन को नहीं था ठहरना, वहां चेन पुलिंग कर उतरा युवक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का हुआ आयोजन

जमालपुर. पार्टी मुख्यालय लोक जनशक्ति पार्टी आर के आदेश के आलोक में शनिवार को जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत में स्त्री सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी योगेंद्र प्रसाद थे. उन्होंने कहा कि आज स्त्री पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. हर विभाग में स्त्री सम्मान के साथ गर्व से हर कार्य में शामिल है. इसका देन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशासन का है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्त्रीएं सबल और सक्षम बना रही है. मुख्यमंत्री ने भी स्त्रीओं के लिए अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं चालू की है. पंचायती राज संस्थान में स्त्रीओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, मुख्यमंत्री स्त्री उद्यमी योजना, कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, जीविका जननी बाल सुरक्षा योजना, बिहार राज्य स्त्री अधिकारिता नीति और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना स्त्रीओं को लगातार सशक्त बना रही है. संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री देवी ने की. मौके पर देवव्रत कुमार, सुमित रंजन, महानंदा पासवान, मीना देवी, आरती देवी, संगीता देवी, मीरा देवी, सविता देवी, चिंता देवी, प्रियंका देवी, करीना कुमारी, राखी देवी, अंजनी देवी, गीत देवी, निशा देवी आदि मौजूद थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्त्री सशक्तिकरण सम्मेलन का हुआ आयोजन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

NATIONAL CRICKET ACADEMY SAKET: चाईबासा के साकेत कुमार का चयन एनसीए में

जमशेदपुर. चाईबासा के युवा क्रिकेटर साकेत कुमार का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में हुआ है. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलैंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 2024-25 विजय मर्चेंट ट्रॉफी सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए चुना है. 18 अप्रैल से 14 मई तक तमिलनाडु के सलेम में पूर्व हिंदुस्तानीय क्रिकेटरों की देखरेख में एनसीए में साकेत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. वह 17 अप्रैल को तमिलनाडु रवाना होगें. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करनेवाले साकेत कुमार सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव सह नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह के पुत्र हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से स्पोर्ट्सते हैं. वर्तमान में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान के छात्र हैं. सत्र 2024-25 में आंध्र प्रदेश के अलूर में स्पोर्ट्से गए विजय मर्चेट ट्रॉफी की 6 पारियों में साकेत ने 49.3 की औसत से 296 रन बनाए थे. इसमें कर्नाटक के खिलाफ 58, उत्तराखंड के विरुद्ध 79, विदर्भ के खिलाफ 81 तथा जम्मू कश्मीर के खिलाफ 43 रन शामिल हैं. साकते के अलावा झारखंड के तौहिद व अर्जुन प्रियदर्शी का चयन भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए हुआ है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post NATIONAL CRICKET ACADEMY SAKET: चाईबासा के साकेत कुमार का चयन एनसीए में appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

deoghar news : चार मई को पांच केंद्रों में 1500 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले के पांच केंद्रों पर चार मई को 1500 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा देंगे. नीट परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और सभी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन होगा. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने शनिवार को नीट प्रवेश परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवा लें और सेंटरों पर लगवायें. परीक्षा संचालन समिति का होगा गठन डीसी ने नीट-यूजी परीक्षा को लेकर केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को नामित कर समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया है. डीसी ने प्रशन पत्र को परीक्षा केंद्र पहुंचाने व आंसर शीट को पुनः पहुंचाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में डीइओ, डीपीआरओ, डीएसइ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीएसपी, संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स देवघर जिले में डीसी ने की नीट परीक्षा 2025 को लेकर बैठक सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था, निर्देशा का कड़ाई से होगा अनुपालन डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post deoghar news : चार मई को पांच केंद्रों में 1500 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

deoghar news : जमीनी स्तर पर काम करे बाल संरक्षण इकाई : डीसी

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिला बाल संरक्षण इकाई अपने कार्यों एवं दायित्वों का गंभीरता से अनुपालन करें. संबंधित अधिकारी व कर्मी जमीनी स्तर पर कार्य करें, ताकि जरूरतमंदों बच्चों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. उक्त बातें डीसी विशाल सागर ने कही. डीसी शनिवार को समाहरणालय सभागार में मिशन वात्सल्य के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में डीसी ने मिशन वात्सल्य के तहत बालक व बालिकाओं को दी जा रही सुविधाओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित बालक व बालिका गृह में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. 210 बच्चों को दिया गया स्पॉन्सरशिप डीसी ने जानकारी दी कि मिशन वात्सल्य के तहत 210 बच्चों को अक्तूबर तक स्पॉन्सरशिप दिया गया है. वैसे 90 बच्चों का स्पॉन्सरशिप समाप्त हुआ है जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं. डीसी के निर्देश पर 32 बच्चों का स्पॉन्सरशिप पारित होकर चाइल्ड वेलफेयर में प्रक्रियाधीन है. डीसी ने कहा कि मिशन वात्सल्य समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना अनाथ बच्चों, मानव तस्करी के शिकार बच्चों, बाल मजदूरी में संलग्न बच्चों और घुमंतू बच्चों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है. बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, लॉ सह प्रोबेशन अफसर आशुतोष झा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स – मिशन वात्सल्य की बैठक में डीसी ने बाल संरक्षण इकाई की कार्यशैली पर जताया असंतोष -आपसी समन्वय से बच्चों की बेहतरी की दिशा में कार्य करें डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post deoghar news : जमीनी स्तर पर काम करे बाल संरक्षण इकाई : डीसी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ट्रक के चक्के के नीचे आया चालक, मौत

बालूमाथ. सीसीएल की ओस से संचालित तेतरियांखाड़ कोल परियोजना परिसर में शनिवार को तड़के ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. उसकी पहचान चतरा के जबड़ा निवासी सोमेश्वर उरांव (40) पिता-बुधन उरांव के रूप में की गयी. जानकारी के सोमेश्वर ट्रक (जेएच-19बी-3027) का चालक था. शनिवार की सुबह ट्रक के पीछे चक्का में लगे ओट को वह हटा रहा था. इसी क्रम में अचानक ट्रक पीछे लुढ़क गया और उसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद चालकों ने उसे तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. ट्रक मालिक शिवनारायण की पहल पर उसे तत्काल रिम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ट्रक के चक्के के नीचे आया चालक, मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन

लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. यहां एक समारोह में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र पांडेय, जिला संघ चालक अनिल कुमार ठाकुर, जिला कार्यवाह दीपक कुमार गुप्ता, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र जायसवाल, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकारनाथ सहाय ने परीक्षाफल का प्रकाशन किया. विद्यालय के परीक्षा प्रमुख रितेश रंजन गुप्ता ने कहा कि अंकों का विभाजन कर वार्षिक परीक्षा परिणाम निकाले गये हैं. जिला संघ चालक ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम भैया-बहनों के वर्ष भर की मेहनत का परिणाम होता है. विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top