Hot News

March 29, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Siwan News: पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने 2 एमआर से लूटे 4 लाख, पुलिस को खुली चुनौती, इलाके में दहशत

Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान जिला के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप स्थित होंडा एजेंसी के सामने शनिवार की दोपदर दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने दो एमआर से चार लाख रुपये लूट लिया. पीड़ित एमआर थाना क्षेत्र के चांप निवासी नीरज कुमार और विजय कुमार हैं. घटना के संबंध में पीड़ित नीरज कुमार ने बताया कि हमलोग एमआर का काम करते हैं. मुझे तीन लाख का चेक और विजय को एक लाख का चेक मिला था. बाइक का पीछा किया लेकिन… शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे हम लोग बबुनिया मोड़ स्थित एसबीआई बाजार शाखा से रुपए की निकासी कर बैग में लेकर अपने घर चांप लौट रहे थे. अभी हम लोग बाइक से देव होंडा एजेंसी के सामने ही पहुंचे थे तब तक पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और बैग लूटकर भागने लगे. हम लोगों ने बाइक का पीछा किया तभी पीछे बैठा अपराधी पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने को तैयार हो गया. जिसके बाद हम लोग पीछे रुक गए.जिसके बाद आगे हरदिया मोड़ पर काफी ट्रैफिक जाम था. अपराधी भाग नहीं पाए फिर पुनः वापस लौट गए. इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई पल्सर बाइक पर सवार थे दोनों अपराधी पीड़ित विजय ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एक ब्लू रंग के पल्सर बाइक पर सवार थे .वही बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट पहना हुआ था. जबकि हाथ में बैग और पिस्तौल लिए अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा था. जिसे देखने पर पहुंचना जा सकता है. दिनदहाड़े लूटपाट की घटना दुकानदारों में दहशत स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर लूटपाट की घटना यह पुलिस को खुली चुनौती है. इधर इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है. क्योंकि जिस स्थान पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. उस स्थान पर एक बैंक ,एक बाइक एजेंसी सहित कई बड़ी-बड़ी दुकान चलती है. इस लूटपाट की घटना के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें: संघर्ष से सफलता तक: आकाश कुमार ने बिहार में पाया 7वां स्थान, आईआईटी और सिविल सेवा का है सपना क्या बोले थानाध्यक्ष मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना हुई हैं. जिसकी जांच की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा हेलमेट पहना हुआ था. जबकि हाथ में बैग और पिस्तौल लिए अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा था. जिसे देखने पर पहुंचना जा सकता है. आधा घंटा तक ललन कॉम्प्लेक्स में रुके थे एमआर पीड़ित ने बताया कि बैंक से रुपए की निकासी करने के बाद हम लोग ललन कॉम्प्लेक्स में एक काम के लिए तकरीबन आधा घंटा रुके हुए थे.इसके बाद हम लोग अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए .जहां अपराधीयों ने देव होंडा का समीप घटना को अंजाम दे दिया. The post Siwan News: पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने 2 एमआर से लूटे 4 लाख, पुलिस को खुली चुनौती, इलाके में दहशत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र कल से शुरू, इस दिन मनेगी रामनवमी, आदिशक्ति की आराधना से पहले जानें मुख्य बातें

Chaitra Navratri: हिंदुओं का पवित्र त्योहार चैत्र नवरात्र रविवार यानी कल से कलश स्थापना के साथ शुरू होगा. नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में जहां कलश स्थापना की जायेगी, वहीं लोग अपने घरों में भी कलश स्थापना कर मां भगवती का आवाहन करते हुए पूजा-अर्चना करेंगे. नवरात्र को लेकर बिहार के सभी जिले के सनातनी लोग भक्ति के माहौल में डूब गए है. इधर, त्योहार को लेकर बाजार में भी चहल पहल और रौनक बढ़ गयी है, तो पूजन सामग्री की दुकानों से लेकर फल की दुकानों में भीड़ दिख रही है. पूरा शहर केशरिया रंगों के महावीरी झंडे से पट गया हैं. गौरतलब है कि नौ दिनों तक रहने वाला नवरात्र इस बार आठ दिन का ही होगा. रविवार को कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत होगी और पहले दिन मां जगदंबा के भक्त देवी शैलपुत्री की आराधना करेंगे. इधर, चैत्र नवरात्र के बाद भगवान राम का जन्मदिवस रामनवमी का त्योहार छह अप्रैल को मनाया जायेगा. हिंदू नववर्ष की होगी रविवार से शुरुआत गौरतलब है कि नवरात्र के पहले दिन से ही हिंदू नवसंवत्सर की भी शुरुआत होती है. ऐसे में इस दिन को लेकर विशेष तैयारी की जाती है. कैमूर स्थित डाकेश्वर मंदिर के पुजारी उपेंद्र तिवारी ने बताया कि नवरात्र के दिनों में आदि शक्ति मां दुर्गा, गौरी की पूजा-अर्चना पुण्य देने के साथ विशेष फलदायी होता है. महानवमी पुष्य नक्षत्र के कर्क लगन में मनाया जाता है. रविवार की सुबह होगी मां शैलपुत्री की आराधना चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को यानी कल माता शैलपुत्री की पूजा की जायेगी. माता शैलपुत्री की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. देवी मंदिरों खासकर भगवानपुर स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर, मदुरना स्थित चंद्रेश्वरी मंदिर, शहर स्थित देवी मंदिर आदि जगहों में देवी मां को प्रसन्न करने के लिए घट स्थापना सुबह की जायेगी, इसके बाद संध्या समय सभी जगहों पर ज्योति कलश जलायी जाती है. नवरात्र को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल रविवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर बाजारों में खासी रौनक नजर आ रही है. कल नवरात्र का प्रथम दिन है, तो इसे लेकर शनिवार को बाजार में खूब खरीदारी भी की गयी. खासकर श्रद्धालुओं ने पूजा से संबंधित ही सामग्री की खरीदारी की. नवरात्र के आगमन को लेकर बाजारों में काफी रौनक नजर आयी, दुकानों के बाहर जगह-जगह मां दुर्गा की चुनरी सज गयी है. वहीं, जगह-जगह पर पूजा संबंधित सामग्री स्टालें भी लगाये गये है. इस बार बाजार में मां दुर्गा की एक से बढ़कर एक चुनरी आयी है, जो 55 रुपये से लेकर करीब 150 रुपये तक उपलब्ध है. इसी प्रकार नारियल भी 30 रुपये तक की कीमत में मिल जा रहा है. Also Read: कल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्रि 2025, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि The post Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र कल से शुरू, इस दिन मनेगी रामनवमी, आदिशक्ति की आराधना से पहले जानें मुख्य बातें appeared first on Naya Vichar.

बिहार, समस्तीपुर

मैट्रिक में 468 अंक लाकर विद्यालय में दूसरा टॉपर बनी नवज्योति 

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया की छात्रा नवज्योति कुमारी ने 468 लाकर विद्यालय की दूसरी टॉपर बनी। सर्वोदय +2 विद्यालय चांदचौर मथुरापुर की छात्रा है। विद्यालय में टाॅपर बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। नवज्योति के पिता राजेश कुमार झा, किसान है। वे खेती करके अपना घर चलाते हैं। नवज्योति उपेन्द्र झा की पौत्री है। नवज्योति ने बातचीत में बताया की टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आई हूं। मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा। स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई। अभी तो यह पहला पड़ाव है। आगे और अच्छा करना है। कितने घंटे पढ़ाई करने के सवाल पर नवज्योति ने कहा कि मैं समय देखकर नहीं पढ़ती थी। जब मन करता था मैं पढ़ाई करती थी। सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ABVP रांची महानगर की नयी कार्यकारिणी की घोषणा, डॉ संतोष कुमार महतो अध्यक्ष, तुषार दुबे बने महानगर मंत्री

रांची-अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रांची महानगर की नयी कार्यकारिणी की घोषणा शनिवार को सेंट्रल लाइब्रेरी के सभागार में की गयी. रांची महानगर अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार महतो और रांची महानगर मंत्री तुषार दुबे बनाए गए हैं. इनके अलावा विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी दी गयी है. रांची महानगर के निर्वाचन कार्यकारिणी के निर्वाचनकर्ता जिला प्रमुख आनंद ठाकुर ने पुरानी इकाई को भंग कर नयी इकाई की घोषणा की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पुरोहित, विभाग संयोजक रोहित शेखर, प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रमुख शिवेंद्र सौरव, महानगर संगठन मंत्री बमभोला उपाध्याय मौजूद थे. The post ABVP रांची महानगर की नयी कार्यकारिणी की घोषणा, डॉ संतोष कुमार महतो अध्यक्ष, तुषार दुबे बने महानगर मंत्री appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मां ने लगाए आरोप शरीर पर अंडरगारमेंट नहीं थे,लोगों ने आक्रोशित होकर कि पत्थरबाजी

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना अंतर्गत दुर्गागंज बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाली अनुसूचित जाति की स्त्रीकर्मी की मौत पर भीड़ ने आक्रोशित होकर शुक्रवार को बवाल किया. सुबह परिजन व गांव वाले अस्पताल के सामने शव रखकर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहें. पुलिस को जब सूचना मिली और पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप कि तो अचानक से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें सीओ का सिर फट गया. और पुलिसकर्मियों समेत कुल 13 लोग घायल हो गए. दुर्गागंज बाजार स्थित मां मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगभग चार वर्ष से क्षेत्र की युवती (22) साफ सफाई व नर्सिंग का काम करती थी. अस्पतालकर्मी ने मां को फोन कर आने को कहा…उसकी मां के मुताबिक, बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन छह बजे बेटी अस्पताल ड्यूटी पर गई थी. रात करीब आठ-नौ के बीच उसकी मां को अस्पतालकर्मी ने फोन कर बुलाया. वह वहां पहुंची तो उसे गेट से अंदर जाने के लिए रोक लिया गया. कुछ देर इंतेज़ार करने के बाद बेटी के मौत की सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस में बेटी का शव रखकर तीन कर्मचारी उसके घर पहुंचे. ‘मां ने करा बेटी के शरीर पर अंडरगारमेंट नहीं होने का दावा’ अस्पताल कर्मी शव रखकर जाने की कोशिश में थे तभी शोर-शराबे पर गांव वालों ने तीनों को पकड़ कर बंधक बना लिया.सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों को अपने साथ ले गई. मां ने वहीं कहा कि उसकी बेटी के शरीर पर अंडरगारमेंट नहीं थे और चोटों के निशान थे. ऐसे लग रहा था, जैसे सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई हो. तहरीर देने के बाद भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात करती रही. युवक पर डंडा बरसाने एवं गांववालों को गुमराह करने से भड़की भीड़ वहां में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक सिपाही ने प्रदर्शन कर रहे एक युवक पर डंडा चला दिया, जिससे भीड़ उग्र हो गई और बात बिगड़ गई. उग्र गांव वालों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने उपद्रव काट रहे लोगों को दौड़ाया.देखते ही देखते पूरे बाजार की दुकानें बंद होने लगी और सन्नाटा पसर गया.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर रात में ही रानीगंज पुलिस ने अस्पताल संचालक व कर्मियों पर घटना को लेकर सख्त रवैया अपनाया होता तो शायद सुबह यह नौबत न आती.कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी एसपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भारी फोर्स के साथ स्वयं पहुंचे और लोगों को समझाया. The post मां ने लगाए आरोप शरीर पर अंडरगारमेंट नहीं थे,लोगों ने आक्रोशित होकर कि पत्थरबाजी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Earthquake In Myanmar: म्यांमार में रह-रहकर आ रहे भूकंप के झटके, तीव्रता 4.7, कल से तीन बार हिली धरती

Earthquake: म्यांमार में भूकंप का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार भूकंप की तीव्रता 4.7 रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार दोपहर 2.50 बजे भूकंप आया. शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आने के बाद म्यांमार में कई झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.4 थी. म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1000 के पार पहुंची म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1000 के पार पहुंच गई. जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 2376 अन्य लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. भूकंप से म्यांमार में भारी तबाही, कई इमारत ढह गए शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से ज्यादा दूर नहीं था. भूकंप के कारण कई इलाकों में इमारतें ढह गईं और व्यापक क्षति हुई है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, पुल ढह गए और एक बांध टूट गया. म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बैंकॉक में भूकंप के कारण अब तक 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं. 47 अब भी लापता हैं. थाईलैंड के बैंकॉक में जेजे मॉल चतुचक के सामने खोज और बचाव कार्य चल रहा है. The post Earthquake In Myanmar: म्यांमार में रह-रहकर आ रहे भूकंप के झटके, तीव्रता 4.7, कल से तीन बार हिली धरती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कलकत्ता में ही नहीं बिहार में भी है हावड़ा पुल, लेकिन नहीं जा सकते यात्री, जानिए क्या है इसकी कहानी

औरंगाबाद, मनीष राज सिंघम : औरंगाबाद ग्रामीण नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के बेनी बिगहा गांव के समीप सोन नदी पर लगभग दो किलोमीटर तक बना एक पुल बिल्कुल कलकत्ता के हावड़ा पुल की तरह है. हालांकि इस पुल से कोई यात्रा नहीं करता, क्योंकि इस पुल से आने जाने की इजाजत किसी को नहीं है और यहां आगमन बिल्कुल प्रतिबंधित हैं. इस पुल से पाइप लाइन के माध्यम से एनटीपीसी नवीनगर को विद्युत उत्पादन के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है.  फाइल फोटो पाइप के माध्यम से होती है पानी की सप्लाई  प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकोरहा में स्थित एनटीपीसी को पावर उत्पादन के लिए पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए परियोजना स्थल से लगभग सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोन नदी पर इंटेक वेल पंप हाउस का निर्माण किया गया और यहां से पाइप के माध्यम से पावर हाउस के लिए पानी लाया गया. पॉवर प्लांट अपने निर्माण काल से बेनी गांव के समीप इंद्रपुरी बराज के समानांतर लगभग दो से तीन किलोमीटर तक सोन नदी पर बने इस पाइप लाइन से एनटीपीसी में विद्युत निर्माण के लिए पानी की सप्लाई हो रही है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें हावड़ा का पुल के नाम से पुकारते है ग्रामीण  पुल के एक छोर पर नदी के पानी के संग्रह के लिए बड़े-बड़े मशीन लगाए गए है और यहां से पाइप लाइन के द्वारा लगभग सात किलोमीटर तक एनटीपीसी परिसर में बने दो बड़े बड़े तालाब में जल संचयन किया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट स्थल पर 24 घंटे पंप चलते है. एनटीपीसी द्वारा जल आपूर्ति के लिए स्थापित यह संयंत्र आस पास के ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र है और लोग इसे हावड़ा का पुल के नाम से पुकारते है. यह क्षेत्र पूर्णतः प्रतिबंधित क्षेत्र है और यहां बिना अनुमति के कोई नहीं जा पाता है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के मुस्लिम सांसद हुए PM मोदी के मुरीद, बोले- ‘वह जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं’ इसे भी पढ़ें : पटना से दिल्ली महज 12 घंटे में पहुंचाएगी ये ट्रेन, दूसरी ट्रेनों को लगता है 17-18 घंटे का समय The post कलकत्ता में ही नहीं बिहार में भी है हावड़ा पुल, लेकिन नहीं जा सकते यात्री, जानिए क्या है इसकी कहानी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

औरंगाबाद में मॉब लीचिंग, युवक की पीट-पीटकर एक की हत्या, शव से लिपटकर चीत्कार उठे परिवार के लोग

Aurangabad, मनीष राज सिंघम: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर शोरगुल मचाकर जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में एक 45 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं एक 30 वर्षीय युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मोनिया बिगहा निवासी पिंटिस कुमार के रूप में हई है. वहीं उसी गांव का गोलू सोवर जख्मी हो गया. जब तक पुलिस पहुंचती देर हो चुकी थी घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 और एनटीपीसी खैरा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, एसआई दीपक कुमार और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस को पहुंचने से पहले ही एक युवक की मौत हो गयी थी. दूसरे युवक को ग्रामीणों ने भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों में पसरा मातम मृतक की शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. सूचना पर परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि झूठा आरोप लगाकर उक्त दोनों युवकों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई है, जिसमें उसके साथी की मौत हो गई है. उसने बताया कि वह गांव में घूम-घूम कर शहद छुड़ाने का काम करता है. इसे भी पढ़ें: संघर्ष से सफलता तक: आकाश कुमार ने बिहार में पाया 7वां स्थान, आईआईटी और सिविल सेवा का है सपना ग्रामीणों ने बताया क्यों की पिटाई पिछले कई दिनों से वह अपने साथियों के साथ बड़की सलैया गांव में रह रहा था. शुक्रवार की शाम उसने पिंटीस के साथ शराब पी लिया था. नशे में उसे पता नहीं चला और वह पथरा गांव में पहुंच गया, जहां शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ पर संतुष्ट जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक जख्मी हो गया. पथरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पांच से सात की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. इनलोगों की एक टीम थी. इसके बाद उक्त लोगों ने पथरा गांव के ही छोटन खान के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने की फिराक से घर में घुस गए. किसी तरह ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. ग्रामीणों ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर साथ रहे कुछ लोग फरार हो गए. वहीं भीड़ में पिंटिस और गोलू फंस गए. मारपीट के दौरान जब पिंटिस मूर्छित दिखा तो उसे छोड़ दिया और गोलू को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. The post औरंगाबाद में मॉब लीचिंग, युवक की पीट-पीटकर एक की हत्या, शव से लिपटकर चीत्कार उठे परिवार के लोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हाथी हुआ आक्रमक, ग्रामीणों को जंगल जाने पर रोक

: अभी सिकोई जंगल में है जंगली हाथी, कुरूमगढ़ या आंजन पत्गच्छा की ओर जाने की है संभावना, ग्रामीण रहे सतर्क जिस जंगल में हाथी है, ग्रामीण उस जंगल की ओर नहीं जाये : डीएफओ 29 गुम 13 में वन विभाग ने तैयार किया मैप, हाथी पर नजर 29 गुम 14 में बेलाल अहमद, डीएफओ, गुमला जगरनाथ पासवान, गुमला गुमला में घुसा एक हाथी आक्रमक हो गया है. गुमला में तीन व सिमडेगा में दो लोगों को मार चुका है. जबकि तीन लोगों को घायल किया है. साथ ही काफी मात्रा में फसलों को बर्बाद किया है. हाथी के क्रोध व आक्रमक रूप को देखते हुए वन विभाग गुमला ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही हाथी किस लोकेशन की ओर बढ़ रहा है. विभाग उसपर नजर रखे हुए हैं. इसके अलावा ग्रामीणों को अभी जंगल की ओर जाने से मना कर दिया गया है. जिससे जान माल की हानि न हो. यहां बता दें कि खूंटी के जंगलों से सिमडेगा होते हुए गुमला जिले में घुसा एक जंगली हाथी पांच लोगों की जान ले चुका है. सिमडेगा जिला के कोलेबिरा व बानो में एक-एक व्यक्ति एवं गुमला जिला के पालकोट में दो व रायडीह में एक व्यक्ति की जान ले चुका है. गत शुक्रवार तक वह हाथी पालकोट प्रखंड के तापकारा पंचायत अंतर्गत जंगलों में विचरण कर रहा था. इसके बाद रात में वह हाथी रायडीह प्रखंड के जंगलों में घुस गया और सिकोई जंगल में अपना डेरा जमाए हुए हैं. वन विभाग ने हाथी के मुवमेंट को देखते हुए संभावना व्यक्त किया है कि वह हाथी चैनपुर कुरूमगढ़ या आंजन पतगच्छा की ओर बढ़ेगा. वहीं हाथी से हो रही जानमाल की क्षति को देखते हुए वन विभाग ने संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है. डीएफओ अहमद बेलाल ने कहा डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने बताया कि जिस प्रकार से हाथी से जान-माल की क्षति हो रही है. इससे अंदाजा लगता है कि वह हाथी अभी काफी एग्रेसिव है. डीएफओ ने बताया कि हाथी अभी रायडीह प्रखंड के सिकोई जंगल में है. वन विभाग की क्यूआरटी टीम एक्टिव मोड में हाथी पर नजर रखे हुए है. हर पल हाथी को ट्रैक किया जा रहा है. डीएफओ ने बताया कि संभावना है कि वह हाथी अब या तो चैनपुर कुरूमगढ़ या तो आंजन पतगच्छा की ओर मूव करेगा. डीएफओ ने स्थानीय लोगों से अपील की कि जिस जंगल में हाथी है. उस जंगल में महुआ या जलावन लकड़ी चुनने के लिए नहीं जाये नहीं तो बड़ी घटना घट सकती है. डीएफओ ने बताया कि गत दिनों हाथी के मुवमेंट को देखकर रायडीह प्रखंड अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के लोगों को आगाह किया गया था कि जंगल की ओर नहीं जाये. इसके बावजूद सोमवार को अहले सुबह में एक वृद्ध व्यक्ति महुआ चुनने के लिए जंगल गया था. जहां हाथी से आमना-सामना हुआ और हाथी ने उसकी जान ले ली. डीएफओ ने कहा कि जब तक हाथी जंगल में है. गांव के लोग महुआ व लकड़ी चुनने या अन्य कामवश जंगल की ओर नहीं जाये. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हाथी हुआ आक्रमक, ग्रामीणों को जंगल जाने पर रोक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महुआ चुनने गये लोगों पर जंगली हाथी ने हमला किया, एक वृद्ध की मौत

: रायडीह प्रखंड के सुगाकाटा गांव के लोग अहले सुबह अंबाकोना जंगल में महुआ चुनने गये थे. : महुआ चुनने के दौरान अचानक हाथी आ धमका, एक वृद्ध को कुचला, बाकी लोगों ने भागकर बचायी जान. : वन विभाग ने मृतक के आश्रित को मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिया. 29 गुम 15 में मृतक फिरला नगेसिया (फाइल फोटो) 29 गुम 16 में मृतक का पंचनामा करती पुलिस प्रतिनिधि, रायडीह (गुमला) रायडीह थाना क्षेत्र के सुगाकाटा गांव के अंबाकोना में शनिवार की अहले सुबह जंगली हाथी के कुचलने से गांव के ही फिरला नगेसिया (72) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस दौरान कई ग्रामीण भागकर अपनी जान बचायी. बताते चलें कि एक दिन पूर्व पालकोट थाना क्षेत्र में जंगली हाथी ने दो लोगों को मौत के घाट उतारते हुए रायडीह थाना क्षेत्र में रात में प्रवेश गया. इधर, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग व रायडीह थाना दिया. जिसके बाद फोरेस्ट इंचार्ज शम्मी आफताब व रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटन के संबंध में मृतक फिरला नगेसिया की बहू सीता देवी ने बताया की शनिवार की अहले सुबह उठकर मेरे ससुर महुआ चुनने के लिए पड़ोस के अंबाकोना गांव के जंगल गये थे. जहां एक जंगली हाथी आ धमका और मेरे ससुर को कुचल कर मार डाला. वहीं अगल-बगल में महुआ चुन रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी और घर आकर सूचना दी. रायडीह फॉरेस्ट इंचार्ज शम्मी आफताब ने बताया की पालकोट में एक दिन पूर्व घटना घटी थी और सूचना मिला था की जंगली हाथी काफी हिंसक हो गया है और रायडीह थाना क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहा है. इस बात को लेकर सिलम, डोबडोबी, जमगाई, लोकी, पीबो क्षेत्र में रात में कैंप कर लोगों को जागरूक किया जा रहा था और और सतर्क रहने की अपील की जा रही थी. परंतु रात में हाथी सुगाकटा जंगल पहुंच गया और गांव के ही फिरला नगेसिया को कुचल डाला. वहीं वन विभाग की ओर से मृतक की बहु के मृतक के अंतिम क्रियाकर्म के लिए 10 हजार रुपये नकद दिया गया. वन विभाग के लोगों द्वारा बताया गया की कागजी प्रक्रिया के बाद मृतक के आश्रितों को बतौर मुआवजा चार लाख रुपये दिय जायेगा. फॉरेस्ट इंचार्ज ने लोगों से अपील किया कि जब तक क्षेत्र में हाथी है. तब तक रात के अंधेरे में घर से बाहर नहीं निकले और अहले सुबह महुआ या लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर नहीं जाये. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post महुआ चुनने गये लोगों पर जंगली हाथी ने हमला किया, एक वृद्ध की मौत appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top