286 रन बनाने वाली सनराइजर्स 163 पर सिमटी, मिशेल स्टार्क ने खोला ‘पंजा’
IPL 2025 SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की कसी गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप ढेर हो गई है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 10 में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. मिशेल स्टार्क के पांच विकेट के दम पर दिल्ली ने इस खतरनाक बल्लेबाजी वाली टीम को 163 के स्कोर पर ढेर कर दिया. टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं स्पोर्ट्स पाई और 18.4 ओवर में आउट हो गई. दिल्ली को जीत के लिए अब 164 रनों का लक्ष्य मिला है. अनिकेत वर्मा ने स्पोर्ट्सी 74 रनों की बेहतरीन पारी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ही खराब रही. पहले ओवर में ही धमाकेदार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गए. एक बड़ी झालमेल की वजह से अभिषेक रन आउट हुए. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और चार टॉप के बल्लेबाज सस्ते में लौट गए. ट्रैविस हेड 22, ईशान किशन 2 और नीतीश कुमार रेड्डी 00 पर आउट हुए. पांचवें नंबर पर आए अनिकेत वर्मा ने अपना मास्टर क्लास दिखाया और 74 रनों की महत्वपूर्ण पारी स्पोर्ट्सी. फ्लॉप रही सनराइजर्स की बल्लेबाजी हेनरिक क्लासेन ने कुछ समय तक अनिकेत का साथ दिया और 19 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. अनिकेत ने अपनी 41 गेंद की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए. उनकी बड़ी पारी की वजह से ही सनराइजर्स 150 के आंकड़े को पार कर पाया, नहीं तो स्थिति और भी खराब होती. इसी टीम ने अपने पहले लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना डाले थे. दिल्ली ने की शानदार गेंदबाजी दिल्ली की गेंदबाजी काफी कसी हुई थी. मिशेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. यह आईपीएल के इस सीजन का पहला पांच विकेट हॉल है. 3 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए और वह काफी किफायती भी रहे. उन्होंने 4 ओवर में केवल 22 रन दिए. एक विकेट मोहित शर्मा के नाम भी रहा. अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और विपराज निगम को कोई सफलता नहीं मिली. ये भी पढ़ें… IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में स्पोर्ट्सने होंगे 8 मैच घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह… सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा The post 286 रन बनाने वाली सनराइजर्स 163 पर सिमटी, मिशेल स्टार्क ने खोला ‘पंजा’ appeared first on Naya Vichar.