Hot News

March 30, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सरकार में शामिल लोग कुर्सी के लोभ में पड़े हैं, जनता से मतलब नहीं है : सुरेंद्र

आरा. स्थित नागरी प्रचारिणी में संपन्न हुआ. अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनु राठौर ने की. संचालन प्रधान महासचिव भिखारी राम ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम एवं पूर्व विधायक समता देवी ने बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने की प्रशासन में बिहार में बढ़ायी गयी 65% आरक्षण सीमा को एनडीए प्रशासन द्वारा रोक देने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी अनुसूचित जातियों को बराबरी का हक नहीं देना चाहते. अब वक्त आ गया है इन आरक्षण चोरों से बदला लेने का. उन्होंने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की प्रशासन बनाने की अपील की. वहीं दूसरी ओर सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रशासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके है. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. लगातार दलित, पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं और प्रशासन में शामिल लोग सिर्फ कुर्सी के लोभ में हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन सत्ता में आती है, तो बिहार में सौ प्रतिशत मूल निवास (डोमिसाइल) नीति लागू की जायेगी और सभी को बिहार में ही नौकरी मिलेगी. वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक समता देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह ऐतिहासिक वादा किया है कि प्रशासन बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक मां बहनों को प्रति माह 2500 रुपए दिए जायेंगे और गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये किये जायेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रशासन में शामिल लोग कुर्सी के लोभ में पड़े हैं, जनता से मतलब नहीं है : सुरेंद्र appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : तरवाडीह गांव में जमीन के विवाद में वृद्ध की हत्या

डुमरिया (गया). मैगरा थाना क्षेत्र की नारायणपुर पंचायत अंतर्गत तरवाडीह गांव में रहनेवाले 60 वर्षीय डोमन यादव की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की सुबह मैगरा थाने की पुलिस ने उनके शव को बरामद किया और छानबीन कर पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डोमन यादव के शव को उनके घर से मात्र 20 फीट की दूरी से बरामद किया है. उनके परिजन इसे जमीन विवाद को लेकर हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि गोतिया के साथ लंबे समय से जमीन विवाद का मामला चलता आ रहा है. उसी मामले में उनकी हत्या की दी गयी. इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शौच के क्रम में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. एसएसपी को अवगत कराते हुए घटनास्थल की जांच की गयी है. साक्ष्य का संकलन कर पुलिस जांच कर रही है. परिजन जमीन के विवाद से जुड़ा मामला बता रहे हैं. उन्हें आवेदन देने को कहा गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद की कुछ कहा जा सकता है. पुलिस टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : तरवाडीह गांव में जमीन के विवाद में वृद्ध की हत्या appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chhapra News : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

बनियापुर. आगलगी की घटना में एक करकटनुमा मकान सहित अन्न-वस्त्र जलकर खाक हो गये. घटना अंचल क्षेत्र के कन्हौली मनोहर पंचायत के चेतन छपरा गांव स्थित वार्ड नं. पांच की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर मे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. जिसमे रखे कपड़े, अनाज, आवश्यक दस्तावेज व 10 हजार रुपये नगद जलकर स्वाहा हो गये. गनीमत रही स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़ी घटना हो सकती थी. घटना से पीड़ित अशोक राय काफी गरीब परिवार के है. वही घर जलने से पीड़ित परिवार कड़ी धूप में भी खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वार्ड सदस्य ब्रजेश राय,मुखिया प्रतिनिधि यमुना राम व ग्रामीण मंटु राय, शैलेश राय आदि ने पीड़ित परिवार को प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली मुआवजा राशि प्रदान किये जाने की मांग की है. अगलगी में गोदाम जल कर राख मढ़ौरा. प्रखंड के शिवगंज चौक के पास एक लकड़ी गोदाम में रविवार की दोपहर बाद भीषण आज लग गयी. देखते देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और पूरा गोदाम जल कर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद शिवगंज चौक के पास स्थित लकड़ी गोदाम में बिजली सार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. गोदाम में काम कर रहे कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग ने बिकराल रूप धर लिया. सूचना पर अग्निशमन की गाड़िया पहुंची लेकिन आग की धधक इतनी तेज थी की घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर नियंत्रण नही पाया जा सका. आग पुरी लकड़ियों में फैल गयी. जिससे भवावह स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार लकड़ी गोदाम तेजपुरवां मुखिया परमात्मा राय का बताया गया है जो घटना के समय पटना बैठक में शामिल होने गये थे. गोदाम में रेल इंजन फैक्ट्री से स्क्रैप के रुप में निकली प्लाईवुड सहित अन्य हल्की, भारी लकड़ियों को भंडारित करके रखा गया था. मौसम के शुष्क और हवां के तेज होने से आग आग फैलती चली गयी. दमकल के धंटों प्रयास के बाद शाम तक आग पर काबू पाया जा सका. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Chhapra News : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sasaram News : चार दिन पहले ही परिजनों से मिलकर ड्यूटी पर प्रयागराज गये थे सत्येंद्र नारायण मिश्र

कोचस. थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी सतेंद्र नारायण मिश्र की प्रयागराज मे गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की सूचना मिलते ही उनके पिता पूर्व शिक्षक हरि गोविंद मिश्र मुर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े. वे समझ नहीं पा रहे थे कि स्वभाव से शांत व मृदुभाषी उनके पुत्र को कोई गोली भी मार सकता है. शनिवार की सुबह में उनकी हत्या की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. आसपास के शुभचिंतकों सहित हित-रिश्तेदार भी दौड़े हुए उनके पिता से मिलने उनके घर पर पहुंचने लगे. देखते ही देखते घर पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी. लेकिन, किसी को विश्वास भी नहीं हो रहा था कि अभी चार दिन पूर्व ही सभी से मिलकर वह प्रयागराज ड्यूटी के लिए निकले थे. बड़ा अधिकारी रहते हुए भी गांव एकदम सामान्य हो जाते थे चीफ इंजीनियर: उनको करीब से जानने वाले राजेंद्र तिवारी व पदुमसीडिहरा निवासी नन्द जी तिवारी कहते हैं कि इतना बड़ा अधिकारी रहते हुए भी गांव आते ही वह एकदम सामान्य हो जाते थे. गांव आने पर अक्सर वे सभी से हंसकर ही मिलते जुलते थे. कभी उन्होंने अपने आप को अधिकारी होने का रौब नहीं दिखाया. परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले विभागीय जांच में बिहटा आये हुए थे. होली के दौरान गांव नहीं आने के कारण वह बिहटा से सीधे गांव आ गये थे. सभी से मिलजुलकर 25 मार्च को पूनः ड्यूटी के लिए रवाना हो गये थे. लेकिन, प्रयागराज पहुंचने के तीन दिन बाद ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधी ने खिड़की से गोली मार कर की हत्या गौरतलब हो कि प्रयागराज के बमरौली स्थित एयरफोर्स के चीफ वर्क इंजिनियर के पद पर तैनात सत्येंद्र नारायण मिश्र को अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह पिस्टल से उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी, जब वह एयरफोर्स आफिसर्स कालोनी के हाई सिक्योरिटी परिसर स्थित अपने आवास में सो रहे थे. इस दौरान वहां पहुंचा अज्ञात अपराधी ने खिड़की से गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद हाइ सिक्योरिटी परिसर में खलबली मच गयी. जहां, तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस अधिकारी जांच में जुट गये हैं. दो वर्षों से एयरफोर्स में चीफ वर्क इंजिनियर के पद पर थे तैनात मृतक अपने एक बेटे माधवेन्द्र व पत्नी वत्सला के साथ हाई सिक्योरिटी परिसर में रहते थे. उनका पुत्र माधवेन्द्र सैनिक स्कूल प्रयागराज से मैट्रिक की परीक्षा दिया है. वहीं, बेटी कावेरी मिश्रा लॉ कालेज लखनऊ में दुसरे साल की पढाई कर रही है. पूर्व शिक्षक पिता हरिगोविन्द मिश्र ने बताया कि वह पढ़ने में काफी अव्वल थे. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उंच्च विद्यालय कोचस से उर्तीण किया था. वहीं, आदर्श इंटर कॉलेज वाराणसी से आइएससी करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई मुजफ्फरपुर से पूरी की. इसके बाद उनका पहला ज्वाॅइनिंग लखनऊ स्थित सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर हुई थी. लेकिन, काफी मेघावी छात्र होने के कारण उन्हें यह पद रास नहीं आया. कुछ दिन बाद ही उन्होंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर हिंदुस्तानीय इंजीनियरिंग सेवा के तहत एयरफोर्स के चीफ इंजिनियर के पद पर उनका चयन हो गया. पिछले दो वर्षों से वह प्रयागराज स्थित एयरफोर्स में चीफ वर्क इंजिनियर के पद पर तैनात थे. उनके पिता ने बताया कि प्रयागराज से उनका तबादला अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हो गया था, जल्द ही यहां रिलिव होने वाले थे. लेकिन,परमात्मा को कुछ और ही मंजूर था. किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जायेंगे कातिल : ब्रिगेडियर प्रयागराज स्थित एयरफोर्स बेस कैंप में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात सतेन्द्र नारायण मिश्र के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने हरनाथपुर पहुंचे सेना के ब्रिगेडियर संजय शर्मा ने उनके पिता से बातचीत के दौरान कहा कि मिलिट्री और उत्तरप्रदेश पुलिस की टीम अलग-अलग बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. इस घटना में संलिप्त कातिल को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. इसे लेकर दोनों विभाग काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानीय वायुसेना ने आज अपना एक रत्न खो दिया है. ब्रिगेडियर के साथ पहुंचे कर्नल रामा सुब्रमण्यम, डायरेक्टर सुनील कपूर, मेजर प्रथमेश जोशी, एजीइ नन्दलाल गुप्ता व एजीइ राम निवास सहित वायुसेना के अन्य अधिकारियों ने शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर-संभव मदद का भरोसा दिलाया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Sasaram News : चार दिन पहले ही परिजनों से मिलकर ड्यूटी पर प्रयागराज गये थे सत्येंद्र नारायण मिश्र appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chhapra News : धर्मपुर जाफर पंचायत में सात दिवसीय सतचंडी महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलशयात्रा

अमनौर. धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित सर्वोदय मेला स्थल पर नवनिर्मित मां भगवती मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा सह सात दिवसीय सतचण्डी महायज्ञ के आयोजन के लिए रविवार को विशाल कलशयात्रा का आयोजन किया गया. सैकड़ों स्त्रीएं और कुमारी कन्याएं लाल, पीले और भगवा वस्त्रों में सुसज्जित होकर हाथों में कलश लिए हुए देवी माता की जयकारों के साथ कलशयात्रा में सम्मिलित हुईं. इस यात्रा में भक्तिमय धुनों के साथ हाथी-घोड़े और बैंड-बाजों की ध्वनि ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कलशयात्रा सर्वोदय मेला स्थल से शुरू होकर गोसी अमनौर होते हुए बड़ा पोखरा पहुंची, जहां आचार्य नवल किशोर शास्त्री, सुनील शास्त्री और उमानाथ तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बाद जलभरी की प्रक्रिया संपन्न करायी. जलभरी के बाद यात्रा होतीलाल रामनाथ कॉलेज, अमनौर बाजार होते हुए मंदिर के प्रांगण में पहुंची, जहां विधिपूर्वक महायज्ञ की शुरुआत हुई. महायज्ञ के इस भव्य आयोजन में मेला सचिव अनमोल सिंह, राजद नेता डॉ अरुण कुमार, विजय कुमार विद्यार्थी, देवेन्द्र शर्मा, जनसुराज नेता कुलदीप महासेठ, बृजकिशोर सिंह, नवीन पुरी, सरपंच रणधीर कुमार, पंकज कुमार सिंह, देवा कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, राजीव पांडेय, सत्येन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल रहे. मेला सचिव अनमोल सिंह ने बताया कि इस मौके पर सात दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिदिन बनारस और दूर-दराज से आए संतों द्वारा कथा वाचन, रासलीला, और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए टावर झुला, ब्रेक डांस झुला, नाव झुला और मिक्की माउस जैसी तरह-तरह की दुकानें भी लगाई गयी हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Chhapra News : धर्मपुर जाफर पंचायत में सात दिवसीय सतचंडी महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलशयात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : वीरपुर में कलश स्थापना के साथ मुजफ्फरा में चैती दुर्गापूजा शुरू

वीरपुर. थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा स्थित महादेव मंठ शिवनगर में रविवार को कलश स्थापना के साथ ही चैती दुर्गा पूजा शुरू हुआ. जिसको लेकर वैष्णवी दुर्गा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी है. उक्त पूजा को लेकर भव्य पंडाल व गेट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मेला समिति के अध्य्क्ष रौशन कुमार उर्फ संदीप ने बताया कि वर्ष 2005 से ही यहां माता की पूजा अर्चना की जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है. जिसको लेकर बेगूसराय सहित कई अन्य जिलों से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां काशी के पंडितों के द्वारा संध्या में माता दुर्गा की महाआरती की जा रही है. जिसको लेकर श्रद्धालुओं में भव्य धार्मिक माहौल बना हुआ है. इलाके का माहौल हुआ भक्तिमय उपाध्यक्ष ललन कुमार व सुमन जायसवाल ने बताया कि चार अप्रैल को देवी जागरण, पांच अप्रैल को मेले का विधिवत शुभारंभ होगा. वहीं नौ अप्रैल को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा.सचिव हीरा मालाकर, पंसस प्रतिनिधि मंटून चौधरी ने बताया कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रसिद्ध लोक नृत्य विदेशिया की भी तीन दिनों तक प्रस्तुति की जायेगी. मेले में छोटे-बड़े झूले के साथ-साथ मीना बाजार, ब्रेकडांस, रेल एवं विभिन्न प्रकार मनोरंजक उपकरण लगाये जा रहे हैं. समिति के विनोद साह, कौशल जयसवाल, सौरभ जायसवाल आदि ने बताया कि मेला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम को लेकर सीसीटीवी कैमरे व ड्रॉन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी.इतना ही नहीं पूजा समितियों के द्वारा दर्जनों स्वयंसेवकों की भी ड्यूटी लगायी जायेंगी. हर साल की तरह इस साल भी मेले में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ स्त्री व पुरूष बल का भी भरपूर सहयोग लिया जायेगा. मेला आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों सहित आसपास के गावों के श्रद्धालुओं में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के कई अन्य स्थानों पर भी चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. सभी स्थानों पर भी पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : वीरपुर में कलश स्थापना के साथ मुजफ्फरा में चैती दुर्गापूजा शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : पहले दिन मां शैलपुत्री की भक्तों ने की पूजा, भक्ति में डूबा इलाका

बेगूसराय. जिले में कलश स्थापना के साथ ही चैत्र नवरात्र की पूजा अर्चना शुरू हो गयी है. प्रथम दिन माता की प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. नव रात्रि के कलश स्थापना को लेकर शहर से लेकर गांव तक व्रतियों व श्रद्धालु लोगों में अहले सुबह से पूजन की तैयारी शुरु हो गयी. हल्दी, कुमकुम, कपूर, जनेऊ, धूपबत्ती, निरांजन, आम के पत्ते, पूजा के पान, हार-फूल, पंचामृत, गुड़ खोपरा, खारीक, बादाम, सुपारी, सिक्के, नारियल, पांच प्रकार के फल, चौकी पाट, कुश का आसन, नैवेद्य आदि पूजन सामग्रियों के साथ विधि विधान के साथ लोगों ने कलश स्थापना किया. विभिन्न पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना के कारण दिन भर चहल पहल बनी रही. हिंदू धर्म में नवरात्र के पर्व का विशेष महत्व होता है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र शुरू हो जाती है. जिले में कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र की पूजा-अर्चना शुरू नवरात्र पर देवी दुर्गा का नौ अलग अलग स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. बताया जाता है कि इस साल माता रानी का नवरात्र रविवार से शुरू हुआ हैं. इसलिए माता हाथी पर सवार होकर आयी है. शास्त्रों में देवी की हाथी की पालकी को बहुत शुभ माना गया है. नवरात्र का शुभारंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना यानी कलश स्थापना के साथ होता है.नवरात्र की घटस्थापना में देवी मां की चौकी लगाई जाती है और 9 दिनों तक माता के 9 अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है. इस तरह से श्रद्धालुओं ने की माता की कलश स्थापना नवरात्रि की कलश स्थापना नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त के हिसाब से स्थापित किया गया है. घट या कलश को घर के ईशान कोण में स्थापित किया गया. घट या कलश में पहले थोड़ी सी मिट्टी डाली डाली गयी और फिर जौ.फिर पूजन की गयी.जहां घट स्थापित करना था, उस स्थान को साफ करके वहां पर गंगा जल छिड़ककर उस जगह को शुद्ध कर लिया गया. उसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर फिर मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित या मूर्ति स्थापित की गयी. एक तांबे के कलश में जल और उसके ऊपरी भाग पर लाल मौली बांधें गयी. कलश में सिक्का, अक्षत, सुपारी, लौंग का जोड़ा, दूर्वा घास डाल दिया गया. कलश के ऊपर आम के पत्ते रखे गये और उस नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर रख कलश के आसपास फल, मिठाई और प्रसाद रखना होता है. फिर कलश स्थापना की पूरा अनुष्ठान किया गया फिर बाद में माता की पूजा अर्चना की गयी. माता की पूजा करने से मनोवांछित फल की होती है प्राप्ति डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में चैत्र नवरात्रा के प्रथम दिन रविवार को कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर विशनपुर, मेंहा आदि सार्वजानिक दुर्गा मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापन का कार्य पूर्ण किया गया. पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेने के कारण माता पार्वती को शैलपुत्री कहा जाता है. माता शैलपुत्री का वाहन वृषभ (बैल) है. इसलिए इन्हें वृषभारुढ़ा भी कहा जाता है. माता के इस स्वरूप की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और भक्तों के सभी दोष दूर हो जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दिनों माता रानी पृथ्वीलोक पर आती हैं और भक्तों के घर पर विराजमान रहती है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं और माता हाथी पर ही सवार प्रस्थान भी करेगी. हाथी पर आगमन खुशियां, समृद्धि और अच्छी वर्षा का प्रतीक माना जाता है. चैत्र नवरात्रा को लेकर चहुंओर भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है. इस तरह है पूजा का कार्यक्रम द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी) और तृतीया (मां चंद्रघंटा): 31 मार्च चतुर्थी (मां कुष्मांडा): 1 अप्रैलपंचमी (मां स्कंदमाता): 2 अप्रैल षष्ठी (मां कात्यायनी): 3 अप्रैल सप्तमी (मां कालरात्रि): 4 अप्रैल अष्टमी (मां महागौरी): 5 अप्रैल नवमी (मां सिद्धिदात्री): 6 अप्रैल डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : पहले दिन मां शैलपुत्री की भक्तों ने की पूजा, भक्ति में डूबा इलाका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पुरानी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों को सम्मान दें

गोला. गोला प्रखंड के हुप्पू डीवीसी परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदू नव वर्ष मनाया. कार्यक्रम में जिला सह संघ चालक चंद्र बहादुर व जिला कार्यवाह सुमित कुमार मौजूद थे. जिला सह संघचालक ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के दिन ही सृष्टि की उत्पत्ति हुई थी. इसी दिन प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि समाज को अपनी पुरानी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों को सम्मान देना चाहिए. उन्होंने स्वयंसेवकों से परिवार, प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देने का आह्वान किया. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सुबह में प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान बच्चों के बीच स्पोर्ट्सकूद कार्यक्रम भी आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. लाठी स्पोर्ट्स का भी प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया प्यारेलाल महतो, संदीप कुमार, कपिल महतो, योगेंद्र महतो, किशन राम महतो, बाल गोविंद राम, सत्यदेव महतो, अनिल चंद्र उपाध्याय, गिरजानंद महतो, जीतभन महतो, अमूल्य चंद उपाध्याय, जितेंद्र महतो, संतोष महतो, जीतू महतो, बजरंग दल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार, महेंद्र ठाकुर, सनी महतो, सूरज कुमार, अनूप उपाध्याय, रंजीत साव, रंजीत करमाली, विक्की स्वर्णकार मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पुरानी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों को सम्मान दें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रैलीगढ़ा व सिरका क्षेत्र से साढ़े पांच टन जब्त किया कोयला

गिद्दी. सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को रैलीगढ़ा व सिरका क्षेत्र से लगभग साढ़े पांच टन कोयला जब्त किया है. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने सिरका नया कोयला स्टॉक रेलवे लाइन के नजदीक तथा रैलीगढ़ा मसजिद धौड़ा क्षेत्र में छापामारी की. इस दौरान लगभग साढ़े पांच टन कोयला जब्त किया गया. लोगों ने रैलीगढ़ा व सिरका परियोजना से कोयले को चुरा कर झाड़ियों में रखा था. सुरक्षाकर्मियों ने जब्त कोयले को कोयला स्टॉक में रख दिया है. इस छापामारी अभियान में रैलीगढ़ा के सुरक्षा प्रभारी भुनेश्वर प्रसाद, सुरक्षाकर्मी शंकर महतो, अंकित कुमार, गुलाम हैदर, सीमा, रोशन, रजनीश, कौशल, बीनू, रूपेश मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post रैलीगढ़ा व सिरका क्षेत्र से साढ़े पांच टन जब्त किया कोयला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

11 लाख की शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, चार फरार

मद्दनिषेध पटना की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी वाहन व दो घरों से 696 लीटर विदेशी शराब बरामद प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की कर्णपुर दक्षिण पंचायत के कर्णपुर टोले ककराचक में मद्य निषेध पटना की टीम की सूचना पर पुलिस ने शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान एक घर से और एक वाहन पर लदी विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को पकड़ लिया गया. वहीं मामले में एएलटीएफ प्रभारी प्रितेश गिरि के बयान पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने सात तस्कर व जब्त वाहन के चालक व मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह मद्य निषेध पटना की टीम को मोबाइल से शराब खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली़ इसके बाद बोचहां थाने की पुलिस ने कर्णपुर टोले ककराचक में छापेमारी की़ इस दौरान एक मैजिक वाहन पर लदा 750 एमएल के 10 कार्टन, चंदन कुमार के घर से 15 कार्टन और चुन्नू पासवान के घर से 22 कार्टन 10 बोतल, 375 एमएल की 33 बोतल और 29 कार्टून शराब बरामद की गयी़ पुलिस ने फास्ट टैग, वाहन और 11 लाख के 396 लीटर विदेशी शराब जब्त कर थाना ले आयी. वहीं गिरफ्तार अहियापुर थाना के फतेहपुर गांव के गुड्डू कुमार, राघोपुर के कौशल कुमार और रामपुर हरि थाना के मकसूदपुर के त्रिपुरारि मिश्र शामिल है. फरार चार तस्करों में बोचहां थाने के कर्णपुर टोले ककराचक के उमा पासवान, चुन्नू पासवान, चंदन कुमार और रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के सुमंत मिश्र व वाहन का चालक शामिल है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब सुमंत मिश्र की है, जिसे उमा पासवान, चुन्नू पासवान और चंदन कुमार ने मंगवायी थी. उसके बाद पुलिस ने तीनों के घर पर छापेमारी कर शराब बरामद की़ थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है़ साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 11 लाख की शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, चार फरार appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top