Hot News

March 30, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ranchi news : आज झारखंड में ईद का चांद देखने की अपील

रांची. चांद नजर आते ही ईद-उल-फितर मनाया जायेगा. यह त्योहार न केवल इबादत और शुक्राने का दिन है, बल्कि भाइचारे, मोहब्बत और खुशियों को बांटने का भी मौका है. यदि रविवार को चांद नजर आ गया तो सोमवार को ईद मनायी जायेगी. ईद का चांद देखने के लिए विभिन्न एदारों की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. यदि रविवार को चांद नजर आ गया तो इस दिन आखिरी रोजा होगा. एदार-ए-शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रविवार को रमजानुल मुबारक की 29वीं तारीख है. चांद नजर आने की संभावना है. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह चांद देखने की पूरी व्यवस्था करें. आलिम, मस्जिदों के इमाम, रूयत-ए-हिलाल कमेटियों के जिम्मेदार और मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारी तैयार रहें. यदि कहीं चांद दिखायी दे तो तुरंत एदार-ए-शरीया के प्रदेश कार्यालय इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी को सूचित करें. चांद नजर आने पर इन मोबाइल नंबर पर सूचित करें : 9199780992, 6202583475, 9835553380, 9771338239, 9934137121. इधर, दारूल कजा इमारत शरीया के काजी शरीअत मुफ्ती अनवर कासमी ने ईद का चांद देखने की अपील की. इमारत ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के विभिन्न शहरों, कस्बों और क्षेत्रों की 91 शाखाओं सहित विभिन्न बस्तियों में स्थापित कमेटी की ओर से चांद देखने के बाद उसकी गवाही लेने का प्रबंध किया गया है. मोबाइल नंबर पर सूचना दें. 9430113833. 9798506704. जमशेदपुर टाटा 9334617212, 9534741637. धनबाद 8936812883, 9835598327. गोरगांवा गोड्डा 7667112517. गिरिडीह 8210258172, 8809490394. जामताड़ा 9934358440, 8969538840. चितरपुर 9955269514. हजारीबाग 8294814338. कोडरमा 8507825390. 9934149491. बोकारो 7004516070, 7549295314. सिमडेगा 7903474891. लोहरदगा 9304809887, 9997715370. साहेबगंज 9932869500. मधुपुर व देवघर 8126580348. सिसई व गुमला 7895061994. यहां देखिए ईद की नमाज का समय सुबह 8.00 : कोकदोरो ईदगाह, सिठियो ईदगाह, हवारी मस्जिद, गागी खटंगा ईदगाह, पीरु टोला ईदगाह, परेहपाट ईदगाह, ओयना मस्जिद, मस्जिदे इलाही कोकर, मसजिदे अबू बकर लाहकोठी, पुरानी रांची मस्जिद, मस्जिदे हारून निजाम नगर, मदीना मस्जिद, बरियातू जामा मस्जिद, असरा मस्जिद मणिटोला, मस्जिदे अराफात अरविंदो नगर, ताहा मसजिद पुंदाग, जामा मस्जिद कडरू, मस्जिदे नूरी, मुड़मा जामा मस्जिद, जामा मस्जिद इटकी, मस्जिदे अमन खादगढ़ा के समीप, तस्लीम मस्जिद. सुबह 09 बजे : अकबरिया मस्जिद, मस्जिदे उमर छोटा तालाब, मस्जिदे आलिया ग्वाला टोली हिंदपीढ़ी, मस्जिदे नूर पुरानी रांची, रमजान कॉलोनी मस्जिद, इकरा मस्जिद मेन रोड, मक्का मस्जिद, जामा मस्जिद नगड़ी, चुट्टू ईदगाह, बिजौलिया ईदगाह, मस्जिदे उसमान कनादू, जामा मस्जिद नगड़ी, चिश्तिया मस्जिद दर्जी मोहल्ला डोरंडा, पत्थल कुदवा मस्जिद, पीरुटोला मदरसा मस्जिद, बड़ी मस्जिद सुकरहुटू, मस्जिदे असगर पंडरा, मीनार मस्जिद सुकरहुटू, पिठोरिया ईदगाह. सुबह 8:15 : हुसीर ईदगाह, नया सराय ईदगाह, मस्जिदे हेरा, मस्जिदे बेलाल नगड़ी, करंजी जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, मस्जिदे असरा कांटाटोली, राइन मस्जिद. सुबह 8.30 बजे : ओयना ईदगाह, कडरू ईदगाह, बरियातू ईदगाह, पिरु टोला ईदगाह, होचर ईदगाह, नया सराय ईदगाह, सिलादोन शाही ईदगाह, हुरहूरी ईदगाह, फुटकल टोली ईदगाह, मस्जिदे कासिम कलाल टोली, मस्जिदे अब्दुल्ला अंजुमन कॉलोनी, रहमत कॉलोनी मस्जिद, मस्जिदे अंबिया नाला रोड, चांदनी मस्जिद गुदरी चौक, मस्जिदे रजा कुरैशी मोहल्ला, मस्जिदे हेरा मिल्लत कॉलोनी, सनक नादू ईदगाह, इटकी ईदगाह, जफर मस्जिद इटकी, मस्जिदे जैबू निशा फूल बगान, गढ़ हुसीर मस्जिद, छोटी मस्जिद, बड़ी मस्जिद, कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला मसजिद, बोड़ेया मस्जिद, छत्ता मस्जिद, मस्जिदे आयशा सुकरहुट्टू, जामा मस्जिद पुंदाग, मस्जिदे हेरा कांके, मदीना मस्जिद नगड़ी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ranchi news : आज झारखंड में ईद का चांद देखने की अपील appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur news स्पर सात व नौ के बीच चार नये स्परों का होगा निर्माण

गोपालपुर बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए स्पर सात व नौ के बीच चार नये स्परों का निर्माण करवाया जायेगा. जानकारी जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई शैलेश कुमार ने स्पर सात व आठ के बीच ध्वस्त तटबंध के पुनर्निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नये स्परों के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण से लेकर माॅडल प्राक्कलन तैयार कर हिंदुस्तान प्रशासन के गंगा बाढ़ नियंत्रण समिति को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर स्परों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा. नवगछिया अनुमंडल को बाढ़ व कटाव से निजात दिलाने के लिए तीन सौ करोड़ की राशि का प्राक्कलन बना कर हिंदुस्तान प्रशासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है. स्वीकृत मिलने पर आवश्यकतानुसारस्थानों पर नये स्परों के निर्माण व जर्जर तटबंधों की मजूबतीकरण का कार्य करवाया जायेगा. उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद कार्यपालक अभियंता व एसडीओ से प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजने को कहा. ठेकेदार त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी को संसाधन बढ़ा कार्य तीन पारियों में करवाने का निर्देश दिया .उन्होंने कहा कि कट प्वाइंट का काम विलंब से स्वीकृत हुआ. अतएव कट प्वाइंट को सील करने का काम युद्ध स्तर पर कर तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. कैंप कार्यालय से स्पर नौ से जहाज घाट तक चार ठेकेदारों से अलग-अलग कटाव निरोधक कार्य करवाये जा रहे हैं, ताकि गोपालपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों गांवों को कटाव व बाढ़ के दंश से बचाया जा सके. मौके पर कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार, सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur news स्पर सात व नौ के बीच चार नये स्परों का होगा निर्माण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur news नगर पंचायत कहलगांव में सैरातों को हुई बंदोबस्ती

नगर पंचायत कहलगांव के विभिन्न सैरातों का डाक शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में किया गया. नगर पंचायत से सटे फल, सब्जी, मछली बाजार को छोड़ कर सभी छह जगहों का डाक हुआ. कुल 11 लाख 97 हजार 500 रुपये की आमदनी हुई. पेट्रोल पंप के निकट बस पड़ाव के डाक में पिछले साल की अपेक्षा काफी कमी हुई. पिछले वर्ष के 10 लाख 61 हजार 100 रुपये की जगह दो लाख 70 हजार में डाक गांधीनगर के गौरव कुमार ने लिया. नगर पंचायत क्षेत्र में विज्ञापन, होर्डिंग शुल्क, पोस्टर बैनर की बंदोबस्ती पिछले साल के 5 लाख 51 हजार रुपये की जगह 1 लाख 95 हजार रुपये में गौरव कुमार उर्फ संदीप कुमार ने डाक लिया. नगर पंचायत क्षेत्र में बालू, ईंट, गिट्टी, पुआल बेचने वाले वाहनों से विकास शुल्क के मद में 4 लाख 76 हजार रुपये में चौधरी टोला वार्ड 12 के संजीव कुमार यादव उर्फ गोरे यादव ने लिया. पार्क चौक व्यापार मंडल के निकट वाहन पड़ाव का डाक एक लाख 65 हजार 500 रुपये में जमुनिया टोला के अजब लाल यादव ने लिया, जो पिछले बार की अपेक्षा करीब तीन गुना रहा. रेलवे परिसर एवं हाट के निकट पीपल वाटिका से खुलने वाले वाहनों का डाक चौधरी टोला के कैलाश यादव ने 85 हजार रुपये में लिया. पहली बार राज घाट तथा काली घाट अवस्थित सार्वजनिक शौचालय में सेवा शुल्क वसूली के बंदोबस्ती को लक्ष्मीपुर बभनीया के रोहित कुमार ने छह हजार रुपए की बोली लगा कर लिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि नगर पंचायत से सटे मछली बाजार को छोड़ सभी छह सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, नगर उपाध्यक्ष रेखा देवी तथा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे. तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर फोरलेन अंडरपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिल्की वैसा के जगदीश मंडल का पुत्र ब्रह्मदेव मंडल (50) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार ब्रह्मदेव मंडल अपने घर से बाइक लेकर निकले थे और नंदलालपुर फोरलेन अंडरपास से वैसा की ओर जा रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रही एक हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक करीब 200 मीटर तक घसीटा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उनकी बाइक करीब एक किलोमीटर तक घसीटती रही. घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. हादसे के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. घटना स्थल पर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की भीड़ जमा हो गई. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाइवा चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur news नगर पंचायत कहलगांव में सैरातों को हुई बंदोबस्ती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur news परवत्ता थाना की पुलिस हिरासत से आरोपित फरार

नवगछिया परवत्ता थाना से पुलिस हिरासत से आरोपित फरार हो गया. आरोपित इस्माइलपुर थाना के पचासी का जर्नादन मंडल है. संगीन मामलों में परवत्ता थाना की पुलिस ने जर्नादन मंडल को घर से गिरफ्तार कर गुरुवार की शाम लायी थी.छह जुलाई को अभिनंदन कुमार को उसके घर बुला कर ले जाकर हत्या कर दी था. पिता के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें बताया गया कि घर से बुलाकर ले गया, अभी तक घर नहीं लौटा. पुलिस अनुसंधान में पता चला की अभिनंदन कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने छोटी परवत्ता के छोटु कापरी को गिरफ्तार कर परवत्ता थाना लायी थी. छोटु कापरी ने पुलिस को बताया था इस मामले में जर्नादन मंडल की भी संलिप्तता है. पुलिस जर्नादन मंडल को पूछताछ के लिए लायी थी. आरोपित को थाना लाते ही वह पेट दर्द की बात कह रहा था. परवत्ता थाना की पुलिस ने स्थानीय चिकित्सक को थाना बुला कर जर्नादन मंडल को दिखाया था. जर्नादन मंडल को पेट दर्द की दवाई दी गई थी. शुक्रवार की सुबह चार बजे वह पेट दर्द से बुरी तरह छटपटा कर रहा था. उसे हाजत से निकाल कर बाहर बैठाया गया था. कुछ देर पश्चात उसने शौच जाने की बात कही. उसे शौच ले जाया जा रहा था.मौके का फायदा उठा कर वह फरार हो गया. परवत्ता थाना के पुलिस पदाधिकारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी. आरोपित के फरार होने की अलग से परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने कहा कि इस संबंध में दोषी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान को चिह्नित करने के लिए कहा गया है. दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur news परवत्ता थाना की पुलिस हिरासत से आरोपित फरार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur news विवादित जमीन पर नहीं होगी ईद की नमाज

रामनवमी, चैती दुर्गा और ईद पर्व को लेकर शनिवार को सन्हौला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों से पदाधिकारियों को जानकारी मिली कि बैलगडीया में विवादित जमीन पर ईद की नमाज की तैयारी चल रही है. एक दिन पूर्व पलवा गांव के मस्जिद से इस बात की सूचना लाउडस्पीकर से प्रसारित की गयी. पलवा, मुर्गीयाचक, बखड़ा और टनकमास के एक समुदाय के लोग इसकी तैयारी कर रहे थे. इसको लेकर एक कमेटी बनायी गयी है, ताकि इस कार्यक्रम को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया जा सके. इसकी सूचना प्रशासन को थी. बैठक में थानाध्यक्ष चंदन कुमार और सीओ रजनीश चंद्र राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी सूरत में विवादित जमीन पर ईद की नमाज नहीं होने दी जायेगी, इसके लिए जो भी कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी की जायेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की है कि पूर्व में जहां नमाज पढ़ते थे, वहीं नमाज पढ़ा जाय. प्रशासन नहीं चाहता है कि ईद जैसे खुशी के मौके पर कोई सांप्रदायिक विवाद हो. बैठक में उपस्थित लोगों ने भी इस पर विरोध किया. पदाधिकारी ने कहा कि इस जमीन पर अगर ईद की नमाज पढ़ना है तो वरीय पदाधिकारी से आदेश लेना होगा. पदाधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्वक ईद ओर रामनवमी पर्व मनाने की अपील की. बैठक में चैती दुर्गा पूजा को लेकर जानकारी ली गयी. बताया गया कि थाना क्षेत्र के ताड़र खुर्दमुडी और महियामा गांधी मैदान में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. इस अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पूजा के लिए कलश स्थापना तीन अप्रैल को होगा. प्रतिमा का विसर्जन आठ अप्रैल को होगा. पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है. बिना अनुज्ञप्ति के पूजा नहीं होगी. बैठक में मुखिया मुन्ना मंडल, विजय मंडल, अजय मंडल, गोपाल मंडल, मो बदरुद्दीन उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur news विवादित जमीन पर नहीं होगी ईद की नमाज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आग लगने से पांच घर व दो एकड़ की गेहूं फसल जली

प्रतिनिधि, बंदरा प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर शनिवार को हुई अगलगी में पांच घर व करीब दो एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी. मतलुपुर के करमैठा में शनिवार को आग लगने से राजेश पासवान, अनिल पासवान, अरुण पासवान, वीरेंद्र पासवान और सुरेंद्र पासवान के घर और सभी सामान जल गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के समय कई लोग घर बंद कर गेहूं कटनी करने गये हुए थे. सूचना पर बदहवास होकर पहुंचे लोग अपने जले आशियाने को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग की तेज लपटों ने कई घरों को अपनी आगोश में ले लिया. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सूचना पर हत्था पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की. उधर, शनिवार की दोपहर बंदरा के फुदेना चौक के समीप गेहूं के खेत में बिजली की चिंगारी से आग लग गयी. लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से गौतम ठाकुर के करीब दो एकड़ और शत्रुघ्न सहनी के तीन कट्ठा की गेहूं की तैयार फसल जल गयी. घटनास्थल पर सीओ अंकुर राय और पियर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. सीओ अंकुर राय ने बताया कि मतलुपुर के करमैठा में पीड़ित परिवार को प्रशासनी सहायता का चेक दे दिया गया. वहीं बंदरा मामले को लेकर बिजली विभाग को तार पोल दुरुस्त करने एवं कृषि विभाग को आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आग लगने से पांच घर व दो एकड़ की गेहूं फसल जली appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

परिहार क्रिकेट टीम 141 रनों से विजयी

सुरसंड. नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित स्पोर्ट्स मैदान में फाइव स्टार युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को परिहार व श्रीखंडी भिट्ठा की टीम के बीच मुकाबला हुआ. श्रीखंडी भिट्ठा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी परिहार की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के स्पोर्ट्स में आठ विकेट खोकर 261 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीखंडी भिट्ठा की टीम ने 14 ओवर में ही 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार परिहार की टीम ने 141 रनों से मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच तीन विकेट लेकर 53 रन बनाने वाले विजेता टीम के खिलाड़ी सोनू शेख को दिया गया. साथ ही अतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अंपायरिंग आकाश सिंह व धीरज कुमार ने जबकि कॉमेंटेटर का कार्य स्पोर्ट्स के आयोजक मोहित पाठक व सुमन भारद्वाज ने किया. मौके पर सैकड़ों स्पोर्ट्स प्रेमी मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post परिहार क्रिकेट टीम 141 रनों से विजयी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भासर चौक पर आवास सहायक के पति को घेरा, भीड़ ने की पिटाई

सीतामढ़ी. कथित तौर पर रुपए उगाही का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने बोखड़ा प्रखंड में कार्यरत आवास सहायक अभिलाषा कुमारी के पति नीरज कुमार की जमकर धुनाई कर दी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के भासर चौक के पास शनिवार देर शाम की है. आवास सहायक के पति को भीड़ के द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना मिलने पर भूपभैरो पुलिस पिकेट इंचार्ज अनुराग कुमार दल बल के साथ पहुंचकर आवास सहायक के पति को भीड़ से सुरक्षित बचाकर पिकेट लाया. वहीं, भीड़ को शांत कराया तथा वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. पिकेट इंचार्ज ने बताया कि नीरज कुमार पर लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी अभिलाषा कुमारी आवास सहायक है. जिनके नाम पर नीरज कुमार लोगों से रुपए मांग रहा था. इसी बात से नाराज लोगों ने नीरज कुमार के साथ मारपीट किया. अभी तक किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post भासर चौक पर आवास सहायक के पति को घेरा, भीड़ ने की पिटाई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Darbhanga: सब्जी व्यवसायी का पुत्र रत्नेश ने प्रदेश स्तर पर हासिल किया चौथा स्थान

हनुमाननगर. देवनारायण उच्च विद्यालय पंचोभ के छात्र रत्नेश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 97.2 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. पंचोभ पंचायत के शिवदासपुर निवासी नंद किशोर महतो व ममता देवी के द्वितीय पुत्र रत्नेश का पसंदीदा विषय गणित व विज्ञान है. भविष्य में अभियांत्रण के क्षेत्र में बड़ा करने की चाहत रखता है. वह अपने पिता के व्यवसाय में हाथ भी बंटाता है. पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मामा अमरनाथ कुमार को दिया है, जो पीएमसीएच में कार्यरत हैं. विद्यालय के संस्कृत के शिक्षक चंद्र किशोर व अजित कुमार, गणित शिक्षक फैयाज हसन व विज्ञान शिक्षक महेश कुमार को भी श्रेय दिया है. इस सफलता से दादा-दादी भी फूले नहीं समा रहे. रत्नेश स्पोर्ट्समैन भी है. राज्य स्तरीय साइकलिंग एवं बाॅल बैडमिंटन में चार बार सफलता हासिल की है. मुखिया राजीव कुमार चौधरी, जिपस अंजू देवी, पूर्व प्रमुख बसंत कुमार सिंह आदि ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. पिता चलाते साइकिल की दुकान, बेटा बना स्टेट का नौंवा टॉपर तारडीह में मैट्रिक की परीक्षा में नदियामी की छात्रा प्रीति कुमारी ने 481 अंक के साथ प्रदेश में नौवां स्थान हासिल कर परिवार के साथ प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया है. प्रीति के पिता विनोद ठाकुर गांव में ही साइकिल की दुकान करते हैं. माता मंजू देवी गृहणी हैं. सीना लाल उच्च विद्यालय नदियामी की छात्रा प्रीति आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहती है. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजन को दिया है. इस पर प्रमुख श्यामा देवी, बीडीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी बीइओ शैलेन्द्र कुमार यादव, मुखिया रूपा चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है. इधर पोखरभिंडा निवासी श्यामसुंदर सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने 454 अंक प्राप्त कर परिवार समेत उग्रनारायण सिंह किसान उवि पोखरभिंडा का मान बढ़ाया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Darbhanga: सब्जी व्यवसायी का पुत्र रत्नेश ने प्रदेश स्तर पर हासिल किया चौथा स्थान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मधुमक्खी पालकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

राज्यसभा सांसद ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन मुशहरी़ प्रखंड के मणिका विशुनपुर मानशाही गांव में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर शहद प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट ऋषि हनी के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन काफी धैर्य और कड़ी मेहनत का कार्य है. इसके अनुरूप उत्पादकों को विपणन की बेहतर सुविधा अभी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य प्रशासनों से बात कर इसमें आने वाली समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जायेगा. मौके पर यूनिट के प्रबंध निदेशक आत्मानंद और संगीना कुमारी ने उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित अन्य लोगों को प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाकर शहद की प्रोसेसिंग और पैकिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया. साथ ही लीची बागान में मधुमक्खियों द्वारा शहद उत्पादन की पूरी विधि दिखायी. ग्रामीण इलाकों में ऐसे उद्यम की शुरुआत के लिए उन्होंने प्रोत्साहन और बधाई दी. मौके पर श्री कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, रेयाज अहमद, दीपनारायण सिन्हा, नंदकिशोर कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, रौशन कुशवाहा, मुखिया अरविंद कुमार उर्फ विजय सिंह, तरुण पासवान आदि लोग उपस्थित रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मधुमक्खी पालकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top