Hot News

March 30, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महिला किसानों को दिया जलवायु अनुकूल खेती का प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में स्त्री किसान मेले का आयोजन प्रतिनिधि, कुढ़नी कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में वृहत स्त्री किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. पीएस पांडेय कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह निदेशक अनुसंधान, डॉ. मयंक राय निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. पीपी श्रीवास्तव अधिष्ठाता, मत्स्य महाविद्यालय ढोली, डॉ. उषा सिंह अधिष्ठाता सामुदायिक महाविद्यालय पूसा तथा डॉ. मोती लाल मीणा वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष केवीके तुर्की, डॉ. रोहित मौर्या वैज्ञानिक उद्यान, डॉ. अर्पिता नालिआ वैज्ञानिक फसल उत्पादन, डॉ. बीसी अनु वैज्ञानिक पौधा संरक्षण, डॉ पंकज मलकानी वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी एवं डॉ दिव्या कुमारी वैज्ञानिक शामिल हुए. मेले में 2590 कृषक स्त्रीओं ने भाग लिया. मेले में स्त्री कृषकों को जलवायु अनुकूल कृषि, प्राकृतिक खेती, जैविक सब्जी उत्पादन, जैविक बीज उत्पादन, कृषि ड्रोन, मशरूम उत्पादन, आदि विषय पर स्त्री कृषकों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पीएस पांडेय ने स्त्रीओं के विकास के लिए विश्वविद्यालय की उन्नत तकनीकियों जैसे-कृषि ड्रोन, जैविक शहद, जैविक मशरूम उत्पादन प्राकृतिक खेती आदि पर विशेष जोर दिया़ साथ ही फसलों के मुल्य संवर्द्धन के उत्पादों द्वारा स्त्रीओं को सस्क्त बनाना, तथा स्त्री कृषकों के लिए कृषि यत्रीकरण के माध्यम से लाभांवित करने की जानकारी मेले में दी गयी. स्त्रीओं को पोषण वाटिका के लिए सब्जियों के बीज वितरण किये गये तथा 15 प्रगतिशील स्त्रीओं को पुरस्कृत किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्त्री किसानों को दिया जलवायु अनुकूल खेती का प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तीन अप्रैल को दोबारा होगी जीरो माइल बस स्टैंड की बंदोबस्ती

प्रतिनिधि, अररिया राजस्व व भूमि सुधार विभाग पटना से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में जिले के जीरो माइल बस स्टैंड का सैरात पुन: आगामी तीन अप्रैल को कराया जायेगा. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से डाक कराया जायेगा. अपर समाहर्ता राजमोहन झा द्वारा उक्त आदेश का पत्र जारी करते हुए संबंधितों को उक्त तिथि को डाक की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है. जारी पत्र में अबू तलहा मंजूर, रमीज अंजुम, महताब आलम, अब्दुस सुबहान, शहबाज आलम, नियाज आलम, अनुज कुमार, मो शमशाद आलम सभी को निर्देशित किया गया है कि जीरो माइल बस स्टैंड के सैरात की पुन: डाक की तिथि आगामी तीन अप्रैल को निर्धारित की गयी है. इस क्रम में पत्र के माध्यम से यह भी सूचित किया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तीन अप्रैल को दोबारा होगी जीरो माइल बस स्टैंड की बंदोबस्ती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बुडको के परियोजना निदेशक ने शवदाह गृह का लिया जायजा

83- प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय में बन रहे परमान नदी तटबंध समीप अत्याधुनिक शवदाह गृह का अवलोकन बुडको के परियोजना निदेशक विकास कुमार, उप परियोजना निदेशक ऋषिकेश गौतम ने किया. इस दौरान अररिया नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, इओ चंद्र राज प्रकाश भी मौजूद रहे. जिसमें बारी बारी से नवनिर्मित भवन के भीतर का हर सामान का जायजा लिया गया. उप मुख्य पार्षद व नप इओ ने भी कार्य का जायजा लेते हुए बुडको के परियोजना निदेशक को शवदाह गृह निर्माण में प्रगतिशील बेहतर कार्य संभव हो सके. इसके दौरान शवदाह गृह में आनेवाले अंतिम पड़ाव के दिवगंत व उनके परिजन को अंत्येष्टि कार्य में बेहतर मूलभूत सुविधा मिल सके. इसके लिए ठोस निर्णय लिए गये. साथ ही मौजूद संवेदक बिनोद झा से कार्य की गुणवत्ता के बारे जानकारी ली गयी. वहीं मौजूद बुडको के परियोजना निदेशक विकास कुमार ने बताया कि मुक्तिधाम का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो रहा है. जो अप्रैल माह में समापन होगा. साथ ही अररिया नगर परिषद को सारा निर्माण कार्य खत्म करते हुए 15 अप्रैल 2025 तक सौंप दिया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि मुक्तिधाम में 02 लकड़ी व 01 इलेक्ट्रॉनिक कुल 03 शवदाह स्थान बन रहा है. जिसमें लकड़ी से चलित शवदाह स्थान में एक अंत्येष्टि करने में करीब 1.5 क्विंटल सूखी लकड़ी की खपत है तो विद्युत चलित शवदाह स्थान को 24 घंटे ऑन मूड में रखना है. क्योंकि बिजली से चलने वाले शवदाह उपकरण को 24 घंटे गर्म होने में लगते हैं व 24 घंटे ठंडाने में लगते हैं. इसलिए विद्युत चलित शवदाह स्थान खराब होने से पहले तक हमेशा ऑन मूड में ही रहेगा. बिजली से चलने वाली शवदाह गृह यदि किसी तकनीकी कारणों से खराब हो जाते हैं तो लोग लकड़ी से जलाने वाले शवदाह गृह का उपयोग कर सकेंगे. ठीक रहने पर विद्युत शवदाह गृह में ही यथासंभव शव का निष्पादन किया जायेगा. लकड़ी वाले शवदाह गृह के लिए चबूतरे व शेड का निर्माण होगा. ताकि बरसात में भी लोगों को कष्ट न हो. उन्होंने बताया कि शवदाह गृह में आगुंतक के लिए वेटिंग रूम, स्टॉप कम ऑन फायर, गार्ड रूम, स्टाफ रूम, 02 टॉयलेट, 02 बाथरूम सहित मुक्तिधाम का अपना ट्रांसफार्मर व सिक्युरिटी मौजूद रहेगा. मुक्तिधाम के निर्माण में सभी इस्पात ब्रांडेड टाटा कंपनी का लगाया जा रहा है. जिससे कार्य में गुणवत्ता बरकरार रहे. सुरक्षा की दृष्टि से मुक्तिधाम के चारों ओर चहारदीवारी की गई है. जिसका ऊंचाई का अवलोकन मौजूद उप मुख्य पार्षद, नप इओ व मौजूद नगर पार्षद ने किया. जिसमें बरसात के दिनों में परमान नदी के उफान होने पर स्थानीय जगह पर बाढ़ पानी का अंदाजा लगाते हुए चहारदीवारी को और ज्यादा ऊंचा करने की बातें कही गई. मौके पर नगर पार्षद राजकिशोर यादव, भरत, राजू राम, पार्षद प्रतिनिधि विजय जैन सहित नप के लेखपाल सह प्रधान सहायक चंदन कुमार मौजूद थे. ——————— सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी अलौकतांत्रिक: केएन विश्वास 82-प्रतिनिधि, अररिया सांसदों की सैलरी और पेंशन में 24 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी की जारी अधिसूचना पूर्णतः अलौकतांत्रिक है, यह बातें सीमांचल वंचित मुक्ति मोर्चा के संयोजक, पूर्व लोक अभियोजक केएन विश्वास ने कही. श्री विश्वास ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश बेशुमार जटिल समस्याओं से घिरी हुई है, जनप्रतिनिधियों को अपनी सुख सुविधा की चिंता छोड़ इसका निदान करना चाहिए, श्री विश्वास ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आज किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लंबे आंदोलन के बावजूद किसानों के पैदावार की लाभकारी मूल्य अब भी नहीं मिल रही है. परिणामतः किसानों को आत्महत्या करने जैसी नौबत का सामना करना पड़ता है. यदि हमारे जनप्रतिनिधि इन पैसों को कृषि पर आधारित उद्योग लगाने पर खर्च करने की बात सोचते तो आज देश से न सिर्फ बेरोजगारों का पलायन रुकती बल्कि किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी दिखती. श्री विश्वास ने कहा कि अब सांसदों को सभी सुविधा मिलाकर कुल 2,54,000 मासिक वेतन मिलेगा, इसके अतिरिक्त पूर्व सांसदों को भी 31,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा. ऐसा पेंशन तो देश की आजादी लड़ने वाले हमारे अमरवीरों या उनके उत्तराधिकारियों को भी नहीं मिल रही है, परिणामतः विभिन्न समस्याओं से घिरे उनके परिवार को कठिनाइयों के बीच अपना जीवन गुज़ारनी पड़ रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बुडको के परियोजना निदेशक ने शवदाह गृह का लिया जायजा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चैत्र नवरात्र आज से, छह को मनायी जायेगी राम नवमी

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में चैत्र नवरात्र रविवार को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो जायेगा. नवरात्र को लेकर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में साफ- सफाई के साथ कलश स्थापना किया जायेगा. वहीं, लोग अपने घरों में भी कलश स्थापित कर मां भगवती की पूजा-अर्चना करेंगे. नवरात्र को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति के माहौल में डूब गया है. त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. पूजन सामग्री की दुकानों से लेकर फल की दुकानों में भीड़ दिख रही है. रविवार को कलश स्थापना के साथ हिन्दू नव वर्ष का भी शुरुआत होगी. 6 अप्रैल तक नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान से दुर्गा मां के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जायेगी. वहीं, लोक आस्था का महापर्व छठ हिन्दू नववर्ष के पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. नहाय-खाए 1 अप्रैल, खरना-लोहंडा 2 अप्रैल, सायंकालीन अर्घ्य 3 अप्रैल, प्रात: कालीन अर्घ्य 4 अप्रैल को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन होगा. जबकि चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन 6 अप्रैल रविवार को राम नवमी मनाई जाएगी. इसको लेकर बाजार में सूप-डाला की खरीदारी शुरू हो गयी है. वहीं, व्रती तैयारी में लगे हुए है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चैत्र नवरात्र आज से, छह को मनायी जायेगी राम नवमी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ईद पर बाजार गुलजार, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में ईद को लेकर खरीदारी जोर शोर से किया जा रहा है. शनिवार को बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. रमजान अब कुछ ही दिन शेष बचे है. ईद का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. बाजार में खरीदारों की भीड़ देर रात तक देखने को मिल रही है. शाम होते ही स्त्री- पुरुष बाजार में खरीदारी के लिए निकल जाते है. शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, राजबाडी, हाजी गली समेत अन्य जगहों में सेवई, लच्छा, ईत्र व टोपी की खरीदारी की जा रही है. बाजार में देर रात तक चहल पहल का माहौल है. खास कर मनिहारी की दुकान में खरीदारी के लिए स्त्रीओं की भीड़ लगी रहती है. बच्चों व स्त्रीओं में ईद का उमंग देखने को मिल रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ईद पर बाजार गुलजार, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चकमहिला के अंकित ने स्टेट टाप टेन की सूची में पाया नौवां स्थान

सीतामढ़ी. नगर के रिंग बांध स्थित श्री मथुरा हाइ स्कूल के छात्र व नगर के चकस्त्री निवासी राम किशुन चौधरी व शकुंतला देवी के पुत्र अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टाप टेन की सूची में स्थान बनाकर अपने माता-पिता, स्कूल व शहर को गौरवान्वित किया है. अंकित को 481 अंक प्राप्त हुआ है और वह 96.2% अंकों के साथ स्टेट टाप टेन की सूची में नौवीं स्थान हासिल किया है. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाइ-बहन व गुरुजनों को दिया है. उसने बताया कि आगे वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक है. सेल्फ स्टडी, नियमित क्लास और कोचिंग के जरिए उसे यह सफलता मिली है. बड़ा भाई बीपीएससी शिक्षक व मंझला भाई इनकम टैक्स में टैक्स असिस्टेंट है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चकस्त्री के अंकित ने स्टेट टाप टेन की सूची में पाया नौवां स्थान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Darbhanga: संस्कृत विवि में डीएसडब्ल्यू बने रहेंगे डॉ शिवलोचन

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने डॉ शिवलोचन झा का डीएसडब्ल्यू पद का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद अगले आदेश तक दायित्व संभालने का आदेश जारी किया है. कुलपति के हस्ताक्षर से इससे संबंधित आदेश 27 मार्च को जारी किया गया है. इसकी प्रतिलिपि सूचना के लिए डॉ शिवलोचन झा, सूचना एवं कार्यान्वयन के लिये कुलसचिव सहित अन्य संबंधित को दिया गया है. कुलपति के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा है कि डॉ शिवलोचन झा का डीएसडब्लू के रूप में कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो गया. अधोहस्ताक्षरी ने अगले आदेश तक आपातकालीन व्यवस्था के रूप में आठ फरवरी से ही डीएसडब्लू के रूप में उन्हें काम करने को कहा है. स्वयं कुलपति के लेटर हेड एवं हस्ताक्षर से इससे संबंधित जारी आदेश शिक्षाकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारों का कहना है कि डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर एवं सीसीडीसी को नियुक्त किये जाने का अधिकार तो कुलपति को है, लेकिन एक ही व्यक्ति को लगातार दूसरी बार डीएसडब्ल्यू बनाये जाने या पद के कार्यकाल का विस्तार किये जाने का प्रावधान में कोई उल्लेख नहीं है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Darbhanga: संस्कृत विवि में डीएसडब्ल्यू बने रहेंगे डॉ शिवलोचन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भाजपा के सुरसंड ग्रामीण मंडल पूर्वी का हुआ विस्तार

सुरसंड. भाजपा ग्रामीण मंडल पूर्वी की बैठक शनिवार को मेघपुर बड़ा गांव में मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में व मंडल प्रभारी अशोक चौधरी व जिला मंत्री संगीता झा की उपस्थिति मे हुई. बैठक में मंडल प्रभारी द्वारा गठित कमिटी की घोषणा की गयी. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर वरुण कुमार महतो, फेकू ठाकुर, उमाशंकर पंडित, रिंकू चौधरी, महामंत्री पद पर राकेश साह व अंकित कुमार, मंत्री पद पर रवींद्र कापर, मनोज ठाकुर, गुड्डू झा, राखी कुमारी, सरिता देवी, ज्योति कुमारी व सरिता कुमारी, सोशल मीडिया प्रभारी गणेश झा, आइटी सेल जयप्रकाश कुमार, मन की बात बबलू कुमार साह, सरल ऐप प्रभारी विकास कुमार के नामों की घोषणा की गयी. मौके पर रामहुलास चौधरी, संजय चौधरी, गोविंद सिंह, अरविंद कुमार झा, राजीव कुमार शुक्ला, कमलेश चौधरी, अमरेश चौधरी, आनंद चौधरी, मनीष झा व संतोष कुमार मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post भाजपा के सुरसंड ग्रामीण मंडल पूर्वी का हुआ विस्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सद्भावपूर्वक मनायें पर्व, असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है पैनी नजर

बेलसंड. रामनवमी एवं इद पर्व को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसडीओ ललित राही एवं एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर आश्वस्त किया. अधिकारी द्वय ने कहा कि अपवाह पर ध्यान नहीं देना है. अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है. सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्त की गयी है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज पर कारवाई की जाएगी. नवरात्रि के अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मौके पर बीडीओ भगवान झा, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रंधीर कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, जगन्नाथ कुशवाहा, सुशील वर्मा, ज़ुबैर आलम, शौकत अली, काजिम, विश्वनाथ राय व नवीन कुमार मोनू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सद्भावपूर्वक मनायें पर्व, असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है पैनी नजर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : नाबालिग को चाकू से जख्मी कर रुपये छीने

हरलाखी. थाना क्षेत्र के कानहरपट्टी गांव निवासी एक नाबालिग को गांव के ही बदमाश ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर जेब से पैसा निकाल फरार हो गया. मामले में जख्मी नाबालिग सुमित कुमार ठाकुर ने आरोपी मो. मुख्तार अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. शुक्रवार की देर शाम सुमित कुमार ठाकुर अपनी दुकान से घर लौट रहा था. इसी क्रम में गांव से पहले सुनसान जगह पर मुख्तार अंसारी ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया और जेब से 11 हजार रुपये छीन लिया. उसे सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया. घटना की जानकारी आरोपी युवक के पिता सफीक अंसारी को देने गया तो वह और उसकी पत्नी दोनों मिलकर गाली गलौज व धमकी देकर भगा दिया. अगली सुबह आरोपी युवक घर आकर धमकी देने लगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष जीतेंद्र सहनी ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : नाबालिग को चाकू से जख्मी कर रुपये छीने appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top