Hot News

March 30, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पूसी रेलवे चलाएगी समर स्पेशल ट्रेनें

ठाकुरगंज. गर्मियों के सीजन में यात्रियों की अनुमानित भारी भीड़ से निपटने के लिए, दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलानेका निर्णय रेलवे ने लिया है. इसको लेकर पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 4 मई, 2025 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच तथा 6 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2025 तक कोल्हापुर और कटिहार के बीच प्रत्येक दिशा में 04-04 फेरों के लिए चलेंगी. उन्होंने बताया की 10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार) से ट्रेन संख्या 01065 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – नारंगी) समर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को नारंगी 11:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, 13 अप्रैल, 2025 (रविवार) से ट्रेन संख्या 01066 (नारंगी – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) समर स्पेशल नारंगी से 05:25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 08:25 बजे पहुंचेगी. 6 अप्रैल, 2025 (रविवार) से ट्रेन संख्या 01405 (कोल्हापुर – कटिहार) समर स्पेशल कोल्हापुर से 09:35 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को कटिहार 6:10 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, 8 अप्रैल, 2025 (मंगलवार) से ट्रेन संख्या 01406 (कटिहार – कोल्हापुर) समर स्पेशल कटिहार से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को कोल्हापुर 15:35 बजे पहुंचेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूसी रेलवे चलाएगी समर स्पेशल ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

किशनगंज. चैती नवरात्र मंगलवार से विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गया. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. पर्वत राज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा. यह सती के नाम से भी जानी जाती हैं. इनका वाहन वृषभ है. देवी ने दाएं हाथ में त्रिशूल धारण कर रखा है और बाएं हाथ में कमल. शहर के मनोरंजन क्लब परिसर, बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर मां की आराधना की जा रही है. नवरात्र को लेकर शहर के भगवती मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ उमड़ती रही. नवरात्र के प्रथम दिन वैदिक मंत्रोचारण और विधि विधान के कार्य साथ पूजा शुरू हो गयी. अब से लगातार 8 दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा और साधना बड़े ही भक्ति भाव से की जाएगी. नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा होगी. चैत्र नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ हो गया है. नवरात्र में भक्त कलश स्थापन कर भी पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. शहर के मनोरंजन क्लब में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ भव्य पंडाल का भी निर्माण किया गया है. वहीं उतरपाली दुर्गा मंदिर में नवरात्र को लेकर विशेष पूजा-अर्चना और संध्या आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. बन रहा भव्य पूजा पंडाल हर साल की भांति इस साल भी चैती नवरात्र के अवसर पर शहर के सुभाषपल्ली चौक पर माता का दरबार सज रहा है. पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजक सागर चंद्रा ने बताया कि पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

deoghar news : कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू, गूंजने लगे सप्तशती पाठ

संवाददाता, देवघर : चैत्र मास शुक्ल पक्ष रविवार प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापन के साथ चैती नवरात्र की शुरुआत हो गयी. इसके साथ ही जय मां मायेर जय के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. शहर में पंडित बीएन झा पथ स्थित बसंती मंडप, घड़ीदार घर, बेला बगान, रघुनाथ रोड स्थित बसंती मंडप, त्रिकुट पहाड़, सिमरगढ़ा, कटाल काली, भैरव घाट, बिलासी, बंगलापर, रिफ्यूजी कॉलोनी, सीडी द्वारी लेन, हाथी पहाड़, डोमासी, मानसरोवर के निकट पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा, बंसती मंडप, हरलाजोड़ी, बलसरा आदि जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. गुरुवार को बेल वृक्ष के नीचे मां को निमंत्रण दिया जायेगा. सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को माता की प्रतिमा बेदी पर स्थापित कर पूजा शुरू की जायेगी. साथ ही आम भक्तों के लिए पट खोल दिया जायेगा. शनिवार को महाष्टमी के दिन मां पर स्त्रीओं द्वारा डलिया अर्पित की जायेगी. रविवार को महानवमी तिथि पर जहां माता की नौवें स्वरूप की पूजा-अर्चना की जायेगी. वहीं रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में तैयारी शुरू हो गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post deoghar news : कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू, गूंजने लगे सप्तशती पाठ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चंदवा में हिंदू नववर्ष पर निकली प्रभातफेरी

चंदवा. चैत्र प्रतिपदा के मौके पर रविवार को हिंदू नववर्ष उत्सव चंदवा समेत आसपास के इलाके में धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में संघ स्थान पर रविवार की सुबह आरएसएस की ओर से नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा कर रहे थे. श्री शर्मा ने अपने बाल काल के दौरान संघ व इससे जुड़कर किये गये कार्यों की जानकारी दी. राजेश चंद्र पांडेय ने बताया कि आज का दिन हर सनातनियों के लिए महत्वपूर्ण है. चैत्र प्रतिपदा से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. विक्रम संवत-2082 की शुरुआत हो गयी है. कहा कि संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था. श्री पांडेय ने कहा कि हम सभी लोग शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे अन्य शुभ कार्य हिंदू पंचांग तिथि के अनुसार करते हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक तिथि का निर्धारण हिंदू परंपरा में होता है. भगवान श्रीराम के लंका विजय से लौटने के बाद राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था. आर्य समाज की स्थापना भी आज ही के दिन हुई थी. इस दौरान स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को प्रणाम किया. सामूहिक प्रेरणा गीत के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. इसके पूर्व रविवार को तड़के स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी निकाली. हिंदुस्तान माता की जय, वंदे मातरम, नववर्ष मंगलमय हो के जयघोष करते लोगों ने शहर का भ्रमण किया. मौके पर नरेश प्रसाद गुप्ता, अनिल प्रसाद, रामवृक्ष चौधरी, नरेंद्र अग्रवाल, किरण कुमार, महेंद्र अग्रवाल, प्रेम प्रसाद, गोपाल जायसवाल, रमन महतो, जयेश वरू, रवींद्र प्रसाद, गोविंद अग्रवाल, विनय विद्यार्थी, सुशील अग्रवाल, शिशिर कुमार, आयुष कुमार, अंश कुमार, गोलू अग्रवाल, निपुण अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, अंश कुमार, प्रतीश कुमार, प्रीतम कुमार, निखिल कुमार, अस्मित कुमार समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चंदवा में हिंदू नववर्ष पर निकली प्रभातफेरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भाकपा माले का सम्मेलन, एकजुटता का आह्वान

बरवाडीह. भाकपा माले पश्चिमी जोन का सम्मेलन हीरोलांग में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले की वरीय नेत्री शांति देवी ने की. यहां दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड सह-सचिव कृष्णा सिंह एवं पर्यवेक्षक माले जिला कमेटी सदस्य रमेश कुमार शामिल थे. सम्मेलन में जगनारायण सिंह, कल्पू सिंह, महादेव राम, काशी लोहरा, सुदर्शन राम, सहोदरी देवी व उर्मिला देवी ने अपने विचार रखे. उन्होंंने कहा कि माले पूरे देश में गरीबों की आवाज है. प्रखंड के हर गांव में संगठन को मजबूत बनाकर लुटेरे एवं भ्रष्ट लोगों के खिलाफ मजबूत लड़ाई की जरूरत है. पर्यवेक्षक माले नेता रमेश कुमार ने सम्मेलन में शामिल सभी लोगों को एकजुटता बनाये रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर बधाई देते हुए नयी कमेटी की शुभकामना दी. सम्मेलन में सर्वसम्मति से कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें किशुन सिंह, सुदर्शन राम, कमलेश सिंह, कल्पू सिंह, जागनारायण सिंह, पार्वती देवी, रूदनी देवी, कलावती देवी, रीना देवी, उर्मिला देवी व सीमा देवी को शामिल किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post भाकपा माले का सम्मेलन, एकजुटता का आह्वान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के पदाधिकारियों का चयन

लातेहार. शहर के थाना चौक स्थित मनोकामना सिद्धि महावीर मंदिर परिसर में श्री रामनवमी पूजा महासमिति मुख्य अखाड़ा की बैठक पुजारी त्रिभुवन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धूमधाम से रामनवमी पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. यहां श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें प्रभात कुमार अध्यक्ष, राजन तिवारी महामंत्री और रंजीत साहू कोषाध्यक्ष चुने गये. बैठक में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. महासमिति ने भक्तों से अनुरोध किया कि इस पावन पर्व को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से मनायें. बैठक में जयकुमार सिंह, मुरारी प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, अनिल सिंह, मनमोहन प्रसाद, राजेश अग्रवाल, रवि प्रसाद, अमित पांडेय, राजू दास, गौरव दास, सोनू सिंह, छोटू कुमार, अमर विश्वकर्मा, मिठू सिंह, प्रदीप प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के पदाधिकारियों का चयन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ranchi News : रिम्स ओपीडी आज बंद, इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी

रांची. ईद पर्व के मद्देनजर सोमवार को रिम्स ओपीडी बंद रहेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं, वार्ड में भर्ती मरीजों को यूनिट इंचार्ज निर्धारित समय पर आकर परामर्श देंगे. उनके साथ-साथ जूनियर डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए वार्ड में पर्याप्त दवाओं का स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है. पोस्टमार्टम, प्रसव और ब्लड बैंक की सेवाएं भी जारी रहेंगी. वहीं, सेंट्रल इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर विंग को विशेष रूप से मुस्तैद रहने को कहा गया है. ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ और नर्स को तैनात रहने का निर्देश है. पर्व के हिसाब से रिम्स कर्मियों की छुट्टी भी स्वीकृत की गयी है. वहीं, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है. रिम्स पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को ओपीडी बंद रहेगा, लेकिन मंगलवार को ओपीडी खुलेगा. छुट्टी के दिन भी रिम्स पूरी तरह तैयार है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi News : रिम्स ओपीडी आज बंद, इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रेम प्रसंग में शादी के बाद दोस्त के संग सोने का पत्नी पर बनाया दबाव, प्राथमिकी

किशनगंज. स्त्री थाना में एक नाबालिग लड़की ने बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के एक युवक पर यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बंगाल निवासी एक युवक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया. कुछ ही दिन बाद दोनों ने घरवालों की मर्जी के बगैर शादी कर ली. शादी के बाद आरोपित युवक लड़की को लेकर रोजगार के लिए हरियाणा चला गया और दोनों एक मकान में रहने लगे. जहां युवक के कुछ दोस्तों का आना-जाना था. एक दिन आरोपित युवक ने पीड़िता पर दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाने लगा. लड़की के इंकार किये जाने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच आरोपित युवक ने पीड़िता के साथ का वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. मौका मिलते ही लड़की युवक के चंगुल से फरार हो गई और किसी तरह अपने मायके वापस लौट गई. पीड़िता के पिता के बयान पर स्त्री थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. स्त्री थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. केस का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रेम प्रसंग में शादी के बाद दोस्त के संग सोने का पत्नी पर बनाया दबाव, प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का हुआ समापन

जमालपुर. सरस्वती शिशु मंदिर सफिया बाद में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापन हो गया. तीसरे दिन वंदना प्रमुख कृति कमल ने पूर्ण वंदना अभ्यास करवाई. विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार सिंह, कार्यालय प्रमुख शशिकांत सिंह, आचार्य पंकज कुमार चौधरी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन किया. आचार्य को संबोधित करते हुए बताया गया कि किसी समाज में विद्यालय आवश्यक क्यों होता है. उन्होंने बताया की आवश्यकता आविष्कार की जननी है. मनुष्य जब किसी आवश्यकता का अनुभव करता है. उसे समय उसकी पूर्ति के लिए किसी विचार या धारणा का जन्म होता है. समाजशास्त्रीय संबंध में सामाजिक संस्था वह सामाजिक संरचना तथा यंत्र है. जिसके माध्यम से मानव समाज मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विविध क्रियो को संगठित निर्देशित एवं क्रियान्वित करता है. इस क्रियान्वयन में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. एक आचार्य आचरण से बनता है और हमारा आचरण समाज हित में होना चाहिए, क्योंकि गुरु हुई एक ऐसे साधन है. जो समाज को अंधेरे से उजाले की ओर ले जा सकते हैं. मौके पर आचार्य प्रदीप, कन्हैया, मुकेश, अमित, प्रियसी, प्रिया, सावित्री, पूनम, सीमा, ममता आदि मौजूद थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का हुआ समापन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Cricket League for Sikh : क्रिकेट लीग फॉर सिख सात अप्रैल से

जमशेदपुर. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सात अप्रैल से तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी रविवार को साकची में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महामंत्री अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला ने संयुक्त रूप से दी. मौके पर स्पोर्ट्स विंग के सदस्य बलजीत संसोआ, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी सरदार, शैलेंद्र सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में 12 टीमों के भाग लेने की उम्मीद है. अभी तक 8 टीमों ने इंट्री के लिए आयोजन समिति से संपर्क किया है. इनमें से 5 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की स्वीकृति भी दे दी है. क्रिकेट लीग फॉर सिख के इस दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए 1100 रुपये की इंट्री फीस रखी गयी है. विजेता टीम को 5 हजार व उपविजेता टीम को 2500 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीजी, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटर व बेस्ट फील्डर जैसे व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे. मौके पर मौजूद सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस आयोजन में अपने बच्चों को जरूर भेजें. लीग में हिस्सा लेने वाले सिख खिलाड़ियों के केश कत्ल नहीं होने चाहिए. इंट्री लेने के लिए सीजीपीसी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Cricket League for Sikh : क्रिकेट लीग फॉर सिख सात अप्रैल से appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top