पूसी रेलवे चलाएगी समर स्पेशल ट्रेनें
ठाकुरगंज. गर्मियों के सीजन में यात्रियों की अनुमानित भारी भीड़ से निपटने के लिए, दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलानेका निर्णय रेलवे ने लिया है. इसको लेकर पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 4 मई, 2025 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच तथा 6 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2025 तक कोल्हापुर और कटिहार के बीच प्रत्येक दिशा में 04-04 फेरों के लिए चलेंगी. उन्होंने बताया की 10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार) से ट्रेन संख्या 01065 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – नारंगी) समर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को नारंगी 11:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, 13 अप्रैल, 2025 (रविवार) से ट्रेन संख्या 01066 (नारंगी – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) समर स्पेशल नारंगी से 05:25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 08:25 बजे पहुंचेगी. 6 अप्रैल, 2025 (रविवार) से ट्रेन संख्या 01405 (कोल्हापुर – कटिहार) समर स्पेशल कोल्हापुर से 09:35 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को कटिहार 6:10 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, 8 अप्रैल, 2025 (मंगलवार) से ट्रेन संख्या 01406 (कटिहार – कोल्हापुर) समर स्पेशल कटिहार से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को कोल्हापुर 15:35 बजे पहुंचेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूसी रेलवे चलाएगी समर स्पेशल ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.