Hot News

March 30, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भारत में नजर आया चांद, कल 31 मार्च 2025 मनाई जाएगी ईद

Eid 2025: सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में शनिवार को ईद के चांद के दीदार के बाद, आज (रविवार) को हिंदुस्तान में भी चांद दिखाई दिया है. हिंदुस्तान में ईद का त्योहार कल, 31 मार्च को मनाया जाएगा. लोगों ने आज शाम को ईद का चांद देखा, जिससे यह स्पष्ट होगा कि हिंदुस्तान में ईद-उल-फितर की नमाज कब अदा की जाएगी. हिंदुस्तान में रोजों की शुरुआत कब हुई? इस वर्ष हिंदुस्तान में रमजान का आगाज़ रविवार, 2 मार्च को हुआ. यहां नया चांद शनिवार, 1 मार्च को देखा गया था. वहीं, सऊदी अरब में रमजान एक दिन पहले, यानी 1 मार्च से शुरू हो चुका था. रोजा इफ्तार में खजूर खाने की खास वजह, जानिए इसका धार्मिक महत्व हिंदुस्तान में पिछले वर्ष 10 अप्रैल को ईद का चांद दिखाई दिया था2024 में सऊदी अरब में 9 अप्रैल को चांद देखा गया, जिसके बाद 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. वहीं, हिंदुस्तान में 10 अप्रैल को चांद दिखा और 11 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी गई. ईद उल फितर का महत्व ईद उल फितर का अर्थ है ‘रोजा खोलने का त्योहार’. यह रमजान के समापन का उत्सव है, जो इबादत, दान और आत्म-ज्ञान का महीना होता है. इसे इस्लाम की पांच प्रमुख शिक्षाओं में से एक माना जाता है और इसे आभार, पुरस्कार और आनंद के रूप में मनाया जाता है. The post हिंदुस्तान में नजर आया चांद, कल 31 मार्च 2025 मनाई जाएगी ईद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मिशेल स्टार्क के ‘पंजे’ के बाद फाफ डुप्लेसी का कहर, दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

IPL 2025 SRH vs DC: मिशेल स्टार्क और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद फाफ डुप्लेसी के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 10 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की यह दो मैच में लगातार दूसरी जीत की. सनराइजर्स के 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने डुप्लेसी (50 रन, 27 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और जैक फ्रेजर मैकगर्क (38 रन) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी से 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर आसान जीत हासिल की. अभिषेक पोरेल (नाबाद 34, 18 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 रन, 14 गेंद, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. स्टार्क ने इससे पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. सनराइजर्स की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई. सनराइजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ अनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और हेनरिच क्लासेन (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड (22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को डुप्लेसी और फ्रेजर मैकगर्क ने पावर प्ले में 52 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. फ्रेजर मैकगर्क ने अभिषेक शर्मा पर छक्का जड़ा जबकि डुप्लेसी ने मोहम्मद शमी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. डुप्लेसी ने शमी पर इसके बाद एक और छक्का जड़ा. फ्रेजर मैकगर्क आठ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर अनिकेत मिड ऑफ पर उनका मुश्किल कैच पकड़ने में नाकाम रहे. डुप्लेसी ने कमिंस की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा. उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर एक रन के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 10वें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर वियान मुल्डर को कैच दे बैठे. फ्रेजर मैकगर्क ने जीशान के इसी ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगली गेंद वापस गेंदबाज के हाथों में स्पोर्ट्स गए. उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे. लोकेश राहुल (15) ने शमी पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में जीशान की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन हो गया. पोरेल और स्टब्स ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली. पोरेल ने जीशान पर छक्का जड़ा जबकि स्टब्स ने भी मुल्डर पर दो चौके मारे. पोरेल ने मुल्डर पर छक्के के साथ दिल्ली को जीत दिलाई. इससे पहले पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन सनराइजर्स ने पांचवें ओवर में 37 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों हेड, अभिषेक शर्मा (01), ईशान किशन (02) और नीतीश कुमार रेड्डी (00) के विकेट गंवा दिए. हेड ने स्टार्क के पहले ओवर में लगातार दो चौकों से शुरुआत की लेकिन इसी ओवर में अभिषेक रन आउट हो गए.स्टार्क के अगले ओवर में इशान ने बाउंड्री पर स्टब्स को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद नितीश भी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. भाषा इनपुट के साथ The post मिशेल स्टार्क के ‘पंजे’ के बाद फाफ डुप्लेसी का कहर, दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: सारण में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार

Bihar Crime: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा डीह मुहल्ले में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 28 वर्षीय आरती देवी उर्फ पार्वती देवी के रूप में हुई है, जो विशाल राय की पत्नी थीं. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे, जिसके कारण उसकी हत्या की गयी है. मृतका के पिता राम अयोध्या राय के अनुसार, उनकी बेटी ने पहले भी अपने ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट की शिकायत स्त्री थाना में की थी, जिसके बाद वह मायके पटना जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत चांदमारी गांव लौट आयी थीं. ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार होली के त्योहार के दौरान, सुलह-समझौते के बाद विशाल राय ने उसे छपरा वापस लाकर घर में रखा था. शनिवार की रात दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और अगले दिन आरती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस घटना के बाद, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये और मृतका के मायके वालों को सूचना दी. मृतका के पिता राम अयोध्या राय की शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप मृतक स्त्री के पिता ने बताया कि वर्ष 2020 में उनके द्वारा अपनी पुत्री की शादी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मुहल्ला निवासी विशाल कुमार से की थी. शादी के बाद उन्हें एक बच्चा भी हुआ. लेकिन ससुराल वालों की दहेज की भूख बढ़ती गयी और वह पटना में जमीन और रुपये की मांग करते रहे. जिसको लेकर ही उनके पुत्री की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर मारपीट कर या जहर देकर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल ससुराल के लोग फरार बताये जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. Also Read: Bihar Crime: देर रात 10-15 लोग घर के पास से भाग रहे थे, पास में पड़ी थी ससुर की लाश, बहू ने बतायी रूह कंपा देने वाली घटना! The post Bihar Crime: सारण में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dream 11 : झारखंड में ड्राइवर, टेलर और कुक रातोंरात बन चुके हैं करोड़पति, 49 रुपए से दर्जी ने जीते सर्वाधिक 3 करोड़

Dream 11 : रांची-ड्रीम 11 यूं तो जोखिमभरा स्पोर्ट्स है. इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही से आपकी जमापूंजी डूब सकती है. इसके बावजूद युवाओं में महज 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बनने को लेकर काफी क्रेज है. आप यकीन नहीं करेंगे झारखंड में कुक, ड्राइवर और टेलर समेत अन्य पेशे के लोगों की किस्मत यकायक बदल गयी है. सामान्य जीवन जी रहे युवाओं का भाग्य रातोंरात बदल गया और वे करोड़पति बन गए. पिछले दिनों चतरा के एक टेलर (दर्जी) ने सर्वाधिक तीन करोड़ रुपए जीते हैं. चतरा के अब तक दो युवा बन चुके हैं करोड़पति झारखंड के चतरा, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के युवा रातोंरात ड्रीम 11 से करोड़पति बन चुके हैं. चतरा से दो युवाओं की तकदीर बदल गयी है. एक युवा ने एक करोड़ रुपए, जबकि दूसरे ने तीन करोड़ रुपए जीते हैं. गिरिडीह और हजारीबाग जिले से एक-एक युवा ने अपनी किस्मत बदली है. युवाओं को 2023, 2024 और 2025 में ये सफलता मिली है. ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति चतरा के ड्राइवर की भी बदल चुकी है किस्मत चतरा शहर के कुरैशी मोहल्ले का रिजवान वर्ष 2024 में ड्रीम 11 से करोड़पति बन चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के तीसरे मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में रिजवान ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी और उसकी किस्मत चमक गयी. रातोंरात वह करोड़पति बन गया था. पेशे से ड्राइवर रिजवान के घर में 23 मार्च 2024 को मैच समाप्त होते ही खुशियों का माहौल था. जीत के पैसे से उसने निवेश किया. आज उसकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी है. चतरा के दर्जी शाहिद ने जीते हैं तीन करोड़ चतरा शहर के दर्जी बिगहा के रहनेवाले शाहिद की तकदीर बदल गयी है. मार्च 2025 में उसने तीन करोड़ जीते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में उसने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी और किस्मत चमक गयी. उसने तीन करोड़ रुपए जीत लिए. पेशे से वह टेलर है. सिर्फ 49 रुपए से उसने बड़ी रकम जीत ली है. ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति गिरिडीह के कुंदन ने 49 रुपए से जीत लिए थे एक करोड़ ड्रीम 11 ने गिरिडीह जिले के गावां के रहनेवाले कुंदन कुमार मोदी की भी किस्मत यकायक बदल दी थी. वे रातोंरात करोड़पति बन गए थे. महज 49 रुपए लगाकर इन्होंने एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. वर्ष 2023 में उन्हें ये कामयाबी मिली थी. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर उन्होंने जीत हासिल की थी. उन्होंने पांच टीम बनायी थी. इनमें एक नंबर की टीम से उन्होंने बड़ी रकम जीती थी. ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़ हजारीबाग के कुक सोनू ने भी जीत लिए थे एक करोड़ करोड़पति बनने के बाद हजारीबाग के आठवीं पास सोनू की भी जिंदगी बदल गयी है. कुक सोनू ने भी टीम बनायी और एक करोड़ रुपए वर्ष 2023 में जीत लिए थे. हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान के मैच में टीम से प्लेयर्स को चुनकर 49 रुपए की टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. सोनू ने इस मैच में 49 रुपए की कुल चार टीम बनायी थी. तीन टीमों में वह नहीं जीता, लेकिन एक टीम में वह टैली बोर्ड में टॉप पर रहा और करोड़पति बन गया. वह टाटीझरिया प्रखंड की भराजो पंचायत के करमाटांड़ का रहनेवाला है. ड्रीम 11 स्पोर्ट्सने से पहले सोच-विचार लें ड्रीम 11 में छोटी रकम से बड़ी जीत मिल रही है, लेकिन विजेताओं ने लोगों को आगाह किया है कि ये जोखिमभरा स्पोर्ट्स है. लालच से भारी नुकसान भी हो सकता है. काफी समझदारी और सतर्कता से इसे स्पोर्ट्सें. लापरवाही या लालच में जमापूंजी डूब सकती है. ये भी पढ़ें: Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद The post Dream 11 : झारखंड में ड्राइवर, टेलर और कुक रातोंरात बन चुके हैं करोड़पति, 49 रुपए से दर्जी ने जीते सर्वाधिक 3 करोड़ appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

एक्सपर्ट साईंस कोचिंग की छात्रा ललिता ने लहराया परचम, संस्थान परिवार को किया गौरवान्वित

नया विचार समस्तीपुर । प्रखंड के रहीमपुर रुदौली के निवासी नथुनी सहनी की पुत्री ललिता कुमारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में 424 अंक मिले हैं। जब कि उसने अपनी परीक्षा की तैयारी गाँव के ही एक्सपर्ट साईंस कोचिंग सेंटर से कि। कोचिंग के व्यवस्थापक अमोद कुमार ने बताया कि ललिता पढ़ने में काफी होनहार छात्रा रही है उसे अच्छा अंक से उत्तीर्ण होने पर हमारे संस्थान सहित गाँव में खुशी का माहौल है। हालांकि कुछ मार्क्स से वो पीछे रह गई। फिर भी 84.8% अंक प्राप्त कर ललिता ने अपने माता-पिता गांव सहित अपने समस्तीपुर प्रखण्ड सहित जिले का मान बढ़ाई है। वहीं कोचिंग के पायल कुमारी, सुजीत कुमार, प्रियांशु कुमारी ने भी मारी बाज़ी एवं पुष्पांजलि, रजनी, कंचन, साक्षी, प्रीति,सजल, रितु, मनीषा, राजनंदनी, कुंदन, आरती, अनीशा, विपिन, राहुल, सचिन के साथ दर्जन भर छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए कोचिंग के डायरेक्टर अमोद कुमार सहित दुर्गेश सर ,गुड्डू सर अन्य शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

समस्तीपुर

अगलगी में पांच कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जली 

नया विचार सरायरंजन :प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड-7 निवासी राम सागर राय के गेहूं की खेत में रविवार को अचानक आग लग गई। अगलगी की घटना में पांच कठ्ठे में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि दिन के 11:00 के करीब गेहूं के खेत से अचानक धुआं उठने लगा,जिसे देख आसपास के लोग पहुंचे तो देखा गया कि गेहूं के खेत में आग लग चुकी है। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,अन्यथा कई किसानों की गेंहू की फसल आग के आगोश में समा सकती थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त खेत के आसपास समरसेबल बोर्डिंग है,जहां पर असामाजिक तत्व के लोग बैठकर बीड़ी –सिगरेट पीते रहते हैं। जिसके कारण उक्त घटना हुई है।

समस्तीपुर

रायपुर बुजुर्ग के आखाड़ा घाट में राम नवमी मेले की तैयारी का लिया जायजा 

नया विचार सरायरंजन: प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग स्थितनून नदी अखाड़ा घाट पर जलसंसाधन मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी ने रविवार को बाबा केवल स्थान में आयोजित होने वाली राजकीय मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नल जल योजना का पानी , पुल की मरम्मती, श्रद्धालुओं के लिए पंडाल , बिजली का पोल एवं सभी मार्गों में लाइट लगाने का निर्देश दिया। वहीं प्रशासन के द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तैनात रहने की व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि इस जगह पर आने वाले श्रद्धालुगण नदी घाट पर स्नान करने के बाद इंद्रवारा बाबा केवल स्थान एवं रायपुर बुजुर्ग गांव स्थित अखाड़ा घाट पर बाबा केवल की पूजा अर्चना करते हैं । यहां तीन दिनों तक मेला लगता है ।इस मेला में कई जिले एवं राज्य से भी श्रद्धालु आते हैं।इस अवसर पर जदयू नेता हरेराम सहनी , अजय कुमार राय , मत्स्यजीवी संघ के मंत्री सह जदयू नेता तेजनारायण सहनी , पूर्व मुखिया दीपू सहनी , उमेश सहनी , विनोद सहनी , गौतम गोस्वामी , राज कुमार सहनी, अरविंद राय, सुशील कुमार , मिथुन पुरी, घना सहनी , मुसाफिर सहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर

मुसरीघरारी में दावत ए इफ्तार का आयोजन

नया विचार सरायरंजन :मुसरीघरारी चौक स्थित नौशाद आवास परिसर में “दाव ए इफ्तार” का आयोजन समाजसेवी सह व्यवसायी मो. नौशाद द्वारा किया गया। “दावते इफ्तार” में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी l मौके पर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा समस्तीपुर नगर विधायक के प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है l यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चलें।

समस्तीपुर

नेत्र रोग चिकित्सा शिविर 45 रोगियों का हुआ निशुल्क इलाज

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग में गायत्री शक्तिपीठ के सौजन्य से रविवार को निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नेत्र सर्जन डॉ. प्रिंस कुमार द्वारा 45 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इनमें 18 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। गंभीर रूप से पीड़ित 14 मोतियाबिंद के रोगियों को तत्काल ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। इन्हें आगामी 1 अप्रैल को दलसिंहसराय स्थित एक आई हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक प्रमोद प्रसाद सिंह, चिकित्सक सलाहकार लाल बाबू सिंह,राकेश कुमार, डॉ .रंजीत कुमार, भूषण सिंह,अजय कुमार, अश्वमेघ देवी, नंदा देवी, मुन्नी देवी, रेणु कुमारी आदि मौजूद रहे।

समस्तीपुर

अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया परीक्षाफल साझा 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में समारोहपूर्वक अभिभावक –शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें दो सौ से अधिक अभिभावकों के साथ वार्षिक परीक्षाफल में सफल –छात्राओं के परीक्षाफल को साझा किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं में प्रियांशु कुमारी,अंशु कुमारी, साक्षी कर्ण,रुपाली कुमारी, रुक्मणी कुमारी, रवि किशन एवं मिथिलेश कुमार को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी अभिभावकों को विद्यालय पत्रिका नव सृजन की प्रतियां भेंट की गई। मौके पर शिक्षक– शिक्षिकाओं में राज कुमार, नूतन कुमारी,ज्योति कुमारी,रुबी कुमारी,अंबिका कुमारी आदि मौजूद रहे।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top