Watch Video : आया भूकंप, हिला अस्पताल, मरीज के बेड की ओर भागे डॉक्टर, दिल जीत लेगा ये वीडियो
Watch Video : म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भीषण भूकंप ने जमकर तबाही मचाई. भूकंप के बाद के कई वीडियो सामने आ रहे है. एक वीडियो अस्पताल का आया है. इसमें नजर आ रहा है कि एक मरीज बेड पर लेटा है. जब भूकंप आया तो बेड हिलने लगा. इसके बाद डॉक्टर और नर्स मरीज के बेड की ओर दौड़ते हैं. वे मरीज को बेड से गिरने नहीं देते. वीडियो को I.P. Singh @IPSinghSp नाम के एक्स यूजर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा– मानवता की ये बड़ी मिसाल हैं अपने मरीज को छोड़कर डॉक्टर और नर्स नहीं भागे बल्कि बचाने के लिए बेड की तरफ दौड़ पड़ी. देखें वीडियो मानवता की ये बड़ी मिसाल हैं अपने मरीज को छोड़कर डॉक्टर और नर्स नहीं भागे बल्कि बचाने के लिए बेड की तरफ दौड़ पड़ी।#MayanmarEarthquake pic.twitter.com/da6vIQ3kP8 — I.P. Singh (@IPSinghSp) March 31, 2025 मृतकों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक म्यांमार में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 से अधिक हो गई है. बचावकर्मियों और एक सहायता समूह ने कहा कि रमजान के महीने के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे सैकड़ों मुसलमानों की भूकंप में मौत हो गई. एक मठ के ढहने से 270 बौद्ध भिक्षुओं की भी मौत हो गई. एक प्री-स्कूल कक्षा के ढह जाने से पचास बच्चों की मृत्यु हो गई. सहायता समूहों और संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि भूकंप से देश में भुखमरी और बीमारी का प्रकोप बढ़ सकता है. यह भी पढ़ें : Video : मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, ईद की नमाज के दौरान ममता बनर्जी ने कहा The post Watch Video : आया भूकंप, हिला अस्पताल, मरीज के बेड की ओर भागे डॉक्टर, दिल जीत लेगा ये वीडियो appeared first on Naya Vichar.