Hot News

April 1, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhagalpur News: टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित जंगल में लगी आग

= दमकल दल को आग पर काबू पाने में लगा डेढ़ घंटे का समय संवाददाता, भागलपुर बीएन कॉलेज के सामने टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. देखते ही देखते आग की लपटें करीब 300 मीटर के दायरे में फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया. जबकि सूचना मिलते ही मौके पर ललमटिया थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन दल-बल के साथ पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि समय से आग पर काबू कर लिया गया, अन्यथा किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था. अगलगी के कारणों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि घटना से पहले कुछ लड़कों को जंगल में सिगरेट पीते देखा गया था, हो सकता है कि सिगरेट की जलती हुई बट को लापरवाही पूर्वक फेंके जाने से आग लग गयी हो. टीएमबीयू के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर अगलगी का जायजा लिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bhagalpur News: टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित जंगल में लगी आग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत

बख्तियारपुर. एसएच-106 पर ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के देदौर गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौटा गांव निवासी शंकर महतो का पुत्र गुलशन कुमार बाइक से बख्तियारपुर से घर की ओर लौट रहा था. इसी बीच देदौर गांव के पास विपरीत दिशा से आर ही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गयी. नतीजन मौके पर ही बाइक सवार युवक ने दमतोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस वहां पहुंची. और शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ भेज दिया है. फतुहा में सड़क दुर्घटना में युवक घायल फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर पटना से इस्लामपुर की ओर जा रहा बाइक सवार युवक को फतुहा फोरलेन से 100 मीटर पहले एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे यह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा फतुहा के ग्रामीणों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. युवक के दोनों पैर में गंभीर चोट है. युवक की पहचान नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी पिंटू कुमार के पुत्र राहुल कुमार (19वर्ष) के रूप में हुई है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दानापुर में बाइक चोर गिरोह पांच धराये, एक बाइक बरामद

दानापुर. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोनू कुमार कजूर थाना गलहौर गया वर्तमान में नासरीगंज, सोनू कुमार मैनपुरा, गौतम कुमार, राज कुमार उर्फ बड़का मुबारकपुर कृषि फार्म व अखिलेश कुमार गलहौर गया निवासी है. गिरफ्तार के पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने नासरीगंज में छापेमारी कर बाइक चोर मोनू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मोनू से पूछताछ में पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि बाइक चोरी बिक्री करते हैं और अखिलेश से चोरी की एक बाइक बिक्री किया है. प पुलिस ने मोनू की निशानदेही पर अखिलेश को गिरफ्तार किया और एक बाइक बरामद की. गिरफ्तार मोनू के बयान पर सोनू, गौतम, राज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मोनू, सोनू, गौतम, राज व अखिलेश से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मोकामा में चोरी की सरिया जब्त, पांच गिरफ्तार मोकामा. मरांची पुलिस ने पिकअप पर लदे 900 किलो लोहे का सरिया जब्त किया. यह सरिया निर्माणाधीन पुल से चोरी हुआ था. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों में मरांची के भगतटोल निवासी राजेश कुमार, जलालपुर निवासी बबलू कुमार, मोकामा वार्ड संख्या 24 निवासी गौरव कुमार, संदीप कुमार, सतीश कुमार शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण में उपयोग के लिए लोहे का सरिया गोलाकार काटकर रखा गया था. सरिया चोरी कर पहले गुप्त स्थान पर रखा गया. बाद में पिकअप वैन पर लोड कर वैशाली भेजा जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने दबिश दे दी. गिरफ्तार लोगों में सरिया की चोरी करने वाले, पिकअप चालक और खरीदार शामिल हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दानापुर में बाइक चोर गिरोह पांच धराये, एक बाइक बरामद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक के बंद घर से लाखों की चोरी

नौबतपुर. थाने के शेखपुरा गांव की रहने वाली नीतू कुमारी के घर शनिवार रात चोरी हो गयी. नीतू अपने पति जितेंद्र के साथ बाहर रहती है. जितेंद्र कुमार पाठक सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. घटना की जानकारी उनके रिश्तेदार ने रविवार शाम को दी. सूचना मिलते ही नीतू गांव के लिए रवाना हुई. रविवार रात घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है और पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी का लॉकर भी टूटा था और सारे गहने गायब थे. थाने में दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि 50 ग्राम सोने का हार, 18 ग्राम की सोने की चेन, 8 ग्राम की 2 सोने की अंगूठी, 6 ग्राम का दो सोने का लॉकेट, 4 सोने की बाली, तीन बड़ा और 2 छोटा पायल, 25 चांदी के सिक्के, 5 चांदी का पान, चांदी की मछली, एक कमरधनी, चांदी की राखी सहित कुछ और जेवर गायब है. इसके अलावा घर में रखे जरूरी का कागजात भी बिखरे पड़े थे और कुछ कागज गायब हैं. नीतू ने पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की है. उनका कहना है कि दंपति ने विष्णु कांत पाठक से जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर वह पहले भी कई बार धमकी दे चुका है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक के बंद घर से लाखों की चोरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में तीन गिरफ्तार

पटना सिटी. दीदारगंज थाना के फतेहपुर गांव में पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी श्रवण कुमार के पिता रामू सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. इस मामले में फतेहपुर गांव निवासी नंदलाल, कुंडल कुमार और गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जख्मी श्रवण का निजी उपचार केंद्र में उपचार चल रहा है. बताते चलें कि बीते शनिवार 29 मार्च को झगड़ा उस समय आरंभ हुआ, जब गोलू घर से बाजार दवा लाने के लिए गाड़ी से निकला था. इसी दौरान कुंडल कुमार ने रास्ते में घेर कर गाली गलौज की और रॉड से मार जख्मी कर दिया था. इसके बाद आरोपित सीधे घाट स्थित दुकान पर पहुंचा. दुकान पर उस समय पिता रामू सिंह और भाई विकास बैठा था. इन लोगों ने फायरिंग की. फायरिंग में पिता रामू सिंह को पैर में गोली लगी. इसके बाद रविवार को छोटे बेटे श्रवण कुमार को गोली मार जख्मी कर दिया. कागज का बंडल थमा युवक से सोने की चेन व अंगूठी की ठगी दानापुर. थाना क्षेत्र के बीबीगंज भट्ठा रोड निवासी संजय वर्मा को एक युवक ने नोटनुमा कागज का बंडल थमा कर गले से सोने की चेन व अंगूठी की ठगी करने का मामले सामने आया है. इस संबंध में संजय वर्मा ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. संजय वर्मा ने बताया कि सदर बाजार में उनकी ज्वेलरी की दुकान है. सोमवार को बाजार से सब्जी खरीद कर बेटे आयुष को घर ले जाने के लिए दिया. रास्ते में दो बदमाश उसको झांसे में लेकर नोटनुमा कागज का बंडल थमा दिया और उसके गले से सोने की चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गये. पुलिस कर रही मामले की छानबीन. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में तीन गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ranchi News : अंतिम दिन 897 लोगों ने 91.45 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में जमा किया

वरीय संवाददाता, रांची. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन रांची नगर निगम ने टैक्स वसूली का रिकॉर्ड स्थापित किया. अंतिम दिन निगम के जन सुविधा केंद्रों व टैक्स कलेक्टरों के माध्यम से निगम ने 91.45 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में प्राप्त किया. टैक्स कलेक्शन के रूप में रांची नगर निगम ने इस वर्ष 1,67,372 लोगों से 80,64,37,113 की राशि वसूला. इसके साथ ही रांची नगर निगम झारखंड के सभी नगर निकायों से अधिक टैक्स कलेक्शन करने वाला नगर निगम बन गया. निगम ने 17 करोड़ की राशि ऑनलाइन वसूला : इस वित्तीय वर्ष में 32,373 लोगों ने ऑनलाइन राशि का भुगतान किया. इससे निगम को 17,05,79,093 की राशि प्राप्त हुई. वहीं 13934 लोगों ने रांची नगर निगम व डोरंडा अंचल कार्यालय में निगम द्वारा संचालित जनसुविधा केंद्रों में 5,38,72,014 राशि जमा की. वहीं 53 वार्डों में निगम के टैक्स कलेक्टरों द्वारा 1,06,019 करदाताओं से टैक्स के रूप में 41,81,40,029 की राशि वसूली गयी. जल कर से वसूला 12 करोड़ : नगर निगम ने इस वर्ष जल कर से 12,02,91,970 रुपये लोगों से वसूला. वहीं ट्रेड लाइसेंस के 18,370 आवेदन प्राप्त हुए, जिससे 2,16,38,840 राशि निगम ने प्राप्त की. पिछले साल के मुकाबले 24 करोड़ रुपये की अधिक वसूली : नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 70.39 करोड़ की राशि लोगों से वसूली थी. जबकि इस वर्ष निगम ने 94 करोड़ की राशि वसूल कर एक रिकॉर्ड बना दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi News : अंतिम दिन 897 लोगों ने 91.45 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में जमा किया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ranchi News : जल्द चालू होगा रातू रोड फ्लाइओवर, अंतिम चरण का काम तेज

विशेष संवाददाता, रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है. कॉरिडोर का उदघाटन जल्द हो, इसे लेकर कॉरिडोर से लेकर सर्विस रोड का काम तेजी से किया जा रहा है. कॉरिडोर की ओर के रास्ते में रातू रोड चौराहा के आगे तक मैस्टिक का काम कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर का काम आज से शुरू हुआ है. कुल मिला कर मैस्टिक का कार्य 40 प्रतिशत से अधिक कर लिया गया है. इस काम को जल्द पूरा करने का प्रयास हो रहा है. वहीं नागाबाबा खटाल, राजेंद्र नगर कॉलोनी (पंडरा रोड) और इटकी रोड स्थित रैंप में जीएसबी व डब्ल्यूबीएम का काम अंतिम चरण पर है. इसे पूरी तरह कंपैक्ट किया जा रहा है. फिर बिटुमिंस का काम किया जायेगा. इस तरह रैंप तैयार हो जायेगा. इसके अलावा कॉरिडोर के ऊपर लाइटिंग का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. डिवाइडर पर लाइट लगाये गये हैं, इससे पूरा फ्लाइओवर रौशन होगा. लाइटिंग के कार्य को टेस्टिंग करने के बाद फाइनल कर लिया गया है. एक्सटेंशन ज्वाइंट का काम बाकी : फिलहाल पूरे कॉरिडोर में एक्सटेंशन ज्वाइंट का काम बाकी है. दो पिलर के बीच के ज्वाइंट को भरने का काम किया जा रहा है. पंडरा रोड से लाहकोठी के आगे तक यह काम कर लिया गया है. वहीं पिस्का मोड़ के पास इटकी रोड को जोड़ने के लिए ज्वाइंट का काम भी किया जा रहा है. सर्विस रोड बनाने में अभी लगेगा समय : कॉरिडोर के नीचे सर्विस रोड निर्माण में अभी काफी वक्त लगेगा. फिलहाल कब्रिस्तान के पास इसका काम चल रहा है. पहाड़ी मंदिर गली के पास से पिस्का मोड़ तक एक ओर का सर्विस लेन लगभग बना लिया गया है. दूसरी ओर का काफी काम बाकी है. वहीं इटकी रोड में भी काम बाकी है. पूर फिनिशिंग का काम मई तक होने की उम्मीद है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi News : जल्द चालू होगा रातू रोड फ्लाइओवर, अंतिम चरण का काम तेज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ranchi News : सेवानिवृत्त कर्मी को नियुक्ति तिथि से एसीपी-एमएसीपी का लाभ दें

वरीय संवाददाता, रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने श्रम विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी देव किशोर ठाकुर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. इस दाैरान अदालत ने प्रार्थी व राज्य प्रशासन का पक्ष सुनने के बाद याचिका को स्वीकार कर लिया. अदालत ने राज्य प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रार्थी को उसकी नियुक्ति तिथि 27 जून 1986 से प्रथम एसीपी, द्वितीय एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिया जाये. साथ ही अदालत ने तीन माह के भीतर सेवानिवृत्ति लाभ सहित अन्य सभी बकाया का भुगतान करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने अदालत को बताया कि प्रार्थी की नियुक्ति 27 जून 1986 को हुई थी. वर्ष 1991 में उन्हें हटा दिया गया था. हाइकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2001 में उन्हें पुनर्बहाल किया गया. राज्य प्रशासन ने नयी नियुक्ति बताते हुए वर्ष 2011 में प्रथम एसीपी का लाभ देते हुए उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया, जबकि उनकी नियुक्ति जून 1986 में हुई थी. इसलिए उन्हें नियुक्ति तिथि से एसीपी-एमएसीपी का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए राज्य प्रशासन को उचित आदेश देने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी देव किशोर ठाकुर ने याचिका दायर की थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi News : सेवानिवृत्त कर्मी को नियुक्ति तिथि से एसीपी-एमएसीपी का लाभ दें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ranchi News : पुरी के होटल में रूम बुकिंग के नाम पर 70 हजार की ठगी

वरीय संवाददाता, रांची. अरगोड़ा के जयश्री ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर वन-ए निवासी सेवानिवृत्त अपर आयुक्त (स्टेट जीएसटी) सुषमा सिन्हा के गूगल पे के माध्यम से 70900 रुपये की ठगी कर ली गयी. ठगी पुरी के होटल होलीडे रिसोर्ट में बुकिंग करने के नाम पर की गयी है. इस संबंध में सुषमा सिन्हा ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि पुरी के होटल होलीडे रिसोर्ट में रूम बुकिंग करने के क्रम में उनके व्हाट्सऐप नंबर पर होटल होलीडे रिसोर्ट, पुरी का एकाउंट नंबर भेजा गया. उन्होंने भेजे गये एक्सिस बैंक के एकाउंट में गूगल पे के माध्यम से 24000 रुपये जमा किया. कुछ देर बाद फोन पर संबंधित व्यक्ति ने बुकिंग कंफर्म करने के नाम पर उन्हें भ्रमित करते हुए 46900 रुपये का भुगतान करवा लिया. इस भुगतान के लिए सुषमा सिन्हा को एक क्यूआर कोड दिया गया था. लेकिन काफी समय बाद जब होटल बुकिंग का कोई मैसेज नहीं आया, तो उन्होंने होटल प्रबंधन से जानकारी ली. होटल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि उक्त नाम से यहां कोई बुकिंग नहीं की गयी है. तब वह समझ गयीं कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi News : पुरी के होटल में रूम बुकिंग के नाम पर 70 हजार की ठगी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ranchi News : फर्जी वंशावली और लगान रसीद बनाकर नौकरी ले ली

वरीय संवाददाता, रांची. अंचल कार्यालय, टंडवा से सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के लिए निर्गत वंशावली प्रमाण पत्र, भूमि सत्यापन एवं भूमि नक्शा में छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से नियोजन एवं मुआवजा लेने के मामले को चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया था विस्थापितों का हक नहीं मारा जाना चाहिए. इसके बाद मिली शिकायत पर उपायुक्त ने सिमरिया के अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम से जांच करायी है. जांच के बाद स्थानीय लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों व संलिप्त अधिकारियों/कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. छह सदस्यीय कमेटी द्वारा वंशावली सत्यापन से संबंधित संयुक्त जांच प्रतिवेदन में कुछ मामलों में अंचल अधिकारी एवं सीसीएल के कर्मी/पदाधिकारी के साथ साठ-गांठ का मामला सामने आया है. इसमें फर्जी बनावटी वंशावली, फर्जी लगान रसीद, हुकुमनामा, फर्जी जमाबंदी निर्गत कर उसके माध्यम से सीसीएल में धोखाधड़ी कर अधिग्रहण क्षेत्र के बाहरी व्यक्तियों के नौकरी प्राप्त करने का पता चला है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि गैर मजरुआ खास खाता के फर्जी एवं बनावटी लगान रसीद, हुकुमनामा तथा गलत जमाबंदी के आधार पर निर्गत वंशावली प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजन एवं मुआवजा का लाभ लिया गया है. कागजातों के आधार पर संगठित तरीके से भूमि सत्यापन कर अधिग्रहण क्षेत्र से संबंध नहीं रखने वाले 22 लोगों को नौकरी दी गयी है. इनके खिलाफ उपायुक्त ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीसीएल को भी गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश : उपायुक्त ने सीसीएल प्रशासन को दोषी कर्मियों/पदाधिकारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त रमेश घोलप ने अपर समाहर्ता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह सीसीएल के साथ समन्वय स्थापित कर गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करेगा. अंचल कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए इस तरह के मामलों पर पुनः सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. चतरा प्रशासन का मानना है कि इसमें कुछ कर्मी दूसरे राज्यों के भी हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi News : फर्जी वंशावली और लगान रसीद बनाकर नौकरी ले ली appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top