मांदर की थाप पर थिरके लोग
सिमडेगा. जिले में प्रकृति का पर्व सरहुल हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा से पूर्व सलडेगा सरना पूजा स्थल पर आस्था व श्रद्धा के साथ सरहुल पूजा संपन्न हुई. पहान बाबूलाल उरांव व पुजार बिरसा मुंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार स्थल की परिक्रमा कर की गयी. इसके बाद विधिवत सरहुल पूजा संपन्न कर प्रकृति देवताओं से सुख, समृद्धि व शांति की कामना की गयी. विधि-विधान से पाहन द्वारा पूजा करायी गयी. गुलाल का टीका लगा कर और सभी को सखुआ का फूल कान में पाहन द्वारा लगाया गया. सरना स्थल पर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत, सचिव मनोज उरांव, सलडेगा सरना के संरक्षक लहरू सिंह, संरक्षक रमेश महतो, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, चीक बड़ाइक समाज, मुंडा समाज समेत बड़ी संख्या में सरना धर्मावलंबी उपस्थित थे. केंद्रिय सरना समिति के अध्यक्ष हरिचंद भगत ने कहा सरहुल आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व है, जो प्रकृति व पृथ्वी के प्रति आस्था व सम्मान को दर्शाता है. इस अवसर पर पारंपरिक नृत्य व गीतों के माध्यम से समाज के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया. पूजा स्थल पर भक्तिमय माहौल बना रहा और लोगों ने एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. सरहुल पर्व के अवसर पर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखा गया. इसमें सभी समुदायों के लोग शामिल हुए. सरहुल के पावन अवसर बीरुगढ़ के युवराज कौशल राज सिंह देव ने सरना स्थल में जाकर पूजा में भाग लिया और आशीर्वाद लिया. कौशल राज सिंह देव ने इस महान पर्व के मौके पर शुभकामना देते हुए कहा कि अनादि काल से चले आ रहे हमारे इस अनूठे और अनुपम त्योहार में प्रकृति खुद धरती मां का नये फुल और नव कोपल के साथ श्रृंगार करती है और नव यौवना बन कर नव जीवन का संदेश देती है. पतझड़ के बाद नव कोपल यही जीवन का सुख संदेश हमें देती है. सरना स्थल पर पूजा के बाद सरहुल की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल लोग सलडेगा सरना स्थल से निकल कर सलडेगा चौक, प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक, नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गये. शोभायात्रा में स्त्रीओं व युवतियों ने मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए और सरहुल के गीत गाते हुए वातावरण में उमंग घोल दिया. जुलूस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत, सचिव मनोज उरांव, पाहन बाबूलाल, पाहन बिरसा मुंडा, संरक्षक लहरू सिंह, रमेश महतो, बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जयसवाल, विजय उरांव, मनोज उरांव, प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू, सुबोध उरांव, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, खुनवा उरांव, विनोद टोप्पो, प्रदीप भगत, बंधन उरांव, विजय उरांव, राजेश उरांव, बिरसा बरला, संजीत तिर्की, रंजीत तिर्की, शंकर भगत, संदीप धनवार, रोहित लकड़ा आदि उपस्थित थे. सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी विनोद पासवान व जिला प्रशासन के लोग पुलिस बल के साथ उपस्थित थे. सरहुल जुलूस का जगह-जगह किया गया स्वागत सरहुल पर्व पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल लोगों का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. प्रिंस चौक के निकट दुर्गा पूजा समिति प्रिंस चौक द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी. महाराजा कांप्लेक्स के निकट विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के पास सरहुल जुलूस का स्वागत किया गया. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव के नेतृत्व में जुलूस की अगुवाई कर रहे केंद्रीय सरना समिति के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर गुड़ चना व शरबत का वितरण किया गया. सर्वेश्वरी आश्रम के निकट समूह के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए मीठा पेयजल का वितरण किया गया. झूलन सिंह चौक में अखिल हिंदुस्तानीय क्षत्रिय समाज द्वारा शरबत व चना का वितरण किया गया. नगर भवन के निकट सिमडेगा टेंट डेकोरेटर संघ द्वारा गुड़, चना व पेयजल की व्यवस्था की गयी. महावीर चौक के निकट मजदूर यूनियन व ऑटो व टोटो संघ द्वारा चना व शरबत का वितरण किया गया. मौके पर जुलूस में शामिल पदाधिकारियों को संघ के अध्यक्ष राजेश कुंवर सिंह द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया. बस स्टैंड के पास कांग्रेस पार्टी द्वारा बिस्किट व पानी का वितरण किया गया. महावीर चौक पर रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत किया गया. प्रबंधन समिति के पदाधिकारी द्वारा सरना पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. साथ ही समिति द्वारा सभी लोगों के लिए खिचड़ी, पेयजल एवं चना की व्यवस्था की गयी. इसके अलावा कई स्थानों पर भी सामाजिक संगठनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मांदर की थाप पर थिरके लोग appeared first on Naya Vichar.