सांसें रोक देने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एमआई को 12 रन से हराया, हार्दिक-सूर्या के मेहनत पर फिरा पानी
IPL 2025 LSG vs MI: कप्तान हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी. हार्दिक ने पहली ही गेंद पर जब छक्का जड़ा, तक मुंबई के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन इसके बाद हार्दिक एक भी बड़ा शॉट नहीं स्पोर्ट्स पाए और आखिरी ओवर में केवल 9 रन बने. मुंबई की हार का सिलसिला लगातार जारी रहा. हार्दिक ने 16 गेंद पर 28 रन बनाए. अपनी पारी में मुंबई के कप्तान ने 1 छक्का और दो चौके लगाए. Lucknow Super Giants defeated Mumbai Indians by 12 runs in a thrilling match सूर्यकुमार यादव ने की दो बड़ी साझेदारी इससे पहले दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी खो देने के बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए 67 रनों की साझेदारी की. उसके बाद सूर्या और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई. सूर्या ने 43 गेंद पर धमाकेदार शॉट लगाते हुए 67 रन बनाए. अपनी पारी में सूर्या ने एक छक्का और 9 चौके लगाए. नमन धीन रने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 46 रनों की पारी स्पोर्ट्सी. तिलक वर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए. Match 16. Lucknow Super Giants Won by 12 Run(s) https://t.co/HHS1Gsaw71 #LSGvMI #TATAIPL #IPL2025 — IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025 पहली पारी की बात करें तो मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम के शानदार अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 203 रन बना लिए. पंड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलायी. मार्श ने 31 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए. मारक्रम ने 38 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए. पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था लेकिन हार्दिक ने इसके बाद गेंदबाजी में अच्छे बदलाव कर मैच में मुंबई की वापसी कराई. कलाई के खब्बू स्पिनर विग्नेश पुथुर ने सातवें ओवर में अपनी गेंद पर ही खतरनाक साबित हो रहे मार्श का कैच पकड़कर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी को तोड़ा. हार्दिक ने इसके बाद खुद गेंदबाजी पर आने का फैसला किया और अपने शुरुआती दो ओवरों में पूरन और पंत के अहम विकेट लिए. उन्होंने नौवें ओवर में दीपक चाहर के हाथों कैच कराकर पूरन को पवेलियन की राह दिखायी तो वही खराब लय में चल रहे पंत का मुश्किल कैच कोबिन बॉश ने लपका. पंत छह गेंद में सिर्फ दो रन बना सके. उन्होंने इससे पहले तीन पारियों में शून्य, 15 और दो रन का योगदान दिया है. पंत के आउट होते समय लखनऊ का स्कोर 10.4 ओवर में 107 रन था. अब तक खराब लय में चल मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से आयुष बडोनी (14 गेंद में 30 रन) और डेविड मिलर (14 गेंद में 27 रन) ने तेजी से रन बनाए. 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने रनों की गति बरकरार रखी और शुरुआती विकेट गंवाने के बाद भी कभी भी मैच को अपनेहाथ से निकलने नहीं दिया. हार्दिक पांड्या ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने नाबाद 28 रनों की पारी स्पोर्ट्सी. इस प्रकार एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ये भी पढ़ें… ‘खुद को लॉर्ड बोल रहा है’, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की हंसी-ठिठोली इंटरनेट पर वायरल CSK इस बवाल खिलाड़ी को करेगा टीम में शामिल, लगातार हार के बाद होगा रणनीति में बदलाव The post सांसें रोक देने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एमआई को 12 रन से हराया, हार्दिक-सूर्या के मेहनत पर फिरा पानी appeared first on Naya Vichar.