Hot News

April 4, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सीएससी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आशा की बैठक, मांग पत्र देकर आंदोलन की दी चेतावनी

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष डेजी कुमारी ने किया. बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ता विद्या देवी, विभा कुमारी, मीरा देवी, पूनम कुमारी, उर्मिला देवी, रब्बी कुमारी, रंजू देवी, किरण देवी, ममता देवी, रेखा देवी, सीता देवी, रिंकू देवी, अनिता देवी, स्वेता देवी, शोभा कुमारी, रीता देवी, विद्या देवी ने बताया कि आशा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पदाधिकारी के द्वारा शोषण किया जा रहा है. प्रत्येक कार्य में नजराना मांगा जा रहा है जो आशा नजराना नहीं देती है उनका काम नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना का लेट से डिमांड पर्ची जमा करने पर स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा राशि की मांग की जाती है. जो आशा राशि जमा नहीं करता है उन्हें भुगतान नहीं करने की धमकी दी जाती है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के अन्तर्गत आशा कार्यकर्ताओं का इंसेंटिव राशि के भुगतान करने पर प्रति हजार तीन सौ रुपया लिया जा रहा है. जो आशा कार्यकर्ता अग्रिम राशि नहीं देते हैं उन्हे इंसेंटिव नही दिया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र विगत सात से आठ माह से नहीं बन रहा है, और उसमें भी राशि की मांग की जा रही है. प्रसव प्रीड़िता के परिजन से एएनएम व जीएनएम के द्वारा मनमाने तरीके से राशि की वसूली जाती है, मासिक कार्य के दवा के समय भी राशि की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि आशा कर्मी के ड्रेस के लिए भी पांच सौ रुपया प्रति आशा कर्मी से लिया जा रहा है. लेकिन जब अवैध वसूली की शिकायत प्रभारी से की जाती है तो उन्हें किसी शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है कहकर बात को टालमटोल कर देते हैं. आशा को संबोधित करते हुए आशा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता राय ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है कि प्रत्येक कुर्सी पर राशि चाहिए तब कहीं काम होता है और इस भ्रष्टाचार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आशा के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के जांच के बाद स्वास्थ्यकर्मी समेत पदाधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सीएससी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आशा की बैठक, मांग पत्र देकर आंदोलन की दी चेतावनी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gopalganj News : केन्या में रोजगार दिलाने के नाम पर यूपी के बेरोजगारों से 8.45 लाख रुपये ठगे

उचकागांव. उत्तर प्रदेश के 11 बेरोजगार युवकों से केन्या में रोजगार दिलाने के नाम पर आठ लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध उचकागांव थाने में प्राथमिकी करायी गयी है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव निवासी इंद्रजीत गुप्ता नवंबर 2024 में तमकुही राज बाजार में घूमने गये थे. इसी दौरान उन्हें बाजार में केन्या भेजने के लिए प्रचार कर रहे वाहन से पैम्फ्लेट मिला. इसकी चर्चा उन्होंने अपने दोस्तों से की. उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बुलाया गया युवकों को इसके बाद इंद्रजीत कुमार अपने 10 दोस्तों के साथ पैम्फ्लेट पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. इसमें मोबाइल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपने ऑफिस का पता दिल्ली स्थित आनंद विहार में बताते हुए पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से मेडिकल करा कर कंपनी के पते पर भेजने के लिए कहा. इसके बाद सभी युवकों ने मेडिकल की प्रति कंपनी के पते पर भेज दी. इसके बाद कुछ लोगों ने युवकों के पास फोन कर मिलने के लिए उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बुलाया. जहां पहले से तीन युवक उपस्थित थे. इसके बाद उपस्थित लोगों ने रोजगार के लिए पहुंचे युवाओं से केन्या भेजने के नाम पर प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपये की मांग की. वहीं पूरा पैसा देने के बाद ही वीजा और फ्लाइट का टिकट देने की बात बतायी. इसके बाद युवकों ने उक्त लोगों को एक लाख 10 हजार नकद व दो अलग-अलग किस्तों में खाते पर कुल आठ लाख 45 हजार रुपये भेज दिये. एयरपोर्ट पहुंचे, तो टिकट हो गया कैंसिल, वीजा भी पाया गया फर्जी खाते में राशि भेजने के बाद बेरोजगार युवक उक्त लोगों द्वारा दिये गये टिकट व वीजा लेकर फ्लाइट की तिथि पर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां युवकों ने पाया कि उनकी फ्लाइट का टिकट कैंसिल कर दिया गया है. वहीं वीजा की जांच कराने पर वह भी फर्जी पाया गया. इसके बाद पीड़ितों ने आरोपितों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो आरोपितों का मोबाइल बंद पाया गया. इसके बाद मामले में पीड़ित इंद्रजीत गुप्ता के आवेदन पर उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी रंजन कुमार उर्फ मुकेश रावत, भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव के सुभाष सिंह और अमित राज के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. कहते हैं थानाध्यक्ष ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. प्रवीण कुमार प्रभाकर, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, उचकागांव डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gopalganj News : केन्या में रोजगार दिलाने के नाम पर यूपी के बेरोजगारों से 8.45 लाख रुपये ठगे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

व्रतियों ने नदियों व तालाबों में चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ

बेगूसराय. जिले में चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व चैती छठ को लेकर गुरुवार की संध्या व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. वहीं शुक्रवार को अहले सुबह उदयीमान सूर्य की पूजा अर्चना के साथ ही चार दिवसीय छठ का समापन हो जायेगा. चैती छठ को लेकर कचहरी रोड स्थित बड़ी पोखर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रती छठ पूजा को लेकर अच्छी संख्या में पहुंचे थे. नगर निगम प्रशासन द्वारा पोखर की विशेष रूप से साफ सफाई करायी गयी थी. शहर में चैती छठ व्रतियों की संख्या कम होने के कारण पोखर पर मेला का आयोजन नही होता है. फिर भी काफी संख्या में चैती छठ को लेकर लोग बड़ी पोखर पर पहुंचे थे. चैती छठ का श्रद्धालुओं में काफी महत्व है. खरना के साथ ही छठवर्तियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास रहता है. व्रतियों को छठ व्रत के दौरान जमीन पर आसान लगाकर सोना होता है. शहर से लेकर गांव तक घर के सदस्यों द्वारा सूप पर चढ़ाने वाले मीठे पकवान बनाने का कार्य भी किया जाता है. पकवान बनाने के दौरान पवित्रता व शुद्धता का व्रती विशेष ख्याल रखती हैं. जिनके यहां छठ पूजा नही होती वो अपनी कबूलती सूप पड़ोसी या संबंधियों से उठवाकर भगवान भास्कर को अर्घ देते है. उदयीमान सूर्य के अर्ध तिथि को लोग छठ का पारन तिथि भी कहते हैं. छठ के पारन के बाद सगे संबंधियों तथा आस पड़ोस में श्रद्धालुओं के द्वारा चैती छठ पूजा का प्रसाद का वितरण करने की पुरानी परंपरा रही है. डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को लोक आस्था का चैती छठ महापर्व में व्रती स्त्रीएं सहित श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध अर्पित किया. इस दौरान श्रद्धालु नदियों, तालाबों व घर में बनाये गये कृत्रिम पोखरों में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को प्रथम अर्ध समर्पित कर सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की. इस पर्व में माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उसके सर्वोत्तम भविष्य के लिए निर्जला व्रत रखी. इस दौरान व्रती बांस की टोकरी में मीठे व स्वादिष्ट पकवान, फल, मूली, चावल के लड्डू, गन्ना सहित अन्य पूजन सामग्री रख पूजा-अर्चना की. मान्यता है कि सच्चे और शुद्ध मन से अनुष्ठान करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. शुक्रवार को व्रती व श्रद्धालु उगते सूर्यदेव को अर्ध देंगे. आस्था के इस महापर्व को लेकर चहुंओर भक्तिमय माहौल बना हुआ है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post व्रतियों ने नदियों व तालाबों में चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

डंडारी ढाला से कसवा ढाला तक बनेगा फ्लाइओवर, डीएम ने भेजा प्रस्ताव

बेगूसराय. बलिया प्रखंड के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के समीप डंडारी ढाला से कसवा ढाला तक फलाइओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीएम तुषार सिंगला ने परियोजना निदेशक एनएचएआइ को प्रस्ताव भेजा है. भेजे गये प्रस्ताव में डीएम ने बताया कि बलिया प्रखंड अंतर्गत लखमिनियां रेलवे स्टेशन के समीप से एनएच- 31 फोर लेन गुजरती है. रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक दिन पैंसेंजर एवं मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता होता है. बलिया, साहेबपुरकमाल एवं डंडारी प्रखंड के अधिकांश लोग कहीं जाने-आने के लिए लखमिनियां स्टेशन का ही उपयोग करते हैं. साथ ही समीप में बलिया बाजार होने के कारण उपरोक्त क्षेत्र के अधिकांश लोग खरीददारी करने के लिए भी बलिया बाजार प्रत्येक दिन आते-जाते रहते हैं, जिस कारण यहां पर भीड़-भाड़ एवं जाम की स्थिति बनी रहती है. एनएच- 31 फोरलेन से प्रत्येक दिन पटना-पूर्णिया कटिहार भागलपुर, किशनगंज आदि जगह जाने वाले लोग उपरोक्त मार्ग का ही प्रयोग करते हैं. लखमिनियां स्टेशन के समीप भीड़ रहने के कारण यहां पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, खासकर ट्रेनों के लोगों के उतरने एवं चढ़ने के समय एनएच-31 पर जाम की समस्या बनी रहती है. जिस कारण वाहनों को भी वहां से गुजरने में समय लग जाता है. दुर्घटना संभावित क्षेत्र रहने के कारण पूर्व में कई बार सामाजिक संगठनों एवं आमलोगों द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मांग किया जाता रहा है. डंडारी ढाला से कसबा ढाला तक ओवरब्रिज के निर्माण से भारी वाहन एवं सवारी वाहनों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं आमलोगों का भी इससे राहत मिलेगी. डीएम ने बताया कि डंडारी ढाला से कसबा ढाला तक ओवरब्रिज निर्माण होने से एक तरफ जहां लोगों को यातायात में सुविधा होगी, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना में भी कमी आयेगी. ओवरब्रिज के निर्माण से लोगों को ईंधन के बचत के साथ-साथ जाम से छूटकारा मिलेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डंडारी ढाला से कसवा ढाला तक बनेगा फ्लाइओवर, डीएम ने भेजा प्रस्ताव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तीन माह बाद डीपीआरओ ने शुरू करवाया रजौड़ पंचायत सरकार भवन

गढ़पुरा. प्रखंड के रजौड़ में पंचायत प्रशासन भवन निर्माण में ग्रामीणों के विरोध के कारण डीपीआरो पूजा प्रीतम को कार्य स्थल पर पहुंचना पड़ा. इस दौरान निर्माण को लेकर अधिकारियों को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा. निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जेसीबी एवं अन्य मशीन के पहुंचते ही स्थानीय मुखिया पति ओमप्रकाश यादव, बच्चा प्रसाद यादव, गंगा प्रसाद यादव, मनोज यादव, रामयतन यादव, दशरथ सहनी, राहुल कुमार राम, ददलू यादव समेत दर्जनों लोगों ने स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से कहा कि जो भी प्रशासन की जमीन है सभी को खाली कराया जाय तब निर्माण कार्य आरंभ की जायेगी. इसके अलावे पंचायत प्रशासन भवन निर्माण स्थल के ऊपर से होते हुए ग्रामीण ललन राय, अमरेश राय, रामशंकर यादव, राम विशो यादव, रामाश्रय यादव समेत कई लोगों के घर के ऊपर से गुजरने वाले ग्यारह हजार बोल्ट के तार भी हटाने का आग्रह किया गया है. सीआइ कुंदन कुमार ने बताया कि खेसरा संख्या 1278, 1287 एवं 1448 का ढाई एकड़ के करीब जमीन गैर मजरुआ आम एवं खास है. ग्रामीणों का मांग था कि किसी एक व्यक्ति का नही बल्कि जो भी प्रशासनी भूमि है सबका भूमि खाली करवाना अनिवार्य है. जब तक सभी गरीब अमीर का जमीन खाली नहीं होगा निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. इसको लेकर करीब तीन माह से पंचायत प्रशासन भवन का निर्माण कार्य बंद था. गढ़पुरा अंचल अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि करीब 10 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था. 31 मार्च तक अतिक्रमण खाली करने का अंतिम तिथि था जिस तिथि में वे लोग जमीन को खाली नहीं किया. अब जिला से पुलिस बल की मांग की गई है सोमवार तक प्रशासनी जमीन से सभी अतिक्रमण हटा दिए जायेंगे. इधर डीपीआरओ पूजा प्रीतम ने बताया कि प्रशासनी सभी जमीन खाली करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. अधिकारियों की टीम गुरुवार करीब ग्यारह बजे से ही निर्माण कार्य स्थल पर डेट थे, लेकिन शाम के करीब पांच बजे ग्रामीणों के साथ वार्तालाप हुआ इसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों के द्वारा पुरा जमीन खाली करवाने के आश्वासन बाद निर्माण कार्य आरंभ करने दिया. मौके पर बीडीओ विकास कुमार, बीपीआरओ समीक्षा झा, सीआई कुंदन कुमार, गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामशंकर यादव समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तीन माह बाद डीपीआरओ ने शुरू करवाया रजौड़ पंचायत प्रशासन भवन appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top