Hot News

April 5, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: हाय रे कलयुगी बहू, लाठी-डंडे से ससुर की बेरहमी से कर दी पिटाई, वीडियो देख आ जाएगा गुस्सा

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ससुर की पिटाई का वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है. जिसमें एक स्त्री जो पीड़ित बुजुर्ग की बहू बताई जा रही है, वो लाठी और डंडे से पिटाई करती दिख रही है. पिटाई करते समय उसे जरा भी रहम नहीं आई और दे दनादन डंडे और घूंसे पिटाई करती रही है. रिश्ते को शर्मसार करने वाले वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. प्रॉपटी के लिए बहू ने ससुर की कर दी पिटाई पीड़ित बुजुर्ग का नाम दाताराम धीमान बताया जा रहा है. उन्होंने अपने बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने बेटे ऋषिपाल और बहू राजबाला पर जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया है. बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस शिकायत में बताया, जब वो अपने छोटे बेटे के हिस्से की जमीन पर रास्ता बनाकर दीवार खड़ी कर रहे थे, तभी उनकी बहू और बेटा हाथ में लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे. दोनों ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और लाठी से घूंसे से पिटाई भी कर दी. हालांकि हो-हंगामा होने पर मौके पर पास-पड़ोस के लोग जुट गए और बुजुर्ग को बहू के हाथों पिटाई से बचाया. हालांकि मारपीट में बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई. बिजनौर में बहु प्रॉपर्टी के लिए ससुर दाताराम की डंडों से पिटाई करती हुई दिख रही तो महाराष्ट्र से वीडियो आया कि बहु अपने सास और ससुर को पटक पटक कर मार रही हैवैसे ये कोई एक या दो घटनाएं सामने नहीं आई हैं, जो रिश्तों की पवित्रता और सामाजिक मूल्यों पर सवाल उठाती हैं। बिजनौर में एक… pic.twitter.com/hvm8p3ywUZ — Tushar Srivastava (@TusharSrilive) April 5, 2025 पुलिस ने क्या बताया? बहू द्वारा अपने ससुर की पिटाई के वीडियो को एक पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. वीडियो सामने आने के बाद और बुजुर्ग की शिकायत पर एक्शन में आई और जांच में जुट गई. बिजनौर कोतवाली थाना के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उत्तर प्रदेश के स्वाहेड़ी गांव के बुजुर्ग दाताराम धीमान ने थाना में 3 तारीख को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि पारिवारिक मामले में उसकी बहू और बेटे ने उनके साथ मारपीट की है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है. The post Viral Video: हाय रे कलयुगी बहू, लाठी-डंडे से ससुर की बेरहमी से कर दी पिटाई, वीडियो देख आ जाएगा गुस्सा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

APAAR ID: झारखंड के हजारीबाग में 44% की बनी अपार आईडी, एक क्लिक पर मिलेगी स्टूडेंट्स की डिटेल्स

APAAR ID: हजारीबाग, आरिफ-झारखंड के हजारीबाग जिले में 44 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी (APAAR ID) बनकर तैयार है. बाकी छात्रों की अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) तेजी से बनायी जा रही है. यहां 3,90,938 विद्यार्थी हैं, जिनकी अपार आईडी बननी है. हजारीबाग जिले में प्रशासनी एवं प्राइवेट स्कूलों को मिलाकर कक्षा एक से 12वीं के दो हजार 238 स्कूल हैं. इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख 90 हजार 938 है. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को यू-डाइस कोड जारी किया है. यू-डाइस कोड के अनुसार सदर एवं शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 270 एवं सबसे कम चलकुशा प्रखंड में 60 स्कूल हैं. सदर एवं शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 81 हजार 659 विद्यार्थी स्कूल से जुड़े हैं. सबसे कम चुरचू प्रखंड में 10 हजार 106 विद्यार्थियों का नाम स्कूलों में दर्ज है. 1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनकर तैयार केंद्र प्रशासन के निर्देश पर प्रशासनी एवं निजी (प्राइवेट) स्कूलों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनेगी. हजारीबाग जिले में अब तक 44 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी गयी है. 3,90,938 में 1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बन कर तैयार है. बाकी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी जा रही है. शिक्षा अधिकारी रोजाना अपार आईडी मामले का रिव्यू कर रहे हैं. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में अलग से सेल बनाया गया है. यहां प्रतिदिन अपार आईडी की रिपोर्ट अपडेट हो रही है. क्या है अपार आईडी? अपार आईडी एक तरह का डिजिटल लॉकर है. इसमें एक जगह देश स्तर पर एक-एक विद्यार्थी का उनका स्कूली एजुकेशन संबंधी डाटा मौजूद होगा. प्रशासन को किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी का डाटा जानने और समझने में आसानी होगी. यह डेटा एक-एक विद्यार्थी का उनके आधार नंबर से जोड़ कर बनाया जा रहा है. इस काम को पूरा करने के लिए यू-डाइस से जुड़े 2235 स्कूल प्रबंधन को जवाबदेह बनाया गया है. कहां-कितने स्कूल एवं विद्यार्थी बरही 181-36092 बड़कागांव 172-21784 बरकट्ठा 151-29141 विष्णुगढ़ 214-33178 चलकुशा 60-11198 चौपारण 235-36229 चुरचू 87-10106 डाडी 89-14162 दारू 68-10464 सदर शहर-270-81659 इचाक 149-24285 कटकमदाग 121-20651 कटकमसांडी 144-22207 केरेडारी 140-17069 पदमा 71-11664 टाटीझरिया 82-11049 तेजी से बनायी जा रही अपार आईडी- डीईओ हजारीबाग के डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने कहा कि जिले के प्रशासनी एवं गैर प्रशासनी सभी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनेगी. तेजी से अपार आईडी बनाने का काम शुरू है. पांच अप्रैल तक 1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी गयी है. कुल 3,90,938 विद्यार्थियों की अपार आईडी बननी है. ये भी पढ़ें: रांची में 4.31 लाख को मिले मंईयां सम्मान योजना के एकमुश्त 7500, अप्रैल से सिर्फ इन्हें मिलेगा हेमंत प्रशासन का तोहफा The post APAAR ID: झारखंड के हजारीबाग में 44% की बनी अपार आईडी, एक क्लिक पर मिलेगी स्टूडेंट्स की डिटेल्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुजफ्फरपुर के मोतीझील में टूट रहा चोरी के मोबाइल फोन का लॉक, सॉफ्टवेयर से बदला जा रहा IMIE नंबर

मुजफ्फरपुर, चंदन सिंह : शहर की हार्ट के रूप में पहचान बनाने वाली मोतीझील में आजकल चोरी व छिनतई के मोबाइल का लॉक टूट रहा है. रिपेयरिंग दुकान की आड़ में उसका विदेशी सॉफ्टवेयर से आइएमइआइ नंबर भी बदला जा रहा है. दुकानदार चोर व बदमाश से लॉक तोड़ने से लेकर आइएमइआइ बदलने तक का 500 रुपये से दस हजार रुपये तक का चार्ज वसूलता है. जिस मोतीझील में उत्तर बिहार के लोग अपने परिवार के लिए कपड़ा, ज्वेलरी समेत अन्य सामान खरीदने के लिए पहुंचते थे. वहां जिले के चोर व बदमाश चोरी किये गए मोबाइल फोन का लॉक तुड़वाने पहुंच रहे हैं. इस वजह से मोतीझील की काफी बदनामी हो रही है. रेल पुलिस ने की कार्रवाई पिछले 10 माह में नगर, साइबर, सदर व रेल पुलिस ने रिपेयरिंग दुकानों में छापेमारी करके मोबाइल का आइएमइआए बदलने व लॉक तोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बीते दिनों रेल पुलिस ने मोतीझील में मोबाइल को लेकर एक चर्चित मार्केट में छापेमारी करके कैफी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से 32 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप के साथ तीन शातिर त्रिभुवन कुमार, कुंदन कुमार सिंह व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया था. एक माह पहले बीबीगंज में हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार का लॉक तोड़कर तीन मोबाइल फोन चोरी के मामले में चोर मोतीझील में ही लॉक तुड़वाने पहुंचा था. इससे पहले जून 2024 में नगर व साइबर थाने की पुलिस ने मोतीझील में ही एक मार्केट में यूक्रेन के सॉफ्टवेयर से लॉक तोड़ने में दुकानदार ओम जी उर्फ चिरंजीवी को दबोचा था. वह 100 से अधिक चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर आइएमइआए नंबर बदला था. कोड भाषा में बात करते हैं दुकानदार आम आदमी का अगर मोबाइल का लॉक फंस जाता है और वह मोतीझील के मार्केट में लॉक तुड़वाने जाता है तो कोई दुकानदार उसका लॉक तोड़ने को तैयार नहीं होता है. लेकिन, चोर व अपराधी जब मोबाइल लेकर मार्केट पहुंचता है तो रिपेयरिंग दुकानदार उससे कोड वर्ड में बात करता है, उससे 500 से लेकर 10 हजार रुपये तक मोबाइल के मॉडल के हिसाब से चार्ज करता है. यह काम अधिकांश शाम में पांच बजे के बाद किया जाता है. बताया जाता है कि ट्रेन में मोबाइल झपटने वाले, कार का शीशा तोड़कर मोबाइल उड़ाने वाले, घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले, राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह के अपराधी मोतीझील में लॉक तुड़वा आइएमइआइ बदलवा कर मोटी रकम में मोबाइल बेच देते हैं. कल्याणी, गोबरसही, भगवानपुर, जीरोमाइल व बैरिया में भी सक्रिय चोरी व छिनतई के मोबाइल फोन का कल्याणी चौक, गोबरसही, भगवानपुर, जीरोमाइल, रेवा रोड व बैरिया में भी मोबाइल का लॉक व आइएमइआए बदलने का नेटवर्क सक्रिय है. कई मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार अपने लैपटॉप में आइएमइआए बदलने वाला सॉफ्टवेयर चोरी छिपे रखता है. नगर व साइबर थाने की पुलिस सभी का कुंडली खंगाल रही है. चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर खाते से रुपये उड़ाने का मामला भी आ चुका है सामने चोरी व छीने गए मोबाइल का लॉक तोड़कर खाते से रुपये उड़ाने का मामला भी शहर में पहले प्रकाश में आ चुका है. इस बाबत अहियापुर व सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. पुलिस की जांच में चोरी की मोबाइल का लॉक टूटने वाली जगह में मोतीझील का नाम सामने आया था. बयान मोतीझील के सभी मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदारों का सत्यापन कराया जाएगा. उनके मोबाइल में कौन- कौन से सॉफ्टवेयर है इसकी भी जानकारी ली जाएगी. नगर व साइबर थाने की पुलिस उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. सीमा देवी, नगर डीएसपी वन इसे भी पढ़ें : ‘मुझे छूना मत, मैं किसी और की हूं’, सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को दी जहर खाने की धमकी   The post मुजफ्फरपुर के मोतीझील में टूट रहा चोरी के मोबाइल फोन का लॉक, सॉफ्टवेयर से बदला जा रहा IMIE नंबर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: पत्नी की हत्या कर फरार युवक ने ट्रेन से कट कर दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला कटा शव

Bihar Crime: पटना के धनरूआ थाना के नसीरनाचक गांव में शुक्रवार को शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला फरार आरोपी 34 वर्षीय मिथलेश कुमार ने शनिवार को मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. मृतक के पिता अर्जुन प्रसाद ने तारेगना जीआरपी में इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेलवे ट्रैक पर मिला शव जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर मिथलेश कुमार ने नशे की हालत में अपनी पत्नी रूबी कुमारी से झगड़ा किया और गुस्से में घर में रखे लोहे की पिरदाईं से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वह फरार हो गया था. इधर शनिवार की सुबह पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन और मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट के बीच 26/30 और 26/32 किलोमीटर के बीच उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. मृतक की पहचान उसके पिता अर्जुन प्रसाद ने की. घटना की जांच में जुटी पुलिस आशंका जतायी जा रही है कि पत्नी की हत्या के बाद वह पूरी तरह टूट चुका था और बाद में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया होगा. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष राजू दुबे ने बताया कि मृतक के पिता ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. ट्रेन से खुद कटकर मौत के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे पुलिस अनुसंधान में सारी चीजें स्पष्ट हो जायेगी. Also Read: Bihar Crime: गोपालगंज में दिव्यांग कारोबारी की गला रेतकर हत्या, फॉरेंसिंक टीम ने की जांच The post Bihar Crime: पत्नी की हत्या कर फरार युवक ने ट्रेन से कट कर दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला कटा शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बॉलीवुड के सबसे अमीर आदमी को नहीं जानते भारत के 90% लोग, नाम जानकर चौंकेंगे आप

Forbes Billionaire List: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अमीर अभिनेता भरे पड़े हैं. लेकिन, बॉलीवुड का सबसे अमीर आदमी कौन है? इसके बारे में हिंदुस्तान के 90% लोगों को जानकारी नहीं होगी. फोर्ब्स की बिलियनेयर लिस्ट 2025 की मानें, तो बॉलीवुड में सबसे अमीर व्यक्ति कोई अभिनेता नहीं, बल्कि एक सफल फिल्म निर्माता हैं. उनका नाम रॉनी स्क्रूवाला है. उनकी कुल संपत्ति 12,062 करोड़ रुपये (1.5 बिलियन डॉलर) की है, जो शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की कुल संपत्ति से भी अधिक है. शाहरुख खान से अधिक रॉनी स्क्रूवाला की नेट वर्थ कुल संपत्ति: 12,062 करोड़ रुपये शाहरुख खान: 6,566 करोड़ रुपये सलमान खान: 3,325 करोड़ रुपये आमिर खान: 1,876 करोड़ रुपये आदित्य चोपड़ा: 6,821 करोड़ रुपये रॉनी स्क्रूवाला की संपत्ति न केवल सबसे बड़े फिल्मी सितारों से अधिक है, बल्कि वे बॉलीवुड के सबसे अमीर निर्माता भी बन चुके हैं. रॉनी स्क्रूवाला का करियर रॉनी स्क्रूवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक सामान्य बिजनेस से की थी. 1956 में मुंबई में जन्मे रॉनी स्क्रूवाला ने अपने करियर की शुरुआत टूथब्रश बनाने से की थी. रॉनी स्क्रूवाला की फिल्मों में एंट्री रॉनी स्क्रूवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘स्वदेश’, ‘रंग दे बसंती’, ‘जोधा अकबर’ जैसी हिट फिल्में बनाईं, जिसने उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई. इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स में ‘हिप हिप हुर्रे’, ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘खिचड़ी’ जैसे टीवी शो बनाए, जो उस समय बेहद लोकप्रिय रहे. UTV से डिज्नी तक का सफर 2012 में रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी कंपनी UTV को वॉल्ट डिज्नी को 1 बिलियन डॉलर में बेच दिया. यह सौदा उनकी कारोबारी समझदारी और दृष्टि का उदाहरण बना. RSVP Movies की शुरुआत 2017 में उन्होंने RSVP Movies के जरिए फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की और ‘उरी’, ‘केदारनाथ’, ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं. रॉनी स्क्रूवाला की संपत्ति कैसे बढ़ी? स्क्रूवाला की संपत्ति में उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो और निवेश भी बड़ा योगदान है. हिंदुस्तान के कई मेट्रो शहरों में प्रॉपर्टी होल्डिंग्स एजुकेशन स्टार्टअप UpGrad में निवेश स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रांड U Sports के मालिक इसे भी पढ़ें: काश, आज शाहजहां जिंदा होते! कभी ‘ताज’ को तो कभी उसकी कमाई को निहारते बॉलीवुड में संपत्ति की धारणा को बदलते स्क्रूवाला जहां आम तौर पर बॉलीवुड की दौलत को एक्टर्स से जोड़ा जाता है, वहीं रॉनी स्क्रूवाला जैसे निर्माता ने पर्दे के पीछे रहकर काफी भारी संपत्ति अर्जित की. फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 में रॉनी स्क्रूवाला का नाम आना न केवल उनके व्यापारिक कौशल को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कंटेंट और रणनीति से कैसे बॉलीवुड में शीर्ष संपत्ति हासिल की जा सकती है. वे आने वाले समय में भी हिंदुस्तानीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी बने रहेंगे. इसे भी पढ़ें: दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, जूते-डायपर खरीदने के लिए दौड़ लगा रहे अमेरिकी The post बॉलीवुड के सबसे अमीर आदमी को नहीं जानते हिंदुस्तान के 90% लोग, नाम जानकर चौंकेंगे आप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

1934 के बाद पहली बार कोसी से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, सहरसा से सुपौल-झंझारपुर के रास्ते चलायी जायेगी अमृत भारत ट्रेन

सहरसा. अब कोसी के कछार इलाके के लोग भी देश की राजधानी दिल्ली रेलवे नेटवर्किंग के क्षेत्र से सीधे जुड़ जायेंगे. 1934 के बाद पहली बार इस सुदूर इलाके से कोसी महासेतु पुल होकर अमृत हिंदुस्तान ट्रेन चलेगी. इस इलाके से अमृत हिंदुस्तान ट्रेन चलने को लेकर लोगों में हर्ष व्याप्त है. पूर्व से प्रस्तावित सहरसा से नई दिल्ली अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल से सहरसा-नई दिल्ली के बीच तय माना जा रहा है. हालांकि रेलवे में 24 अप्रैल या 29 अप्रैल को सहरसा से नई दिल्ली के बीच अमृत हिंदुस्तान ट्रेन चलने को लेकर संशय व्याप्त है. लेकिन ट्रेन चलाने को लेकर प्रारंभिक चरण में 24 अप्रैल ही तय माना जा रहा है. ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा जंक्शन के रेलवे के सभी विभाग तैयारी में जुट गये हैं. कम समय में सहरसा से दिल्ली पहुंचेगी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन मेंटेनेंस विभाग हो या ऑपरेटिंग, सभी ट्रेन चलने को लेकर प्रशिक्षण पर भेजे जा रहे हैं. वहीं सभी डिपार्टमेंट को अपडेट भी किया जा रहा है. इसके अलावा कोचिंग डिपो में भी रैक मेंटेनेंस के लिए तैयारी की जा रही है. अमृत हिंदुस्तान ट्रेन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. रेल अधिकारियों की मानें तो रेलवे बोर्ड की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से काफी कम समय में सहरसा से दिल्ली अमृत हिंदुस्तान ट्रेन पहुंचेगी. अमृत हिंदुस्तान ट्रेन सहरसा जंक्शन पहुंची अमृत हिंदुस्तान ट्रेन की रैक शनिवार सुबह अचानक से अमृत हिंदुस्तान ट्रेन की रैक सुबह 8: 20 पर सहरसा जंक्शन पहुंची है. ट्रेन को अचानक देखा यात्रियों में काफी हर्ष व्याप्त है. वही रेल जंक्शन पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने पहली बार अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का तालियों से स्वागत किया. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम ने विनय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कमिशनिंग के लिए अमृत हिंदुस्तान ट्रेन के रैक को भेजा गया है. सुबह 8:55 पर अमृत हिंदुस्तान ट्रेन की रैक सुपौल के लिए रवाना हुई. ओएचइ का काम शुरू अधिकारियों की मानें तो जब तक वॉशिंग पिट पूरी तरह से ओएचई लैस नहीं हो जाता, तब तक अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा सकेगा. वहीं सहरसा रेल अधिकारियों की मानें तो डिवीजन के निर्देश पर वाशिंग पिट को पूरी तरह से ओएचइ लैस किया जा रहा है. जो 24 अप्रैल से पहले पूरा कर लिया जायेगा. प्रशिक्षण पर चेन्नई भेजे गये कर्मचारी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन के लिए सहरसा कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस के लिए कुछ कर्मचारियों को चेन्नई प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. कुछ मेंटेनेंस कर्मचारी प्रशिक्षण पाकर वापस भी हो चुके हैं. वहीं कुछ लोको पायलट को भी प्रशिक्षण के लिए बारी-बारी से भेजा जा रहा है. पहली बार महासेतु पर चलेगी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन 1934 मैं विनाशकारी भूकंप के बाद कोसी से मिथिलांचल क्षेत्र के बीच रेल नेटवर्किंग क्षेत्र टूट गया था. इसके बाद 1994 में नयी प्रशासन आने के बाद देश का लंबा रेल पुल पर युद्ध स्तर पर तेजी से काम शुरू हुआ जिसे कोसी महासेतु का नाम दिया गया. 8 सितंबर 2020 को कोसी महासेतु रेल पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. सहरसा से उद्घाटन के दिन से सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, दरभंगा के रास्ते लहेरिया सराय के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन मिली. सुपौल-झंझारपुर के रास्ते चलेगी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली के बीच अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का परिचालन सुपौल-झंझारपुर के रास्ते होगा. रेल सूत्र के मुताबिक रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है. 2023 से ही है प्रस्तावित अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का परिचालन सहरसा से नई दिल्ली के बीच 6 अगस्त 2023 को ही होना था. जब अमृत हिंदुस्तान स्टेशन योजना के अंतर्गत सहरसा जंक्शन पर नये भवन की 6 अगस्त 2023 में नीव रखी गयी थी. उस समय से ही यह ट्रेन प्रस्तावित है. उसी दिन सहरसा से इस ट्रेन का परिचालन होना था. लेकिन अधूरी तैयारी की वजह से नहीं हो सका. कोच कनेक्शन सूत्र के मुताबिक अमृत हिंदुस्तान ट्रेन में 11 सामान्य कोच, आठ स्लीपर कोच और एक पेंट्री कार कोच होगा. इसके अलावा दो एसएलआर होगा. सहरसा से अमृत हिंदुस्तान ट्रेन चलने को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. डिवीजन के अधिकारियों के मुताबिक रैक के अनुसार ट्रेन का परिचालन होगा. अगर अधिक रैक मिलेगी तो अधिकारियों के मुताबिक सहरसा से नई दिल्ली के बीच रोजाना ट्रेन का परिचालन हो सकता है. अगर एक रैक मिली तो साप्ताहिक ट्रेन होगी. डिवीजन को मिली दूसरी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन समस्तीपुर डिविजन को दूसरी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन मिली है. सबसे पहले दरभंगा से अयोध्या के बीच अमृत हिंदुस्तान ट्रेन मिली थी. अब सहरसा से नई दिल्ली के बीच दूसरी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन चलेगी. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें 21 घंटे मे पहुंचेगी दिल्ली मिली जानकारी के अनुसार सहरसा से रवाना होने के बाद नई दिल्ली पहुंचने में अमृत हिंदुस्तान ट्रेन को 21 घंटा लगेगा. सहरसा को नयी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि अभी वहां से भी इसकी रवानगी में थोड़ा समय है. वाशिंग पिट में कुछ काम इस ट्रेन के लिए शेष बचा है. ऐसे में इसके बाद ही इसके परिचालन की संभावना है. इसे भी पढ़ें : ‘गद्दारों को माफ नहीं करेगी जनता’, वक्फ बिल पास होने पर JDU और चिराग पर भड़के सांसद The post 1934 के बाद पहली बार कोसी से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, सहरसा से सुपौल-झंझारपुर के रास्ते चलायी जायेगी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Prashant Kishor: इस दिन पटना के गांधी मैदान में हुंकार भरेंगे प्रशांत किशोर, पूरे बिहार से आयेंगे लोग

Prashant Kishor: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को वक्फ और राज्य के वर्तमान नेतृत्वक हालात पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनका वक्फ को लेकर विरोध किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि उस नेतृत्वक प्रक्रिया के खिलाफ है, जो समाज के विभिन्न वर्गों के साथ किए गए वादों और आश्वासनों के विरुद्ध है. बिहार में बदलाव की जरुरत प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अगले छह महीने में चुनाव होने वाले हैं, और इस दौरान जनता अपना फैसला लेगी. भाजपा के नेताओं की विचारधारा तो स्पष्ट है, उन्हें जो करना है वे कर रहे हैं. जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि बिहार में बदलाव की सख्त आवश्यकता है. यह बदलाव अब सिर्फ नेतृत्वक शब्दों तक सीमित नहीं रह सकता, बल्कि भ्रष्टाचार को खत्म करना, पलायन को रोकना, और बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर बनाना वक्त की जरूरत है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें नई नेतृत्व के लिए तैयार बिहार प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल को गांधी मैदान में जन सुराज की “बिहार बदलाव रैली” आयोजित होगी, जिसमें राज्य भर से लोग एकजुट होंगे. यह रैली उन लोगों के लिए एक मंच बनेगी, जो मानते हैं कि बिहार को एक नई दिशा की जरूरत है, एक ऐसी व्यवस्था जो राज्य को दूसरे विकसित राज्यों के समान आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सके. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस रैली के लिए दोपहर तीन बजे गांधी मैदान में इकट्ठा होने वाले लोग बिहार में एक नई नेतृत्व की शुरुआत के लिए तैयार हैं, जो बिहार की बेहतरी की दिशा में काम करेगी. इसे भी पढ़ें:  पकड़ा गया शराब माफिया सुमंत मिश्रा, टॉप-10 में था शामिल, ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी The post Prashant Kishor: इस दिन पटना के गांधी मैदान में हुंकार भरेंगे प्रशांत किशोर, पूरे बिहार से आयेंगे लोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

धनबाद के कालूबथान ओपी परिसर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख, 40 लाख की संपत्ति खाक

Fire Broke Out In Dhanbad: कालूबथान, निरसा (धनबाद), अरिंदम-धनबाद जिले के निरसा के कालूबथान ओपी परिसर में शनिवार की शाम भीषण आग लग गयी. इससे देखते ही देखते जब्त वाहन राख हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डीवीसी की दोनों परियोजनाओं की फायर ब्रिगेड टीम आसपास के सभी पंचायत के टैंकर, पिंडराहट में बनी अडानी ग्रुप की पावर ग्रिड से अग्निशमन वाहन पहुंचा. तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी में 30-40 लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है. आग में कई गाड़ियां जल कर खाक करीब 150 वेस्पा स्कूटर एवं मोटरसाइकिल, करीब 100 की संख्या में कोयला ढोने में प्रयुक्त की जानेवाली साइकिल, एक खाली ट्रक, लकड़ी लदी पिकअप वैन, एक जब्त ट्रैक्टर, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो आग की चपेट में आकर राख हो गयी. आग की लपटें 15-20 फीट ऊपर उठ रही थीं. हादसे से ओपी में मौजूद पुलिस अधिकारी एवं जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर निरसा विधायक अरूप चटर्जी, एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा, बीडीओ जय प्रकाश नारायण, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, पंचेट प्रभात कुमार सहित काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. सालभर में दूसरी बड़ी घटना कुछ लोगों का कहना है कि बीड़ी या सिगरेट पीकर किसी ने जली हुई माचिश की तिल्ली फेंक दी होगी या फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी. इसकी जांच पुलिस कर रही है. एक साल के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है. जल्द से जल्द चहारदीवारी का होगा निर्माण-विधायक विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि बाकी शिशु बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा. पुलिस मामले में निष्पक्षता से जांच पड़ताल करें. एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा. ये भी पढ़ें: Video: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, 16 नक्सली बंकर ध्वस्त, 4 IED बम बरामद The post धनबाद के कालूबथान ओपी परिसर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख, 40 लाख की संपत्ति खाक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Today’s Current Affairs in Hindi: 6 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स

Today’s Current Affairs in Hindi 2025: करंट अफेयर्स दुनिया को आकार देने वाली प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर प्रकाश डालते हैं जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे वे भविष्य और उसमें अपनी भूमिका के बारे में गंभीरता से सोचने के लिए तैयार होते हैं. इसलिए यहां 6 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi) दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं. आज के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) 6 अप्रैल यानि आज के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) इस प्रकार हैं- PM JAY Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में केंद्र की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान हिंदुस्तान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) को लागू कर दिया गया Waqf Bill : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी बिहार की सत्ता में आती है तो वह वक्फ संशोधन विधेयक को प्रदेश में लागू नहीं करेंगे. SBI PO Result 2025: हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक एसबीआई पीओ परिणाम 2025 जारी कर दिया गया है. सभी उपस्थित उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. PM Modi Sri Lanka Visit: हिंदुस्तान और श्रीलंका के बीच शनिवार को 7 अहम समझौते हुए. जिसमें रक्षा सहयोग संबंधी महत्वाकांक्षी समझौते पर पहली बार हस्ताक्षर किए गए. Trump Tariff Impact: डोनाल्ड ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होने जा रहा है, जिससे पहले अमेरिका में कार, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, जूते-कपड़े और खाद्य वस्तुओं की जबरदस्त खरीदारी हो रही है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वर्ष 2024 के दौरान बाढ़, आकस्मिक बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन, चक्रवाती तूफान से प्रभावित बिहार, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी को 1280.35 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की मंजूरी दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा प्रशासन बनी है, आम लोग परेशान हैं. अस्पतालों में लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है. GBSHSE SSC 10th Result 2025: गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 7 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा. CSK vs DC, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराया. BSNL ने ₹599 का एक आकर्षक प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पुरे 84 दिनों के लिए मिलती है. यह भी पढ़ें- Waqf Meaning in Hindi: हिंदी में ‘वक्फ’ का मतलब क्या है और यह किस भाषा का शब्द है? The post Today’s Current Affairs in Hindi: 6 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, जूते-डायपर खरीदने के लिए दौड़ लगा रहे अमेरिकी

Trump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दुनिया के 60 देशों पर लगाए गए जवाबी शुल्क (Reciprocal Tariff) का असर खुद उनके ही देश में दिखाई देने लगा है. उनका यह जवाबी शुल्क 9 अप्रैल 2025 से लागू होगा. इसके लागू होने से पहले ही अमेरिका के लोग जूते-डायपर से लेकर कार तक की खरीद करने के लिए दुकानों पर दौड़ लगाना शुरू कर दिए हैं. आलम यह है कि अमेरिका के आम नागरिकों से लेकर दुकानदारों तक टैरिफ के असर से पहले कम कीमतों पर सामान खरीदकर स्टॉक कर लेना चाहते हैं, ताकि भविष्य में महंगाई से बचा जा सके या मुनाफा कमाया जा सके. ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड अमेरिका में ऑटोमोटिव सेक्टर सबसे ज्यादा एक्टिव हो गया है. लोग तेजी से कारें और कमर्शियल वाहन खरीद रहे हैं. खासकर वे कारें जो अमेरिका के बाहर बनी हैं, उन पर टैरिफ का सीधा असर पड़ने वाला है. इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में भी तेज उछाल आया है, क्योंकि इनकी कीमतों में भारी इजाफा होने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान की बंपर बिक्री लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की भी जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है. इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट्स चीन से आयात किए जाते हैं, जिन पर टैरिफ लागू होने के बाद कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा, रेफ्रिजरेटर, डिशवॉशर, ब्लेंडर और टोस्टर जैसे किचन अप्लायंसेज की भी भारी बिक्री हो रही है. बच्चों के सामान और खाद्य प्रोडक्ट्स की भी मांग डायपर, खिलौने, बेबी फूड जैसे बेबी प्रोडक्ट्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. वहीं कॉफी, मसाले और दूसरे फूड प्रोडक्ट्स जो दूसरे देशों से आयात होते हैं, उन्हें भी लोग स्टॉक कर रहे हैं. उन्हें आशंका है कि आने वाले दिनों में इनके महंगे होने की पूरी संभावना है. फर्नीचर और फिटनेस प्रोडक्ट्स की खरीद में उछाल फर्नीचर आइटम्स में सोफा, बेड आदि की बिक्री भी बढ़ रही है, क्योंकि इनमें भी आयातित सामग्री का इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही ट्रेडमिल, मसाज चेयर जैसे फिटनेस और वेलनेस प्रोडक्ट्स भी हाई डिमांड में हैं. ग्राहक अभी की कीमतों पर ये चीजें खरीदकर टैरिफ के असर से बचना चाहते हैं. फैशन और कपड़ों का बाजार भी गर्म जूते, जींस, स्पोर्ट्सवियर और अन्य कपड़ों की खरीदारी में भी उछाल है. खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि टैरिफ लागू होने के बाद कपड़ों की कीमत में बढ़ोतरी तय है. इसे भी पढ़ें: प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जान लें रजिस्ट्री और म्यूटेशन के नियम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान वैश्विक मंदी का खतरा भी बढ़ा ट्रंप की टैरिफ नीति के जवाब में चीन ने 10 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर 34% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की है. ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देश भी इसकी प्रतिक्रिया पर विचार कर रहे हैं. जेपी मॉर्गन ने भी अपनी रिपोर्ट में 2025 के अंत तक वैश्विक मंदी की संभावना 60% तक बढ़ा दी है. इसे भी पढ़ें: काश, आज शाहजहां जिंदा होते! कभी ‘ताज’ को तो कभी उसकी कमाई को निहारते The post दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, जूते-डायपर खरीदने के लिए दौड़ लगा रहे अमेरिकी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top