Patna Mahavir Mandir: 22 घंटे खुले रहेंगे पट, फूलों की होगी बारिश! जानिए रामनवमी पर पटना महावीर मंदिर की पूरी व्यवस्था
Patna Mahavir Mandir: पटना का महावीर मंदिर इस बार रामनवमी पर विशेष उत्सव का केंद्र बनने जा रहा है. मंदिर प्रशासन ने भक्तों के स्वागत के लिए भव्य आयोजन की तैयारी की है. अनुमान है कि 4 से 5 लाख श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव में शामिल होंगे. मंदिर का पट 6 अप्रैल की रात 2 बजे से 22 घंटे तक खुला रहेगा ताकि अधिक से अधिक भक्त दर्शन कर सकें. श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी नहीं मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्त्री और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं. चार पुजारी भगवान को प्रसाद अर्पित करेंगे, जिनमें अतिरिक्त पुजारी अयोध्या से बुलाए गए हैं. लगभग 800 स्वयंसेवक और सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर में तैनात रहेंगे. स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान गर्मी और भीड़ को देखते हुए प्राथमिक उपचार केंद्र के साथ पांच एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी. मंदिर के अंदर और बाहर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. डाकबंगला से वीर कुंवर सिंह पार्क तक मुफ्त बस सेवा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डाकबंगला से वीर कुंवर सिंह पार्क तक फ्री बस सेवा चलाई जाएगी. इसके अलावा इस्कॉन मंदिर भी सुबह 4:30 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा और वहां भी फ्री बस, पंडालों में आरामदायक व्यवस्था और 5 एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. सुरक्षा और व्यवस्था में आधुनिक तकनीक का उपयोग इस बार बैरिकेडिंग बांस की बजाय स्टील पाइप से की गई है. जगह-जगह पंडाल, पंखे, लाइट, पीने का पानी, शरबत और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु किसी भी कोने से दर्शन कर सकें, इसके लिए 14 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं. नैवेद्यम काउंटर और प्रसाद वितरण की तैयारी मंदिर परिसर के बाहर 13 नैवेद्यम काउंटर लगाए जाएंगे जहां लड्डू प्रसाद की बिक्री होगी. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है. मंदिर के सुपरिटेंडेंट के. सुधाकरण ने बताया कि केवल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष प्रवेश की सुविधा होगी. राम जन्मोत्सव में फूलों की बारिश और भक्ति का जश्न रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान फूलों की बारिश की जाएगी, तीनों ध्वज बदले जाएंगे और विशेष आरती के बाद रोट प्रसाद वितरित किया जाएगा. संध्या को जुलूस के साथ आने वाले भक्तों का मंदिर में भव्य स्वागत होगा. इसके अलावा दो लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त में हनुमान चालीसा की पुस्तिका भी दी जाएगी. Also Read: बिहार के इस शहर को मिल सकती हैं 4 नई वंदे हिंदुस्तान ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारियां The post Patna Mahavir Mandir: 22 घंटे खुले रहेंगे पट, फूलों की होगी बारिश! जानिए रामनवमी पर पटना महावीर मंदिर की पूरी व्यवस्था appeared first on Naya Vichar.