Hot News

April 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sitamarhi news: रामनवमी आज, जानकी मंदिर समेत 500 मठ-मंदिरों में मनेगा रामनवमी महोत्सव

सीतामढ़ी. आज रामनवमी है. आज शहर स्थित श्री जानकी मंदिर, पुनौरा धाम जानकी मंदिर व जिले भर के दर्जनों राम-जानकी मंदिर-मठों समेत जिले के करीब 500 से अधिक मंदिरों में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से राम महोत्सव मनाने की तैयारी गयी है. कहीं, भजन-कीर्तन, कहीं अष्टयाम को कहीं किसी अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में माध्यम से श्री राम महोत्सव मनाया जायेगा. वहीं, श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वावधान में हर साल की तरह इस बार भी श्री जानकी प्राकट्य उत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. आज सुबह करीब 6:00 बजे श्री जानकी मंदिर, रजत द्वारा जानकी स्थान से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरेगी. वहीं, दोपहर 12:00 बजे मां जानकी की विशेष आरती की जायेगी. दोपहर 2:00 बजे श्री जानकी जी की बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं, शाम को संतों का प्रवचन व रात को धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Sitamarhi news: रामनवमी आज, जानकी मंदिर समेत 500 मठ-मंदिरों में मनेगा रामनवमी महोत्सव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: सकर माऊथ कैटफिश बूढ़ी गंडक नदी के छारन से मिली

Motihari :मधुबन.अमेरिका के आमेजन नदी में पायी जाने वाली सकर माऊथ कैटफिश मछली बूढ़ी गंडक नदी के छारन में मछली मारने के दौरान बच्चों को हाथ लगी है.मछली की खूबसूरती व बनावट देखकर शिशु गांव में लेकर आये है.जो चर्चा का विषय बना हुआ है.ग्रामीण विद्यालाल कुमार ने बताया कि गांव के छोटे-छोटे शिशु मछली पकड़ने गये थे.उन्हीं बच्चों को यह मछली मिली है.जिसे बाल्टी में डालकर रखा गया है. सुगौली व झरोखर में मिल चुकी है मछली यह मछली पूर्व में 10 जुलाई 2024 को सुगौली में सिकरहना नदी में मिली थी.जो चर्चा का विषय बना था.जिसके बाद इस प्रजाति को बारे में लोगों को जानकारी मिली थी.जबकि 19 मार्च 2025 को झरोखर थाना क्षेत्र के पास नो मेंस लैंड से होकर गुजरने वाली अरूणा नदी से मछुआरों ने पांच सकर माउथ कैटफिश को पकड़ा था.इस तरह की मांसाहारी मछली इलाके प्रमुख नदियों में लगातार मिलने नदियों के इकोसिस्टम(पारिस्थितिकी तंत्र) खतरा मंडराने लगा है.आखिर अमेरिकन मछली जो मांसाहारी स्वाभाव की होती है.पूर्वी चम्पारण के अलग-अलग नदियों में इस तरह की मछली मिलना चिंता का विषय है. बेस्वाद होती है सकर माऊथ कैटफिश सकर माऊथ कैटफिश खुद बेस्वाद मछली होती है.जिस जगह पर यह पायी जाती है.उस नदी की दूसरी जीवों को पनपने नहीं देती है.अपने हर छोटी-छोटी जीवों को खाकर जिंदा रहती है.यह मछली 30 घंटे भी पानी के जिंदा रह सकती है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: सकर माऊथ कैटफिश बूढ़ी गंडक नदी के छारन से मिली appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sitamarhi news: आज नवमी को कन्या पूजन व हवन

सीतामढ़ी. वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को मां दुर्गा के अष्टम रूप की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और ध्यान किया गया. विभिन्न पूजा स्थलों पर महाअष्टमी का मेला भी लगा. वहीं, कई पूजा समितियों की ओर से जागरण, भक्ति-भजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया. वहीं, रात भर निशा पूजा का आयोजन किया गया.आज नवमी तिथि है और इस तिथि को कन्या पूजन, हवन, कन्या भोजन व अन्य रश्मों को पूरा किया जायेगा. मठवा गांव में पिछले 12 साल से अनवरत हो रही है चैती दुर्गा पूजा रीगा. प्रखंड क्षेत्र के मठवा गांव में चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा समिति की ओर से विगत 12 वर्षों से शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की प्रतिमा बनाकर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जा रही है. पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह के निवास स्थान पर यह पूजा होती है. पूजा समिति के अध्यक्ष मुखिया संजय कुमार सिंह ही हैं. बसंत सिंह, रत्नाकर सिंह, रामबली पासवान, इंदल पासवान आदि का सराहनीय सहयोग मिल रहा है. अष्टमी के अवसर पर पूजा समिति की ओर से शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की आरती की गयी. डुमरा के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से की जा रही चैती दुर्गा पूजा डुमरा. चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर सीमरा व शांतिनगर चौक समेत अन्य स्थानों पर भगवती का प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना किया जा रहा हैं. शनिवार को अष्टमी तिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे. संध्या काल में भक्तिभाव से आरती का आयोजन किया गया. चैती युवा दुर्गा पूजा समिति के स्तर से सीमरा चौक तो श्री मां चैती दुर्गा पूजा समिति के स्तर से शांतिनगर चौक पर प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा हैं. खोइंछ भरने व पूजा-अर्चना को लगा रहा भक्तों का तांता चोरौत. चैती नवरात्र के महाअष्टमी को पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन व खोइंछ भरने को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही स्त्रीएं महाअष्टमी तिथि का व्रत और अनुष्ठान प्रारंभ कर दी थीं. बलरुआ, परिगामा व चिकना समेत अन्य जगहों पर पूजा पंडाल निर्माण कराकर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जा रही है. सप्तशती दुर्गा व भक्ति भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Sitamarhi news: आज नवमी को कन्या पूजन व हवन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : खोईंछा भरने महिला भक्तों की उमड़ी भीड़

फुलपरास . वासंती नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को महागौरी देवी दुर्गा का विधिवत पूजन किया गया. थाना चौक स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पूजन की गयी. महागौरी पूजन के बाद माता मंदिर में खोईंछा भरने को लेकर स्त्री भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर में सुबह से खोईछा भरने के लिए स्त्रीओं की भीड़ जुटने लगी. खोईछ भरने के साथ साथ भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में कन्या पूजन कराया गया. इधर, महाअष्टमी पूजन के साथ माता भगवती की दर्शन के लिए पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : खोईंछा भरने स्त्री भक्तों की उमड़ी भीड़ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

देर रात लगी आग में जल गये नदैई के दो घर, बाल-बाल बच गये गृहस्वामी

महुआर में बांसवाड़ सहित गेहूं की फसल खाक गौड़ाबौराम. नदैई गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी की घटना में दो आवासीय घर जलकर राख हो गये. इसमें मो.शब्बीर और मो.उस्मान का घर शामिल है. बताया जाता है कि शब्बीर अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. इसी दौरान घर में आग लग गयी. सो रहे लोगों को जलन होने का महसूस हुआ तो किसी तरह घर से भागकर जान बचायी. देर रात में आग लगने से लोगों को काबू पाने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी. जबतक आग पर काबू पायी जाती, तबतक उसके घर से सटे मो. उस्मान का भी घर जलकर राख हो गयाे. साथ ही घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, नकद, साइकिल सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गये.आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. दूसरी ओर महुआर के समीप शनिवार की दोपहर आग लगने से विजय साह के बांसबाड़ी एवं बेचन साह के पांच कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी..बताया जाता है कि किसी शरारती तत्व के लोगों ने बीड़ी पीकर बांसबाड़ी में फेंक दिया था, जिससे आग लग गयी. आग लगने से दर्जनो बांस सड़क पर गिर जाने से घंटो यातायात बाधित रहा. अग्निशमन विभाग के कर्मी के पहुंचने पर आग पर काबू पायी गयी. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सीओ से संपर्क नहीं हो सका. लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार झा ने अग्निपीड़ितों को प्रशासनी मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया. मकई का बाल पकाने के दौरान लगी आग में घर खाक कुशेश्वरस्थान. मधुबन गांव में शनिवार को हुई अगलगी की घटना में एक घर समेत उसमें रखे अन्न, वस्त्र आदि सामान जलकर खाक हो गये. जानकारी के अनुसार मधुबन निवासी धीरज यादव के घर में दोपहर मक्के का ओरहा किया जा रहा था. इसी दौरान उड़ी चिंगारी से आग लग गयी. हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने बाल्टी के सहारे अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रहे, परन्तु तबतक एक घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. मुखिया अविनाश कुमार आजाद ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को दे दी गयी है. स्त्री को किया जख्मी, आधा दर्जन आरोपित कुशेश्वरस्थान. बनरझुला गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर दुकानदार स्त्री को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसे लेकर पीड़िता विभा देवी ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों पर मारपीट कर दुकान के गले में रखे नकदी सहित सभी सामान लेकर चले जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. अखाड़ों ने पूरी कर ली तैयारी, आज निकलेंगी झांकियां बिरौल. सुपौल बाजार में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभिन्न अखाड़ा समितियों ने प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार जुलूस निकालने की योजना तैयार कर ली है. बस स्टैंड हनुमान मंदिर अखाड़ा के अध्यक्ष हरि सहनी ने बताया कि इस बार रामनवमी का जुलूस विशेष उत्साह व भव्यता के साथ निकाला जाएगा. इसके लिए पूरे बाजार को भगवा पताका से सजाया गया है. हनुमान मंदिर परिसर में जारी संकीर्तन के समापन के पश्चात दोपहर बाद तीन बजे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमानजी की आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकाला जाएगा. इधर, बिरौल स्थित हनुमत सदन मंदिर परिसर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. रात्रि में हनुमानजी को सवा क्विंटल लड्डू का भोग लगाया जायेगा, जिसे रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post देर रात लगी आग में जल गये नदैई के दो घर, बाल-बाल बच गये गृहस्वामी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : बस की ठोकर से दो सिपाही घायल

झंझारपुर /लखनौर. भैरव स्थान थाना के लोहना पाठशाला दुर्गा मंदिर के पास एनएच 27 पर बस ने बाइक सवार दो थाने के दो सिपाही को ठोकर मार दी. जिससे दोनों घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एनएचआइ की एंबुलेंस ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल सिपाही बेगूसराय जिले के पचंभा निवासी व लखनौर थाना में पदस्थापित 32 वर्षीय रवि रंजन बताया जाता है. जबकि दूसरा जख्मी सिपाही झंझारपुर थाना में पदस्थापित व छपरा जिला निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार है. झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि घायल दोनों सिपाही मधुबनी पुलिस लाइन में डीएफएमडी की ट्रेनिंग कर लौट रहे थे. इसी दरमियान लोहना के दुर्गा स्थान के पास एनएच 27 पर एक बस ने पीछे से ठोकर मार दी. जख्मी दोनों सिपाही के परिजनों को थाना से सूचना दे दी गयी है. मौके पर पुलिस ने बस को जब्त पर भैरवस्थान थाना में लगाया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : बस की ठोकर से दो सिपाही घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari : मन के कुसंगति के कारण कैकई ने दशरथ जी से मांगे दो वरदान :संत

Motihari : मोतिहारी. देवरहा बाबा गुरुकुल आश्रम में चल रहे सद्गुरु महायज्ञ एवं श्री राम कथा के सातवें दिन संत छोटे बापू जी महाराज ने सीता माता की विदाई वन गमन केवट प्रसंग भरत चरित्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दशरथ जी महाराज के मन में राम राम जी को राजा बनाने का भाव जागृत हुआ. उन्होंने घोषणा कर दी कल राम राजा बनाए जाएंगे. मन के कुसंगति के कारण कैकई ने दशरथ जी से दो वरदान मांगे. श्री राम जी का वनवास और भरत जी के लिए राज्य सिंहासन परंतु श्री भरत जी ने अयोध्या के सिंहासन को इस प्रकार से त्याग दिया. जैसे कोई साधारण वस्तु का त्याग महापुरुष जन करते हैं. नंदीग्राम में जाकर के तपस्या पूर्वक जीवन व्यतीत करके भगवान की प्रतीक्षा करने में लगे , माता-पिता की सेवा भाई भाई का प्रेम समाज का कार्य यह सभी कर्तव्यों का सम्यक रूप से पालन करने की शिक्षा इस अयोध्या कांड से मिलती है. श्री राम कथा का शुभारंभ पटना के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज केसरी, डॉ मीनू मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. यज्ञ संयोजक राम भजन ने बताया कि 6 अप्रैल कल रामनवमी के अवसर पर श्री राम कथा सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी और 12:00 बजे श्री रामनवमी जन्मोत्सव मनाया जाएगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari : मन के कुसंगति के कारण कैकई ने दशरथ जी से मांगे दो वरदान :संत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

sitamarhi news: पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी बाजार तलखापुर में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गंगी उर्फ सिकंदर राम के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सिनेमा रोड में शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी मो रहमत के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post sitamarhi news: पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top