Hot News

April 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Cyber Crime: पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक भेजकर करते थे ठगी, देवघर से 7 साइबर ठग अरेस्ट

Cyber Crime: देवघर-साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा गांव के समीप जंगल में छापेमारी की. यहां से सात साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक भेजकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे. इन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ये हैं शामिल पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपियों में रिखिया थाना क्षेत्र के नया चितकाठ गांव निवासी पंकज कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ बमबम यादव, छोटेलाल यादव, मोहनपुर के ही चितरपोका गांव के ढ़ोड़वारी टोला निवासी अशोक यादव, पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधवाचक गांव निवासी ब्रह्मदेव कुमार मंडल व चितरा थाना क्षेत्र के श्रीडंगाल गांव निवासी मुस्ताक अंसारी शामिल हैं. प्रशासनी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर देते थे झांसा पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे लोग मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते हैं. फर्जी फोन-पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक और इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करते हैं. ये भी पढ़ें: भाकपा माओवादियों की साजिश झारखंड में आज फिर नाकाम, 3 नक्सली बंकर ध्वस्त, 1 IED बम बरामद नौ मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड जब्त छापेमारी टीम ने इनके पास से नौ मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड और तीन प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किए हैं. जांच में इन लोगों के पास से जब्त तीन मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब एप और चार मोबाइल नंबरों के विरुद्ध जेएमआइएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर कृष्णदत्त झा सहित एसआइ विशेश्वर कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति The post Cyber Crime: पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक भेजकर करते थे ठगी, देवघर से 7 साइबर ठग अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna News: महावीर मंदिर में चार लाख भक्तों ने किया दर्शन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी आरती में हुए शामिल

Patna News: लोकाभिराम श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी का आयोजन महावीर मंदिर में पूरे विधि-विधान से हुआ. चैत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को करुनानिधान श्रीराम के प्राकट्य के अवसर पर रविवार को दो बजे तड़के आरती के बाद सवा दो बजे से महावीर मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. महावीर मंदिर के मुख्य गर्भगृह में राम दरबार समेत स्वर्ण मुकुटधारी हनुमानजी के दोनों विग्रहों के दर्शन और प्रसाद-पुष्प अर्पित करने के लिए स्त्रीओं-पुरुषों के आने का क्रम रविवार रात 12 बजे तक चलता रहा. सुबह 11 बजे महावीर मंदिर परिसर में मुख्य ध्वज स्थल पर ध्वज पूजा शुरू हुई. फिर वहां नये ध्वज के साथ महावीरी ध्वज का ध्वजारोहण किया गया. चार लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हनुमान मंदिर चार लाख से अधिक श्रद्धालु हनुमान मंदिर पहुंचे. वहीं देर रात 22 हजार किलो से अधिक नैवेद्यम की बिक्री हुई. इसके अलावा 1.5 लाख भक्तों को हनुमान चालीसा वितरित किया गया. इसके बाद महावीर मंदिर के दक्षिण-पूर्व कोने पर शनि देव के समीप और पश्चिमी भाग में पूजा-पाठ काउंटर के समीप स्थित ध्वज बदले गये. हनुमान जी की आरती हुई. ठीक 12 बजे मंदिर प्रांगण में महावीर मंदिर न्यास के सदस्य बासुदेव राम ने पूजा की और उनके हाथों रामलला के चित्र का अनावरण कर श्रीराम के प्राकट्य का सांकेतिक प्रस्तुतीकरण किया गया. कृपाला के प्रकट होते ही रामलला पर पुष्प वृष्टि की गयी. श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा पूरा महावीर मंदिर परिसर श्रीराम के जयघोष से पूरा महावीर मंदिर परिसर गूंज उठा. रामलला की जन्म आरती हुई. इस अवसर पर गर्भगृह में हनुमानजी और राम दरबार को 102 किलो नैवेद्यम का विशेष भोग लगाया गया. दोपहर की आरती में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी शिरकत की. उन्होंने आचार्य कुणाल किशोर के कार्यों की सराहना की और कहा कि जनकल्याण का मतलब ही धर्म होता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं गिरजा घर, मंदिर, मस्जिद, जैन मंदिर, गुरुद्वारा, फायर टेंपल भी जाऊंगा, जिसे जो सोचना है सोचें. मैं जहां भी जाता हूं. स्वामी विवेकानंद के भाषण को दुहराता हूं. Also Read: बिहार में तेजी से बढ़ी साइबर फ्रॉड की घटनाएं, सीतामढ़ी में 3 करोड़ 33 लाख की ठगी The post Patna News: महावीर मंदिर में चार लाख भक्तों ने किया दर्शन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी आरती में हुए शामिल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: पति की छाती पर चढ़कर महिला ने की थी बेरहमी से पिटाई, अब हाथ जोड़ मांग रही माफी

Viral Video: मध्य प्रदेश के पन्ना में लोको पायलट पति की पिटाई करने वाली स्त्री का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्त्री पिटाई करती दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि हाथ जोड़ माफी मांगती दिख रही है. उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. ससुराल की चौखट पर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते स्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पति लोकेश मांझी ने पुलिस अधिकारी से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी पिछले दिनों लोको पायलट लोकेश ने पन्ना पुलिस अधीक्षक से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी हर्थिता रैकवार उसकी हर दिन पिटाई करती है. उसने सास और साले के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उसकी पिटाई करती है. लोकेश ने पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. पति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जिसके बाद पत्नी ने अपनी गलती मान ली. मध्यप्रदेश: पन्ना निवासी लोको पायलट लोकेश कुमार अपनी पत्नी और सास द्वारा मारने का वीडियो एसपी साईं कृष्णा से शिकायत की है. सीसीटीवी 20 मैच का है,जिसमें पत्नी हर्षिता रैकवार , सास और भाई लोकेश से मारपीट कर रहे हैं। pic.twitter.com/LkdmF70fAE — Rajendra Raj (@iamrajendraraj) April 2, 2025 आरोपी पत्नी गिड़गिड़ाई, हमसे गलती हो गई पति की पिटाई करने वाली पत्नी ने अपनी गलती मान ली. ससुराल के दरवाजे पर पहुंचकर उसने अपनी गलती स्विकार कर ली. गिड़गिड़ाते हुए उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, हमसे गलती हो गई. अपने ससुराल में रहना चाहते हैं, अपने पति से बहुत प्यार करते हैं. आरोपी पत्नी अपनी छोटी बेटी के साथ अजयगढ़ थाना पहुंची और पति के साथ सुलह करनी मांग की. वह पुलिस के सामने भी रोते हुए कहने लगी कि उससे गलती हो गई. The post Viral Video: पति की छाती पर चढ़कर स्त्री ने की थी बेरहमी से पिटाई, अब हाथ जोड़ मांग रही माफी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

स्कूल क्रिकेट से लेकर IPL में 13 करोड़ी खिलाड़ी बनने तक, केकेआर स्टार रिंकू सिंह का ऐसा रहा है सफर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रैंचाइजी के लिए अपने प्रभावशाली पावर-हिटिंग कौशल से प्रसिद्धि हासिल की है. उन्होंने नाइट बाइट के एक एपिसोड में प्रामाणिक कोलकाता शैली की बिरयानी तैयार करने में मदद करते हुए अपने क्रिकेट के सफर के बारे में बताया. मेजबान और शेफ कुणाल कपूर के अनुसार, आलू के साथ सुगंधित कोलकाता बिरयानी की तैयारी में सहायता करते हुए रिंकू ने क्रिकेट में अपने शुरुआती दिनों को याद किया. सिंह ने अपने पहले क्रिकेट मैच के बारे में याद करते हुए कहा, ‘मैं मॉडर्न स्कूल में पढ़ता था और वहां एक इंटर-स्कूल टूर्नामेंट होता था. कुछ लोगों ने मेरा प्रदर्शन देखा और मुझे स्पोर्ट्सने के लिए आमंत्रित किया, क्योंकि उन्होंने देखा था कि मैं टेनिस बॉल के साथ कितना अच्छा स्पोर्ट्सता हूं.’ From school cricket to becoming a 13 crore player in IPL journey of KKR star Rinku Singh इंटर-स्कूल टूर्नामेंट से हुई थी शुरुआत बाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत का खुलासा करते हुए कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया और मैच खत्म हुआ, तो मैंने 32 गेंदों में 54 रन बनाए थे. यहीं से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई.’ हिंदुस्तान के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के बारे में चर्चा करते हुए रिंकू ने कहा कि उन्हें घबराहट महसूस हुई. उन्होंने कहा, ‘जब आप हिंदुस्तान के लिए स्पोर्ट्सते हैं और आप वह हासिल कर लेते हैं जिसके लिए आपने क्रिकेट स्पोर्ट्सना शुरू किया था, तो आप थोड़ा चिंतित महसूस करते हैं. अपने पहले मैच में, मुझे बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. सिर्फ फील्डिंग करनी थी और बारिश भी हो रही थी, इसलिए मैं थोड़ा चिंतित था. लेकिन थोड़े समय बाद, सब कुछ सामान्य हो गया.’ हाथ में Clock Tattoo with 2:20 PM – what’s the story, Rinku bhai? Watch the full episode of Prestige presents #KnightBite with chef Kunal Kapur and KKR boys Rinku Singh, Rahmanullah Gurbaz and Moeen Ali on Knight Club and Youtube now! 👨‍🍳🥘https://t.co/zTT3cW03wz pic.twitter.com/l8odfCnb5C — KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 4, 2025 सबसे मार्मिक पल तब आया जब रिंकू ने अपने टैटू के बारे में बात की जिसमें लिखा था ‘भगवान की योजना, खूबसूरती से पूरी हुई’ और साथ में समय ‘2:20’, ठीक वही पल जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, ‘जब मुझे 2018 में केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा था तो वह रकम मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी थी. उससे पहले हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे. मेरे परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. मेरे भाई-बहनों की शादियां आसान हो गईं और हमने उस पैसे से एक घर भी खरीदा.’ journey of KKR star Rinku Singh जिंदगी के सबसे भावुक पल के बारे में बताया उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए मैंने यह टैटू बनवाया है, जिस पर परिवार लिखा है, जब मुझे चुना गया, तो ठीक 2:21 या 2:20 का समय था और उस क्षण से सब कुछ बदल गया.’ उन्होंने कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ अपने विशेष संबंध को दर्शाने वाले टैटू की ओर इशारा किया. जैसे-जैसे स्वादिष्ट बिरयानी अपने सुगंधित मसालों के साथ पकती रही, रिंकू ने एक मजेदार स्पोर्ट्स में भाग लिया, जिसमें उसने रसगुल्ला, जलेबी और गुलाब जामुन सहित प्रसिद्ध बंगाली मिठाइयों की सही पहचान की, जिससे कोलकाता की संस्कृति से उसकी परिचितता का पता चला. बाद में उनके साथी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली भी उनके साथ आए, जो उनकी पाक कला से काफी प्रभावित हुए और तीनों ने एक साथ भोजन किया. Rinku Singh Cricket Journey ये भी पढ़ें… इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें, मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, रोहित शर्मा का क्या होगा, MI ने दिया बड़ा अपडेट The post स्कूल क्रिकेट से लेकर IPL में 13 करोड़ी खिलाड़ी बनने तक, केकेआर स्टार रिंकू सिंह का ऐसा रहा है सफर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

छपरा : प्रशासन की लापरवाही से हुई मासूम की मौत, मामा के घर जाने के दौरान हुआ हादसा

छपरा में रविवार को नगर पंचायत के गोंढा गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें सात वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान राजन कुमार के रूप में की गयी है, जो नगर पंचायत के दुर्गापुर गांव के निवासी राज किशोर राम का पुत्र था.  मामा के घर जा रहा था मासूम घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राजन अपनी मां रीना देवी और बहन के साथ बंगरा गांव स्थित अपने मामा के घर जा रहा था. इस दौरान अचानक उसका हाथ अपनी मां के हाथ से छूट गया और वह अकेले चलने लगा. चलते-चलते वह सड़क के किनारे स्थित खुले कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने के बाद आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बालक की मां रीना देवी का रो-रोकर बरा हाल था. घटना के बाद अस्पताल परिसर गमगीन हो गया और परिजनों में कोहराम मच गया. खुले कुएं बन रहे हैं मौत का कारण यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि ग्रामीण इलाकों में खुले पड़े कुएं दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. 21वीं सदी में जहां नलकूपों और सबमर्सिबल पंपों का उपयोग बढ़ गया है, वहीं प्रशासन की ओर से पुराने और बिना ढके हुए कुओं को बंद करने की कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. इन खुले कुओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, क्योंकि इनमें गिरकर न केवल इंसान, बल्कि कई बार पशु भी अपनी जान गंवा चुके हैं. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें लगातार हो रहे हादसे : ग्रामीण ग्रामीणों का कहना है कि खुले कुएं गांवों में हादसों का आम कारण बन चुके हैं. कुएं में गिरकर जानवरों की मौत भी एक आम घटना है, और उन्हें बाहर निकालना भी अत्यंत कठिन हो जाता है. कई बार तो कुएं से बाहर निकालने से पहले ही जानवरों की मौत हो जाती है या उनका कोई अंग टूट जाता है. इसे भी पढ़ें : Government Job in Bihar : नीतीश प्रशासन ने युवाओं को दी बड़ी खुशसमाचारी, इस विभाग में निकाली 1249 पदों पर भर्ती इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को मिली 18 एलएचबी कोच वाली नई ट्रेन, 700 किलोमीटर का सफर महज 16 घंटे में होगा पूरा The post छपरा : प्रशासन की लापरवाही से हुई मासूम की मौत, मामा के घर जाने के दौरान हुआ हादसा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Aurangabad News: लड़की ने दुष्कर्म और लड़के ने लगाया प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप, सच्चाई तलाशने में जुटी पुलिस

Aurangabad News: औरंगाबाद के देव शहर से सटे एक गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी देव थाना में पीड़िता के बयान पर दर्ज करायी गयी है. इसमें नीतीश कुमार, जीवित कुमार सहित कई लोगों को आरोपित बनाया गया है. युवती ने कहा है कि नीतीश ने उसके साथ रेप किया और जीवित ने सहयोग किया. नीतीश ने कई लोगों को बनाया आरोपी नीतीश कुमार ने भी थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उसके प्राइवेट पार्ट को काटे जाने का जिक्र किया है. नीतीश के बयान पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें भी कई लोगों को आरोपित बनाया गया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें अस्पताल में भर्ती हुआ नीतीश नीतीश कुमार ने जो आवेदन दिया है उसमें कहा है कि भाड़ा देने के नाम पर उसे घर में बुलाया गया और फिर उस पर और उसके साथी पर हमला किया गया. हाथ-पैर बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया. मामला जो हो पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. वैसे घटना रविवार को पूरे दिन चर्चा में रही. अलग-अलग चर्चाएं चली. प्रेम प्रसंग का मामला भी छाया रहा. पता चला कि युवती अपने जीजा के घर थी और युवक वहां पहुंचा था. वैसे प्राइवेट पार्ट काटे जाने के बाद युवक का इलाज अस्पताल में कराया गया. इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट The post Aurangabad News: लड़की ने दुष्कर्म और लड़के ने लगाया प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप, सच्चाई तलाशने में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: मुजफ्फरपुर की 66 फीसदी महिलाओं में खून की कमी, 15 से 19 वर्ष की लड़कियां सबसे अधिक पीड़ित

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले की आधी से अधिक स्त्रीएं खून की कमी यानी एनीमिया से पीड़ित हैं. सबसे अधिक खून की कमी 15 से 19 वर्ष की लड़कियों में है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार इस आयु वर्ग की 66.1 फीसदी लड़कियां खून की कमी झेल रही हैं. विडंबना यह है कि स्वास्थ्य योजनाओं पर लाखों खर्च के बावजूद भी पिछले पांच वर्षां में एनीमिया की संख्या में कमी आने के बजाय बढ़ रही है. जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिये पर्याप्त पोषण जरुरी आंकड़ों पर गौर करें तो स्कूल जाने वाली लड़कियां पर्याप्त पोषण नहीं मिलने और जागरुकता के अभाव में इस बीमारी से पीड़ित हो रही हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी झेलनी पड़ रही है. गर्भवती स्त्रीओं के आंकड़ों को देखें तो 15 से 49 आयु वर्ग की 61.7 फीसदी स्त्रीएं गर्भावस्था के दौरान खून की कमी से पीड़ित रहती हैं. स्वास्थ्य जांच में अक्सर खून की कमी की बात सामने आती है और जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिये पर्याप्त पोषण और आयरन की गोली खाने की सलाह दी जाती है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नहीं होती जांच मुजफ्फरपुर जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर एनीमिया की जांच नहीं हो रही है. जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार जिले के 561 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में से केवल सात केंद्रों पर ही गर्भवती स्त्रीओं की एनीमिया जांच हो रही थी, जबकि शेष 554 केंद्रों पर यह सेवा बंद थी. इसके अलावा कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में जांच सुविधाओं और कर्मियों की कमी के कारण चिकित्सा सेवाएं बाधित रही. एनीमिया की जांच नहीं कराने वोल हेल्थ एड वेलनेस सेंटर को रेड जोन में रखा गया है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर एनीमिया जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे. इसके अलावा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत भी चिकित्सकों को स्कूलों में जाकर बच्चों में एनीमिया की जांच करने का निर्देश दिया गया है. पिछले पांच वर्षों में एनीमिया की स्थिति आयु वर्ग – एनीमिया से पीड़ित 6 से 59 महीने का बच्चा – 64.6 15 से 49 वर्ष की स्त्रीएं – 58.7 गर्भवती स्त्री 15-49 वर्ष – 61.7 15 से 19 वर्ष की लड़कियां – 66.1 Also Read: मधेपुरा के रानीपट्टी गांव के लोगों का फैसला, अब नहीं होगा मृत्यु भोज और न ही कर्मकांड The post Bihar News: मुजफ्फरपुर की 66 फीसदी स्त्रीओं में खून की कमी, 15 से 19 वर्ष की लड़कियां सबसे अधिक पीड़ित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Harry Potter Quotes : यहां पर मिलेंगे हैरी पॉटर के 10 से भी ज्यादा मोटीवेशनल कोट्स

Harry Potter Quotes : हैरी पॉटर की जादुई दुनिया में सिर्फ मंत्र और जादू ही नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी छुपे हैं. उनके प्रेरणादायक कोट्स हमें साहस, दोस्ती, प्यार और आत्मविश्वास की सच्चाई समझाते हैं। ये विचार हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ताकत देते हैं, आइए, ऐसे ही कुछ प्रेरक कोट्स पर नजर डालें, यहां हैरी पॉटर के प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में दिए जा रहे हैं, जो जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करते हैं:- “हमारे चुनाव ही बताते हैं कि हम वास्तव में कौन हैं, हमारी क्षमताओं से ज्यादा” “सपनों में खोए रहना और जीना भूल जाना ठीक नहीं है” “यह हमारी आंतरिक शक्ति है जो हमें परिभाषित करती है, न कि हमारी जादूई छड़ी” “हिम्मत दिखाने के लिए डर का सामना करना ज़रूरी है” “सच्चे दोस्त कभी नहीं छोड़ते, भले ही हालात कितने भी कठिन क्यों न हों” “अंधकार में ही हम अपने सबसे उजले पक्ष को देख पाते हैं” “जो चीज़ें हमें सबसे ज्यादा डराती हैं, वे ही हमारी सबसे बड़ी ताकत बन सकती हैं” “किसी भी परिस्थिति में सही करना हमेशा आसान नहीं होता, लेकिन वही सच्चाई है” “जिंदगी में सबसे बड़ी ताकत प्यार है” “भले ही दुनिया हमें जज करे, लेकिन हमें अपनी सच्चाई पर विश्वास रखना चाहिए” यह भी पढ़ें : Harry Potter Quotes : हैरी पॉटर से सीखें दोस्ती शब्द का असली मतलब यह भी पढ़ें :Harry Potter Quotes : हैरी पॉटर के ये 10 से भी ज्यादा इंस्पिरेशनल कोट्स, आप भी शुरू करें पढ़ना यह भी पढ़ें : Harry Potter Quotes : यहां से पढ़िए हैरी पॉटर के कुछ मोटीवेशनल कोट्स ये कोट्स न केवल जादुई दुनिया की झलक देते हैं, बल्कि हमें जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी सिखाते हैं. The post Harry Potter Quotes : यहां पर मिलेंगे हैरी पॉटर के 10 से भी ज्यादा मोटीवेशनल कोट्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jaya Kishori Quotes : समन्दर खारा है, खारा ही रहेगा, उसमें शक्कर न मिलाएं, पढ़िये ऐसे ही कोट्स

Jaya Kishori Quotes : जीवन में कुछ सच्चाइयाँ ऐसी होती हैं, जिन्हें स्वीकार करना कठिन होता है, लेकिन वही सच्चाइयां हमें मजबूत बनाती हैं. जैसे समंदर खारा है और उसकी खार को बदल नहीं सकते, वैसे ही इंसान के स्वभाव को भी दूसरों के दबाव में बदलना संभव नहीं है. अपनी असली पहचान को अपनाना ही सच्ची आत्म-स्वीकृति है. इसी बात को दर्शाते हुए कुछ प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत हैं, यहां पर “समंदर खारा है, खारा ही रहेगा, उसमें शक्कर न मिलाएं” के संदर्भ में मोटीवेशनल कोट्स दिए जा रहे हैं, जो जीवन के कई पहलुओं को दर्शाते हैं:- “समंदर की तरह गहराई में छुपे रहस्य होते हैं, लेकिन खारा पानी उसकी असली पहचान है” “दूसरों में मिठास जोड़ने की कोशिश मत करो, खुद की असली पहचान बनाए रखो” “समंदर को शक्कर से मीठा नहीं किया जा सकता, इसी तरह इंसान को उसके स्वभाव से नहीं बदला जा सकता” “खारी हवा में भी एक ताजगी है, जैसे सच्चाई में भी उसकी अलग ही मिठास है” “किसी के रंग में रंगने की कोशिश मत करो, खुद के रंग में ही चमको” “सच्चाई हमेशा कड़वी होती है, लेकिन वह सबसे ज्यादा असरदार होती है” “जीवन में मिठास ढूंढने से बेहतर है, उसकी खार को स्वीकार करना” “समंदर के खारे पानी की तरह, कठिनाइयाँ भी जीवन को और मज़बूत बनाती हैं” “जैसे समंदर में लहरें आती-जाती रहती हैं, वैसे ही जीवन के उतार-चढ़ाव भी स्वाभाविक हैं” “खारी चाय में भी एक खास स्वाद होता है, उसी तरह असली रिश्तों में भी ईमानदारी का खारापन अलग होता है” “समंदर की तरह गहराई में छुपे रहस्य होते हैं, लेकिन खारा पानी उसकी असली पहचान है” “दूसरों में मिठास जोड़ने की कोशिश मत करो, खुद की असली पहचान बनाए रखो” “समंदर को शक्कर से मीठा नहीं किया जा सकता, इसी तरह इंसान को उसके स्वभाव से नहीं बदला जा सकता” “खारी हवा में भी एक ताजगी है, जैसे सच्चाई में भी उसकी अलग ही मिठास है” “किसी के रंग में रंगने की कोशिश मत करो, खुद के रंग में ही चमको” “सच्चाई हमेशा कड़वी होती है, लेकिन वह सबसे ज्यादा असरदार होती है” “जीवन में मिठास ढूंढने से बेहतर है, उसकी खार को स्वीकार करना” “समंदर के खारे पानी की तरह, कठिनाइयाँ भी जीवन को और मज़बूत बनाती हैं” “जैसे समंदर में लहरें आती-जाती रहती हैं, वैसे ही जीवन के उतार-चढ़ाव भी स्वाभाविक हैं” “खारी चाय में भी एक खास स्वाद होता है, उसी तरह असली रिश्तों में भी ईमानदारी का खारापन अलग होता है” इन कोट्स के माध्यम से यह संदेश जाता है कि जीवन में अपने असली स्वरूप को स्वीकार करना सबसे बड़ी ताकत है. यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : सुबह उठकर पढ़ना शुरू कर दीजिए जया किशोरी के ये कोट्स, दिन अच्छा रहेगा यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : हार के डर से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, जीत अवश्य मिलेगी – जया किशोरी कोट्स यह भी पढ़ें : Jaya Kishori Quotes : जब बंद होने लग जाएं सारे रास्ते तो याद कर लेना जया किशोरी के ये इंस्पिरेशनल कोट्स इन कोट्स के माध्यम से यह संदेश जाता है कि जीवन में अपने असली स्वरूप को स्वीकार करना सबसे बड़ी ताकत है. The post Jaya Kishori Quotes : समन्दर खारा है, खारा ही रहेगा, उसमें शक्कर न मिलाएं, पढ़िये ऐसे ही कोट्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सासाराम में ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस

सासाराम के हुरका बालू घाट पर ट्रक से कुचल कर काम करने वाले एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद बिना पुलिस को सूचना दिये बालू घाट में काम करने वाले कर्मी शव को लेकर मृतक के घर चले गये. सूचना मिलने के बाद दरिहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. लोगों ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय राहुल कुमार नोखा थाना क्षेत्र के खैरही गांव का निवासी है, जो बालू घाट में काम करता था. पुलिस को नहीं दी घटना की सूचना रविवार की सुबह घाट से बालू लेकर एक ट्रक सड़क की ओर जा रहा था और लोग चालान चेक कर रहे थे. उसी दौरान कर्मी राहुल कुमार पर ट्रक चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, थाने में घाट पर काम करने वाले कर्मी बिना पुलिस को सूचना दिये शव को लेकर गंतव्य के लिए निकल गये. दो घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. थानाध्यक्ष के निर्देश पर गश्ती दल की टीम घाट पर पहुंची, किंतु किसी ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. यही कारण है कि बालू घाट पर थानाध्यक्ष स्वयं नहीं पहुंच पायी और शव का पता नहीं चल पाया. बालू घाट में काम करने वाले कई कर्मी सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार इस दुर्घटना को घाट संचालक ने क्यों छुपाया. सूचना के बाद भी थानाध्यक्ष स्वयं घाट पर क्यों नहीं पहुंची और शव के बारे में पुलिस को क्यों नहीं बताया गया. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें क्या कहती हैं थानेदार इस मामले में दरिहट थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा का कहना है कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि दुर्घटना के बाद युवक को घाट संचालक किसी अस्पताल में लेकर गये थे. शायद वहीं युवक की मृत्यु हो गयी है. इसे भी पढ़ें : Government Job in Bihar : नीतीश प्रशासन ने युवाओं को दी बड़ी खुशसमाचारी, इस विभाग में निकाली 1249 पदों पर भर्ती इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को मिली 18 एलएचबी कोच वाली नई ट्रेन, 700 किलोमीटर का सफर महज 16 घंटे में होगा पूरा The post सासाराम में ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top