Kedar Jadhav: ‘सारे क्रिकेटर भाजपा ही ज्वाइन क्यों करते हैं’, केदार जाधव की राजनीतिक पारी पर सोशल सवाल
Kedar Jadhav: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. उनकी नेतृत्वक पारी पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है. यूजर उन्हें बधाई दे रहे हैं, तो कई फैन्स उनके इस फैसले पर सवाल भी उठाया है. ‘सारे क्रिकेटर भाजपा ही ज्वाइन क्यों करते हैं’ केदार जाधव के बीजेपी ज्वाइन करने पर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘सारे क्रिकेटर भाजपा ही ज्वाइन क्यों करते हैं?’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी बन जाओ लेकिन आखिर में नेता जरूर बने. नेता ही देश को चलाते हैं वह बात अलग है बदलते रहते हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो सीएसके कैंप में शामिल होने वाला था, बीजेपी में शामिल हो गया क्या हुआ.’ एक यूजर ने तो पूछ लिया, ये कौन है? #WATCH | Former Indian Cricketer Kedar Jadhav joins BJP in the presence of Maharashtra minister and state BJP chief Chandrashekhar Bawankule in Mumbai. pic.twitter.com/4reAKk7F1Y — ANI (@ANI) April 8, 2025 अब तक ये क्रिकेटर स्पोर्ट्स चुके हैं नेतृत्वक पारी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपनी नेतृत्वक पारी स्पोर्ट्स चुके हैं. कुछ तो अब भी नेतृत्वक पार्टी में शामिल हैं. आइये आपको बताते हैं, केदार जाधव के अलावा कौन-कौन क्रिकेटर नेतृत्व में अपनी दूसरी पारी स्पोर्ट्स चुके हैं या स्पोर्ट्स रहे हैं. गौतम गंभीर – टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर नेतृत्वक पारी स्पोर्ट्स चुके हैं. उन्होंने 2019 में बीजेपी का दामन थामा और पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज कर सांसद भी बने. हरभजन सिंह – टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह भी नेतृत्व में अपनी दूसरी पारी स्पोर्ट्स रहे हैं. भज्जी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं. नवजोत सिंह सिद्धू – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह नेतृत्व में लंबी पारी स्पोर्ट्स चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया और दो बार सांसद भी रहे. फिर उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा. मोहम्मद कैफ – टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ नेतृत्व में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट से फुलपुर सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. एस श्रीसंत – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत भी नेतृत्व में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2016 में वो बीजेपी की टिकट पर केरल विधानसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद अजहरुद्दीन – टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन भी नेतृत्व में शानदार पारी स्पोर्ट्स चुके हैं. 2009 में कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीतकर सांसद बने थे. हालांकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कीर्ति आजाद – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप के सदस्य कीर्ति आजाद नेतृत्व में लंबी पारी स्पोर्ट्स चुके हैं. बीजेपी से वो तीन बार सांसद रहे फिर 2019 में कांग्रेस ज्वाइन किया. फिलहाल टीएमसी में हैं. चेतन शर्मा – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा भी नेतृत्व में शानदार पारी स्पोर्ट्स चुके हैं. 2009 में समाजवादी पार्टी की टिकट से चुनाव जीतकर सांसद बने, फिर बीजेपी में शामिल हुए. मनोज तिवारी – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी नेतृत्वक पारी स्पोर्ट्स चुके हैं. 2021 में उन्होंने टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बने. उन्हें स्पोर्ट्स मंत्री भी बनाया गया था. विनोद कांबली – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली भी नेतृत्व में नजर आ चुके हैं. 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांबली ने अपनी किस्मत आजमाया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. रविंद जडेजा – टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा पूरी तरह से नेतृत्व में नहीं उतरे हैं, लेकिन उनकी पत्नी रीवा सोलंकी बीजेपी विधायक हैं. 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने जामनगर सीट से चुनाव लड़ा था और शानदार जीत दर्ज की थी. The post Kedar Jadhav: ‘सारे क्रिकेटर भाजपा ही ज्वाइन क्यों करते हैं’, केदार जाधव की नेतृत्वक पारी पर सोशल सवाल appeared first on Naya Vichar.