Hot News

April 8, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Aurangabad News : भूमि के मुआवजे के लिए किसानों ने अंचल कार्यालय पर दिया धरना

अंबा/नवीनगर. वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने मंगलवार को नवीनगर अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. हिंदुस्तानीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित धरने की अध्यक्षता यूनियन के अवधेश प्रसाद सिंह व संचालन अमरेंद्र दुबे ने किया. धरने को संबोधित करते हुए नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण कराये जाने के नाम पर प्रशासन किसानों से जबरन जमीन छिनना चाह रही है, जो उचित नहीं है. किसानों के जीवन यापन के लिए खेती ही एकमात्र सहारा है. कई किसान हो जायेंगे भूमिहीन: कई ऐसे किसान है, जिनका एक्सप्रेस-वे निर्माण में अधिग्रहित किए जाने के बाद वे भूमिहीन हो जायेंगे. किसानों को हर हाल में उचित मुआवजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए वह सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठायेंगे. बेढनी पंचायत के मुखिया मनोज सिंह ने भी किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद किया. वहीं, किसानों ने प्रशासन के नीति व अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न उठाये. कहा कि कृषि हम सब का आजीविका का मुख्य साधन है. किसान यूनियन के जिला संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह ने कहा कि हम सभी को जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि कुटुंबा अंचल में संडा-महाराजगंज से रांची फोर लेन सड़क का निर्माण के दौरान वहां के प्रभावित किसानों को 30 हजार 620 रुपये प्रति डिसमिल के दर से ब्याज सहित चार गुणा मुआवजा राशि दी जाती है. जबकि ठीक उसके बगल में एक ही जिला और एक ही अंचल होने के बावजूद हिंदुस्तानमाला परियोजना में हमारे जमीनों का दर मात्र आठ हजार रुपये प्रति डिसमिल तय किया गया है, जो सरासर अन्याय है. इस मौके पर किसान कामता पांडेय, सुधा सुमन, विनय सिंह, संतोष दुबे, रवि दुबे, रंजीत दुबे, गुप्तेश्वर यादव, विक्की सिंह, भोला यादव, राजेश यादव, बबलू सिंह, अजीत सिंह, अनिरुद्ध पांडेय, गोलू आदि थे. निबंधन नियमावली व कमिश्नर के निर्देशों की हो रही अनदेखी किसान राजकुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी हम सभी किसानों से जबरन जमीन लेना चाह रहे हैं, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मुआवजा तय करने में अधिकारियों द्वारा बिहार निबंधन नियमावली एवं गया कमिश्नर के निर्देश की अनदेखी की जा रही है. कई किसानों द्वारा कमिश्नर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. कमिश्नर द्वारा उचित मुआवजा देने का निर्देश प्राप्त है. इसके साथ ही जमीनों की खरीद -बिक्री करते समय निबंधन कानून का हवाला देकर गांव या किसी सड़क से दो सौ मीटर की दूरी में आने वाली भूमि या छह डिसमिल से कम रकबा वाली भूमि को आवासीय भूमि मानकर निबंधन शुल्क ली जाती है. किसानों द्वारा आवासीय या व्यवसायिक भूमि का निबंधन शुल्क नहीं दिये जाने पर जुर्माना की वसूली की जाती है. इधर, भूमि अधिग्रहण के दौरान निबंधन कानून को ताक पर रखकर आवासीय व व्यवसायिक भूमि का मुआवजा भीठ, धनहर प्रकृति बताया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है. कार्य में सुधार करने की मांग यूनियन के जिला प्रभारी विकास सिंह ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आवाज बुलंद किया. किसानों ने मुआवजा देने की नियमावली में संशोधन करने एवं राजस्व कर्मचारी को कार्य में सुधार करने की मांग किया. कहा कि यदि अंचल कार्यालय में सही तरीके से कार्य नहीं किया जाता है, तो इसका खमियाजा प्रशासन को चुनाव में भुगतना पड़ेगा. धरना के दौरान किसानों ने जिला पदाधिकारी के नाम लिखित मांग पत्र अंचल अधिकारी को सौंपने की बात बताया है. दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है मामला भूमि अधिग्रहण की समस्या सूलझने के बजाय दिन प्रतिदिन उलझती जा रही है. एक तरफ प्रशासन कार्य को तेजी से करने के प्रयास में जुटा है. प्रशासन की ओर से इसके लिए पंचायत व गांवस्तर पर कैंप लगाये जा रहे है. इसके साथ ही पुलिस बल की मौजूदगी में कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ उचित मुआवजा की मांग के लिए किसान एकजुट होने लगे हैं. हालांकि, निर्माण के लिए प्रस्ताव आने के तुरंत बाद किसान संघर्ष समिति का गठन कर किसानों ने अपनी बात को अधिकारियों के समक्ष रखा था, परंतु समस्या का निराकरण नहीं होने से अब धीरे-धीरे किसानों की एकजुटता बढ़ती देखी जा रही है. विदित है कि पिछले ही महीने 23 मार्च को किसान कुटुंब अंचल कार्यालय क समक्ष किसानों की प्रमुख मांगें हिंदुस्तानमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण में मुआवजे की राशि कमिश्नर द्वारा तय की गयी दर के अनुरूप सभी किसानों को दिया जाए. निबंधन कानून के तहत आवासीय और व्यवसायिक प्रकृति के भूमि का मुआवजा आवासीय और व्यवसायिक दर से दिया जाय. अंबा से देव रोड में हुए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा आवासीय और व्यावसायिक दर से करने, परिमार्जन प्लस में किसानों के साथ आ रही समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने, हल्का कर्मचारियों द्वारा स्थानीय दलाल रखकर किसानों से किये जा रहे अवैध वसूली पर तत्काल लगाम लगाया जाना. गैरमजरुआ व बकाश्त मालिक भूमि का रैयतीकरण जल्द से जल्द किया जाय. हिंदुस्तानमाला परियोजना के तहत हो रहे निर्माण में बिना मुआवजा दिए बलपूर्वक निर्माण कार्य नहीं कराया जाना आदि शामिल है. हिंदुस्तानमाला परियोजना के तहत हो रहे निर्माण में बिना मुआवजा दिए बलपूर्वक निर्माण कार्य नहीं कराया जाना आदि शामिल है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Aurangabad News : भूमि के मुआवजे के लिए किसानों ने अंचल कार्यालय पर दिया धरना appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna News : फाइनल इयर की छात्राएं थैंक्स गिविंग डे पर कॉलेज के दिनों को याद कर हुईं भावुक

संवाददाता,पटना : पटना वीमेंस कॉलेज ने यूजी 2022-25 और पीजी 2023-25 बैच की जाने वाले छात्राओं के लिए थैंक्स गिविंग डे का आयोजन किया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि वे शैक्षणिक, आध्यात्मिक और नैतिक रूप से जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. कार्यक्रम की शुरुआत इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी की प्रार्थना सभा से हुई. इसके बाद स्टूडेंट सिस्टर्स ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. फिर भगवद् गीता, कुरान और बाइबिल से पाठ किया गया. इसके बाद छात्र परिषद 2024-25 की पूर्व प्रीमियर सृष्टि तिवारी ने कॉलेज में अपने तीन वर्षों की यात्रा और अनुभव को साझा किया. उन्होंने प्राचार्या, सिस्टर्स, शिक्षकों, स्टाफ, कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा. तीन अलग-अलग विषयों की छात्राओं- मैथिली मृणालिनी, पूरबाशा भादुरी और खुशी कुमारी (पूर्व संयुक्त पर्यावरण और अनुशासन सचिव) ने भी मंच से अपना अनुभव साझा किया और कॉलेज के वर्षों को अपने जीवन का सबसे कीमती समय बताया. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज ने उनके जीवन में जो मूल्य सिखाए हैं, वे उन्हें हमेशा आत्मसात रखूंगी और कॉलेज की भावना को अपने अंदर जीवित रखूंगी.डॉ अमिता जायसवाल, डॉ शोभा श्रीवास्तव और डॉ भावना सिन्हा ने यूजी और पीजी की उन छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इसके बाद स्टूडेंट सिस्टर्स ने कृतज्ञता गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद मैथिली मृणालिनी और सलोनी राज को पटना विवि छात्र संघ चुनाव-2025 में उनकी जीत के लिए सम्मानित किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Patna News : फाइनल इयर की छात्राएं थैंक्स गिविंग डे पर कॉलेज के दिनों को याद कर हुईं भावुक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Sharif News : जिले के प्लस-टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ डीडीसी ने की बैठक

शेखपुरा. डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिले के सभी प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ स्वीप, कुशल युवा कार्यक्रम एवं लू,हीट वेव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गयी. कुशल युवा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया गया कि विकसित बिहार के 07 निश्चय के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं जिला नियोजनालय द्वारा युवाओं के लिए संचालित-मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है. बैठक में प्रबन्धक, डीआरसीसी के द्वारा बताया गया की कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिले को वर्ष 2025-26 के लिए 5200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसको प्राप्त करने के लिए विगत मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इस योजना से जोड़ा जाना है इसमें विद्यालयों का सहयोग अपेक्षित है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वैसे सभी छात्र जिनकी आयु 20-25 वर्ष हो तथा सिर्फ इंटर पास है और आगे उच्च शिक्षा प्राप्त नही किये हैं और न ही कर रहे हों तथा रोजगार की तलाश में हैं उन्हे प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि अधिकतम दो वर्षों तक देय है. वही, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15-25 वर्ष के युवा स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद अधिकतम 30 वर्ष के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु 04 लाख तक आर्थिक सहायता, शिक्षा ऋण के रूप में दिया जाता है. डीडीसी ने निर्देश दिया कि विद्यालय में वैसे छात्र जिन्होंने अभी तक अपना विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र नहीं लिया है, उनको चिह्नित करते हुए स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके लिए डीआरसीसी कार्यालय एवं विद्यालयों से आपसी समन्वय स्थापित करें तथा योग्य लाभुकों को लाभ उपलब्ध करायें. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाता प्रतिशत एवं मतदाता जागरूकता बढ़ाने को लेकर चर्चा करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों से इसमें सहयोग की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि जिले के दोनो विधानसभा में वोट प्रतिशत में वृद्धि हो. प्रत्येक प्रधानाध्यापक विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास या मॉर्निंग प्रार्थना के समय बच्चों को निर्वाचन का महत्व के साथ साथ मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन से संबंधित विभिन्न फोटो,वीडियो के माध्यम से उन्हें अवगत कराए ताकि वे स्वयं ही इससे अवगत हो और दूसरों को भी इसकी जानकारी दे. इसके अतिरिक्त भयंकर गर्मी एवं हीटवेव, लू चमकी बुखार को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विद्यालय में छात्रों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करें तथा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर बचाव के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित कराएं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bihar Sharif News : जिले के प्लस-टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ डीडीसी ने की बैठक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Tata Steel Award: टाटा स्टील लगातार आठवें साल स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन

Tata Steel Award: जमशेदपुर-टाटा स्टील को वर्ल्ड स्टील द्वारा लगातार आठवें वर्ष स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 के रूप में सम्मानित किया गया है. वर्ष 2018 में इस पहल की शुरुआत से ही टाटा स्टील हर वर्ष यह उपाधि प्राप्त करती आ रही है. यह उपलब्धि इस्पात उद्योग में कंपनी की नेतृत्वकारी भूमिका, पर्यावरण अनुकूल पहलुओं और जिम्मेदार कारोबारी व्यवहार को और भी मजबूती से उजागर करती है. टाटा स्टील उन चुनिंदा इस्पात कंपनियों में शामिल है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित वर्ल्ड स्टील की बोर्ड ऑफ मेंबर्स की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 के रूप में नामित किया गया है. लक्ष्य नवाचार को बढ़ावा देना : टीवी नरेंद्रन सम्मान प्राप्त करने पर टाटा स्टील के सीइओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में चुना जाना हमारे लिए गर्व की बात है. यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि हम सस्टेनेबल स्टील मेकिंग की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. हम अत्याधुनिक तकनीकों और जिम्मेदार कारोबारी नीतियों के माध्यम से पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और इस्पात निर्माण को अधिक हरित व सस्टेनेबल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. संवेदनशील एवं मजबूत भविष्य की नींव रखना है-टीवी नरेंद्रन टाटा स्टील के सीइओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा किउनका लक्ष्य नवाचार को बढ़ावा देना, संसाधनों का अधिकतम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना और इस्पात उद्योग के लिए एक पर्यावरण-संवेदनशील एवं मजबूत भविष्य की नींव रखना है. सस्टेनेबिलिटी चैंपियन बनने के लिए कंपनियों को कड़े मानदंडों को पूरा करना होता है, जिसमें वर्ल्ड स्टील सस्टेनेबिलिटी चार्टर पर हस्ताक्षर करना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी, सामाजिक प्रभाव तथा उत्कृष्ट संचालन (गवर्नेंस) के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना शामिल है. ये भी पढ़ें: Viral Video: लाइसेंसी राइफल लेकर आया और कुत्ते को मार दी गोली, रांची पुलिस ने किया अरेस्ट The post Tata Steel Award: टाटा स्टील लगातार आठवें साल स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श आज भी प्रासंगिक : नगर अध्यक्ष

झाझा. त्रेतायुग में रावण के अत्याचार को समाप्त करने व धर्म की स्थापना को लेकर ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अवतार लिये. उनका आदर्श समाज के लिये सदैव प्रासंगिक रहेगा. उनके उक्त बातें नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव ने सोमवार देर संध्या भलुआ गांव स्थित रामादल अखाड़ा का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि मर्यादा श्रीराम के चरित्र में कई ऐसी विशेषतायें हैं जिन्हें अपनाने पर व्यक्ति हर समस्या से निदान पा सकता है. इस दौरान उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी श्रीराम जयंती पर चर्चा कर इसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही. इस दौरान अखाड़ा के सदस्यों ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया. मौके नगर उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन राम, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पासवान, रणधीर पासवान, उदय पासवान, मुन्ना यादव ,बिट्टू राम ,विकास शर्मा ,मंटू गुप्ता ,पिंकू बरनवाल के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श आज भी प्रासंगिक : नगर अध्यक्ष appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चैत की तेज धूप से तप रही धरती, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

गिद्धौर. गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय की पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन को आज तक मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना से नहीं जोड़ा गया है. बताते चलें कि लगभग दो हजार की आबादी वाले इस वार्ड नंबर तीन में वार्ड वासी पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल को तरस ही रहे हैं. बढ़ती गर्मी के कारण वार्ड में अबतक मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना की शुरुआत नहीं होने से वार्ड वासियों में आक्रोश है. वहीं उक्त वार्ड वासी अपने वार्ड में जीवित बचे इक्का दुक्का चापाकल व कुएं का दूषित जल सेवन कर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं. कहते हैं ग्रामीण पेयजल की किल्लत को लेकर पतसंडा निवासी समाजसेवी अजीत ठाकुर कहते हैं कि वार्ड तीन में आज तक मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत न तो पानी टंकी का ही निर्माण कराया गया है और न ही घरों में जल नल का कनेक्शन ही किया गया है. वहीं ग्रामीण लक्ष्मण कुमार बताते हैं कि पिछले दस वर्षो से पानी टंकी का निर्माण वार्ड तीन में नही करवाया गया है. हर वर्ष शुरुआती गर्मी में इस वार्ड में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. अगले सप्ताह से शादी ब्याह का लग्न आरंभ हो जायेगा, ऐसे आयोजन में हम वार्ड वासियों के बीच जल संकट उत्पन्न हो जाता है. जबकि कई बार हम ग्रामीणों द्वारा जल नल योजना चालू करवाने की गुहार प्रखंड कार्यालय कर्मियों से लगायी जा चुकी है,लेकिन आज तक वार्ड को जल नल योजना से नहीं जोड़ा गया है. वहीं ग्रामीण रामजी रावत बताते हैं कि वार्ड नंबर तीन होकर गुजरने वाले एनएच 333 पर पीएचईडी विभाग द्वारा राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए एक नलका लगाया गया था, जिससे इस भीषण गर्मी में राहगीरों एवं वार्ड वासियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिलता रहता था, लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा पिछले दो वर्ष से उक्त नलके को भी बंद कर दिया गया. जिससे वार्ड वासी इस भीषण गर्मी में इधर उधर भटककर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. कहती हैं वार्ड सदस्य वहीं पेयजल संकट को लेकर वार्ड तीन के वार्ड सदस्य स्वर्णिम कुमारी कहती हैं कि मेरे कार्यकाल से पूर्व से ही वार्ड नंबर तीन में मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से आज यहां पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. कई बार मेरे द्वारा प्रखंड के अलाधिकारियों को इस समस्या के निदान को लेकर अवगत कराया गया. लेकिन अबतक वार्ड तीन में जल नल योजना का कार्य यहां प्रारंभ नही हो पाया है. वार्ड नंबर तीन को अब तक नल जल योजना से क्यों नही जोड़ा गया है, इसकी जांच पड़ताल करवाकर जल्द ही वार्ड वासियों को मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा. – वर्षा कुमारी जेई पीएचईडी डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चैत की तेज धूप से तप रही धरती, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

उडहुआ पहाड़ आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

अलीगंज. प्रखंड स्थित प्रसिद्ध उडहुआ पहाड़ के नीचे कैलाश डैम के समीप विशेष केंद्रीय सहायता मद से बनाये गये सामुदायिक भवन वर्क शेड का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी, समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने उदघाटन किया. मौके पर विधायक प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि पहाड़ी के ऊपरी चोटी पर स्थित औलिया बाबा मजार है सभी जाति के लोगों के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र हैं. यहां सभी जाति व धर्म के लोग मन्नत मांगने आते हैं और मन्नत पूर्ण होने पर चादर आदि भी चढ़ाया जाता है. सप्ताह में तीन दिन गुरुवार,शुक्रवार और सोमवार को हजारों-हजार की संख्या में यहां श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है. श्राद्धलुओं की सुविधा हो इसे लेकर ही विशेष केंद्रीय सहायता मद से इसका निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है, हमारे क्षेत्र की जो भी समस्या हो चाहे पटवन की समस्या हो डिग्री कालेज की समस्या हो या पेयजल की समस्या हो. इसे लेकर सदन में भी बात उठाते रहे हैं और जमीन पर भी कार्य करने में लगे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि विधायक प्रफुल्ल मांझी अपने क्षेत्र की समस्या को बड़े ही संजीदा से सदन में उठाते हैं. कैलाश डैम को पर्यटक स्थल बनाने, अलीगंज बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीआरसी अहरा से बाल्डा मोड तक बाइपास बनाने को लेकर भी इनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान विधायक प्रफुल्ल मांझी के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और अंगवस्त्र व डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया. मौके नौशाद कैयाम,भाजपा जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, रामाशीष कुशवाहा, दिलीप प्रसाद, संजय सिंह,प्रकाश यादव, दिलीप महतो, सुरेश कुमार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post उडहुआ पहाड़ आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

851 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज. उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार साव अपनी टीम के साथ जिले गलगलिया चेक पोस्ट पर जांच अभियान के दौरान 773 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर शाहदुर अली और मग्नू हक को गिरफ्तार किया. साथ ही एक पिकअप वैन को जब्त किया गया. असम से शराब लेकर जिले के गलगलिया आ रहे थे. वही दूसरी ओर उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार साव अपने टीम के साथ किशनगंज मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान 78 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए 3 तस्कर सुमन कुमार, बीरबल कुमार राज और राजेश कुमार मधेपुरा जिला निवासी को गिरफ्तार किया. साथ ही एक मारुति सुजुकी कार को जप्त किया गया. मिली जानकारी के पश्चिम बंगाल से शराब लेकर किशनगंज जिले के मधेपुरा जा रहे थे. कुल उत्पाद विभाग में भारी कार्रवाई करते हुए 851 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी तस्करों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कर कर मद्द निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 851 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बसाक टोला में अगलगी में कई घर जले

कोचाधामन. प्रखंड की हल्दीखोड़ा पंचायत के बसाक टोला हल्दीखोड़ा में मंगलवार की देर शाम आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये. ग्रामीण और अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया गया.आग लगी में बड़ी आर्थिक क्षति हुई है. गांव में अचानक लगी आग से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी लोग आग की लपटें देखकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. पंचायत के पूर्व मुखिया हसनैन अहमद ने बताया कि अग्नि कांड में गयानंद बसाक, सदानंद, देवानंद, उमेश कुमार, तीर्थानंद, जगदीश प्रसाद,बरप लाल, महानंद, पुरन्दर के घर जले हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बसाक टोला में अगलगी में कई घर जले appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jamshedpur news. साकची एसएनपी एरिया के एक दर्जन भवन मालिकों को नोटिस

Jamshedpur news. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप पार्किंग नहीं बनाने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. साकची एसएनपी एरिया के एक दर्जन भवन मालिकों को नोटिस जारी की गयी है. नोटिस में 15 दिन के अंदर पार्किंग की समुचित व्यवस्था बहाल करने, अन्यथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. साकची एसएनपी एरिया में कई भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इससे यहां आने वाले लोग वाहनों की पार्किंग सड़क व फुटपाथ पर करते हैं. इससे शहर की चौड़ी सड़कें भी संकरी हो गयी है. आवासीय, व्यावसायिक भवनों में पार्किंग की व्यवस्था जरूरी शहर में आवासीय और व्यावसायिक भवनों में पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है, लेकिन नियमों की अनदेखी कर व्यावसायिक भवन, शॉपिंग मॉल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. पूर्व में भी ऐसे भवनों के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस ने नोटिस जारी की थी. कई भवनों को सील तक किया गया. भवन मालिक की ओर से लिखित पार्किंग की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिये जाने पर सील खोल दिया गया, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था अब तक बहाल नहीं हो सकी. वर्तमान में भी पार्किंग की जगह उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. साकची में ऐसे तमाम आवासीय व व्यावसायिक भवनों को चिह्नित किया जा रहा, जहां स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी या फिर पार्किंग की व्यवस्था की गयी, तो उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं, जहां-तहां खड़े वाहनों से लगता है जामशहर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आये दिन जाम लगता है. इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई सहित शहर के तमाम बाजारों में पार्किंग न होने से ग्राहक व दुकानदार अपने दोपहिया व चारपहिया वाहनों को दुकानों के सामने खड़ा करते हैं. इससे जाम लगता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jamshedpur news. साकची एसएनपी एरिया के एक दर्जन भवन मालिकों को नोटिस appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top