deoghar news : देवघर के सात गोदामों की होगी मरम्मत, 87.24 लाख स्वीकृत
संवाददाता, देवघर : देवघर के छह जेएसएफसी गोदामों का कायाकल्प होगा. जर्जर गोदामों की मरम्मत व पानी की सुविधा के लिए बाेरिंग आदि कार्य पर 87 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे. इसके लिए राज्य मुख्यालय ने आवंटन की स्वीकृति प्रदान कर जिले को आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. इस संबंध में प्रशासन के सचिव उमाशंकर सिंह ने देवघर डीएसओ को आवंटन को स्वीकृत कर पत्र भेजकर पैसे की निकासी व खर्च के लिए पूरा गाइडलाइन उपलब्ध कराया है. जारी आदेश के अनुसार भवन निर्माण विभाग के द्वारा कार्य किया जाना है. वहीं डीएसओ भवन निर्माण विभाग को राशि उपलब्ध करायेंगे तथा कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर माह की पांच तारीख को निरीक्षण कर विभाग को अवगत करायेंगे. किस गोदाम में कितने होंगे खर्च मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत एक हजार मैट्रिक टन गोदाम में मरम्मत कार्य किया जायेगा. इसपर 13.79 लाख रुपये खर्च होंगे. सारवां गोदा के लिए 11.85 लाख, पालाजोरी में ट्रक शेड रिनोवेशन व डीप बोरिंग के लिए 24.99 लाख, करौं में गोदाम एप्रोच रोड व मरम्मत के लिए 14.91 लाख, मधुपुर के लिए 8.65 लाख, मारगोमुंडा के लिए 3.52 लाख व सारठ के लिए 9.50 लाख रुपये दिये गये हैं. कार्य का डीपीआर तैयार हो चुका है तथा कार्यादेश जारी कर दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post deoghar news : देवघर के सात गोदामों की होगी मरम्मत, 87.24 लाख स्वीकृत appeared first on Naya Vichar.