Hot News

April 8, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News: गया-पटना समेत इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन, सात ज्योतिर्लिंग के कर सकेंगे दर्शन

Gaya News: IRCTC की ओर से हिंदुस्तान गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी. धनबाद से खुलने के बाद हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को ट्रेन की सुविधा मिलेगी. कितने दिन का सफर होगा पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि 12 रात और 13 दिन का सफर है. इस सफर के दौरान लोगों को उजैन्न, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी सांईं बाबा दर्शन, त्र्यंबकेश्श्वर ज्योतिर्लिंग पुणे, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित अन्य के दर्शन कराये जायेंगे. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें टिकट संबंधी जानकारी राजेश कुमार ने बताया कि 31 मई से लेकर 12 जून तक भ्रमण कराया जायेगा. ग्रुप में टिकट खरीदनेवालों में प्रत्येक व्यक्तियों को 750 रुपये की छूट होगी. स्लीपर क्लास में सफर करनेवालों 23 हजार 575 रुपये प्रत्येक व्यक्ति को शुल्क देना होगा. गया के लोगों के लिए हिंदुस्तान गौरव स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए गया में एक स्पेशल काउंटर खोला गया है. लोगों को आइआरसीटीसी की बेबसाइट या 8595937731 8595937732 पर कॉल करके टिकट की बुकिंग करनी होगी. इसे भी पढ़ें:  ‘मुसहर जाति का नेता बनेगा RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष’, पूर्व सीएम ने तेजस्वी यादव को क्यों कही ये बात The post Gaya News: गया-पटना समेत इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी हिंदुस्तान गौरव ट्रेन, सात ज्योतिर्लिंग के कर सकेंगे दर्शन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बक्सर में विवाहिता का हत्या कर शव किया गायब, पिता ने दर्ज करायी FIR

बक्सर के नावानगर सिकरौल थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दिया गया है. साथ ही साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गायब कर दिया. मृतिका गिरधरपुर गांव निवासी मनीष चौधरी की पत्नी प्रियंका कुमारी है. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. ससुराल पक्ष के लोग फरार पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पूरे परिवार के लोग घर छोड़ कर फरार हो गये है. जिससे पुलिस को जांच करने में दिक्कत हो रही है. इसको लेकर मृतिका के पिता दिनारा थाना क्षेत्र के छपरा टोला गांव निवासी उमाशंकर चौधरी द्वारा पति मनीष चौधरी, देवर पिंटू चौधरी सास, ससुर पर नामजद प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया गया है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें 10 साल पहले हुई थी मृतका की शादी आवेदन में मृतिका के पिता ने लिखा है की मेरी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ गिरिधरपुर गांव निवासी मनीष चौधरी के साथ सम्पन्न हुई थी. मंगलवार की देर रात मेरी बेटी का हत्या कर ससुराल वालों द्वारा शव गायब कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतिका के दो लड़की और एक लड़का है. इसकी पुष्टि क सिकरौल थानाध्यक्ष ने भी किया है. इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना से दिल्ली के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन, महज 11 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी, किराया होगा बेहद कम  The post बक्सर में विवाहिता का हत्या कर शव किया गायब, पिता ने दर्ज करायी FIR appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

RBI Repo Rate: चालू वित्त वर्ष में पहली बार ब्याज दर पेश करेंगे गवर्नर संजय मल्होत्रा, जानें क्या हो सकता है फैसला

RBI Repo Rate: हिंदुस्तानीय रिजर्व बैंक (RBI) बुधवार को मौजूदा वित्त वर्ष 2025 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा. इस बार खास बात यह है कि नए गवर्नर संजय मल्होत्रा पहली बार मौद्रिक नीति की अध्यक्षता कर रहे हैं और ब्याज दरों का ऐलान करने जा रहे हैं. यह निर्णय सुबह 10:00 बजे घोषित किया जाएगा, जिसकी जानकारी आरबीआई ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा की है. रेपो रेट में कटौती की उम्मीद विशेषज्ञों और आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार RBI रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 0.25% की कटौती कर सकता है. फरवरी में भी आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6.25% किया था, जो मई 2020 के बाद पहली कटौती थी. ऐसे में यदि अप्रैल में फिर कटौती होती है, तो यह लगातार दूसरी बार होगा, जब केंद्रीय बैंक ने महंगाई में नरमी और वैश्विक आर्थिक सुस्ती को देखते हुए राहत दी हो. क्यों जरूरी है रेपो रेट में कटौती? एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च और गोल्डमैन सैक्स जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू गतिविधियों में हाल की सुस्ती, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट और डॉलर इंडेक्स (DXY) में कमजोरी ने RBI को दरों में राहत देने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है. इसके अलावा, चालू वर्ष में वैश्विक वित्तीय स्थिति पर डोनाल्ड ट्रंप के संभावित टैरिफ नीतियों का प्रभाव भी चिंता का विषय बना हुआ है, जिससे हिंदुस्तानीय वित्तीय स्थिति को गति देने की जरूरत महसूस की जा रही है. रियल एस्टेट सेक्टर की उम्मीदें एमआरजी ग्रुप के एमडी रजत गोयल ने कहा है कि RBI की यह बैठक रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बेहद अहम है. उनका कहना है कि बीते महीनों में महंगाई दर में आई गिरावट को देखते हुए रेपो रेट में कटौती पूरी तरह से जायज है. इससे होम लोन और रियल एस्टेट की मांग को बल मिलेगा. इसे भी पढ़ें: FDI रिस्ट्रिक्टेड कंपनियां भी विदेशी निवेशकों जारी कर सकती हैं Bonus Share, ये है शर्त क्या असर होगा? यदि RBI रेपो रेट में कटौती करता है, तो इससे होम लोन, कार लोन और बिजनेस लोन सस्ते हो सकते हैं. इसके साथ ही, यह उपभोक्ताओं की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाएगा, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी. इसे भी पढ़ें: आधा हिंदुस्तान नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन The post RBI Repo Rate: चालू वित्त वर्ष में पहली बार ब्याज दर पेश करेंगे गवर्नर संजय मल्होत्रा, जानें क्या हो सकता है फैसला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: लाइसेंसी राइफल लेकर आया और कुत्ते को मार दी गोली, रांची पुलिस ने किया अरेस्ट

Viral Video: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर एसआरएस पार्क के समीप सड़क किनारे घूम रहे आवारा कुत्ते को एक शख्स ने गोली मारी दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना पर मौजूद अन्य लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद रांची पुलिस हरकत में आयी और वीडियो के आधार पर आरोपी प्रदीप पांडेय (पिता- स्वर्गीय दयाशंकर पांडेय, आदर्श नगर एसआरएस पार्क) को गिरफ्तार कर लिया और उसकी लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली. पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कुत्ते को गोली मारे जाने की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचे पशु सुरक्षा गैर प्रशासनी संस्था के संचालक शिव शंकर के बयान पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ये घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की बतायी जा रही है. ये भी पढ़ें: झारखंड की चरही घाटी में बड़ा हादसा, दो ड्राइवरों की मौत, कई यात्री घायल लाइसेंसी राइफल से मारी गोली आरोपी प्रदीप पांडेय लाइसेंसी राइफल लेकर मंगलवार की सुबह सड़क पर निकला और कुत्ते को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इससे भी जी नहीं भरा तो प्रदीप ने उसके पास जाकर एक और गोली मार दी. उसके बाद वह अपने घर चला गया. सड़क पर कुत्ते का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने उसे दफना दिया. ये भी पढ़ें: झारखंड में 1373 माध्यमिक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर आरोपी ने बतायी वजह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद प्रदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया और हथियार जब्त कर लिया. उन्होंने बताया प्राथमिकी दर्ज की गयी है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ने पुसिस को बताया कि आवारा कुत्ते राहगीरों को दौड़ाते और काटते थे. इससे गुजरने वाले लोग परेशान हो गए थे. उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. इससे गुस्से में उन्होंने गोली मार दी. ये भी पढ़ें: Video: झारखंड दौरे पर आ रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, वॉलेंटियर एवं बीएलओ से करेंगे मुलाकात The post Viral Video: लाइसेंसी राइफल लेकर आया और कुत्ते को मार दी गोली, रांची पुलिस ने किया अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नहीं चला रिंकू सिंह का जादू, हाई वोल्टेज थ्रिलर में लखनऊ ने केकेआर को 4 रन से हराया

LSG vs KKR IPL 2025: 8 अप्रैल 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL 2025 का 21वां मुकाबला स्पोर्ट्सा गया, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एक हाई-वोल्टेज थ्रिलर देखने को मिला. इस मैच में न सिर्फ बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा, बल्कि अंत तक दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने वाला एक नाटकीय ट्विस्ट भी देखने को मिला. LSG ने चार रनों से यह मुकाबला जीतकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि KKR को एक करीबी हार का सामना करना पड़ा. एक समय लग रहा था कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह केकेआर का बेड़ा पार कर देंगे, लेकिन वह अंत में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. Rinku Singh’s magic did not work LSG defeated KKR by 4 runs in a high voltage thriller मारक्रम और मार्श ने की 112 रनों की साझेदारी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG की शुरुआत धमाकेदार रही. मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने KKR के गेंदबाजों पर शुरुआती ओवरों में कहर बरपाया. मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे, जबकि मार्करम ने 28 गेंदों में 47 रन ठोके. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की, जिसने LSG को मजबूत नींव दी. इसके बाद निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 238/3 तक पहुंचाया. पूरन ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के जड़े, जिसने KKR के गेंदबाजों को बेबस कर दिया. Thorough entertainment at the Eden Gardens 🏟 🍿 And it’s the Rishabh Pant-led @LucknowIPL that prevail in a thrilling run fest 🥳 They bag 2️⃣ crucial points with a 4️⃣-run victory over #KKR 👏 Scorecard ▶ https://t.co/3bQPKnxnJs#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/31clVQk1dD — IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025 पावर प्ले में केकेआर ने बना डाले 90 रन KKR की ओर से आंद्रे रसेल ने 45 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए. 239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत भी शानदार रही. सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 90 रन जोड़े. नरेन ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें लॉन्ग-ऑफ पर कैच आउट कराकर LSG को पहली सफलता दिलाई. रहाणे ने 61 रनों की तेज पारी स्पोर्ट्सी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें आउट कर LSG को स्पोर्ट्स में वापस ला दिया. रिंकू सिंह का जादू नहीं चला इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 45 रनों की उपयोगी पारी स्पोर्ट्सी, जिसने KKR को उम्मीद बनाए रखी. लेकिन LSG के स्पिनरों राठी और रवि बिश्नोई ने मध्य ओवरों में कमाल दिखाया. 13वें से 16वें ओवर के बीच KKR ने चार बड़े विकेट गंवाए, जिसमें आंद्रे रसेल (7) और अंगकृष रघुवंशी जैसे खिलाड़ी शामिल थे. स्कोर 185/7 हो गया और जीत के लिए आखिरी चार ओवर में 54 रनों की जरूरत थी. यहां से रिंकू सिंह ने कमान संभाली और 15 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी स्पोर्ट्सकर KKR को जीत के करीब ले गए. उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल थे. आखिरी ओवर में 17 रन नहीं बना पाया केकेआर आखिरी ओवर में केकेआर को 17 रन चाहिए थे और रवि बिश्नोई के सामने रिंकू ने पहली गेंद पर चौका जड़ा. लेकिन बिश्नोई ने अगली गेंदों पर शानदार वापसी की और KKR को 234/7 पर रोक दिया. LSG ने चार रनों से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया. पूरन को उनकी विस्फोटक पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया. इस जीत के साथ LSG पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई, जबकि KKR को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा. यह मैच IPL 2025 के सबसे हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबलों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. ये भी पढ़ें… राजनीत में नई पारी का आगाज, भाजपा में शामिल होंगे हिंदुस्तानीय टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ‘पापा से डर…’, एमएस धोनी ने सुनाया वो किस्सा, जिससे उनमें आई ये बड़ी क्वालिटी बदली-बदली सी है RCB, सबको घर में घुस के दे रही शिकस्त, दोहरा दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड The post नहीं चला रिंकू सिंह का जादू, हाई वोल्टेज थ्रिलर में लखनऊ ने केकेआर को 4 रन से हराया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: मधुबनी में पिकअप की रफ्तार ने चार लोगों को रौंदा, गाड़ी सीखने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: मधुबनी के कोरहिया गांव में पिकअप सीखने के दौरान अनियंत्रित पिकअप एक चाय दुकान में घुस गयी. इस दौरान दुकान में बैठे चार लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, पर रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के कोरहीया वार्ड 9 निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद शफीक एवं 77 वर्षीय मोहम्मद तस्लीम के रूप में हुई है. जबकि घायल मो. जफीर का इलाज मधुबनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया है कि डॉक्टर ने मो. जफीर की स्थिति नाजुक बतायी है. वहीं, चौथे घायल मोहम्मद हुसैनी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पिकअप की रफ्तार ने चार लोगों को रौंदा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक मोहम्मद छोटे अपने भतीजा मोहम्मद अतीक को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. रोज की तरह गांव के लोग चाय के होटल में बैठ कर बातें कर रहे थे. अचानक तेज रफ्तार पिकअप चाय के होटल की जाफरी (बांस से बना टाटी) को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वहां बैठे लोग संभल पाते, तब तक पिकअप ने चार लोगों को कुचल दिया. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायल के परिजनों ने वाहन चालक मोहम्मद छोटे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा डायल 112 की पुलिस चालक सहित पिकअप को अपने साथ थाने ले आयी. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गयी है. गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जाएगा. Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर के लोग हर महीने खा रहे सौ करोड़ की दवाएं, जानें किन दवाओं की बिक्री हो रही अधिक The post Bihar News: मधुबनी में पिकअप की रफ्तार ने चार लोगों को रौंदा, गाड़ी सीखने के दौरान हुआ हादसा appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

विश्व की अद्वितीय रचना है वंदे मातरम , वंदे मातरम के रचनाकार का पुण्यतिथि समारोह 

नया विचार सरायरंजन: विश्व की अद्वितीय एवं अनुपम रचना है महान हिंदुस्तान का राष्ट्रगान वंदे मातरम। उक्त बातें प्रखंड के केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित हिंदुस्तान के महान राष्ट्रगान ” वंदे मातरम् “के महान रचनाकार बंकिंग चंद्र चटर्जी के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं। वक्ताओं ने वंदे मातरम को स्वतंत्रता सेनानियों की वेद वाणी बताया, जिसकी प्रेरणा से हिंदुस्तान माता की बलि वेदी पर चढ़ते हुए, हिंदुस्तान को आजाद कराकर आज महानता के गौरव शिखर पर स्थापित किया है। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा के निर्देशन तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता एवं प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी के संचालन में पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं के द्वारा महान रचनाकार बंकिम चंद्र चटर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। डॉ. एसएन झा, डॉ .के. पी.गिरि,डॉ. चंद्रशेखर झा, डॉ. शोभा कांत झा,प्रो .पवन कुमार चौधरी,प्रो.मनोज कुमार झा,प्रो.शेखर प्रसाद चौधरी,प्रो. हरेकृष्ण चौधरी, चांदनी कुमारी, सलोनी कुमारी, सुरेश कुमार आदि ने पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित किया। मौके पर हिन्दी विभाग सहित महाविद्यालय के अधिकांश कर्मी मौजूद थे।

समस्तीपुर

अलग-अलग सड़क हादसे में पांच घायल 

नया विचार सरायरंजन : थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर स्थित एसएच 88 पर सोमवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में चार युवक से घायल हो गए। घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि वैशाली जिले के सहदेई निवासी छात्र रोहित कुमार मिश्र, आशीष कुमार मिश्र एवं अमरदीप कुमार मिश्र वरुणा रसलपुर से अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इस बीच एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उक्त बाइक में ठोकर मार दी, जिसकी पहचान घटहो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सुरेश महतो के रूप में की गई। इस घटना में बाइक सवार सभी युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को खालिसपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से सुरेश महतो को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, सरायरंजन थाना क्षेत्र के खेतापुर स्थित एसएच 88 पर अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से एक साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान अख्तियारपुर निवासी स्व .नीरस राय के पुत्र सचिन कुमार राय (19 )के रूप में की गई है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

समस्तीपुर

Volleyball Tournament – श्रीराम जानकी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का मंत्री ने किया उद्घाटन, विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित सुभाष चौक पर श्रीराम जानकी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं विधान पार्षद डा. तरूण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।इसके बाद अतिथियों ने टूर्नामेंट में स्पोर्ट्सने वाले टीमों के खिलाड़ी से हाथ मिलाया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्पोर्ट्स को स्पोर्ट्स भावना से खिलाड़ियों को स्पोर्ट्सना चाहिए। सभी खिलाड़ियों को शांतचित्त एवं अनुशासित होकर स्पोर्ट्सना चाहिए।इस टूर्नामेंट में आधा दर्जन टीमों ने भाग लिया। जिसमें मिर्जापुर , भुसारी, केंवटा,नरघोघी की टीम ने जीत हासिल की।गड़सीसाई, सरायरंजन, शाहजादपुर के टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा,उपप्रमुख संजीव ठाकुर, जयकृष्ण झा, विशाल कुमार,कारी झा , ऋषभ कुमार, सरोज झा, शानू ठाकुर, रोहित झा आदि लोग थे।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Waqf Amendment Act: वक्फ कानून पर केंद्र भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, दायर किया कैविएट, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई

Waqf Amendment Act: केंद्र प्रशासन ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर किया है. सुप्रीम कोर्ट से वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोई आदेश पारित किए जाने से पहले केंद्र प्रशासन ने सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया है. इससे पहले वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता को चुनौती देते हुए कई दलों और संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिकाओं सहित 10 से अधिक याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं. Central government files caveat application in the Supreme Court urging it to hear the government in the petitions filed before it challenging validity of Waqf (Amendment) Act, 2025. A Caveat application is filed by a litigant to ensure that no adverse order is passed against… pic.twitter.com/MXeFtiKWSO — ANI (@ANI) April 8, 2025 क्या होता है कैविएट कैविएट किसी पक्षकार की ओर से हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में उस समय दाखिल किया जाता है जब यह पक्ष चाहता है कि उनकी दलीलों को सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाए. बता दें, केंद्र प्रशासन ने वक्फ कानून को लेकर नोटिफिकेशन आज यानी मंगलवार को जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही वक्फ कानून लागू हो गया है. 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिवक्ताओं ने बताया है कि याचिकाएं 15 अप्रैल को एक पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. प्रधान न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सात अप्रैल को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करने का आश्वासन दिया था. The post Waqf Amendment Act: वक्फ कानून पर केंद्र भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, दायर किया कैविएट, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top