Hot News

April 8, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

47 हजार बच्चे कुपोषण के शिकार, एक पखवाड़े में कैसे होगा पोषण

:: आठ से 22 अप्रैल तक समाज कल्याण विभाग चला रहा पोषण पखवारा :: जिले की दो हजार 739 गर्भवती स्त्रीएं भी कुपोषित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूबे में समाज कल्याण विभाग ने मंगलवार से पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत बच्चों और उनकी माताओं को पौष्टिक आहार, एनीमियाऔर डायरिया से बचाव का प्रबंध किया जाना है. गर्मी बढ़ने के साथ एइएस की बीमारी का प्रकोप भी शुरू हो गया है. जिले की बात करें तो नीति आयोग के अनुसार यहां 47 हजार शिशु कुपोषण के शिकार हैं. करीब पांच वर्ष तक के 12.12 फीसदी शिशु कुपोषित हैं. यहां 3,918 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां तीन लाख शिशु निबंधित हैं. जीविका के पिछले महीने के सर्वे के अनुसार जिले में 21 हजार 273 गर्भवती स्त्रीएं हैं, जिनमें 2739 और 17 हजार 952 नवजात की माताएं हैं, जिसमें 1863 कुपोषित है. आइसीडीएस की ओर से साल में दो बार पोषण पखवाड़ा तो चलाया जाता है, लेकिन कुपोषित बच्चों और स्त्रीओं की पहचान कर उन्हें पोषित नहीं किया जाता. नतीजा जिले में कुपोषित बच्चों और स्त्रीओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. पोषण केंद्र में एक साल में 166 बच्चों को ही मिला पोषण बच्चों को पोषित करने के लिये सदर अस्पताल में पाेषण पुनर्वास केंद्र बनाया गया है, लेकिन एक साल में यहां महज 166 बच्चों को ही पोषित किया गया. यहां छह महीने से 59 महीने तक के बच्चों को भर्ती कर उनके पोषण की व्यवस्था होती है. बच्चों के पोषण के बाद उनकी छुट्टी की जाती है. नियम के अनुसार प्रत्येक आंगनबाड़ी सेंटर और पीएचसी स्तर से यहां कुपोषित बच्चों को भेजा जाना है. लेकिन उदासीनता का आलम यह है कि यहां शिशु भेजे नहीं जाते और यहां का 20 बेड में अधिकतर खाली ही रहता है, जबकि यहां बच्चों की देखभाल के लिये डॉक्टर, एएनएम, भोजन के लिये रसोइया 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं. गर्मी के समय में जब विभागीय निर्देश आता है तो यहां प्रखंडों से कुछ शिशु भेजे जाते हैं, लेकिन एइएस का प्रकोप समाप्त होने के बाद योजना शिथिल हो जाती है. वर्जन पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भेजे जाने का निर्देश विभागीय स्तर सभी आंगनबाड़ी सेंटर और पीएचसी को दिया गया है. यहां जो भी शिशु भर्ती होते हैं, उनके पोषण की पर्याप्त व्यवस्था है. हम सभी बच्चों को सही तरीके से पोषण की पर्याप्त व्यवस्था है. पवन शर्मा, प्रभारी, पोषण पुनर्वास केंद्र डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 47 हजार शिशु कुपोषण के शिकार, एक पखवाड़े में कैसे होगा पोषण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

वीरपुर. चैती दुर्गा पूजा के उपरांत सोमवार की शाम वार्ड नंबर 11 स्थित शिव दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विधिपूर्वक नगर भ्रमण कराते हुए भव्य विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. यह आयोजन प्रशासनिक निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम करीब आठ बजे प्रारंभ हुआ. प्रतिमाओं को सबसे पहले शिव दुर्गा मंदिर परिसर से निकाल कर नगर भ्रमण पर ले जाया गया. भ्रमण मार्ग में प्रतिमाएं भीमनगर नया बाजार होते हुए पुराने चौक तक पहुंचीं, वहां से आगे सहरसा चौक और फिर कटैया स्थित पावर हाउस तक ले जाया गया. अंत में, सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कोसी नदी की उपधारा में श्रद्धापूर्वक संपन्न किया गया. नगर भ्रमण एवं विसर्जन कार्यक्रम में स्थानीय सनातनी श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा और युवतियां भी उत्साहपूर्वक शामिल रहीं. श्रद्धालु ढोल-नगाड़े और जयकारों के साथ माता के जयघोष करते आगे बढ़ते रहे. कार्यक्रम की निगरानी और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहे. साथ ही बसंतपुर के सीओ हेमंत कुमार अंकुर, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, भीमनगर, वीरपुर, रतनपुर व बलुआ की पुलिस बल के जवान तैनात थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

होमगार्ड में बहाली की तैयारी को लेकर युवा सुबह-शाम बहा रहे पसीना

कोढ़ा. होमगार्ड में बहाली की प्रक्रिया शुरू होते ही युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. कोढ़ा प्रखंड के युवा इस मौके को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. कोढ़ा हाई स्कूल का मैदान इन दिनों युवाओं की कड़ी मेहनत और जोश का गवाह बना हुआ है. जहां सुबह से लेकर शाम तक शारीरिक दक्षता की तैयारी करते हुए युवा नजर आते हैं. कोढ़ा हाई स्कूल के स्पोर्ट्स मैदान में प्रतिदिन सैकड़ों युवक पहुंच रहे हैं. फिजिकल फिटनेस के विभिन्न परीक्षणों की तैयारी में जुटे हुए हैं. इनमें मुख्य रूप से हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, 1600 मीटर दौड़ जैसे शारीरिक अभ्यास शामिल हैं. मैदान में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. जहां युवाओं का जोश, अनुशासन और मेहनत स्पष्ट झलक रही है. होमगार्ड की तैयारी कर रहे नारायण झा ने बताया कि, बिहार में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है. ऐसे में प्रशासन द्वारा जैसे ही होमगार्ड बहाली की अधिसूचना जारी की गयी. सभी युवाओं को एक नई उम्मीद की किरण नजर आयी है. शारीरिक परीक्षा में सफल होकर सेवा का अवसर प्राप्त करें. नारायण झा के साथ-साथ इस तैयारी में रोहित कुमार, गौरव मिश्रा, कसम, हार्दिक मिश्रा, रितेश कुमार, गोलू कुमार, अंकित कुमार जैसे कई युवा भी शामिल हैं, जो समर्पण के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post होमगार्ड में बहाली की तैयारी को लेकर युवा सुबह-शाम बहा रहे पसीना appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

केसों के अनुसंधान में मोहल्लाें में गये एसडीपीओ

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक मामलों की जांच के सिलसिले में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने विभिन्न मोहल्लों में निवास करने वाले पीड़ितों के घर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए. इस दौरान उन्होंने चानन गांव, अंबाडीहा, सोती चौकी खुटहरी, नया टोला, बड़ा जिरवाबाड़ी, शकरुगढ़ गैस गोदाम और मजहर टोला सहित कई क्षेत्रों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और मामलों से संबंधित जानकारी जुटाई. एसडीपीओ ने कई पीड़ितों और गवाहों के बयान कलमबद्ध किए. इसके अलावा कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना भी बुलाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि लगभग छह मामलों में गहन जांच की जा रही है, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके और मामलों का निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित किया जा सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post केसों के अनुसंधान में मोहल्लाें में गये एसडीपीओ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मधुमक्खियों के हमले से भाजपा मंडल महामंत्री की मौत

दुखद. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाथर की घटना, कार्यकर्ताओं ने जतायी संवेदना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत बलाथर गांव में मधुमक्खियों के हमले से 55 वर्षीय दिवाकर यादव की मौत हो गयी. वह बलाथर गांव के रहनेवाले थे. भाजपा मंडल के महामंत्री थे. परिजनों ने बताया कि किसी काम से दूसरे गांव गये थे, इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया. इसके बाद वह अपना बचाव करने के लिए तड़पते हुए इधर-उधर भागने लगे. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह मधुमक्खियों के हमले से अचेत होकर गिर पड़े, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करते ही स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इस दौरान पास-पड़ोस के लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया. बाद में शव को उनके निजी आवास पर बलाथर गांव ले जाया गया, जहां उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के झंडे में लिपटकर श्मशान तक ले जाया गया. सूचना मिलने के बाद पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद गांव पहुंचे, मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. मौके पर जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, स्त्री मोर्चा के मनोरमा देवी, पूनम देवी, रणजीत पांडेय, स्वरूप सिन्हा, संदीप पांडेय, सुभाष राव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मधुमक्खियों के हमले से भाजपा मंडल महामंत्री की मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नम आंखों से मां वसंती को दी गयी विदायी

ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के टेमा भेला कंटाही गांव में चल रहे चैती नवरात्र का समापन सोमवार की संध्या प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. मां की प्रतिमा को जय माता जी के जयघोष के नारे के साथ नम आंखों से विदाई दी गयी. विसर्जन से पहले निकली शोभा यात्रा हुई. शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर कांटाही बाजार से वापस लौट चतरा गांव होते हुये चतरा पूल तक गयी. जहां सुरसर नदी की में मां के प्रतिमा को विसर्जित किया गया. मां वसंती की जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया था. वही शांतिपूर्ण मेला संपन्न करवाने में पूजा महासचिव अमोद कुमार मुन्ना सहित कमेटी के अन्य सदस्यों का सहारनीय योगदान रहा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नम आंखों से मां वसंती को दी गयी विदायी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

श्री राम जानकी महावीर मंदिर में अखंड हरिनाम संकीर्तन संपन्न

डगरूआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर प्रांगण में रामनवमी पर आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन मंगलवार शाम को संपन्न हो गया. मंदिर कमेटी ने बताया कि इस अखंड हरिनाम संकीर्तन में पांच कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. भंडारे के आयोजन के साथ समापन पर खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. थाने के पुलिस निरीक्षक रवींद्र कुमार सदल बल जुटे रहे. इस अखंड हरिनाम संकीर्तन समापन पर वरिष्ठ समाजसेवी सह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीप नारायण यादव,भाजपा नेता विनोद कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार के साथ ही मंदिर कमेटी के राजकुमार हिंदुस्तानी, सदस्य प्रदीप कुमार साह, दशरथ कुमार, शत्रुघ्न अरमान,अशोक कुमार साह,हरिओम यादव,अवधेश प्रसाद मंडल,अखिलेश शर्मा, संतोष कुमार हिंदुस्तानी, रामानंद राय, शेखर कुमार साह, अरविंद कुमार मंडल, संजय महतो, यमुना प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार साह आदि उपस्थित हुए. फोटो. 8 पूर्णिया 21- अखंड हरिनाम संकीर्तन में भाजपा नेता विनोद कुमार यादव व अन्य. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post श्री राम जानकी महावीर मंदिर में अखंड हरिनाम संकीर्तन संपन्न appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश

चनदहर में आवास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन बलिया बेलौन. चनदहर पंचायत के मनरेगा भवन बघवा के सभाकक्ष में मंगलवार को मुखिया राबिया खातून की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे को लेकर विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी. इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की प्रशासन ने आवास योजना का लाभ के लिए सर्वे रिपोर्ट ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. समय रहते छूटे हुए सभी पात्र लाभुकों का आवास के लिए सर्वे रिपोर्ट ऑनलाइन करने का सर्वे कर्मी आवास सहायक मनोज कुमार सिंह निर्देश दिया कि हर हाल में समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण करें. मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने सर्वे कार्य में तेजी लाकर अधिक से अधिक पात्र लाभुकों का सर्वे रिपोर्ट ऑनलाइन करने की बात कही. एक भी सही लाभुक छूटे नहीं. उन्होंने बताया की यह सर्वे निशुल्क है. कोई भी लाभार्थी किसी को कुछ नहीं दें. यह कार्य बिल्कुल निशुल्क है. अवैध राशि की मांग करते है तो इसकी सूचना देने की बात कही. वैसे लोगों पर विधि संगत कार्रवाई होगी. इस अवसर पर मुखिया राबीया खातुन, अधिवक्ता रागिब शजर, जाहिद अली, नाहिद, मतलीब, साजीद अली, जुबेर आलम, राजेश कुमार, धीरेन सिंह, लोगेन कुमार, अब्दुल मन्नान, जाहिद आलम, फुल कुमार राय, नवेद आलम, कलाम, कालू राय, हसनैन, हाशिम, सचिदानंद रविदास, राजेश शर्मा, अतुल शर्मा, अनजार आलम, लक्ष्मण शर्मा, रोजी खातुन आदि उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ससुराल पहुंचने से पहले अर्थी में बदल गयी डोली, सदमे में परिवार

हंसराज की सबसे छोटी बेटी थी रूपा, कुछ दिन पूर्व मां चल बसी थी- – गांव में मातम का माहौल, सभी दे रहे है सांत्वना- – घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं हंसराज मंडल- ग्वालपाड़ा, मधेपुरा ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के पीरनगर ललिया वार्ड नंबर चार निवासी हंसराज मंडल की छोटी बेटी रूपा की मौत जंदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर के पास हुई सड़क हादसे में हो गयी. घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया. कल तक हंसराज के खुशियों में शामिल लोग अब सांत्वना देने पहुंच रहे है. मृतका के पिता हंसराज मंडल ने बताया कि बेटी की शादी बिदुपुर में तय हुई थी, हंसराज मंडल को चार लड़की है. रूपा सबसे छोटी थी. रूपा की बड़ी बहन की शादी मुशहरी टोला शांतिनगर तेतरी निवासी सरुप मंडल के साथ पूर्व हुई है. रूपा की मां की मृत्यु कुछ दिन पूर्व ही हो गई थी. जिससे रूपा अपने पिता हंसराज मंडल एवं दो छोटे भाई के साथ ललिया में रहती थी. इधर रूपा की बहन कविता देवी रूपा की शादी दीनानाथ के साथ तय कर लगभग एक सप्ताह पहले रूपा को अपने पास ले कर चली गई. जहां सोमवार को रूपा की शादी दीनानाथ के साथ भागलपुर जिले के तेतरी दुर्गा मंदिर में संपन्न होने के बाद ससुराल से पंद्रह किमी पहले सड़क दुर्घटना में रूपा सहित चार लोग हादसा के शिकार हो गये. वही रूपा के पति दीनानाथ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिनका इलाज चल रहा. – गरीबी में जीवन बसर कर रहे हंसराज- हंसराज मंडल मूलतः उदा किशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी है. हंसराज मंडल के दादा पीरनगर पंचायत के छोटी ललिया वार्ड नंबर चार में आ कर बस गये. हंसराज दो भाई है. बड़ा हंसराज मंडल छोटा हकीम मंडल. हकीम घर से बाहर है. हंसराज की आर्थिक हालत बहुत ही कमजोर है. मात्र दो से ढाई कठ्ठा जमीन है. जिसमे छोटा छोटा दो टीना का टूटा हुआ घर है. माल मवेशी पाल कर किसी प्रकार गुजारा करता है. आवास योजना स्वीकृत है, लेकिन घर नहीं बना है. घर पर हंसराज और एक बारह वर्षीय लड़का मौजूद है. जो जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जाने को बेबस दिख रहे है. ग्रामीण युवक हंसराज मंडल के घर पहुंच सांत्वना देने में लगे हुए हैं. – जोरदार टक्कर में चार की मौत- ट्रक और स्विफ्ट कार में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कार पर सवार सात लोग में से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और तीन लोग घायल है. दुल्हन रूपा की भी मौत हो चुकी है. यह लोग नवगछिया में मंदिर से शादी कराकर अपने घर बिदुपुर लौट रहे थे. बिदुपुर से 15 किलोमीटर पहले घटना हुआ. दुल्हन शादी के जोड़े में थी और ससुराल पहुचने से पहले अर्थी में बदल गई. कार में सवार दुल्हन समेत बबिता देवी उम्र 38 पति का नाम क्रांति कुमार, सोनाक्षी कुमार उम्र 8 वर्ष, मोना देवी उम्र 45 वर्ष जिनकी मौत हो चुकी है. घायल में दूल्हा दीनानाथ समेत तीन लोग घायल है जो पीएमसीएच में इलाजरत है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ससुराल पहुंचने से पहले अर्थी में बदल गयी डोली, सदमे में परिवार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

स्वास्थ्य विभाग में होगा पब्लिक हेल्थ व हॉस्पीटल मैनेजमेंट कैडर, होगी बहाली

संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में मरीजों की बेहतर इलाज के लिए दो नये कैडर की स्वीकृति कैबिनेट से मिल गयी है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के तहत लोक स्वास्थ्य संवर्ग (पब्लिक हेल्थ कैडर) और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग (हॉस्पीटल मैनेजमेंट कैडर) के गठन की ऐतिहासिक स्वीकृति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदान की गयी है. इस कैडर में विभिन्न स्तरों पर कुल 20,016 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है. नवसृजित 20,016 पदों में मुख्यत चिकित्सा पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अधिकारी, कम्युनिटी प्रोसेस कोऑर्डिनेटर, हॉस्पिटल मैनेजर के पद शामिल हैं. नवसृजित पदों पर नियुक्ति के बाद राज्य प्रशासन को इस पर कुल 2192 करोड़ रुपये वार्षिक व्यय होने का अनुमान है. श्री पांडेय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.वहीं विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में पूर्व में गठित चिकित्सा शिक्षा संवर्ग और स्वास्थ्य सेवा संवर्ग से अलग यह संवर्ग होगा. नये संवर्ग के लिए संविदा और चिकित्सकों से विकल्प चुनने को दिया जायेगा. कंट्रेट वालों को हर वर्ष के कार्य अनुभव पर पांच अंक और अधिकतम 25 अंक का वेटेज मिलेगा. उन्होंने बताया कि मंत्री के निर्देश पर इसकी नियमावली बनाने के लिए कोषांग का गठन किया गया है. उम्मीद है कि छह माह में नियमावली तैयार होने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जाये. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभागीय संरचना को अधिक कार्यकुशल बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का गठन किया जायेगा. तीनों निदेशालयों के प्रमुख महानिदेशक होंगे और इनके बीच समन्वय के लिए एक महानिदेशक-सह-विशेष सचिव के पद का भी सृजन किया गया है. अब तक जिला और उप-जिला स्तर के अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन एक ही चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया जाता था. कार्यों का कैडर के माध्यम से बंटवारा होने के बाद इलाज के लिए हेल्थ कैडर जबकि टीकाकरण सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए मैनेजमेंट कैडर की जिम्मेवारी होगी. विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी कि नवगठित संवर्गों की नियमावली के निर्माण हेतु एक विशेष कोषांग का गठन किया जायेगा.यह सेल जल्द से जल्द नियमावली बनायेगी.इसके बाद शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को अधिक संगठित, उत्तरदायी और जनोन्मुखी बनाएगा तथा ‘स्वस्थ बिहार’ की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीइओ शशांक शेखर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्वास्थ्य विभाग में होगा पब्लिक हेल्थ व हॉस्पीटल मैनेजमेंट कैडर, होगी बहाली appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top