Gaya News : एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में ट्रे में सिरिंज रखकर दिया जाने लगा इंजेक्शन
गया. एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के हालात पर नया विचार में समाचार प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसके बाद बदलाव यहां साफ दिखने लगा है. इमरजेंसी वार्ड में दो दिन पहले तक मरीजों को इंजेक्शन बेड पर रखकर दिया जाता था. मंगलवार को इसमें बदलाव देखने को मिला कि ट्रे में सिरिंज रखकर नर्स मरीज के पास इंजेक्शन देने ले जा रही थी. इसके साथ मरीज व परिजनों के कुछ पूछने पर उन्हें बहुत ही शालीनता से जवाब दे रहे थे. अस्पताल कर्मचारियों ने कहा कि इस तरह की बात ही अस्पताल में होनी चाहिए, ताकि मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. एक मृतक के परिजन ने बताया कि यहां पर तैनात कर्मचारी उनके मरीज के मौत होने के बाद पूछ कर कागज बनवा रहे हैं. यहां के लिए यह आश्चर्य की बात है. दो दिन पहले सोमवार के अंक में नया विचार में रविवार मतलब लापरवाही की हदें पार शीर्षक से फोटो को दिखाते हुए प्रमुखता से समाचार प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद अधीक्षक ने पत्र देकर 72 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी. अधीक्षक के कड़े रुख के बाद यहां स्थिति बदली-बदली दिखने लगी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में ट्रे में सिरिंज रखकर दिया जाने लगा इंजेक्शन appeared first on Naya Vichar.