Hot News

April 10, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CID में ACP प्रद्युम्न को रिप्लेस करने पर ट्रोल होने के बाद शो छोड़ेंगे पार्थ समथान? बोले- इससे रिलेट नहीं…

CID में ACP प्रद्युम्न का ट्रैक एक बॉम्ब ब्लास्ट के बाद खत्म हो जायेगा. अब उनकी जगह ‘कैसी ये यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स के लिए मशहूर टीवी एक्टर पार्थ समथान ले रहे हैं. वह शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाते नजर आएंगे. सोनी टीवी ने हाल ही में ACP प्रद्युम्न का रोल करने वाली शिवजी सातम की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का आधिकारिक ऐलान किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फुट पड़ा है. वह नए एसीपी को एक्सेप्ट ही नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच पार्थ समथान का एक चौंकाने वाल बयान सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक पार्थ ने पहले शो का ऑफर ठुकरा दिया था. शो करने से हिचकिचा रहे थे पार्थ पार्थ समथान ने टेलीचक्कर से बात करते हुए बताया कि वह इस शो को पहले करना ही नहीं चाह रहे थे. हालंकि, बाद में मेकर्स के समझाने पर उन्होंने हामी भर दी. एक्टर ने कहा, मुझे कुछ समय पहले ही CID के एसीपी का रोल ऑफर किया गया था. पहली बार तो मैंने ये किरदार निभाने से ही इनकार कर दिया था. पहली बार मैं इस किरदार से रिलेट ही नहीं कर पाया. मुझे लगा कि ये किरदार मेरे लिए लिखा ही नहीं गया है. मैं सोच रहा था कि ये कैसा किरदार है. जिसके बाद शो के मेकर्स ने मुझे समझाया कि एसीपी प्रद्युम्न का रोल क्या है. मेकर्स के कहने के बाद मैंने एसीपी प्रद्युम्न बनने के लिए हामी भरी है. मेकर्स के साथ बात करने के बाद मेरी अपने किरदार को लेकर सोच ही बदल गई. ट्रोलर्स को दिया जवाब पार्थ समथान ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं टीवी पर वापसी करने के लिए सही अवसर का इंतजार कर रहा हूं. मुझे कुछ अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर भी हुई. लेकिन सब के सब एक जैसी थी. रोमांटिक टाइप. जब मुझे सीआईडी ऑफर हुआ तो मैंने इस चुनौती को एक्सेप्ट किया.’ पार्थ की बात से यह बात तो साफ़ यह कि ट्रोलर्स की बातों का उनपर कोई असर नहीं पड़ा है और वह शो में अपने किरदार के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह भी पढ़े: Parth Samthaan Net Worth: CID में एसीपी प्रद्युम्न को रिप्लेस करने वाले पार्थ समथान की करोड़ों में नेट वर्थ, जी रहे लग्जरी लाइफ The post CID में ACP प्रद्युम्न को रिप्लेस करने पर ट्रोल होने के बाद शो छोड़ेंगे पार्थ समथान? बोले- इससे रिलेट नहीं… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Teacher Joining: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

Teacher Joining: प्रशासनी से लेकर प्राइवेट स्कूलों में टीचर बनने के लिए बीएड डिग्री की मांग की जाती है. इसके बाद ग्रेजुएशन के बाद लिए छात्रों को कोर्स करना होता है. नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार बीएड कोर्स की मान्यता खत्म करने का फैसला लिया जा रहा है. बीएड डिग्री की जगह अब नया कोर्स लॉन्च किया जाने वाला है. कई बड़ी यूनिवर्सिटी में ये कोर्स शुरू भी हो चुका है. What is BEd: क्या है बीएड कोर्स? BEd का पूरा नाम बैचलर ऑफ एजुकेशन है. यह एक प्रोफेशनल ग्रेजुएशन प्रोग्राम है. टीचिंग के सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद करना होता है. बता दें कि इस कोर्स में पढ़ाने का तरीका और स्पेशल सब्जेक्ट की डिटेल नॉलेज होती है. नई शिक्षा नीति में अब इस कोर्स को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है. What is ITEP Course: क्या है आईटीईपी कोर्स? टीचिंग सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत बीएड की जगह नया इंटीग्रेटेड प्रोग्राम लॉन्च हो चुका है. इस कोर्स का नाम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) है. इसे नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी (NCTE) की ओर से तैयार किया गया है. इसे हायर एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया जा रहा है. 📣Admission Announcement📣 Online applications are invited from all the aspiring individuals who want to make their career in teaching. Appear in the National Common Entrance Test (NCET) 2023 for #Admission in the 4 Year Integrated Teacher Education Programme #ITEP (2023-24). pic.twitter.com/lyr3n0ulZC — National Council for Teacher Education (@NCTE_Official) July 1, 2023 नई शिक्षा नीति के अनुसार, इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) कोर्स को स्कूल संरचना के आधार पर तैयारकिया गया है. इसमें शिक्षकों को बुनियादी, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरणों के लिए तैयार किया जाएगा. कितने साल का ITEP कोर्स? आईटीईपी कोर्स चार साल की अवधि का होगा. इसमें 12वीं के बाद ही एडमिशन ले सकते हैं. इसे बीएड से अलग कोर्स बताया जा रहा है. बता दें कि आईटीईपी कोर्स कई बड़ी यूनिवर्सिटी में शुरू कर दिया गया है. इसे साल 2023 में ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों में शुरू किया गया है. ये भी पढ़ें: REET Result 2025: इस दिन जारी होगा REET परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, जानें पासिंग मार्क्स The post Teacher Joining: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CM Nitish Kumar: एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे इन मंत्रियों के घर, सियासी हलचल तेज

CM Nitish Kumar: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह एक्शन मोड में नजर आए. सीएम नीतीश अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए. सीएम नीतीश कुमार के अचानक मंत्रियों की मुलाकात से सियासी हलचल तेज है. गुरुवार की सुबह सीएम नीतीश बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के आवाज पर पहुंचे. उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की. इसके साथ ही सीएम प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने प्रधान सचिव से मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार के अचानक दौरे से प्रदेश की सियासी हलचल तेज है. एक्शन में सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टी एक्टिव हैं. सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश भी एक्शन मोड में आ रहे हैं. सीएम नीतीश लगातार अपने सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं. सीएम नीतीश इसी कड़ी में आज विजय चौधरी, अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंचे. सीएम नीतीश ने सभी से उनके आवास पर मुलाकात की. बातचीत के बाद सीएम नीतीश वापस एक अन्य मार्ग लौट आएं. वक्फ संशोधन बिल जदयू के लिए मुसीबत वक्फ बिल को लेकर जदयू में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. जदयू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को समर्थन किया, जिसके बाद से ही कई मुस्लिम नेता सीएम नीतीश से नाराज है. वहीं लोकसभा राज्यसभा से पारित होने के बाद और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है. इसके बाद से ही देश भर में सियासत गरमाई हुई है. जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी सीएम नीतीश कुमार को मुस्लिम वोट नहीं मिलने की संभावना है, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को साधने के लिए रणनीति बना रहे हैं. Also Read: Bihar Land Survey: प्रशासनी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत The post CM Nitish Kumar: एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे इन मंत्रियों के घर, सियासी हलचल तेज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jaat में सनी-रणदीप संग काम करने पर ‘छावा’ स्टार विनीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वे बहुत सिक्योर…

Jaat: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा ‘जाट’ आज 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सनी बोल मुख्य भूमिका में हैं. तो वहीं, रणदीप हुड्डा और ‘छावा’ स्टार विनीत सिंह विलेन का किरदार निभा रहे हैं. तीन मंझे हुए कलाकारों की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच विनीत सिंह ने फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर बात की है. साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार पर भी कई खुलासे किये. फिल्म साइन करते वक्त क्या देखते हैं विनीत? विनीत सिंह से जब सवाल किया गया कि जब उन्हें जाट ऑफर हुई तो उन्होंने इसमें क्या देखा? इसपर विनीत कुमार सिंह कहते हैं, ‘मैं फिल्में साइन करते वक्त चार चीजें देखता हूं और कोशिश रहती है कि इनमें से दो चीजें तो कम से कम हों। एक मैं देखता हूं कि डायरेक्टर कौन है? फिर प्रोड्यूसर कौन है? मैं फिल्म में क्या कर रहा हूं? और पैसे कितने हैं? कोशिश करता हूं कि इन चार कार्ड में से दो कार्ड कम से कम टिक हो जाएं. लेकिन, इस बार मैंने ये सारी चीजें साइड में रख दी थीं, क्योंकि फिल्म सनी देओल के साथ थी.’ सनी देओल संग काम करने पर क्या कहा? विनीत सिंह ने आगे कहा, ‘मैं सनी देओल की फिल्में हमेशा देखता रहा हूं. एक होता है न कि आपका खुद का एक सपना होता है और उस सपने में भी कई सारे ऐसे मुकाम होते हैं कि यह बॉक्स टिक हो जाए. मैं हमेशा सनी सर के साथ कुछ करना चाहता था. मुझे जैसे ही यह मौका मिला, मैंने चारों कार्ड्स साइड में रख दिए. तय कर लिया कि कर रहा हूं यह फिल्म. अच्छी बात यह रही कि चारों कार्ड्स भी बहुत अच्छे निकले. जिन डायरेक्टर के साथ काम कर रहा हूं गोपीचंद मालिनेनी वो भी बहुत अच्छे हैं. मास मसाला फिल्म पर उनकी कमाल की पकड़ है. मैंने ‘जाट’ की शूटिंग के दौरान उनकी वह पकड़ देखी है.’ ‘रणदीप हूडा बहुत सिक्योर एक्टर…’ विनीत भी इस फिल्म में विलेन के किरदार में हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आपने ज्यादातर वक्त रणदीप हुड्डा जी के साथ बिताया है. उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? इसपर विनीत ने अपने जवाब में कहा, ‘वे बहुत सिक्योर एक्टर हैं. रणदीप भाई के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. हालांकि, ज्यादा वक्त बिताने का मौका इतना भी नहीं मिला. बहुत सारे सीन मेरे सोलो रहे तो वो अलग ही शूट हुए. साथ में जो शूटिंग हुई तो रणदीप हुड्डा से बहुत कुछ सीखने को मिला। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं. जो उनके दिल में है, वही जुबान पर है.’ जाट में कैसा है विनीत सिंह का रोल? विनीत कुमार सिंह ने ‘जाट’ में अपने किरदार के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘पहली बार इस तरीके का रोल कर रहा हूं. एक विलेन का रोल. अलग सा अनुभव है. अच्छा है. मैं फिल्म ‘जाट’ में सोमलु का किरदार कर रहा हूं. यह बहुत कलरफुल किरदार है. बाकी यह दर्शक ही तय करेंगे कि उन्हें कितना पसंद आता है. मुझे बहुत मजा आया. कुछ अलग सा किरदार है.’ यह भी पढ़े: Jaat X Review: ‘चक दे फट्टे’, सनी देओल की मास एंटरटेनर ने किया कमाल, फर्स्ट शो देख गदगद हुई पब्लिक The post Jaat में सनी-रणदीप संग काम करने पर ‘छावा’ स्टार विनीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वे बहुत सिक्योर… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Vivo V50e vs Vivo V40e: आज आ रहा वीवो का नया स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलेंगे अपग्रेड

Vivo V50e vs Vivo V40e: Vivo हिंदुस्तान में अपनी लोकप्रिय V-सीरीज को तेजी से अपग्रेड कर रहा है. इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V50e 10 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने पहले ही Vivo V50 की घोषणा की थी, जिसमें शानदार कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिले. अब Vivo V50e को लेकर भी काफी उत्सुकता है, खासतौर पर पिछले साल के Vivo V40e यूजर्स के बीच. यहां हम आपको Vivo V50e और V40e के बीच संभावित अंतर और अपग्रेड्स के बारे में बता रहे हैं. डिजाइन और डिस्प्ले में बदलाव दोनों ही स्मार्टफोन में समान कैमरा डिजlइन है जिसमें पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल और LED रिंग लाइट शामिल है. हालांकि Vivo V50e में बड़ी रिंग लाइट दी जा सकती है जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी बेहतर हो सके.V50e को IP68 और IP69 रेटिंग मिल सकती है जबकि V40e में IP64 की सुरक्षा दी गई थी. डिस्प्ले की बात करें तो दोनों में 6.77-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है. V40e में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस थी, वहीं V50e में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ और बेहतर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: डिजिटल डिटॉक्स के लिए आया स्पेशल फोन, कीमत और खूबियां भी यहीं जान लीजिए टेक्नोलॉजी की अन्य समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें परफॉर्मेंस और बैटरी Vivo V40e MediaTek Dimensity 7300 प्रॉसेसर पर काम करता है और ऐसा माना जा रहा है कि V50e में भी यही चिपसेट मिलेगा, लेकिन बेहतर RAM और स्टोरेज के साथ. V50e में 5600mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, जो कि V40e की 5500mAh बैटरी से थोड़ा बेहतर है. कैमरा और पोर्ट्रेट फीचर्स दोनों स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX882 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा है, लेकिन V50e में OIS सपोर्ट और 1x, 1.5x, 2x जैसे पोर्ट्रेट ज़ूम फीचर्स मिलेंगे.सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दोनों में है. Vivo V50e की कीमत कितनी होगी? V50e की कीमत लगभग ₹28,999 हो सकती है, जो कि V40e की शुरुआती कीमत थी. यह भी पढ़ें: Budget Smartphones Under 7000: 7 हजार के अंदर इन स्मार्टफोन्स की चलती है धाक, Samsung-Motorola जैसे ब्रांड भी है लिस्ट में शामिल यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स The post Vivo V50e vs Vivo V40e: आज आ रहा वीवो का नया स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलेंगे अपग्रेड appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video : बांग्लादेश में हिंदू को दौड़ा–दौड़ाकर पीटा, गुस्से में भारत के लोग

Viral Video : बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हिंदू के साथ मारपीट की जा रही है. वीडियो को Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 @VHindus71 ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा– बांग्लादेश के मेहरपुर में एक हिंदू युवक पर इस्लामी चरमपंथियों ने झूठे ईशनिंदा के आरोप में क्रूरतापूर्वक हमला किया. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने हमलावरों की बजाय घायल पीड़ित को ही गिरफ्तार कर लिया. न्याय फिर से नकारा गया. देखें वीडियो In Meherpur, Bangladesh, a Hindu youth was brutally assaulted by Islamist extremists over false blasphemy claims. Shockingly, police arrested the injured victim instead of the attackers. Justice denied again. #Bangladesh #MinorityRights #JusticeForHindus… pic.twitter.com/0QGaGasF33 — Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) April 9, 2025 वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर कह रहे हैं कि हिंदू बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं. यह भी पढ़ें : आधा हिंदुस्तान नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन The post Viral Video : बांग्लादेश में हिंदू को दौड़ा–दौड़ाकर पीटा, गुस्से में हिंदुस्तान के लोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: बिहार में भागते दारोगा को जब भीड़ ने घेरा, गोली चला दी तो बची जान

Bihar Viral Video: बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो छपरा का बताया जा रहा है. जिसमें कुछ लोग एक पुलिस अधिकारी को दौड़ा रहे हैं. जान बचाने के लिए पुलिस अधिकारी हाथ में सर्विस रिवॉल्वर लिए हुए हैं. जब भीड़ ने उन्हें घेर लिया तो वो हवाई फायरिंग किए. बताया जा रहा है कि एक सड़क हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूटा था. इस वायल वीडियो की पुष्टि नया विचार नहीं करता है. सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी टोला केवारी कला में एक हाइवे ने स्कूल जा रहे मासूम को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इस सड़क हादसे से ग्रामीण गुस्से में थे. हाइवा चालक को ग्रामीणों ने पीट दिया था. ALSO READ: बिहार के लखीसराय में अपहरण का Live Video सामने आया, पीटते-पीटते कार में खींच ले गए बदमाश पुलिस पर हमला, बचाव में हवाई फायरिंग गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम करके प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों की झड़प पुलिस से हो गयी. पुलिस पर पथराव हुआ. एएसआइ संजय कुमार को लोगों ने पीटकर जख्मी कर दिया. उग्र भीड़ को देखकर पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग आत्मरक्षा में की और भीड़ को तितर-बितर किया. बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है. जो छपरा का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी को लोग खदेड़ रहे हैं. बचाव में फायरिंग की आवाज वीडियो में आती है. #viralvideo #BiharNews pic.twitter.com/O3YieUu8oY — Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) April 10, 2025 The post Viral Video: बिहार में भागते दारोगा को जब भीड़ ने घेरा, गोली चला दी तो बची जान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IGIMS के छात्र को अपने अस्पताल में ही नहीं मिला बेड, मौत के बाद डायरेक्टर के खिलाफ भड़के छात्र

IGIMS: पटना. बिहार प्रतिष्ठित आईजीआईएमएस पटना के एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत के बाद बवाल मच गया है. 2023 बैच के छात्र अभिनव पांडे को अपने ही अस्पताल में बेड नहीं मिला. सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें आईजीआईएमएस लाया गया, जहां बेड की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया. एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात अभिनव की मौत के बाद छात्र छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. मेडिकल छात्र और छात्राएं अपने डायरेक्टर के व्यवहार से दुखी होकर उनके ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आईजीआईएमएस में दलाली और पैरवी पर बेड देने का आरोप लगाया है. छात्रों ने यह भी कहा है कि उन्हें एम्बुलेंस भी मुहैय्या नहीं कराया गया. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. एसडीएम भी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बीते सात तारीख को अभिनव एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. डायरेक्टर के व्यवहार से छात्र आक्रोशित अपने ही कॉलेज के छात्र की मौत से आहत आईजीआईएमएस के छात्रों ने डायरेक्टर के घर का घेराव कर दिया है. उनका आरोप है कि डायरेक्टर ने छात्रों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया है. दो दिन पहले आईजीआईएमएस के इमरजेंसी में घायल होकर आया था तो उसको बेड नहीं मिला. इसके बाद पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां 2022 बैच के छात्र अविनाश पांडेय की मौत हो गई. छात्रों ने पारस का फीस जमा करने के लिए डायरेक्टर से पैसे की मांग की, उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. छात्रों द्वारा डायरेक्टर बंगले का गेट तोड़ दिया गया और खिड़की का कांच भी तोड़ा गया. मौके पर एसडीएम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई है. डायरेक्टर प्रोफेसर बिंदे कुमार अभी तक बात करने के लिए घर से बाहर नहीं निकले हैं. उनका कहना है कि कार्यालय में ही बात होगी. अस्पताल में न बेड मिला ना एम्बुलेंस इधर, धरना दे रहे छात्रों ने बताया कि घायल छात्र को अस्पताल लाने पर बेड नहीं मिला. अब उसे लाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं दिया गया. अपनी मांगों को लेकर सुबह ढाई बजे से मेडिकल छात्र-छात्राएं डायरेक्टर आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन उन्होंने अबतक मुलाकात नहीं की. प्रदर्शनकारी मेडिकल छात्रों ने अस्पताल में दलालों का अड्डा बन जाने का आरोप लगाया कहा कि पैरवी पर बेड मिलता है. डायरेक्टर का इस्तीफा भी मांगा है. छात्रों का यह भी आरोप है कि निदेशक खुद बात नहीं कर रहे हैं और उन्होंने पुलिस को बुला लिया है और डराने की कोशिश की जा रही है. Also Read: Bihar Land Survey: प्रशासनी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत The post IGIMS के छात्र को अपने अस्पताल में ही नहीं मिला बेड, मौत के बाद डायरेक्टर के खिलाफ भड़के छात्र appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Hanuman Jayanti 2025 Recipe: हनुमान जयंती के विशेष मौके पर घर पर तैयार करें भोग, बनाने की विधि भी है आसान 

Hanuman Jayanti 2025 Recipe: हनुमान जयंती का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस दिन को पूरे उमंग के साथ मनाया जाता है. हर वर्ष चैत्र महीने की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाया जाता है और इस साल 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन भक्त बजरंगबली की पूजा-आराधना करते हैं और भगवान को प्रसन्न करने के लिए भोग भी अर्पित करते हैं. इस दिन पर आप घर पर ही आसानी से बेसन के लड्डू तैयार कर सकते हैं.  बेसन के लड्डू बनाने के लिए सामग्री  घी-आधा कप  बेसन-2 कप   चीनी- 1 कप  इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच  काजू- 2 चम्मच बारीक कटा हुआ  बादाम- 2 चम्मच बारीक कटा हुआ   पिस्ता- बारीक कटा हुआ  बेसन के लड्डू बनाने की विधि  बेसन के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को छलनी से छान लें. ऐसा करने से कोई गंदगी या मोठे कण नहीं रहते हैं. अब चीनी को मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार कर लें.  अब एक कढ़ाई को गर्म करें. ध्यान रखें की कढ़ाई का बेस थोड़ा मोटा हो नहीं तो बेसन जल सकता है. जब कढ़ाई गर्म हो जाए तब घी को डाल दें और बेसन को इसमें डाल कर भूनें. बेसन को सबसे कम आंच पर ही भूनें और लगातार चलाते रहें. बेसन से अच्छी गंध आने लगेगी और रंग भी बदल जाएगा.  इस मिश्रण को लगातार चलाते रहें जबतक ये गाढ़ा न हो जाए. आंच को हमेशा कम ही रखें. जब ये भून जाए तब इसे उतार लें और इसमें चीनी और इलायची पाउडर को मिक्स करते हुए चलाते रहें. इसमें 1 चम्मच काजू, बादाम और पिस्ता को भी डाल दें.  अब थोड़ा ठंडा होने पर आप इस मिश्रण से लड्डू बना सकते हैं. मिश्रण से छोटे हिस्से लेकर हथेली के सहारे लड्डू का शेप दें. बचे हुए काजू, बादाम और पिस्ता को लड्डू के ऊपर सजाएं. यह भी पढ़ें: कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि The post Hanuman Jayanti 2025 Recipe: हनुमान जयंती के विशेष मौके पर घर पर तैयार करें भोग, बनाने की विधि भी है आसान  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Border 2: इधर जाट हुई रिलीज, उधर सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ पर दे डाला धांसू अपडेट, बताया किसके इर्द-गिर्द होगी कहानी

Border 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की ‘जाट’ फिल्म 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन 10 से 13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. इस बीच अब सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर भी अपडेट दे दिया है. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी हिंदुस्तान-पाक के कौन से युद्ध पर आधारित होगी? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म साल 1997 की ‘बॉर्डर’ से भी ज्यादा दमदार होगी. क्या होगी बॉर्डर 2 की कहानी? सनी देओल ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जाट के साथ-साथ अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) पर बात की. एक्टर ने फिल्म की कहानी पर बात करते हुए बताया कि ‘बॉर्डर 2′ 1971 के दौर में सेट की गई फिल्म है. एक तरफ जहां पहला भाग 1971 के हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित था. तो वहीं, दूसरा भाग भी इसी के इर्द गिर्द होगा. हम पहले पार्ट की खूबसूरती को दूसरे पार्ट में भी बनाए रखना चाहते हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को अगली कड़ी में क्या देखने को मिलता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बॉर्डर 2 को बनाने का मकसद नई पीढ़ी यानी युवाओं में देशभक्ति का वही जज्बा जगाना है, जो पहले भाग में देखने को मिला था.’ बॉर्डर 2 कब रिलीज होगी? ‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी देओल ने शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल 2026 में 23 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. बॉर्डर का निर्देशन कर चुके जेपी दत्ता इस बार फिल्म के निर्माता के रूप में शामिल हैं. बॉर्डर 2 के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह संभाल रहे हैं, जो अक्षय कुमार स्टारर 2019 की फिल्म ‘केसरी’ में भी काम कर चुके हैं. बॉर्डर 2 के अलावा सनी देओल लाहौर 1947 को लेकर भी सुर्खियों में हैं. यह भी पढ़े: Jaat X Review: ‘चक दे फट्टे’, सनी देओल की मास एंटरटेनर ने किया कमाल, फर्स्ट शो देख गदगद हुई पब्लिक The post Border 2: इधर जाट हुई रिलीज, उधर सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ पर दे डाला धांसू अपडेट, बताया किसके इर्द-गिर्द होगी कहानी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top