Hot News

April 10, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बेतिया में तीन से होगा रसोईया संघ का राज्य सम्मेलन

बेतिया. बिहार राज्य विद्यालय रसोईया यूनियन की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों की रसोईयों ने भाग लिया. बैठक में बिहार राज्य रसोईया यूनियन का राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया. इस सम्मेलन में बिहार के 38 जिला के रसोईया प्रतिनिधि भाग लेंगे. जिसमें आल इंडिया मिड डे मिल फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्याम काले, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उषा सहनी, विधायक सूर्यकांत पासवान, एटक के राज्य अध्यक्ष गजनफर नवाब, राज्य सचिव अजय कुमार सहित अन्य लोग भाग लेंगे. इस सम्मेलन में रसोईया की दयनीय स्थिति एवं प्रशासन द्वारा की जा रही उपेक्षा पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी. सम्मेलन 3 से 4 मई को बेतिया हरिबाटिका में होगा. बैठक में 3 मई को बेतिया में रसोईया की रैली कर सम्मेलन की शुरुआत की जायेगी. बैठक को रसोईया संघ के प्रांतीय नेता ओम प्रकाश क्रांति, जिलाध्यक्ष लालबाबु राम, शीला देवी, शोभा देवी, गिरजा देवी, बबीता देवी, शारदा देवी, तारामती देवी, बसंती देवी, पुनम देवी, संजू देवी, रामायण राम, सैफुल नेशा, प्रमिला देवी आदि ने बैठक को संबोधित किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बेतिया में तीन से होगा रसोईया संघ का राज्य सम्मेलन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : एनएच पर गिरा पेड़, एक घायल

हरलाखी. प्रखंड अंतर्गत गंगौर साहरघाट जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित एनएच 227 मार्ग पर तेज आंधी के कारण एक विशाल पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि स्त्री बाल – बाल बच गयी. घटना गुरुवार की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त मार्ग से बाइक पर सवार नेपाल की दंपति गुजर रहे थे. तभी उच्च विद्यालय गंगौर के पास तेज हवा से अचानक पेड़ दंपति पर गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पेड़ के नीचे दबे दंपति को बाहर निकाला. फिर जख्मी व्यक्ति का ईलाज के लिए साहरघाट के निजी क्लिनिक में भेज दिया. सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और पेड़ को मार्ग से हटवाकर यातायात शुरु किया जा सका. विदित हो कि बीते मंगलवार की रात से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश व आंधी तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बरसात के कारण किसानों को भी बुरा हाल हो गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : एनएच पर गिरा पेड़, एक घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : जल जमाव का निदान नहीं हुआ तो जनता के साथ उतरेंगे सड़क पर : काजोल

मधुबनी. नगर निगम प्रशासन लोगो के हित के लिये अब काम नहीं कर रही है. शहर में हर साल जल जमाव से लोग परेशान रहे हैं. पर, इससे नगर निगम प्रशासन ने कोइ सबक नहीं लिया है. बिन मौसम दो दिन के बरसात से जिस प्रकार से शहर की हालात बदतर हो गयी है, वह लोगों को बेहाल कर दिया है. साथ ही यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आने वाले बरसात में शहर का हालात किस प्रकार होगा. उक्त बातें समाजसेवी काजोल पूर्वे ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कही. काजोल पूर्वे ने कहा कि यहां के लोगों में निगम बनने के बाद बेहतर विकास की कल्पना और आश जगी थी. उम्मीद था कि शहर की सबसे गंभीर समस्या जल जमाव से लोगों को निजात तो मिल ही जायेगा. पर हुआ इसके ठीक बिपरीत. नगर निगम के गठन के बाद नालों के साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया. जहां से पानी का निकास पूर्व में हो रहा था, उन स्थलों को भी किसी न किसी तरीके से जाम कर दिया गया है. जिन तालाबों में शहर का पानी जमा हो जाया करता था, उस तालाब में कई का अस्तित्व भी समाप्त हो गया. अतिक्रमण का नया दौर चल रहा है. स्टार्म ड्रेनेज सिस्टम कब शुरु होगा खुद प्रशासन भी यह नहीं जानती. ऐसे में लोगों के लिये आने वाला बरसात काफी परेशानी लेकर आ सकता है. कहा कि यदि नगर प्रशासन के संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस समस्या के निदान के दिशा में पहल नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में आम लोगों के साथ अनशन किया जायेगा. सड़क पर उतरेंगे और इसका जब तक निदान नहीं होगा आंदोलन किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : जल जमाव का निदान नहीं हुआ तो जनता के साथ उतरेंगे सड़क पर : काजोल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: ऐसा देसी जुगाड़ देखकर आप भी कहेंगे वाह… क्या दिमाग लगाया है बंदे ने, पंखा देने लगा एसी-कूलर जैसी हवा

Viral Video: हिंदुस्तान में देसी जुगाड़ धड़ल्ले से चलता है. जो काम बड़ी-बड़ी तकनीक नहीं कर पाती वो बड़ी आसानी से देसी जुगाड़ से हो जाता है. देसी जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गर्मी से निजात पाने का एक बंदे ने ऐसा बढ़िया देसी जुगाड़ लगाया कि उसका टेबल फैन भी एसी-कूलर जैसी ठंडी हवा दे रहा है. सोशल मीडिया पर इस देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग भी यह वीडियो देखकर ऐसे जुगाड़ु शख्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. देसी जुगाड़ देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह’ सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो एक शख्स ने गर्मी से राहत पाने के लिए गजब का जुगाड़ भिड़ाया है. पहले बंदे ने अपनी खिड़की पर कूलर में लगने वाले हनीकॉम्ब को फिट कर दिया. इसके बाद उसने ऐसा व्यवस्था की जिससे पाइक के जरिए पानी उसे लगातार भिगोते रहे. लेकिन, इस शख्स का जुगाड़ यहीं नहीं रुका उसके ऐसा व्यवस्था की जिससे पानी नीचे जमीन में न गिरकर वापस बाल्टी में जाए, ताकि बार-बार पानी न भरना पड़े. इसके बाद बंदे ने खिड़की के बाहर टेबल फैन को फिट कर दिया. अब पैन से जो हवा निकल रही है वो हनीकॉम्ब से होकर ठंडी हवा के रूप में कमरे में जाने लगी. इस देसी जुगाड़ की हर तरफ तारीफ हो रही है. वायरल हो रहा वीडियो देसी जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @lol.arcade के आईडी से शेयर किया गया है. देखते ही देखते वीडियो वायरल होने लगा. लोगों ने जमकर इस जुगाड शख्स की तारीफ करने लगे. अब तक इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. View this post on Instagram A post shared by LOL ARCADE (@lol.arcade) यूजर्स ने किए शानदार कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की लोगों ने जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट किया कि जुगाड़ को देखकर एसी कंपनी का समाज डरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा इससे बिल भी कम आएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा भाई क्या आइडिया निकाला है. Also Read Viral Video: दरियादिल भैंसा! ऐसे बचाई कछुए की जान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो Viral Video: यह है हिंदुस्तान की सबसे महंगी आइसक्रीम! बनते देखकर ही मुंह में आ जाएगी मिठास The post Viral Video: ऐसा देसी जुगाड़ देखकर आप भी कहेंगे वाह… क्या दिमाग लगाया है बंदे ने, पंखा देने लगा एसी-कूलर जैसी हवा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Prithvi Shaw Net worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं पृथ्वी शॉ, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Prithvi Shaw Net worth: पृथ्वी शॉ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि आज उनकी प्रतिभा और उनके करियर के उतार-चढ़ाव दोनों चर्चा में हैं. शॉ क्रिकेट के मैदान के बाहर भी खूब चर्चा में रहते हैं. वो लग्जरी लाइफ के लिए भी फेमस रहे हैं. शॉ कमाई के मामले में भी चैंपियन खिलाड़ी हैं. उनकी अनुमानित नेट वर्थ 25 से 50 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. कहां-कहां से होती है पथ्वी शॉ की कमाई? पृथ्वी शॉ की प्रमुख रूप से कमाई क्रिकेट से होती है. इसके अलावा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निजी निवेश से भीा उन्होंने अच्छी कमाई की है. अपनी कप्तानी में 2018 में हिंदुस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले शॉ उस समय क्रिकेट की दुनिया मे तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था. सचिन तेंदुलकर के बाद शॉ के नाम सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट शतक जड़ना का रिकॉर्ड दर्ज है. इसका फायदा उन्हें आईपीएल में मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. उसके बाद 2023 में उनकी आईपीएल सैलरी बढ़कर 7.5 करोड़ हो गई. 2024 में उन्हें आईपीएल से 8 करोड़ रुपये की सैलरी मिलने लगी. हालांकि 2025 में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला और ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे. बीसीसीआई से भी हुई कमाई पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई से भी कमाई हुई है. उन्होंने हिंदुस्तान के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच स्पोर्ट्से हैं. हर वनडे के लिए शॉ को 6 लाख और हर टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते थे. शॉ फिलहाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट्स से शॉ की कमाई पृथ्वी शॉ कई बड़े ब्रांड्स MRF, Vivo, Protein X, Bharat Pe, Nike, Boat, Adidas, Puma, Protinex, और Sanspareils Greenlands के साथ जुड़े रहे हैं. जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई हुई है. पृथ्वी शॉ जीते हैं लग्जरी लाइफ पृथ्वी शॉ लग्जरी लाइफ के लिए चर्चा में रहते रहे हैं. पृथ्वी ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 10.5 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा 2024 में उन्होंने बांद्रा में एक और सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास एक BMW 6-Series कार भी है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है. शॉ का क्रिकेट करियर पृथ्वी शॉ ने 25 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. जबकि 4 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. 5 फरवरी 2020 को शॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. शॉ ने अबतक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच हिंदुस्तान की ओर से स्पोर्ट्से हैं. टेस्ट में 1 शतक और दो अर्धशतक की मदद से शॉ ने 339 रन बनाए हैं, तो वनडे में 189 और टी20 में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. शॉ का आईपीएल करियर शानदार रहा है. 79 मैचों की 79 पारियों में शॉ ने 14 अर्धशतकों की मदद से 1892 रन बनाए हैं. The post Prithvi Shaw Net worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं पृथ्वी शॉ, जीते हैं लग्जरी लाइफ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Today School Assembly News Headlines 11 April in Hindi 2025: स्कूल असेंबली के लिए 11 अप्रैल की समाचार सुर्खियां

Today School Assembly News Headlines in Hindi 11 April 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. स्कूलों में प्राॅर्थना सभा में समाचारों के बारे में बताया जाना नया नहीं है और यह प्राॅर्थना सभा की मुख्य गतिविधियों में शामिल है. छात्रों को सुबह देश-दुनिया, स्पोर्ट्स, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की समाचारों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 11 अप्रैल की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April) बताई जा रही हैं. असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (11 April) स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (11 April) इस प्रकार हैं- Insider Trading: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पोस्ट से शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया. ट्रंप की सोशल मीडिया साइट पर किए गए बयान के बाद निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ. MS Dhoni Captaincy: एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में वापस आ गए हैं. वे आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए पांच बार की चैंपियन टीम के कप्तान होंगे. Mumbai Terror Attacks: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से हिंदुस्तान लाया गया. स्लोवाकिया की राजकीय यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने रामायण कठपुतली शो देखा. पीएम पोषण योजना के तहत केंद्र ने सामग्री की लागत में 9.5% की वृद्धि की. वैश्विक चुनौतियों के बावजूद 2024-25 में हिंदुस्तान का निर्यात रिकॉर्ड 820 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. वक्फ संशोधन अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा. 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा मामले में नरेंद्र मान को विशेष प्रशासनी वकील नियुक्त किया गया. वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2025 नई दिल्ली में ‘संभावना’ थीम के साथ शुरू होगा. हिंदुस्तान-अमेरिकी सशस्त्र बलों ने अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ 2025 के बंदरगाह चरण का समापन किया. यह भी पढ़ें- Virat Kohli Education: ‘क्रिकेट के किंग’ विराट कोहली कितना पढ़े-लिखे हैं? ऐसी है एजुकेशन जर्नी टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi) स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं- राष्ट्रपति मुर्मू ने स्लोवाकिया के अपने समकक्ष के साथ आमने-सामने की बैठक की. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नए आधार कानून को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम 2023 के साथ सामंजस्य बिठाया जाएगा और इसमें उपयोगकर्ता के हित को केंद्र में रखा जाएगा. हिंदुस्तान और यूके ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक और डिजिटल वित्तीय स्थिति में सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है. गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा से नए आपराधिक कानूनों का पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया. हिंदुस्तान और रूस ने निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए छह रणनीतिक परियोजनाओं को मंजूरी दी. टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly) स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं- जम्मू-कश्मीर: एलजी मनोज सिन्हा ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण दो प्रशासनी कर्मचारियों को बर्खास्त किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हिंदी और संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उज्बेक विद्वानों की सराहना की एडीबी ने बांग्लादेश के वित्त वर्ष 25 के विकास अनुमान को घटाकर 3.9% किया यमन के उप राष्ट्रपति ने हौथी खतरों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आह्वान किया अमेरिका-चीन तनाव जारी रहने के कारण टैरिफ में छूट से वैश्विक शेयर बाजार में उछाल हिंदुस्तानीय स्त्री हॉकी टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी एलए 2028: क्रिकेट में पुरुष और स्त्री स्पर्धाओं में छह-छह टीमें भाग लेंगी ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एशिया-प्रशांत बाजारों में उछाल; निक्केई 8% से अधिक उछला, हैंग सेंग 4.25% चढ़ा विश्व होम्योपैथी दिवस विश्व स्तर पर मनाया गया. यह भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: छात्रों के लिए करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न-उत्तर आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly) “शिक्षा सामाजिक बुराइयों से लड़ने का एक शक्तिशाली हथियार है.”  इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ. The post Today School Assembly News Headlines 11 April in Hindi 2025: स्कूल असेंबली के लिए 11 अप्रैल की समाचार सुर्खियां appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सहरसा से नई दिल्ली के बीच 100 की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, 24 अप्रैल से चलाने की तैयारी

Amrit Bharat Train: सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का गुरुवार को ट्रायल शुरू किया गया. सहरसा जंक्शन से सरायगढ़ के लिए 51 किलोमीटर रेलखंड पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अमृत हिंदुस्तान ट्रेन पटरी पर दौड़ी. दोपहर 3:37 पर अमृत हिंदुस्तान ट्रेन सहरसा से सरायगढ़ के लिए खुली. रेल अधिकारियों ने बताया कि 2 घंटे में ट्रायल ट्रेन को सहरसा वापस आना था. लेकिन समाचार लिखे जाने तक ट्रायल चल रहा था. सफल रहा ट्रायल रेलवे सूत्रों के मुताबिक सहरसा से सरायगढ़ के बीच अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. ट्रायल के दौरान ट्रेन में इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिगनलिंग विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे. अमृत हिंदुस्तान ट्रेन लेकर लोको पायलट अरविंद कुमार, सहयोगी डीके गुप्ता के अलावा ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद नौशाद रवाना हुए. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें अब सहरसा-समस्तीपुर के बीच होगा ट्रायल सहरसा-सरायगढ़ के बाद अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का अब सहरसा से समस्तीपुर के बीच ट्रायल किया जायेगा. हालांकि सहरसा से समस्तीपुर के बीच अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का 3 दिन बाद ट्रायल होगा. फिलहाल 2 दिन इस ट्रेन का सहरसा कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस होगा. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल का उद्देश्य रूट फॉल्ट देखना है. हालांकि गुरुवार को सब कुछ सफल रहा. इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट The post सहरसा से नई दिल्ली के बीच 100 की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत हिंदुस्तान ट्रेन, 24 अप्रैल से चलाने की तैयारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हल्की बारिश से बिजली आपूर्ति चरमराई, शहर में 7 घंटे का ब्लैक आउट

बरूराज पावर सब स्टेशन में ठनका गिरने से करेंट ट्रांसफॉर्मर खराब – बरूराज पावर सब स्टेशन में ठनका गिरने से करेंट ट्रांसफॉर्मर खराब – ग्रामीण इलाकों में आठ से दस घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित – बिजली गायब रहने से नगर निगम के सभी पंप से ठप रही जलापूर्ति – लोगों के घरों में इनर्वटर ने दिया जवाब, मोबाइल चार्ज पर भी आफत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गुरुवार को दोपहर में शुरू हुई हल्की बारिश में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था की पोल खुल गयी. शहरी क्षेत्र में 6 से 8 घंटे तो बिजली गायब रही, वहीं ग्रामीण इलाकों में 8 से 10 घंटे तक बिजली गायब रही. शहरी क्षेत्र में दोपहर में गायब हुई बिजली शाम छह सात बजे के बाद चालू होनी शुरू हुई, लेकिन बिजली को सामान्य होने में एक से डेढ घंटे अधिक समय लगा. कई इलाकों में रात के आठ से नौ बजे के आसपास बिजली आपूर्ति चालू हुई. बारिश कम थी और हवा की रफ्तार भी बहुत अधिक नहीं थी. इस सीजन की पहली बारिश में बिजली आपूर्ति सिस्टम कितना दुरुस्त है यह सामने आ गया. एक तो पहले से ही शहर के तीन पावर सबस्टेशन सहित एक दर्जन से अधिक 11 केवीए फीडर की बिजली सुबह में 2 से 4 घंटे के लिए पेड़ों की छंटाई को लेकर मेंटेनेंस में बंद था और दोपहर में बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बंद ही हो गयी. इस कारण उपभोक्ताओं के साथ भीषण बिजली व पानी के संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों के घरों में पानी की टंकी खाली हो चुकी थी. इस कारण दिनभर नगर निगम के सभी पानी पंप हाउस से जलापूर्ति बाधित रही. निगम के सभी पानी पंप हाउस बिजली से ही चलते हैं. बिजली गायब रहने से लोगों के सामने भीषण जल संकट की समस्या खड़ी हो गयी. घंटों बिजली गायब रहने से लोगों के घरों का इनवर्टर तक बैठ गया, मोबाइल चार्ज भी समाप्त हो गया. सुदूर ग्रामीण इलाकों में देर दोपहर में गायब हुई बिजली देर रात दस बजे तक चालू नहीं हो पायी थी. ग्रामीण इलाकों में पूरा अंधेरा छाया रहा. इधर बिजली कंपनी के अभियंताओं की माने तो ठनका गिरने जिले में करीब 90 पिन इंसुलेटर पंक्चर हुए. वहीं दो दर्जन से अधिक हाइटेंशन लाइन वाले बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए. दो दर्जन से अधिक जगहों पर केबल में फॉल्ट हुआ. बारिश से परेशानी नहीं हुई, ठनका के कारण क्षति पहुंची. बरूराज पावर सब स्टेशन में ठनका गिरने से करेंट ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया, जिसे एमआरटी की टीम ने आकर दुरुस्त किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हल्की बारिश से बिजली आपूर्ति चरमराई, शहर में 7 घंटे का ब्लैक आउट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पौआखाली से तौहीद, रसिया से नरेश व दल्लेगांव से अनवर पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित

पौआखाली ठाकुरगंज प्रखंड में बुधवार को नगर पंचायत पौआखाली के अलावे रसिया और दल्लेगांव पंचायतों के पैक्स चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है. बुधवार को मतदान के दिन ही देर शाम को मतों की भी गिनती हो गई है. नगर पंचायत पौआखाली में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तौहीद आलम, रसिया पंचायत से नरेश कुमार गणेश जबकि दल्लेगांव पंचायत से अनवर आलम निर्वाचित हुए हैं. तीनों को मतगणना हॉल में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अहमर अब्दाली ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दी है. इधर तीनों पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में से नगर पंचायत पौआखाली पैक्स निर्वाचन क्षेत्र में मामला बेहद दिलचस्प रहा. यहां तीन बार से अध्यक्ष पद पर काबिज रहे मसूदा बेगम को पूर्व सरपंच प्रतिनिधि और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया के खास रिश्तेदार मो तौहीद आलम ने शिकस्त देने में कामयाब हो गए हैं. यहां कुल मत पड़े 1497 में 741 मत तौहीद आलम को मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी रही मसूदा बेगम को 664 मत प्राप्त हुए. इसी प्रकार रसिया पंचायत में कुल 1384 मत पड़े, जहां नरेश कुमार गणेश को एक तरफा 1020 मत मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 319 ही मत प्राप्त हुए. तीनों ही जगहों में जश्न का माहौल रहा. खासकर पौआखाली में तौहीद आलम के समर्थकों ने गुलाल मलकर और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की है. समर्थकों और मतदाताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उनकी जीत के लिए बधाई और मुबारकबाद दी है. तौहीद आलम ने समस्त मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए इस जीत के लिए खासकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जमेरूल इस्लाम, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा का शुक्रगुजार बताया है. उन्होंने कहा जिस उम्मीद के साथ मतदाताओं ने उनपर भरोसा जताया है वे प्रयास करेंगे उनकी उम्मीदों और भरोसे पर खड़ा उतरने का. तौहीद आलम को इस जीत के लिए मो अलीमुद्दीन, शिवचंद्र शर्मा, हबेवुर रहमान, इब्राहिम, सुधीर यादव, हनीफ आलम, मनोज राय, दीपक साह, दिलीप दास, मनोज राय, असलम आजाद, मो मजेबुल, सलमान अली, मो मुस्ताक, संतोष राय आदि ने बधाई दी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पौआखाली से तौहीद, रसिया से नरेश व दल्लेगांव से अनवर पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग लड़की के द्वारा बुधवार को स्त्री थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 27 मार्च को पीड़ित नाबालिग लड़की नदी के पास मवेशियों के लिए चारा काट रही थी. तभी बहादुरगंज थाना क्षेत्र का एक युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा. आरोपित युवक ने नाबालिग लड़की को जबरन पकड़ लिया और दोनों हाथ बांधकर उसे मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.नाबालिग लड़की ने घटना का विरोध भी किया लेकिन आरोपित युवक नहीं मान रहा था इस दौरान पीड़िता के पिता उसे खोजते हुए वहां पहुंच गए. तभी आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता और उसके पिता जब आरोपित के घर शिकायत करने गए तो वहां आरोपित के परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. आरोपित के परिजनों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद नाबालिग लड़की परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाने स्त्री थाना पहुंची. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्त्री थाना की पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया. स्त्री थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और कैस का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top