Hot News

April 10, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गायिका इशरत जहां व गायक सरदार राॅकी सिंह के गीतों पर झूमे लोग

बीहट. बीहट नगर परिषद के जलेलपुर स्थित मां शीतला मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम माता का भव्य जागरण में कई अतिथियों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उद्घाटन हर्ल के परियोजना प्रमुख संजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उनके साथ मां शीतला मंदिर के महंत महेश दास जी महाराज के अलावा हर्ल एचआर राकेश पांडेय, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी श्याम सहनी, बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, एफसीआइ थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी, पान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो संतोष पान, डॉ राजीव पान, मुकेश तांती, समाजसेवी संजय गौतम आदि मौजूद थे. इस अवसर पर अतिथियों ने देवी दर्शन कर माता की पूजा-अर्चना की. मां शीतला महोत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ वहीं अतिथियों को महंत महेश दास जी महाराज ने सम्मानित किया. वहीं प्रसिद्ध गायिका इशरत जहां और गायक सरदार राॅकी सिंह ने अपनी गीतों से समां बांधा और एक के बाद एक गीतों व भजनों से दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इसके अलावा बनारस के पंकज एवं बाबू झांकी ग्रुप द्वारा कई झांकियों की प्रस्तुति दी गयी. वहीं पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाली संस्था साइकिल पे संडे टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post गायिका इशरत जहां व गायक सरदार राॅकी सिंह के गीतों पर झूमे लोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चार युवक घायल, दो रेफर

चतरा. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तपेज के पास बुधवार को दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शहर के जतराहीबाग निवासी जयप्रकाश मिश्रा, गोलू कुमार, इटखोरी के पवन कुमार व सुलेंद्र भुइयां शामिल है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र और गोलू को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जयप्रकाश व गोलू बाइक से इटखोरी से चतरा जा रहे थे. वहीं पवन व शैलेंद्र चतरा की ओर से इटखोरी जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार में दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गयी. आसपास के लोगों की सूचना पार पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक शमी अंसारी ने सभी घायलों को पीसीआर वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि इन दिनों जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी है. हर रोज जिले के कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना हो रही है.यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ीं हैं. हाइवा ने भाजपा नेता की कार को चपेट में लिया टंडवा. थाना क्षेत्र के लकड़ाही मोड़ के समीप कोयला लदे हाइवा (ओडी 09 पी-7388)ने भाजपा नेता रंजीत गुप्ता की कार को चपेट में ले लिया. हादसे में कार पर सवार रौनियार समाज के जिलाध्यक्ष संजीत गुप्ता, व्यवसायिक संघ अध्यक्ष विकास गुप्ता व भाजपा नेता रंजीत गुप्ता बाल बाल बचे. बताया गया कि कोयला लदा हाइवा काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इस दौरान लकडाही के पास कार को चपेट में ले लिया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चार युवक घायल, दो रेफर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महिला ने नदी में कूद कर किया आत्म्हत्या का प्रयास

टंडवा़ थाना क्षेत्र निवासी एक स्त्री ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार उक्त स्त्री के पति की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. उसके दो शिशु हैं. स्त्री का प्रेम प्रसंग उसी के मुहल्ले के रहनेवाले तीन बच्चों के पिता के साथ चल रहा था. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि एक दिन पहले दोनों ने शादी कर ली थी. इसके उक्त व्यक्ति स्त्री को लेकर अपने घर पहुंचा. वहां परिजनों ने स्त्री को घर में रखने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर स्त्री ने नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि टुनटुन गुप्ता नामक युवक ने स्त्री को बचा लिया. ग्रामीण दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में लगे हैं. रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जांच शुरू लावालौंग. प्रखंड अंतर्गत हेड़ुम पंचायत के रोजगार सेवक राजेश कुमार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद बीडीओ विपिन कुमार व बीपीओ निरंजन कुमार ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने वीडियो में पैसा देते दिख रहे लोगों से पूछताछ की. मनरेगा में डिमांड के नाम पर रिश्वत की मांग की गयी. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मामला सही पाये जाने पर राजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने लाभुकों से किसी भी प्रशासनी कार्य व योजना के लाभ देने के नाम पर रिश्वत नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पैसा मांगने वालों की सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्त्री ने नदी में कूद कर किया आत्म्हत्या का प्रयास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कुंदा में आधे से अधिक जलमीनार बेकार

कुंदा़ हर घर नल जल योजना के तहत प्रखंड में 378 जलमीनार लगायी गयी है, जिसमें आधे से अधिक बेकार पड़ी हुई है. गर्मी के इस मौसम में लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. कई गांव के लोग नदी और कुएं के पानी से प्यास बुझा रहे हैं. प्रखंड में 70 प्रतिशत पुराने चापानल में जलमीनार लगा कर खानापूर्ति की गयी है. गर्मी शुरू होते ही चापानल सूख गये, जिसकी वजह से जलमीनार बेकार हो गयी. वहीं कई जगहों पर पाइप लिकेज, स्टार्टर व सबमर्सिबुल खराब होने की वजह से जलापूर्ति ठप है. मांझीपारा गांव निवासी गुरदयाल भुइयां ने बताया कि जलमीनार का लाभ नहीं मिल रहा है. खुटेर गांव के मुकेश भुइयां व इचातु गांव के अशोक यादव ने कहा कि जलमीनार में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गयी है. जैसे-तैसे काम कर छोड़ दिया गया है. कुंदा के मुखिया मनोज साहू ने कहा कि जलमीनार लगाने में गड़बड़ी की गयी है, जिसकी जांच के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया गया है. कहा कि पंचायत में खराब पड़े चापानल को दुरुस्त कर पेयजल संकट दूर किया जायेगा. यहां हैं जलमीनार बेकार कुंदा, मांझीपारा, सरैडीह, मेदवाडीह, मुस्टंगवा, बैरियाचक, खुटेर, इचातु, बरवाडीह, अखरा, सिकीदाग, कोजरम, हरदियाटांड़, लोटवा, सरजामातु, खपिया, मदारपुर, कुटिल, मरगड़ा, एकता, बौधाडीह, बैलगड़ा, बानाशाम, बेसरा, चाया, नावाडीह, बनियाडीह,कोयता, चिलोई,नवादा समेत कई गांवो में जलमीनार बेकार पड़ा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कुंदा में आधे से अधिक जलमीनार बेकार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अनुपस्थित परीक्षार्थी की जगह दूसरे ने दी आठवीं की परीक्षा

मयूरहंड. प्रखंड के मंधनिया मध्य विद्यालय में 10 मार्च को राज्य प्रशासन द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी की जगह दूसरे परीक्षार्थी से परीक्षा दिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर मुखिया मंजीत सिंह ने डीएसई व बीडीओ मनीष कुमार को पत्र देकर विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा देवी पर कार्रवाई की मांग की. आवेदन की प्रतिलिपि डीसी व डीडीसी को भी दी गयी है. बताया जाता है कि उक्त स्कूल में करमा मध्य विद्यालय के बच्चों का सेंटर पड़ा था. छात्र उत्तम कुमार भुइयां परीक्षा के दिन अनुपस्थित था, उसकी जगह दूसरा छात्र परीक्षा लिख रहा था. मुखिया ने कहा कि इस मामले की जानकारी बीपीओ जूनिका हेम्ब्रम को दी गयी थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. मेडिकल बोर्ड करेगा फार्मासिस्ट पर लगे आरोप की जांच चतरा. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों से दोहन हो रहा है. अस्पताल में कुछ दवा दी जाती है, शेष दवा के लिए फार्मासिस्ट द्वारा अपने संबंधी की दुकान में भेज दिया जाता है. एक मरीज ने बताया कि इलाज कराने के लिए अस्पताल आये थे. चिकित्सक ने जांच के बाद दवा लिखी. इसके बाद मेडिसिन काउंटर गये. वहां फार्मासिस्ट ने कुछ दवा दी गयी. बाकी दवा के लिए दवा दुकान का नाम बता कर भेज दिया. मजबूरी में वहीं से दवा खरीदनी पड़ी. इधर, फार्मासिस्ट ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अनुपस्थित परीक्षार्थी की जगह दूसरे ने दी आठवीं की परीक्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सदर थाना पहुंच गिरफ्तारी देने पर अड़े लोग

चतरा. हिंदुस्तान मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा संयुक्त के तत्वावधान में छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल भरो आंदोलन चलाया गया. इसका नेतृत्व हिंदुस्तान मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राम व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया. मौके पर समाहरणालय के समीप से रैली निकाली गयी, जो जतराहीबाग होते हुए सदर थाना पहुंची. यहां पहुंच कर नेता गिरफ्तारी देने पर अड़े गये. साथ ही केंद्र प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कुछ देर बाद थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सभी को समझा बुझा कर वापस भेजा. इसके बाद उपायुक्त रमेश घोलप को राष्ट्रपति के नाम पर छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें इवीएम को हटा कर बैलेट पेपर से पारदर्शी चुनाव कराने, जाति आधारित जनगणना कराने, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देने, महाबोधि महाविहार की मुक्ति, वक्फ संशोधन विधेयक वापस लेने व बहुजन समाज से जुड़े समस्याओं के समाधान करने की मांग की गयी है. आंदोलन में अरुण कुमार यादव, अशोक रजक, रामेश्वर यादव, रामभरोष यादव, अशोक दांगी, श्यामदेव मेहता, पूनम यादव, खेमनराम, संतोष आनंद, आदित्य यादव, सुभाष हिंदुस्तानी, कमरूद्दीन अंसारी, भुनेश्वर भोगता आदि शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सदर थाना पहुंच गिरफ्तारी देने पर अड़े लोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रतापपुर में वज्रपात से दो घायल

चतरा. प्रतापपुर प्रखंड के नावाडीह गांव में बुधवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से गौतम कुमार व मृत्युंजय हिंदुस्तानी घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने दिलायी राहत चतरा़ जिले के कई क्षेत्रों में बुधवार दोपहर बारिश के साथ ओले पड़े. साथ ही कई जगहों पर वज्रपात भी हुई. मौसम के बदले मिजाज से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं जगह-जगह जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. बारिश से प्याज, धनिया समेत अन्य गरमा फसल को फायदा हुआ है. वहीं खेतों में लगे गेहूं सहित अन्य रबी फसल को नुकसान हुआ है. बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी है. नालियों की गंदगी सड़कों पर बहने लगी. नगरपालिका क्षेत्र की जर्जर सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयीं. मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ ओले गिरे इटखोरी. बुधवार को प्रखंड में मौसम का मिजाज बदल गया. दोपहर में बारिश के साथ ओला गिरा. बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं दूसरी ओर ओला गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा. खेतों में लगी टमाटर व बैंगन को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. इसके अलावा तेज हवा के कारण महुआ व आम के फल को भी क्षति पहुंची है. ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया़ बस स्टैंड के पास जलजमाव चतरा. हल्की बारिश से चतरा-सिमरिया पथ पर बस स्टैंड के पास सड़क पर जलजमाव हो गया. सड़क में पानी जम जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. पैदल चलने वाले व छोटे वाहन चालकोें को सबसे अधिक परेशानी हुई. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रतापपुर में वज्रपात से दो घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

..टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में यूनियन चुनाव की सरगरमी तेज

नॉमिनेशन में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में होनेवाले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सांगठनिक चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज होर्यी है .एक अध्यक्ष, एक सचिव, चार उपाध्यक्ष, तीन सहसचिव सहित एक कोषाध्यक्ष कुल 10 पदों के लिए आगामी 20 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए आगामी 11 अप्रैल को यूनियन ऑफिस के प्रांगण में सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. इस चुनाव में इस बार भी मुख्य मुकाबला महेश प्रसाद / पीके सिंह ग्रुप व मोहन महतो / डॉ. योगेंद्र सिंह ग्रुप के बीच होना है . दोनों ग्रुप के लिए पहली लड़ाई प्रत्याशियों का चयन कर टीम बनाने व टीम में सभी वर्ग के लोगों को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर है. इसे लेकर दोनों ही ग्रुप के नेता पिछले कई महीनों से इस कार्य में जुटे हैं .मोहन महतो ग्रुप से अध्यक्ष पद के लिए मोहन महतो व सचिव पद के लिए डाॅ. योगेंद्र सिंह का नाम तय माना जा रहा है. वहीं महेश प्रसाद की टीम से निर्वतमान सचिव पीके सिंह का रिटायरमेंट का समय नजदीक होने के कारण वे चुनाव नहीं लड़ेंगे .जिसके कारण रिक्त हुए सचिव पद के लिए काफी जद्दोजहद के बाद न्यू सीरीज के कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह का नाम आगे आया है. महेश प्रसाद की टीम से अध्यक्ष महेश प्रसाद व सचिव पद का उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह को बनाये जाने की प्रबल संभावना है . इस चुनाव को लेकर 11 अप्रैल को होने वाले नॉमिनेशन में दोनों टीम अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी .इसकी तैयारी को लेकर दोनों टीम के नेता व समर्थक अलग अलग बैठक कर रहे हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ..टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में यूनियन चुनाव की सरगरमी तेज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

..लोगों की रेलवे अंडर पास की बहुप्रतीक्षित मांग होगी जल्द पूरी, छठ घाट का सपना अभी अधूरा

वार्ड नंबर 24 फोटो फाइल 9आर-़1: वार्ड पार्षद सनियारो बारला, 9आर-़2: जावेद आलम, 9आर-़3: गंदा मैदान व रेलवे का रखा गया समान, 9आर-़4: निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास, 9आर-़5: प्रीति देवी, 9आर-़6: निशा देवी, 9आर-़7: शशि महतो. बरकाकाना. रामगढ़ नगर परिषद का वार्ड नंबर 24 के अंतगर्त सीआइसी बस्ती, लाइन पार सीआइसी बस्ती,खटाल, रेलवे कॉलोनी, गांधी मैदान आदि क्षेत्र आते हैं. यह वार्ड आदिवासी बहुल है. आदिवासियों के अलावा एसटी, एससी, ओबीसी, मुस्लिम भी इस वार्ड में निवास करते हैं. भौगोलिक स्थिति की बात करें, तो इसके पश्चिमी भाग में केंद्रीय कर्मशाला व केंद्रीय भंडार, पूर्व भाग में रेलवे व उतर भाग में रेलवे व दामोदर नद तथा पश्चिम भाग में वार्ड नंबर 23 का क्षेत्र पड़ता है. इस वार्ड में निवास करनेवाले लोग मजदूरी, कृषि पर निर्भर है. वहीं रेलवे कॉलोनी व कुछ जगहों पर सीसीएल में कार्यरत लोग रहते हैं. इस वार्ड की कुल जनसंख्या लगभग 5000 है. इस वार्ड में लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स का मैदान आदि की कमी है. वार्ड का एक बहुत बड़ा हिस्सा रेलवे क्षेत्र होने के कारण प्रशासन की कई योजना यहां लागू नहीं हो पाती है. जिसका खमियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ता है. विकास के काम के लिये रेलवे से अनुमति व एनओसी लेने के लिये लंबी प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है. प्रक्रिया पूरी करने में काफी लंबा समय भी लग जाता है. इस वार्ड क्षेत्र में बरकाकाना-पतरातु, बरकाकाना-अरगड़ा-रांचीरोड़, बरकाकाना-अरगड़ा-कोडरमा रेल लाइन भी क्रॉस करता है. जहां रेल अंडर पास का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं इस वार्ड में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. इस क्षेत्र के आस-पास की फैक्ट्रियों से निकलने वाला रसायनिक धुआं व धूलकण से पूरा क्षेत्र त्रस्त है. जिला प्रशासन व राज्य प्रशासन से प्रदूषण समाप्त करने को लेकर कई बार मांग की गयी लेकिन सकारात्मक पहल नही होने से लोगों में आक्रोश है. क्या कहती है वार्ड पार्षद सनियारो बारला रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद सनियारो बारला है. उन्होंने बताया कि विकास कार्य को पूरा करने में रेलवे से अनुमति लेना व एनओसी प्राप्त करना किसी संघर्ष से कम नहीं है. इस वार्ड का सीआइसी लाइन पार तथा वार्ड नंबर 21 का पहानबेड़ा गांव जाने के लिये एक समुचित मार्ग नहीं था. इन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग में बरकाकाना-पतरातू, बरकाकाना-अरगड़ा-रांचीरोड़, बरकाकाना-अरगड़ा-कोडरमा रेल लाइन है. जो मानवरहित तथा बरकाकाना स्टेशन का सबसे नजदीक जिसे पार कर लोगों को जाना पड़ता था. मानवरहित रेलवे फाटक होने के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है. रेलवे द्वारा भी इस मानव रहित क्रॉसिंग को बंद करने के लिये पीलर लगाने का काम किया गया. लेकिन विरोध के बाद उसे हटा दिया गया. लोगों की इस समस्या को लेकर रेलवे विभाग के वरीय अधिकारियों व रेल मंत्रालय से लगातार पत्राचार करने के बाद रेलवे द्वारा करोड़ों की लगात से रेल लाइन के नीचे से रेलव अंडर पास बनाने को स्वीकृति देते हुए उस काम को शुरू कराया गया है. एक साल के अंदर लोगों की यह बहुप्रतिक्षित मांग पूरा हो जायेगी. जिसके बाद लाइन पार सीआइसी बस्ती, पहानबेड़ा व उरलुंग को जोड़ने वाला यह रेलवे अंडरपास सड़क लोगों की सुविधा के लिये खोल दिया जायेगा. वार्ड पार्षद ने कहा कि क्षेत्र की छठवर्ती रेलवे जोड़ा तालाब पोचरा में अपने छठ पर्व को करती आ रही है. रेलवे जोड़ा तालाब में छठ घाट का निर्माण कराना उनका सपना है. इसे लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों व रेल मंत्रालय से अनुमति व एनओसी की मांग की गयी है. रेलवे द्वारा सकरात्मक पहल का भरोसा दिया गया है. जल्द ही छठ घाट का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा. इसके अलावा उनके क्षेत्र में पीसीसी सड़क, तीन जलमीनार, तीन हाइमास्ट, स्ट्रीट लाइट, 70 पीएम आवास, शौचालय आदि का काम भी हुआ है. क्या कहते है जावेद इस वार्ड के निवासी जावेद आलम ने बताया कि सीआइसी बस्ती में एक मैदान है. जिसमें रेलवे द्वारा रेल पटरी, सीमेंट वाले स्लीपर, बोल्डर आदि को जगह-जगह रख दिया गया है. वर्तमान में इस मैदान में जगह-जगह गंदगी व्याप्त है. पूर्व की बात करें तो यह मैदान स्थानीय लोगों के लिये एक स्पोर्ट्सकूद का मैदान हुआ करता था. यहां ग्रामीण स्तर के क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीवाल, कबड्डी जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है. लोग अहले सुबह सैर व योग के लिये इस मैदान में पहुंचते थे. लेकिन रेलवे द्वारा रखे गये सामान के कारण लोगों स्पोर्ट्सकूद, प्रतियोगिता व मार्निंग वॉक जैसी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लग गया है. श्री आलम ने रेलवे से आम लोगों की सुविधा के लिये मैदान की सफाई कराने तथा स्पोर्ट्स सुविधा बहाल करने की मांग की है. क्या कहते है शशि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे शशि महतो ने वार्ड में लाइब्रेरी नहीं होने की बात कही. कहा कि लाइब्रेरी होने से वहां उपलब्ध पुस्तकों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में लगे युवाओं को काफी मदद मिल सकती थी. क्या कहती प्रीति देवी व निशा देवी प्रीति देवी व निशा कुमारी ने कहा कि प्रदूषण से पूरा क्षेत्र तबाह व बर्बाद हो रहा है. प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ पर प्रभाव पड़ रहा है. वही प्रदूषण से निकलने वाले डस्ट के कारण घर में रखी चीजों भी बर्बाद हो रही है. प्रदूषण बंद कराने को लेकर कई बार शिकायत की गयी है. लेकिन कोई सकरात्मक पहल नहीं हुई है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ..लोगों की रेलवे अंडर पास की बहुप्रतीक्षित मांग होगी जल्द पूरी, छठ घाट का सपना अभी अधूरा appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top