जिले के 71 विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब की होगी स्थापना
प्रतिनिधि, ठाकुरगंज जिले के 71 विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के लिए एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है. दरअसल, स्कूलों में एकीकृत विज्ञान और गणित प्रयोगशाला बनेगी. जहां माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित विषय को व्यावहारिक तरीके से सीखने की सुविधा होगी. एजेंसी द्वारा चयनित स्कूलों में लैब स्थापित किए जाएंगे. बता दें कि लैब स्थापित होने से विज्ञान विषय और मैच विषय के छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से विषय वस्तु को समझने में मदद मिलेगी. बता दें कि एकीकृत विज्ञान और गणित प्रयोगशाला आईएसएम एक शैक्षिक सुविधा है जो विज्ञान और गणित के विभिन्न विषयों को एक ही स्थान पर एकीकृत करती है. इसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और गणित के मूलभूत सिद्धांतों और अवधारणाओं को समझने में मदद करना है. उन्हें व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना है. इसके तहत प्रयोगशाला में विज्ञान, गणित और स्टेम विषयों की सभी उपकरणों एक जगह उपलब्ध होती है. जिसके इस्तेमाल से शिशु कुछ नवाचारी चीजें बना सकते हैं. लैब में आधुनिक उपकरण लगेंगे लैब में कई प्रकार के उपकरण लगाए जाएंगे.मैथ लैब के माध्यम से गणितीय जानकारी,प्रवीणता,धना त्मक मनोवृत्ति और गणित के विभिन्न प्रकरण जैसे कि बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति व कलन आदि में प्रयोग करके विद्यार्थी अधिक गणित सीख सकते हैं.विद्यार्थी माडलों,मापनों और दूसरे क्रियाकलापों से कई गणितीय अवधारणाओं और गुणों को सत्यापित कर सकता है.शिक्षकों को भी निश्चित सामग्री माडलों एवं चार्टों की सहायता से गणितीय अवधरणाओं, तथ्योंऔर गुणों को समझाने में मदद मिलेगी. इन प्रयोगशाला की खासियत यह होगी कि यहां बच्चों को एक ही जगह विज्ञान,गणित और स्टेम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों के सभी उपकरण उपलब्ध रहेंगे. अब तक जो लैब होते थे उनमें ऐसी सुविधाएं नहीं होती थीं. इस लैब में 50 से अधिक तरह के उपकरण एक जगह ही बच्चों को मिलेंगे. इनमें विज्ञान के 46, गणित के 29, स्टेम विषय के 8 और अन्य उपकरण उपलब्ध होंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिले के चयनित विद्यालय की सूची जारी कर दी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जिले के 71 विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब की होगी स्थापना appeared first on Naya Vichar.