अब सुबह सात से पांच बजे तक खुला रहेगा ककोलत जलप्रपात
गर्मी के कारण पर्यटन स्थल के समय में हुआ बदलाव बुधवार की जगह मंगलवार को रहेगा अवकाश, 4 अप्रैल से आदेश प्रभावी कैप्शन – गर्मी में ठंडे पानी का आनंद लेते सैलानी. प्रतिनिधि, गोविंदपुर गर्मी की बढ़ती तपिश और पर्यटकों की मांग को देखते हुए नवादा वन प्रमंडल ने ककोलत जलप्रपात के समय में विभागीय पत्र निकालकर बदलाव का आदेश जारी किया है. अब यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल प्रतिदिन सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. यह आदेश आगामी 14 अप्रैल से प्रभावी होगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी, नवादा वन प्रमंडल द्वारा जारी आदेश संख्या 170 के अनुसार, स्थानीय नागरिकों द्वारा जलप्रपात के समय को बढ़ाने की मांग की गयी थी. इस मांग को उचित मानते हुए वन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही आदेश में उल्लेख है कि जलप्रपात साप्ताहिक अवकाश के रूप में प्रत्येक मंगलवार को बंद रहेगा. प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश वन विभाग ने संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आदेश की प्रतियां ककोलत जलप्रपात के प्रमुख स्थलों पर चस्पा की जाएं, ताकि पर्यटकों को समय में हुए इस परिवर्तन की जानकारी मिल सके. इसके अलावा इको टूरिज्म, रजौली, कौवाकोल, हिसुआ और सिरदला क्षेत्र के अधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. पर्यटकों को राहत स्थानीय व्यवसायियों और पर्यटकों ने वन विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया है. गर्मी की छुट्टियों में ककोलत जलप्रपात में पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होता है. पहले जलप्रपात का समय सीमित होने के कारण पर्यटकों को असुविधा होती थी, लेकिन अब लंबे समय तक जलप्रपात का आनंद लिया जा सकेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अब सुबह सात से पांच बजे तक खुला रहेगा ककोलत जलप्रपात appeared first on Naya Vichar.