Hot News

April 10, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

राहुल बने कोटवारा पैक्स अध्यक्ष, 110 वोट से निर्वाचित

बीडीओ ने निर्वाचित राहुल कुमार सिंह को सौंपा प्रमाणपत्र प्रतिनिधि, रफीगंज. रफीगंज की कोटवारा पैक्स निर्वाचन को लेकर बुधवार को मतदान के बाद रफीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतगणना करायी गयी. इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह को 521 मत प्राप्त हुए एवं इनके प्रतिद्वंदी श्रीकांत कुमार उर्फ सोनू सिंह को 411 मत प्राप्त हुए. वहीं, 64 मत रद्द पाया गया. इस तरह से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने 110 मतों से राहुल कुमार सिंह को विजेता घोषित किया. निर्वाचित राहुल कुमार सिंह को प्रमाणपत्र दिया गया. वहीं, देर रात तक कार्यकारिणी सदस्य के मतों की गिनती होती रही. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि एससी-एसटी स्त्री में चिंता देवी, पुरुष में मेतर चौधरी, पिछड़ा वर्ग पुरुष में नवलेश यादव, स्त्री लक्ष्मीनिया देवी, अत्यंत पिछड़ा पुरुष विक्की नोनिया, स्त्री सपना देवी, सामान्य वर्ग स्त्री मालती देवी वन, मालती देवी दो, पुरुष वर्ग में रंजन मिश्रा, राकेश कुमार विजयी घोषित हुए. इस दौरान सुरक्षा को लेकर रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार सहित अन्य भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. जीत के बाद नवनिर्वाचित कोटवारा पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत उन पुरुष एवं स्त्री किसान मतदाताओं की है, जिन्होंने तपती धूप में मतदान किया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post राहुल बने कोटवारा पैक्स अध्यक्ष, 110 वोट से निर्वाचित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिकार, एक डॉक्टर के सहारे चल रहा 30 बेड का अस्पताल

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार स्थित 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह बदहाली का शिकार है. जहां कम से कम चार डॉक्टरों की आवश्यकता है, वहां एक भी स्थायी डॉक्टर पदस्थापित नहीं है. वर्तमान में अस्पताल केवल एक ट्रेनिंग पर आए डॉक्टर के सहारे चल रहा है. प्रसव सेवा के लिए बनाए गए ए वन फैसेलिटी वार्ड में एक भी स्त्री चिकित्सक नहीं है. नतीजतन कभी नर्स तो कभी बाहरी व्यक्ति प्रसव वार्ड में निगरानी करता है, जिससे प्रसूताओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पोषाहार वितरण में भी महज खानापूर्ति की जाती है. स्थानीय आवाजें और मांगें हुईं अनसुनी स्थानीय मंचों से बलुआ अस्पताल की स्थिति सुधारने की मांग कई बार उठ चुकी है. 03 जनवरी को ललित बाबू के बलिदान दिवस पर मंच संचालक प्रभात मिश्र ने खुले मंच से जिलाधिकारी कौशल कुमार से दो स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की थी. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की जनसभा में भी बलुआ अस्पताल की दुर्दशा को उठाया गया. बावजूद इसके, अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. एंबुलेंस व जांच सुविधा ठप अस्पताल में उपलब्ध एकमात्र एम्बुलेंस वर्षों से खराब पड़ी है. वहीं, किसी भी तरह की मेडिकल जांच सुविधा नहीं है, जिससे ओपीडी सेवा देने वाले अस्थायी डॉक्टरों को इलाज में भारी कठिनाई होती है. ट्रेनिंग पर आए डॉक्टरों ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की है. जर्जर भवन और स्वच्छता की बदहाली लाखों की लागत से बने इस अस्पताल की इमारत अब जर्जर होती जा रही है. बारिश में छत से पानी टपकता है और चारों ओर गंदगी का आलम है. शौचालय से लेकर पेयजल व्यवस्था तक सभी कुछ बदहाल है, जो प्रशासन के स्वच्छता मिशन की पोल खोलता है. अस्पताल कर्मियों की उपस्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई कर्मी केवल कागजों पर उपस्थित दिखाए जाते हैं और वेतन उठा रहे हैं, जबकि अस्पताल परिसर में उनकी मौजूदगी नजर नहीं आती. 30 किलोमीटर के दायरे में एकमात्र अस्पताल बलुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग दर्जनों पंचायतों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने वाला अकेला अस्पताल है. इसके बावजूद यहां न तो आपातकालीन सेवा उपलब्ध है और न ही न्यूनतम स्वास्थ्य सुविधाएं. सर्पदंश और सड़क दुर्घटनाओं जैसे मामलों में समय पर इलाज न मिलने से कई लोगों की जान जा चुकी है. नेतृत्वक रूप से सक्रिय क्षेत्र होने के बावजूद बलुआ की धरती आज भी विकास के नाम पर उपेक्षा की शिकार है. जहां एक ओर देश तरक्की की राह पर अग्रसर है, वहीं बलुआ के लोग आज भी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिकार, एक डॉक्टर के सहारे चल रहा 30 बेड का अस्पताल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आंधी-पानी के बाद बिजली नदारद, लोगों की बढ़ी परेशानी

पाकुड़िया. आंधी और बारिश के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, इससे भीषण गर्मी में आमजनों को दिनभर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली गुल होने से जहां घरों में उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया, वहीं व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित रहीं. जलापूर्ति व्यवस्था पर निर्भर गांवों में स्थिति और भी गंभीर हो गयी. उपभोक्ता रंजीत मंडल, रौशन अंसारी, सर्वजीत सिंह और दीपेन साहू ने कहा कि हर बार हल्की आंधी या पानी के बाद बिजली की यही स्थिति हो जाती है. दिन में घंटों बिजली गायब रहती है. ऐसे में आम लोगों और दुकानदारों का कामकाज में परेशानी होती है. इधर, तलवा सब स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति ऊपर से बाधित है. जैसे ही सप्लाई चालू होती है, इलाके में भी बिजली बहाल कर दी जायेगी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से शीघ्र और स्थायी समाधान करने की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आंधी-पानी के बाद बिजली नदारद, लोगों की बढ़ी परेशानी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

लंबित कांडों के त्वरित गति से जांच पूरा करने पर उचकागांव थानाध्यक्ष पुरस्कृत

उचकागांव. मार्च माह में लंबित 120 केस का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने को लेकर गुरुवार को उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को आरक्षी अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपये और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है. जिला मुख्यालय में एसपी की अध्यक्षता में मार्च माह में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान उचकागांव थाने के 537 लंबित केस को गंभीरता से लेते हुए आरक्षी अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को अगले मासिक क्राइम मीटिंग तक कम से कम 20 प्रतिशत केस का अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया था. इस पर उचकागांव थानाध्यक्ष की देखरेख में उचकागांव पुलिस ने एक माह के अंदर थाने में लंबित 120 लंबित कांडों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण किया. इसको देखते हुए गुरुवार को जिले में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष को सम्मानित किया. थानाध्यक्ष को सम्मान मिलने पर थाने में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारियों में भी काफी उत्साह है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post लंबित कांडों के त्वरित गति से जांच पूरा करने पर उचकागांव थानाध्यक्ष पुरस्कृत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले जरूर करें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan: क्या आप पीएम किसान योजना यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होने के समय लाभुकों की सूची से बाहर हो गए थे और आपको 2000 रुपये नहीं मिले? अगर आपको 19वीं किस्त का पैसा नहीं मिला और आप लाभुकों की सूची से बाहर हो गए, तो आपने इसके लिए जरूरी उपाय नहीं किए होंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी की गई थी. इस दौरान 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. लेकिन, कई किसानों को इस बार भी 2000 रुपये की किस्त नहीं मिली. अगर आप भी उनमें से हैं, तो अगली किस्त यानी 20वीं किस्त जारी होने से पहले जरूरी काम पूरे करें, वरना इस बार भी पैसा नहीं मिलेगा. किस्त न मिलने के ये हो सकते हैं कारण e-KYC पूरी न होना: PM-Kisan योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC जरूरी है. गलत या अधूरी KYC होने पर आपकी किस्त रोकी जा सकती है. बैंक खाते से आधार लिंक न होना: यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो ट्रांजेक्शन फेल हो सकता है और पीएम किसान का पैसा नहीं आएगा. DBT सुविधा बंद होना: आपके खाते में Direct Benefit Transfer (DBT) सेवा एक्टिव न होने की स्थिति में भी भुगतान नहीं होगा. भूमि सत्यापन अधूरा होना: कई राज्यों ने अब लाभ के लिए भूमि सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. अधूरा सत्यापन किस्त को रोक सकता है. पुरानी जानकारी अपडेट न करना: अगर आपने बैंक या आधार से जुड़ी जानकारियों को अपडेट नहीं किया है, तो योजना से बाहर हो सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने पर बन सकता है काम यदि आपको अब तक 19वीं किस्त नहीं मिली है, तो 20वीं किस्त जारी होने से पहले आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. टोल-फ्री नंबर: 011-23381092 ईमेल: pmkisan-ict@gov.in PM Kisan E-Mitra AI Chatbot: अब किसानों के लिए एक AI चैटबॉट भी उपलब्ध है जो तुरंत जवाब और मदद देता है. किस्त का स्टेटस ऐसे करें चेक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें. अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें और Get OTP पर टैप करें. OTP डालते ही आपकी किस्त की स्थिति दिखाई देगी. इसे भी पढ़ें: रेपो रेट में कटौती होते ही इन दो बैंकों 0.25% घटा दी ब्याज दरें, जानिए कैसे मिलेगा फायदा अगली किस्त के लिए तैयारी जरूरी अगर आप चाहते हैं कि 20वीं किस्त समय पर आपके खाते में पहुंचे, तो ऊपर बताए गए सभी जरूरी कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. योजना से बाहर होने के बाद फिर से पात्रता हासिल करना मुश्किल हो सकता है. इसे भी पढ़ें: ISRO में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ शुरू की टैक्सी स्टार्टअप, आज कमा रहे 2 करोड़ The post PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले जरूर करें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गृहकर वसूली में हो गया करोड़ का गबन,प्रयागराज नगर निगम में टैक्स वसूली में मिली गड़बड़ी, स्पेशल ऑडिट का दिया आदेश

प्रयागराज के नगर निगम में गृहकर वसूली में बड़ा गबन का मामला सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने गृहकर वसूली करने के बाद उसका पैसा निगम के खाते में जमा ही नहीं किया और उसकी रसीद तक जारी कर दिया. लेकिन जब मामला सामने आया तो उसके बाद पूरे प्रकरण की स्पेशल ऑडिट कराने का निर्देश दे दिया गया. इसके अलावा वहीं कई अधिकारियों को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है. वहीं पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. वहीं ज्यादा पूछताछ पर अधिकारी दबे जबान में बस यही कह रहे है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूत्रों के हवाले से माने तो दो करोड़ से अधिक की गड़बड़ी सामने आरही है. बगैर पैसा प्रशासनी खाते में जमा किए ही कट गई प्रशासनी टैक्स जमा होने की रसीद नगर निगम प्रयागराज की तरफ से वर्ष 2024-25 में गृहकर टैक्स वसूली के लिए डेढ़ सौ करोड़ का लक्ष्य तय किया गया था. इसके लिए नगर निगम की तरफ से पूरे प्रयागराज में सेक्टर बाट कर अलग अलग कर्मचारी अलग अलग सेक्टर में तैनात कर गृहकर वसूली कर रहे थे. जिससे शतप्रतिशत समय से लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. लेकिन वहीं नगर निगम प्रयागराज सिर्फ 105 करोड़ की ही वसूली कर सका.नगर निगम की तरफ से जोनल कार्यालय में भी गृहकर जमा करने के लिए व्यवस्था की गई थी. इसमें नगर निगम के साथ ही आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की भी मदद ली जा रही थी. ऐसे में नगर निगम के एक आउट सोर्सिंग कर्मचारी सत्यम के नाम से 14 ऐसी रसीदें काटी गई. जिनका पैसा नगर निगम प्रयागराज को मिला ही नहीं.इसमें कई बड़े बकाएदार भी शामिल हैं. 29 मार्च को काटी गई रसीद, 30 तारीख को दर्ज हुई शिकायत. नगर निगम के आउट सोर्सिंग कर्मचारी के नाम से 14 लोगों के गृहकर टैक्स का पैसा जमा करने की रसीद 29 मार्च को काटी गई. इसमें कर्मचारी की पोर्टल आईडी और पासवर्ड का उपयोग किया गया था. वहीं कर्मचारी से पूछने पर उसने बताया है कि उसने ऐसी कोई रसीद नहीं काटी है. जब उसको इस मामले की जानकारी हुई तो उसने नगर निगम के आईटी अधिकारी केशव को लिखित रूप से इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद सभी रसीदें कैंसिल कर दी गई.वहीं नगर निगम के खाते में आठ लाख रुपये का अंतर मिला है. यह सिर्फ एक जोन का मामला अभी ऐसा अधिकारियों के सामने आया है. अगर अन्य जोन की जांच स्पष्ट रूप से करायी जाए, तो यह करोड़ों का स्पोर्ट्स सामने आ सकता है. इस मामले में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया है कि मामले की जांच करायी जा रही है. साथ ही मामले में सभी संबंधित कर्मचारियों को शो कॉल नोटिस भी जारी कर दिया गया है. जांच में अगर गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आईटी अधिकारी केशव को भी नोटिस जारी कर दी गई है.एवं इस पूरे मामले की स्पष्ट रूप से स्पेशल ऑडिट भी कराने का आदेश दे दिया गया है. The post गृहकर वसूली में हो गया करोड़ का गबन,प्रयागराज नगर निगम में टैक्स वसूली में मिली गड़बड़ी, स्पेशल ऑडिट का दिया आदेश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Watch Video: धनबाद में आंधी-पानी, ओलावृष्टि से तबाही, दर्जनों पेड़ गिरे, छप्पड़ उड़े, बिजली गुल

Weather Today|धनबाद जिले में आंधी-बारिश ने बृहस्पतिवार को तबाही मचा दी. दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया. आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज हवाओं की वजह से सिंदरी में दर्जनों पेड़ गिर गये. बिजली गुल हो गयी. घरों के छप्पड़ उड़ गये. बलियापुर में आंधी-पानी ने खूब तबाही मचायी है. ओलावृष्टि भी हुई है, जिसकी वजह से खेतों में लगी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी है. सब्जियों और गेहूं की फसल को हुआ भारी नुकसान ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने नया विचार (prabhatkhabar.com) को बताया है कि झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग भिखराजपुर के पास भारी भरकम ताड़ का पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से रोड जाम हो गयी. भिखराजपुर के ग्रामीण पेड़ को रास्ते से हटने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों ने बताया है कि तेज हवा और पत्थर के साथ वर्षा की वजह से सब्जियों और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट इससे पहले मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करके धनबाद में बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी. धनबाद में ओले गिरने से पहले राजधानी रांची में भी जमकर बारिश हुई. गरज-चमक के साथ यहां 4 बजे के बाद जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसे भी पढ़ें 10 अप्रैल को आपके शहर में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा, यहां चेक करें रेट PHOTOS: देवघर आईएसबीटी की बढ़ी रौनक, बेहतर सुविधाओं के साथ बस सेवा शुरू Watch Video: बदल गया रांची, रामगढ़ और खूंटी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट धनबाद में 3 घंटे में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, ओलावृष्टि का रेड अलर्ट The post Watch Video: धनबाद में आंधी-पानी, ओलावृष्टि से तबाही, दर्जनों पेड़ गिरे, छप्पड़ उड़े, बिजली गुल appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

दिग्गज फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गोस्वामी मठ हरसिंगपुर में गुरुवार को दिग्गज फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वयोवृद्ध समाजसेवी बनवारी गिरि ने कहा कि मनोज कुमार के गीत सुनकर लोग देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाते थे। आज वे हमारे बीच नहीं है। उनके निधन ने करोड़ों प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। भगवान से प्रार्थना है कि वे उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।सेवानिवृत्त रेलकर्मी राम कृपाल गिरि ने कहा कि देशभक्ति फिल्मों में उनके बेजोड़ अभिनय ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। उनके जैसे अभिनेता की भरपाई शायद ही कभी हो पाएगी। वहीं कार्यक्रम संयोजक बब्बन गिरि ने कहा कि मनोज कुमार फिल्मों में देशभक्ति के पर्याय बन गए थे। उन्हें पर्दे पर देखते ही लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगती थी। उन्हें हिंदुस्तान रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाना चाहिए। मौके पर के.पी.गिरि,राज कुमार गिरि,चंदेश्वर गिरि,चांद रतन गिरि, विश्वजीत गिरि,अवधेश गिरि,राहुल कुमार गिरि,अशोक गिरि,मनीषचंद्र गिरि,राजीव कुमार गिरि समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चीन पर ट्रंप का टैक्स बम, 125% टैरिफ से हिला ड्रैगन, भारत को मिला सुनहरा मौका!

Donald Trump Imposes Tariff On China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उस पर 125% का भारी-भरकम आयात शुल्क (टैरिफ) लगा दिया है. इस फैसले से यह स्पष्ट संकेत गया है कि अब अमेरिका वैश्विक व्यापार में किसी भी तरह की अनुचित और असंतुलित नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा. इस निर्णय से जहां चीन को बड़ा आर्थिक झटका लगा है, वहीं हिंदुस्तान सहित कई अन्य देशों को इससे राहत मिलती दिख रही है. अमेरिका ने हालांकि दर्जनों देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है, लेकिन चीन को इस राहत से पूरी तरह बाहर रखा गया है. अमेरिका ने यह भी कहा है कि जो देश बातचीत के लिए आगे आ रहे हैं, उनके लिए टैरिफ को 10% की आधार रेखा (बेसलाइन) तक लाया जा सकता है. हिंदुस्तान को इसका फायदा हुआ है, क्योंकि अमेरिका ने हिंदुस्तान पर लगाए गए 26% आयात शुल्क में दवाइयों और सेमीकंडक्टर सेक्टर को छूट दी है. इसके अलावा, हिंदुस्तान को भी 90 दिनों की छूट दी गई है, जिससे हिंदुस्तान के व्यापारिक क्षेत्र में नई संभावनाएं उभरी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से अब अमेरिकी और अन्य वैश्विक कंपनियां चीन की बजाय हिंदुस्तान जैसे देशों की ओर रुख कर सकती हैं. हिंदुस्तान को स्थिर व्यापारिक माहौल और अपेक्षाकृत कम टैरिफ दरों का लाभ मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक रुख दिखा चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह समझौता जल्द ही अंतिम रूप ले सकता है. अमेरिकी प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कदम ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) का हिस्सा नहीं है, बल्कि उन देशों के खिलाफ कार्रवाई है जो वैश्विक व्यापार में असंतुलन पैदा कर रहे हैं. अमेरिका के वित्त सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने बिना चीन का नाम लिए यह स्पष्ट संकेत दिया कि अमेरिका की नजर किस पर है. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका वर्तमान में जापान, साउथ कोरिया, वियतनाम और हिंदुस्तान जैसे देशों के साथ बातचीत कर रहा है. इसे भी पढ़ें: हज के लिए कैसे लें सऊदी अरब का वीजा? उमराह के लिए मक्का-मदीना कैसे जाएं? चीन ने इस अमेरिकी कार्रवाई का जवाब देते हुए 10 अप्रैल से अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 84% कर दिया है, जो पहले 34% था. इसके जवाब में ट्रंप प्रशासन ने चीन पर और भी कठोर रुख अपनाते हुए 125% टैरिफ लगाने का एलान कर दिया. बेसेन्ट का कहना है कि यह रणनीति अब तक सफल रही है क्योंकि 75 से अधिक देश अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए आगे आ चुके हैं. इस तरह, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव लगातार बढ़ रहा है, लेकिन हिंदुस्तान जैसी उभरती वित्तीय स्थितिओं के लिए यह एक अवसर बनकर सामने आया है. इसे भी पढ़ें: 14 महीने तक नहीं किया पेशाब, जानें क्यों? The post चीन पर ट्रंप का टैक्स बम, 125% टैरिफ से हिला ड्रैगन, हिंदुस्तान को मिला सुनहरा मौका! appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

64 साल बाद बिहार को मिलेगा होमियोपैथी का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए राज्य की नीतीश प्रशासन लगातार कई परियोजनाओं का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को विश्व होमियोपैथी दिवस के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार में जल्द ही नए होमियोपैथी कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि यह संस्थान इसी साल शुरू भी हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 64 साल बाद राज्य में होमियोपैथी कॉलेज की स्थापना होने जा रही है.  बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुजफ्फरपुर में 121 करोड़ की लागत से बन रहा होमियोपैथी अस्पताल : मंगल पांडेय   मंत्री ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि 121 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में 200 बेड का एक आधुनिक होमियोपैथी अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसका उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा. अब तक यह राज्य का एकमात्र प्रशासनी होमियोपैथी अस्पताल है. बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नई योजनाएं चलाई जा रही हैं.   बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें पटना के अस्पताल में हर रोज आते हैं 200 मरीज  उन्होंने कहा की एलोपैथी के बाद यदि किसी चिकित्सा पद्धति की समाज में सर्वाधिक स्वीकार्यता है, तो वह होमियोपैथी है. यह किफायती होने के साथ ही प्रभावी भी है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का इस पर सहज विश्वास होता है. मंत्री ने बताया कि पटना के कदमकुआं स्थित 10 बेड वाले होमियोपैथी अस्पताल में रोजाना लगभग 200 मरीज इलाज के लिए आते हैं. राज्य में इस वर्ष जनवरी में 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें से 951 होमियोपैथी चिकित्सक शामिल हैं.  इसे भी पढ़ें : प्रेमी से शादी करने के लिए बिहार से एमपी पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड बोला- नाबालिग हो घर जाओ The post 64 साल बाद बिहार को मिलेगा होमियोपैथी का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top