VIDEO: ‘जिसकी बीवी छोटी’ गाने पर अमिताभ ने लगाए जोरदार ठुमके, जया बच्चन को गोद में लिए वीडियो वायरल
VIDEO: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का एक खूबसूरत थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जायेंगे. यह वीडियो 1983 में अमेरिका में हुए एक संगीत कार्यक्रम का है, जिसमें अमिताभ बच्चन स्टेज अपनी बीवी जया बच्चन के लिए ‘जिसकी बीबी छोटी’ गाना गा रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, एक्टर जया बच्चन को स्टेज पर ही गोद में उठाकर खूब ठुमके भी लगते दिख रहे हैं. अब इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Lehren (@lehrentv) वीडियो के निचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन भी कभी रणवीर सिंह हुआ करते थे.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह तब की वीडियो है, जब जया बच्चन घमंडी नहीं थीं.’ ऐसे ही अन्य यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी हैं. यह भी पढ़े: VIDEO: हाय रे! सुष्मिता सेन की Ex-भाभी का क्या हुआ हाल? सूट बेचकर चला रहीं घर The post VIDEO: ‘जिसकी बीवी छोटी’ गाने पर अमिताभ ने लगाए जोरदार ठुमके, जया बच्चन को गोद में लिए वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.