Hot News

April 11, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में हाइ-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कैंप का होगा आयोजन

औरंगाबाद नगर. आईएमसी स्पोर्ट्स जर्नी के तत्वावधान में 19 और 20 अप्रैल को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद में दो दिवसीय हाइ परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में भाग लेने के लिए क्षेत्र के सभी छात्रों को आमंत्रित किया गया है. वैसे यह एक खास मौका है, जहां शिशु अनुभवी कोच और स्पोर्ट्स विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेकर अपनी स्पोर्ट्स क्षमताओं को बेहतर बना सकते हैं. विद्यालय के चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि आइएमसी स्पोर्ट्स जर्नी एक ऐसा स्पोर्ट्स और तकनीक से जुड़ा प्लेटफॉर्म है, जो बच्चों को मैदान पर ट्रेनिंग देने के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से भी उन्हें आगे बढ़ने का मौका देता है. हमारा उद्देश्य है कि स्पोर्ट्स और शिक्षा को एक साथ जोड़कर एक ऐसा माहौल तैयार किया जाये, जहां खिलाड़ी, कोच, माता-पिता और स्कूल मिलकर बच्चों का संपूर्ण विकास कर सकें. यह कैंप जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद के बेहतरीन सहयोग और समर्थन से संभव हो पाया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके नेतृत्व में यह पहल एक नयी दिशा ले रही है. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मई महीने से जीडी गोयनका स्कूल में स्पोर्ट्स जर्नी अकैडमी की शुरुआत की जा रही है. इसमें बच्चों के लिए एक सुव्यवस्थित स्कूल स्पोर्ट्स प्रोग्राम भी शामिल होगा. इस पहल का उददेश्य बच्चों की स्पोर्ट्स प्रतिभा को निखारना और स्पोर्ट्स के स्तर को बेहतर बनाना है. इधर, आइएमसी स्पोर्ट्स जर्नी के निदेशक रोहित मल्होत्रा का मानना है कि वे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें सही प्रशिक्षण, मुकाबलों में भाग लेने के अवसर और संपूर्ण विकास के साधन उपलब्ध कराना चाहते हैं. उनका सपना है कि हर शिशु को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढने का पूरा अवसर मिले, ताकि वह आत्मविश्वास और कौशल के साथ अपने सपनों को साकार कर सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में हाइ-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कैंप का होगा आयोजन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: संगराव बारुपुर पथ हुआ बदहाल, जगह जगह गड्ढे होने से हादसे की बनी आशंका

राजपुर . प्रखंड के संगराव जमुना पोखरा से बारुपुर तक जाने वाला मुख्य पथ पर जगह जगह गड्ढा बन गया है. जिस रास्ते से दोपहिया गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है. प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. कार्य एजेंसी के तरफ से इसके रखरखाव के लिए इन गढ्ढो को समय समय पर मरम्मत करना था. बावजूद इसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है. विगत कुछ माह पूर्व टूटे हुए जगहों पर मरम्मत किया गया था. मरम्मत के समय मानक के अनुसार इन गड्ढों में गिट्टी व अलकतरा नहीं डाला गया. मरम्मत के बाद भी महज दो महीने के अंदर ही रोड जगह-जगह टूट कर बिखर गया. इस पथ पर सिर्फ छोटी गाड़ियों का ही परिचालन होता है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग पांच किलोमीटर लंबी इस पथ का पक्कीकरण विगत तीन वर्ष पूर्व किया गया था. यह काम ग्रामीण कार्य विभाग के तरफ से कराया गया था. जिसके रखरखाव के लिए पांच वर्ष तक का समय भी तय किया गया. महज तीन वर्ष में ही यह पथ जगह-जगह टूट कर बिखरने लगा. सबसे खराब स्थिति लक्षमण पुर डेरा गांव से बारुपुर गांव तक है. लगभग ढाई किलोमीटर तक पथ का नामोनिशान भी नहीं रह गया है.सिर्फ गिट्टी ही दिखायी दे रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण ओमप्रकाश सिंह, विनय पांडेय, उदयनारायण राजभर ने बताया कि कार्य एजेंसी के तरफ से पथ निर्माण करने में काफी कोताही बरती गयी है. इस रोड को बनाने में मानक के अनुसार गिट्टी अलकतरा की मिलावट नहीं की गयी है. जिससे यह रोड महज तीन वर्ष में ही जगह-जगह टूट कर बिखर गया है. इस बार बरसात से पहले इस रोड का मरम्मत नहीं हुआ तो गाड़ियों का परिचालन बंद हो सकता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: संगराव बारुपुर पथ हुआ बदहाल, जगह जगह गड्ढे होने से हादसे की बनी आशंका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna news : गांधी सेतु, गंगा पथ और गांधी मैदान में लगा भीषण जाम

संवाददाता, पटना : जन सुराज पार्टी की रैली को लेकर शुक्रवार की देर शाम गांधी मैदान, जेपी गंगा पथ और गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया. गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. जाम में फंसी गाड़ियों की लंबी कतार को देखते हुए स्थानीय थाने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के कई जवान इन जगहों पर जाकर जाम छुड़ाने में जुट गये. इस दौरान कई गाड़ियों को डायवर्ट कर दबाव कम किया गया. जाम का असर अशोक राजपथ, दलदली, एग्जीबिशन रोड, गांधी मैदान, जेपी गंगा पथ समेत अन्य इलाकों में दिखा. पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधे से पौन घंटा लग गया. जन सुराज की रैली की वजह से दोपहर से ही गांधी मैदान की चारों ओर जाम शुरू हो गया था. मेट्रो निर्माण के कारण मगध स्त्री काॅलेज से करगिल चौक तक बैरिकेडिंग से सड़क पहले से संकरी हो गयी है. वाहनों के जमावड़े से इसकी स्थिति और खराब हो गयी. जेपी गोलंबर और करगिल चौक पर भी फंसे रहे वाहन वाहनों के दबाव के कारण कारगिल चौक और जेपी गोलंबर पर भी वाहन लंबे समय तक फंसे रहे. वहीं, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, छज्जूबाग रोड पर भी जाम का असर रहा. स्थिति यह थी कि गांधी मैदान गेट संख्या पांच से कालिदास रंगालय जाने में वाहन चालकों को आधा घंटा लग गया. यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि जाम को देखते हुए सड़कों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती की गयी थी. ज्यादा संख्या में वाहनों के आ जाने से यातायात कर्मियों को जाम हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Patna news : गांधी सेतु, गंगा पथ और गांधी मैदान में लगा भीषण जाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Saran News : बैग काटकर चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

छपरा. जिले के जलालपुर थाना के जलालपुर बाजार में अज्ञात चोरों के द्वारा एक व्यक्ति का बैग काटकर 40 हजार रुपये चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला निवासी रामवृक्ष प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत जलालपुर थाने में दर्ज कराया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के साथ अनुसंधान प्रारंभ किया. अनुसंधान के क्रम में आसूचना के आधार पर घटना के संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी स्व. मुन्ना तिवारी का पुत्र आकाश तिवारी है. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की गयी 34 हजार 500 रुपये व एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त ने रिविलगंज थाना कांड सं. 28/25 एवं 303/24 के चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Saran News : बैग काटकर चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर 30 को निकाली जायेगी शोभायात्रा

बक्सर . भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन सेवा संस्थान के बैनर तले 30 अप्रैल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम के निर्धारण के लिए शहर के एक होटल में समस्त सनातनियों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा पाण्डेय को कार्यक्रम के अध्यक्ष, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय को कार्यक्रम उपाध्यक्ष तथा पंकज उपाध्याय को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही कार्यक्रम के रूपरेखा पर विचार किया गया. प्रारंभिक तौर पर यह तय हुआ कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक एवं पैदल शोभायात्रा सह नगर भ्रमण रामलीला मंच किला मैदान से प्रारंभ होगी. प्रारंभिक तौर पर यह तय हुआ कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक एवं पैदल शोभायात्रा सह नगर भ्रमण रामलीला मंच किला मैदान से प्रारंभ होगीशोभायात्रा रामरेखा घाट होते हुए मुनीम चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेवगंज होते हुए पुनः किला मैदान रामलीला मंच के पास विश्राम करेगी. यहां पर यात्रा का समापन होगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रामलीला मंच पर ही श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जायेगा. इससे पहले रविवार 27 अप्रैल को भी एक बैठक का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के बैठक में प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक ओझा, अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, संजय चौबे, रविरंजन तिवारी, इंद्रजीत चौबे, सनातनी पंकज उपाध्याय,अ धिवक्ता सोनू कुमार चौबे, मुकुंद सनातन, विजय कुमार पाठक, शिशिर कुमार राय, अरुण उपाध्याय, अधिवक्ता तपेश्वरनाथ चौबे, रितेश रंजन उपाध्याय, गोपाल जी पाण्डेय, मनोज तिवारी शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर 30 को निकाली जायेगी शोभायात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ठंडी हवाओं से रांची का मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड की राजधानी रांची का मौसम सुहाना हो गया है. ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं. झमाझम बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बादल भी गरज रहे हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि रांची, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में कुछ ही देर में बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान The post ठंडी हवाओं से रांची का मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात का अलर्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वज्रपात से मृत तीनाें युवकों का हुआ अंतिम संस्कार

पदमा. पदमा में वज्रपात से 10 अप्रैल की रात वज्रपात से मृत तीनों युवकों शिवपूजन साव, छोटी साव और राजकुमार साव का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया. शिवपूजन साव और राजकुमार साव के शव का दाह संस्कार पदमा के केवटा नदी घाट में किया गया. छोटी साव के शव को बरही ले जाया गया. बरही में उसका अंतिम संस्कार किया गया. शिवपूजन साव के 15 वर्षीय पुत्र और राजकुमार साव के छह वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गयी. बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए. शव यात्रा में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, मुखिया अनिल मेहता, पंसस रेखा देवी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता सहित कई लोग शामिल हुए. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वज्रपात से मृत तीनाें युवकों का हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सहकारी समितियों में महिलाओं की भागीदारी अहम : मनोज ठाकुर

जयनगर. केटीपीएस परिसर में सीएसआर के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायतों के लिए सहकारी समिति गठन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि सहकारी समितियों में स्त्रीओं की अहम भागीदारी होती है. इससे जुड़कर स्त्रीएं सशक्त हो सकती हैं. एक बेहतर और अधिक आत्मनिर्भर समुदाय बनाने के उद्देश्य से सहकारी समितियों के निर्माण के लिए ज्ञान और उपकरणों के साथ ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए इस संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर कोडरमा सहकारी विस्तार अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व चंदवारा के सहकारी विस्तार अधिकारी अमित रंजन ने चुनाव की प्रक्रिया व समिति गठन, स्वयं सहायता समूहों की भूमिका, वार्षिक आम बैठक के संचालन तथा सहकारी समितियों के लिए उपयुक्त व्यवसाय और कार्य मॉडल के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर एपी लाल, गंगा सागर सिंह, निशांत केरकेट्टा, कौशिक रॉय, आशिम अमिताभ परिदा, दीपांती जायसवाल, कुलदीप राम, नवीन कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. सेक्रेड में प्रबंधन समिति व अभिभावक संघ कई मुद्दाें पर चर्चा की झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक हुई. इस दौरान नये सत्र की शुरुआत होने, एनटीए द्वारा आयोजित जेइइ की परीक्षा में छात्रों की सफलता पर हर्ष, 15 अप्रैल से डिजिटल लिटरेसी क्लास शुरू करने, आवश्यकता अनुसार नये शिक्षकों की बहाली करने, शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से इंटर कॉमर्स का क्लास प्रारंभ करने सहित अन्य बातों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के बाद दोनों समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. इस अवसर पर एसएमसी की अध्यक्ष मौसमी विश्वास, प्रमोद कुमार, प्राचार्य सह सचिव प्रमोद कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सहकारी समितियों में स्त्रीओं की भागीदारी अहम : मनोज ठाकुर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नाबालिग बच्ची ने फांसी लगा कर जान दी

मरकच्चो़ थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत अंतर्गत दरगाह मुहल्ला निवासी मुन्ना यादव की नाबालिग पुत्री ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ जानकारी अनुसार 10 वर्षीय मानसी कुमारी का अपने छोटा भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी़ इसी से नाराज होकर मनीषा कुमारी ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली़ सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की़ घरेलू विवाद में स्त्री ने किया आत्महत्या का प्रयास कोडरमा बाजार. मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू में एक स्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. स्त्री की पहचान गया बिहार निवासी रेखा देवी (पति होरिल मांझी) के रूप में हुई. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्त्री को रिम्स रेफर कर दिया गया है. स्त्री के पुत्र ने बताया कि वे जामू में परिजन के साथ ईंट भट्ठा में मजदूरी करता है. शुक्रवार को उसकी पत्नी और मां के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इस बात से नाराज होकर मां ने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाथियों ने दुकान क्षतिग्रस्त किया जयनगर. गुरुवार रात हाथियों के झुंड ने लोहाडंडा में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने शंभू पासवान की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. शंभू पासवान ने बताया कि उन्हें लगभग दो लाख रुपये की क्षतिपूर्ति हुई है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नाबालिग बच्ची ने फांसी लगा कर जान दी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हुआ है भारत : सांसद

कोडरमा. भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को रॉयल सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में हुई़ मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. श्री जायसवाल ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋणी हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है़ नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश में आमूलचूल परिवर्तन किया है़ काश्मीर सिर्फ हमारे लिए एक नारा था, परंतु मोदी जी ने 370 धारा हटाकर यह साबित कर दिया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब हमारा है़ सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ़ आज देश आत्मनिर्भर है. आर्थिक प्रगति हुई है़ प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि हमें भाजपा को मजबूत करना है़ चुनाव में सक्रिय सदस्य की बड़ी भूमिका होती है. आपकी बदौलत हम बूथ जीतते हैं, तब विधानसभा से लेकर लोकसभा तक भाजपा की गूंज सुनाई पड़ती है़ कार्यक्रम को कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला मंत्री सूरज प्रताप मेहता, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम, गोपाल कुमार गुतुल व महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने भी संबोधित किया़ इस अवसर पर राजकुमार यादव, जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, चंद्रशेखर जोशी, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर सोनी, द्वारिका राणा, जिप सदस्य केदार यादव, शशि भूषण प्रसाद, सुधीर सिंह, सुनीति सेठ, राजेश सिंह, प्रभाकर लाल रावत, विनय मोदी, सुभाष मोदी, संजय गुप्ता, सुधीर सेठ, नवीन चौधरी, संजय शर्मा, जयप्रकाश राम, बिंदेश्वरी बिहारी, अजय पांडेय, सुनील पंडित, महेश वर्मा, विजय राणा, किशन यादव, अजीत चंद्रवंशी, किशोर पंडित व अन्य मौजूद थे़ डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हुआ है हिंदुस्तान : सांसद appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top