वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में मनाया गया महावीर जंयती समारोह
नया विचार समस्तीपुर- वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा महावीर जंयती समारोह का आयोजन किया गया। 10 अप्रैल को अवकाश रहने 11 अप्रैल को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन , पुष्पांजलि तथा सरस्वती वंदना के साथ हुई। स्वागत भाषण करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमारी ने महावीर स्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने शब्दों से किसी को हानि नहीं पहुंचना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रोफेसर सुनीता सिन्हा ने सफलता के बुनियादी मूल्य – अहिंसा, आत्मसंयम और करुणा को अपनाने पर बल दिया।प्रोफेसर अरुण कुमार कर्ण ने कहा की जीवन मे किसी को क्षति न पहुंचाएं। डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जैन धर्म के 24वे तीर्थकर जिन्होंने जैन धर्म का पुनरुत्थान किया और पूर्व वैदिक काल के अध्यामिक दार्शनिक और नैतिक शिक्षाओं का विस्तार किया वे आज भी प्रासंगिक हैं। सोनी सलोनी ने महावीर की शिक्षाएं – अहिंसा, सत्य और अस्तेय आत्मकल्याण आदि को सभी धर्मों के लोगों से अपनाने की अपील की । डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि महावीर जी का उपदेश कर्म प्रधान है। दिव्या गुप्ता ने कविता के माध्यम से महावीर जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा गूंजा ने भाषण के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – श्रुति, द्वितीय – दीपा और राजनंदनी तृतीय – रुचिका ,गुंजन और वर्षा। पोस्टर मे राजनंदनी, दिव्या, गुंजन और वर्षा को पुरस्कार दिया गया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनु कुमारी ने दिया। कार्यक्रम में डॉ अपूर्वा मूले, डॉ कविता वर्मा, डॉ मीना कुमारी ब्रम्हाणी, डॉ रिंकी, डॉ स्वाती, डॉ सुरेश साह, डॉ मृत्युंजय, डॉ आभा, डॉ लालिमा, डॉ सोनी, डॉ स्वीटी डॉ पूनम, डॉ फरहत,डॉ स्मिता डॉ बबली, डॉ नीतिका सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्राओं ने भाग लिया।