प्रशांत किशोर के मंच के पास भटक रहे थे चोर, जनसुराज की रैली में सोने की चेन और मोबाइल गायब किए
जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली की. इस रैली में पटना समेत अलग-अलग जिलों से जनसुराज के समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे. जनसुराज की रैली में एकतरफ जहां लोगों की भीड़ जमा हुई तो दूसरी तरफ चोरों का गिरोह भी इस भीड़ में शामिल था. जनसुराज के कई कार्यकर्ताओं पर उन्होंने हाथ साफ कर लिए. प्रशांत किशोर के मंच के करीब ही पूर्व प्रखंड प्रमुख की चेन चोरी कर ली गयी. मोबाइल फोन भी इस रैली में गायब हुए. प्रशांत किशोर के मंच के पास चोर मंडराते रहे, गले से चेन की चोरी की शुक्रवार को आयोजित जन सुराज पार्टी की रैली में शामिल होने पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया की पूर्व प्रखंड प्रमुख कुसुम देवी भी पहुंची थी. उन्हें चोरों ने यहां अपना निशाना बना लिया. कुसुम देवी के गले से सोने की चेन ही चोरों ने गायब कर दी. गांधी मैदान थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि वो जब गांधी मैदान में जनसुराज पार्टी के कार्यक्रम के स्टेज के करीब पहुंचीं तो किसी ने उनके गले से चेन की चोरी कर ली. ALSO READ: आर्म्स डिटेक्टर से ली गयी लालू के विधायक के घर की तलाशी, बाहुबली रीतलाल के यहां ड्रोन से भी हो रही थी निगरानी जेब से मोबाइल कर दिया गायब, नहीं लगी भनक दूसरी शिकायत भी पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया निवासी एक अन्य शख्स की ओर से ही की गयी है. गांधी मैदान थाने में पीड़ित रजनीश राय ने शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि वो जनसुराज की रैली में आए थे. उनके जेब से किसी ने मोबाइल फोन गायब कर लिया. जब उन्होंने मोबाइल निकालने के लिए अपनी जेब में हाथ डाला तो मोबाइल जेब से गायब था. पटना में झपटमारों और चोरों का आतंक पटना में चोर और झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. रैली के अलावा राजीवनगर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान दीपक कुमार की पत्नी अंजू कुमारी की चेन बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट ली. उन्होंने बताया कि चेन की कीमत एक लाख रुपये थी. एजी कॉलोनी स्थित घर से अंजू कुमारी गांव जा रही थी. इसी दौरान संत मेरी अकादमी के पास बदमाशों ने चेन झपट ली और फरारहो गये. The post प्रशांत किशोर के मंच के पास भटक रहे थे चोर, जनसुराज की रैली में सोने की चेन और मोबाइल गायब किए appeared first on Naya Vichar.