Motihari : शोभायात्रा के दौरान वीरगंज में हंगामा, तोड़फोड़ व आगजनी
Motihari : रक्सौल. हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हिंदुस्तान से सटे नेपाल के सीमावर्ती शहर वीरगंज में हंगामा हो गया. शोभा यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा वीरगंज के छपकैया इलाके में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान दुकानों के बाहर लगे फ्रीज में आग लगा दी गयी तो सामान को नुकसान किया गया. वहीं हंगामा कर रहे युवकों के द्वारा कई बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शोभा यात्रा जब छपकैया इलाके से गुजर रही थी इसी दौरान किसी बात को लेकर बवाल हो गया और जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी. आनन-फानन में नेपाल पुलिस, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने मोर्चा संभाला. छपकैया इलाके की सभी दुकानों को प्रशासन के द्वारा बंद करा दिया गया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसु गैस के गोले भी चलाये गये. समाचार लिखे जाने तक नेपाल पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही थी. इधर, बॉर्डर पर हुए हंगामे के बाद हिंदुस्तानीय इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. नेपाल के वीरगंज में हुए हंगामे को लेकर दोनों पक्षों के बीच शांति कायम करने को लेकर प्रशासन और सामाजिक संगठनों के द्वारा उचित पहल की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari : शोभायात्रा के दौरान वीरगंज में हंगामा, तोड़फोड़ व आगजनी appeared first on Naya Vichar.