कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी के दावे गलत : एडीजी
संवाददाता, पटना बिहार पुलिस ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दाराद ने कहा, ‘हम नेता प्रतिपक्ष की सकारात्मक टिप्पणियों का स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने जिन 117 घटनाओं का जिक्र किया है, उनमें मात्र 47 की पुष्टि हुई है. ये घटनाएं भी मामूली और आपसी विवादों के कारण घटित हुई हैं ’. तेजस्वी यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सूची जारी कर 117 घटनाओं का उल्लेख किया था और दावा किया था कि इनमें 109 हत्याएं हुई हैं. साथ ही उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे.इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एडीजी पंकज दाराद ने कहा कि ‘इन 117 में से जांच के बाद सिर्फ 46 घटनाएं सत्य पायी गयीं. उनके अनुसार, सभी घटनाएं आपसी रंजिश, पैसों के लेन-देन, संपत्ति के बंटवारे, प्रेम- प्रसंग और मोबाइल जैसे मामूली विवादों के कारण घटी हैं ’. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है पंकज दाराद ने एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बिहार अब हत्या जैसे संगीन मामलों में 14वें स्थान पर है और अपराध दर 2.6 से घटकर 2.3 पर आ गयी है़ 40 दिनों में बिहार में 17 नक्सली, 137 इनामी अपराधी गिरफ्तार राज्य की विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अपराधियों खासकर कुख्यात और इनामी अपराधियों के खिलाफ पुलिस के स्तर से निरंतर कार्रवाई जारी है. पिछले 40 दिनों में बिहार में 1 लाख का इनामी समेत 17 नक्सली, 137 इनामी अपराधी और विभिन्न जिलों के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शुमार 17 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दाराद ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस अवधि में पकड़े गए अपराधियों एवं नक्सलियों के पास से 1 एके-47, 3 एसएलआर, 4 रेगुलर राइफल, 986 कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं. पिछले 40 दिनों में नक्सलियों एवं अपराधियों के साथ चार बार मुठभेड़ हो चुकी है़ डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी के दावे गलत : एडीजी appeared first on Naya Vichar.