मां-बाप ने बांधे बेटी के पैर, पुलिस ने कराया मुक्त
संवाददाता, हावड़ा. आत्मनिर्भर बनने की चाहत एक युवती को भारी पड़ गयी. युवती के माता-पिता ने ही अपनी बेटी के पैरो में जंजीर बांध दिया, ताकि वह घर से न निकल पाये. जी हां, यह आरोप 19 वर्षीय एक युवती ने लगाये हैं. स्नातक की द्वितीय वर्ष की छात्रा के अपने ही घर में कैद होने की जानकारी मिलने के बाद हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाने की पुलिस घुसुड़ी स्थित युवती के घर पहुंची और उसे जंजीरों से मुक्त कराया. यह सनसनीखेज घटना उत्तर हावड़ा के घुसुड़ी इलाके की है. युवती ने अपने माता-पिता के खिलाफ शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी तरफ लड़की के माता-पिता का कहना है कि उनकी लड़की रास्ते से भटक गयी है. वह एक संदिग्ध कार्यालय में काम करती है. हमें शक है कि वह किसी फ्राॅड कंपनी में काम करती है, जिसका हम विरोध करते हैं. हम नहीं चाहते कि मेरी बेटी वहां काम करे. इसलिए, अपनी बेटी की भलाई के लिए उसके पैरों में जंजीर बांध दिया, ताकि वह घर से ना निकल पाये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती बड़ाबाजार स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक की द्वितीय वर्ष की छात्रा है. पढ़ाई के साथ-साथ वह बैरकपुर में एक कंपनी में काम करती है. कुछ दिन पहले कंपनी में उसका प्रशिक्षण शुरू हुआ. युवती नौकरी के सिलसिले में बैरकपुर में रहना चाहती है, जिसका उसके पिता विरोध कर रहे हैं. युवती का आरोप है कि उसके माता-पिता ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया. वह उसकी शादी भी जल्द करना चाहते हैं. युवती का कहना है कि काम पर जाने पर उसे उसके पिता पीटते हैं. एक दिन काम से घर लौटने पर उसके माता-पिता ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. यहां तक कि बेटी के पैरों में जंजीर बांध दिया, ताकि वह घर से बाहर कदम न रख सके. किसी तरह यह समाचार पुलिस तक पहुंच गयी. इसके बाद शुक्रवार को मालीपांचघड़ा थाने की पुलिस ने जंजीरों में जकड़ी युवती को मुक्त कराया. माता-पिता को थाने में बुलाया गया. युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी जिस कंपनी में काम करती है, वह एक फ्राॅड कंपनी है. कई बार वह घर से पैसे भी ले गयी. इसी कारण हम उसके काम पर जाने का विरोध करते हैं. पुलिस पिता और पुत्री दोनों की शिकायतों के आधार पर आरोपों की जांच कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मां-बाप ने बांधे बेटी के पैर, पुलिस ने कराया मुक्त appeared first on Naya Vichar.