Hot News

April 12, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार के तीन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर खर्च होंगे 27 करोड़, बढ़ेगा रोजगार का अवसर

Bihar News: हिंदुस्तान प्रशासन ने बिहार के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब बिहार के तीन औद्योगिक क्षेत्रों का माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अपग्रेडेशन किया जायेगा. इस पर कुल 27.125 करोड़ खर्च किए जायेगे. किसके सहयोग से होगा अपग्रेडेशन बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के सहयोग से माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमईएस-सीडीपी ) योजना के तहत तीन प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का अपग्रेडेशन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी समाचार, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र इन ओद्योगिक क्षेत्रों का होगा अपग्रेडेशन ओद्योगिक क्षेत्र – लागत धर्मपुर, दरभंगा – 899 लाखमुरलीगंज, मधेपुरा – 915 लाखसहरसा – 898.50 लाख इसे भी पढ़ें:  बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट The post बिहार के तीन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर खर्च होंगे 27 करोड़, बढ़ेगा रोजगार का अवसर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

टीएसडीपीएल इम्प्लाइज यूनियन का नाम और संविधान बदलने को मिली मंजूरी,

आमसभा –मजदूर हित में होगा हर फैसला:राकेश्वर पांडेय फोटो ऋषि तिवारी जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसडीपीएल) इम्प्लाइज यूनियन की आमसभा शनिवार को यूनियन के बिष्टुपुर स्थित रजिस्टर्ड कार्यालय में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यूनियन का नाम बदलने, संविधान संशोधन और पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने के प्रस्तावों को कर्मचारियों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से मंजूरी दी. राकेश्वर पांडेय ने बताया कि 2016 में झारखंड राज्य के 980 यूनियनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया था. अथक प्रयासों के बाद 24 मार्च 2025 को यूनियन का पुनः निबंधन हुआ. इसी दौरान कंपनी का नाम बदलकर टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड कर दिया गया, जिसके चलते यूनियन का नाम और संविधान में संशोधन जरूरी हो गया है. वर्तमान में यूनियन में 15 कमेटी मेंबर और कुल 9 पदाधिकारी हैं. आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ायी जाएगी. इस संबंध में कमेटी मेंबर दिनेश कुमार ने प्रस्ताव रखा, जिसे सभी कर्मचारियों ने समर्थन दिया. संविधान संशोधन के लिए अमन सिंह, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, सच्चिदानंद और रमेश चौधरी की एक उपसमिति बनायी गयी है, जो ड्राफ्ट तैयार कर सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करेगी. राकेश्वर पांडेय ने कहा कि 19 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन पर 21 अप्रैल के बाद बैठकें होंगी. यूनियन की प्राथमिकता मजदूर हित है, चाहे निर्णय में समय लगे. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की स्किल टेस्ट और नये स्थायी कर्मचारियों की समस्याओं पर भी प्रबंधन से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया. अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि यूनियन का चुनाव संविधान के अनुसार होगा और केवल वित्तीय शिकायत पर ही एक वर्ष में चुनाव कराना संभव है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post टीएसडीपीएल इम्प्लाइज यूनियन का नाम और संविधान बदलने को मिली मंजूरी, appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मानगो में पानी की किल्लत होगी दूर, 32 लाख लीटर क्षमता का बनेगा अतिरिक्त प्लांट

अवैध पानी कनेक्शन व मोटर चलाने पर गिरेगी गाज, मानगो में जलापूर्ति की बदलेगी व्यवस्था, सुधार के लिए अधिकारियों ने किया मंथन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो नगर निगम क्षेत्र में आने वाले समय में पानी की किल्लत दूर होगी. पूरे नगर निगम क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति के लिए वर्तमान जलापूर्ति में क्षमतावर्धन के लिए 32 लाख लीटर क्षमता का अतिरिक्त प्लांट लगाया जायेगा. इसके अलावा पुराने मोटर बदले जायेंगे और अवैध जलापूर्ति का कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ निगम एक्शन लेगा. शनिवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में पेयजल टास्क फोर्स की बैठक जिला परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपाकंर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद्र अग्रवाल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग यांत्रिक प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनीता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभियंता अमित आनंद, जितेंद्र कुमार, आरिफ अंसारी, सिटी मैनेजर दिनेश्चर यादव आदि मौजूद थे. बैठक में मानगो क्षेत्र में पेयजल समस्याओं के निवारण के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गयी. अवैध कनेक्शन व मोटर के खिलाफ चलेगा अभियान बैठक में जिला परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र में अवैध तरीके से जलापूर्ति का कनेक्शन और मोटर लगाने वालों के खिलाफ टास्क फोर्स को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाये. वैध या अवैध रूप से पेयजल के कनेक्शनधारी धड़ल्ले से मोटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे कई घरों में कनेक्शनधारियों को पानी नहीं मिल रहा है. अब अवैध कनेक्शनधारियों व मोटर का इस्तेमाल कर रहे लोगों के खिलाफ मुहिम नगर निगम की ओर से चलाया जायेगा. विभाग को भेजा जायेगा प्लांट के लिए डीपीआर बैठक में समीक्षा के दौरान पता चला कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में पेयजल आपूर्ति के लिए पूर्व से अधिष्ठापित प्लांट पर्याप्त नहीं है. इससे सुचारू रूप से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. समस्या का निदान के लिए परियोजना निदेशक आइटीडीए ने वर्तमान जलापूर्ति में क्षमतावर्धन के लिए 32 लाख लीटर क्षमता के अतिरिक्त प्लांट का डीपीआर बनाकर विभाग को प्रस्ताव तत्काल भेजने का निर्देश दिया. नये मोटर पंपों की होगी खरीदारी सुचारू जलापूर्ति के लिए मानगो नगर निगम क्षेत्र में पुराने मोटर व पंप को बदला जायेगा. इसकी जगह पर नये पंप, मोटर लगाये जायेंगे. इंटेकवेल में दो नये पंप तत्काल निगम स्तर से क्रय कर लगाने का आदेश परियोजना निदेशक आइटीडीए ने दिया. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने बताया कि इंटेकवेल, डब्ल्यूटीपी, इएसआर सम्प में मोटर 10 वर्ष से अधिक पुराना होने के कारण प्रायः खराब हो जाता है. परियोजना निदेशक ने कहा कि जहां भी मोटर की समस्या है, अविलंब क्रय कर नया लगाना सुनिश्चित करें. पृथ्वी पार्क में लगा मोटर पंप की क्षमता होने से जलापूर्ति बाधित होगी. इसे ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा पेयजल से संबंधित कुल सात शिकायतों को अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया गया. मानगो के जोन नंबर तीन और पांच के सुचारू जलापूर्ति के लिए एक बाइपास की व्यवस्था की जायेगी. पेयजल से संबंधित शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी मानगो में पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी की गयी है. उपभोक्ता जलापूर्ति से संबंधित किसी तरह की शिकायत मोबाइल नंबर -8603533700 (एइ अमित आंनद) पर कर सकते हैं. इस नंबर से संपर्क नहीं हो पाने की स्थिति में वरीय पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9263532141 पर उपभोक्ता संपर्क कर सकते हैं. जलापूर्ति के लिए चार सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए चार सदस्यीय टास्क फोर्स गठित की है. टास्क फोर्स परियोजना निदेशक, आइटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता की गठित की गयी है. टीम में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग यांत्रिक प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनीता , पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को टीम में रखा गया है. टास्क फोर्स को पेयजल संबंधी समस्याओं, शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मानगो में पानी की किल्लत होगी दूर, 32 लाख लीटर क्षमता का बनेगा अतिरिक्त प्लांट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों की हुई मेडिकल जांच

जामताड़ा. श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इसे लेकर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ काली दास मुर्मू ने की. इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी, एमओआइसी डॉ निलेश कुमार मौजूद थे. इस दौरान अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों की मेडिकल जांच की गयी. फिटनेस प्रमाण-पत्र बनाया गया. डॉ निलेश कुमार ने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से 14 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. इसी को लेकर लगभग 70 लोगों ने मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन जमा किया था, जिसकी जांच की गई और यात्रा पर जाने वाले लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी होता है. मौके पर कई स्वास्थ्य गर्मी मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों की हुई मेडिकल जांच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शिविर में स्काउट्स प्रतिभागियों ने मानचित्रण और तालिका विधियों को सीखा

मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में चल रहे हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का विशेष शिविर के पांचवे दिन शनिवार को बीपी सिक्स एक्सरसाइज व फिजिकल जर्क के साथ प्रारंभ हुआ. इसके बाद सेक्शन वाइज निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की मानचित्रण विधियों से जानकारी ली, जिसमें सड़क परिवहन विधि, योजना तालिका विधि के बारे में सीखा. रोबर सेक्शन को कुछ विशेष अग्रणी परियोजना में मंकी ब्रिज आदि के बारे में बताया गया. स्काउट सेक्शन द्वारा गश्ती खाना बनाना, अनुमान, प्रवीणता बैज, प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिंग कौशल जैसे पुली सेटिंग, होलफास्ट के साथ रोबर सेक्शन द्वारा एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गयी. मौके पर एएलटीएस प्रिय कुमार, बिजॉय विश्वास व सुभब्रत दास के गीत के साथ समाप्त हुआ. —————— हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता हुआ आयोजित डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post शिविर में स्काउट्स प्रतिभागियों ने मानचित्रण और तालिका विधियों को सीखा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मंत्री ने मृतक के परिजनों को किया आर्थिक सहयोग

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी काशीटांड के चौकीदार टोला और मुखिया टोला पहुंचे. यहाँ दो असमय मौतों ने पूरे गांव को गहरे शोक में डूबो दिया है. उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली, वह तुरंत गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की. मंत्री ने कहा यह मेरे लिए पीड़ा का क्षण है. मुझे समय रहते सूचना मिल जाती, तो शायद मैं उन्हें बचा लेता. बताया कि चौकीदार टोला की होलोदी मरांडी, जो नलिन बेसरा की माता थीं, अपने पीछे दो बेटे और चार बेटियों को छोड़ गयीं. वहीं मुखिया टोला के सनातन बेसरा की भी मृत्यु हो गई. वे अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गए. मंत्री ने मौके पर उपस्थित बीडीओ से बात कर तुरंत आंबेडकर आवास, खाद्य सामग्री और अन्य प्रशासनी योजनाओं का लाभों शीघ्र दिलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने दोनों परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की. मौके पर नागेश्वर मंडल, मनोज बेसरा, परिमल बेसरा, देवीलाल मरांडी, अभिसन बेसरा, नलिन बेसरा, हीरा लाल बेसरा, शेफाली बेसरा, अलीमा बेसरा, बबिता बेसरा, सविता बेसरा, जलसिंह बेसरा सहित अन्य थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मंत्री ने मृतक के परिजनों को किया आर्थिक सहयोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनी हनुमान जयंती

मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान श्री राम के आदर्शों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने श्री राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन के साथ किया. छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री राम के आदर्श पर अपने विचार रखें. जिसमें भगवान श्री राम का भ्रातृ प्रेम, पिता के आज्ञा का पालन, वन में दलित, शोषित पीड़ित, वंचित के साथ प्रेम, सुग्रीव, विभीषण के साथ मित्रता जैसे विषयों पर प्रसंग सुना कर ऊर्जा का संचार किया. भगवान श्रीराम व वीर हनुमान पर आधारित भजनों और भगवान श्री राम की कथा पर आधारित एकांकी ने सब का मन मोहा. प्रधानाचार्य ने कहा कि कलयुग में राम का नाम महामंत्र के रूप में माना गया है. हमें भगवान श्री राम और वीर हनुमान के आदर्श और उनके जीवन से प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ सीखना चाहिए. उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए. अगर हम ऐसा करते है तभी हम अपने परिवार समाज और राष्ट्र का विकास कर सकते है. कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य डमरूधर सिंह व परमानंद सिंह ने भी अपने मधुर स्वर से भजन सुनाया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, संयोजन विनोद कुमार तिवारी, सोनम कुमारी, संचालन लक्ष्मी कुमारी व सिमरन कुमारी ने किया. कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम ने विराम लिया. कार्यक्रम शिशु, बाल, किशोर व तरुण हिंदुस्तानी के छात्र-छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया. ———————– भगवान श्री राम के आदर्श पर आधारित कार्यक्रम संपन्न डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनी हनुमान जयंती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News: नहाय-खाय के साथ चड़क पूजा शुरू

Dhanbad News: चड़क पूजा को लेकर कमलिया शिव मंदिर नगदा में शनिवार को भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने कमलिया मंदिर पहुंचकर भगवान शिव व माता-पार्वती की पूजा-अर्चना की. पूजा समिति के सचिव विनोद महतो ने बताया कि आज जो भी भक्त यहां से पूजा कर जायेंगे, वे सभी अपनी पत्नी के साथ तीन दिनों तक फलाहार रहेंगे. सोमवार को शरीर में कील चुभोकर भोक्ता खूंटा में रस्सी के सहारे घूमेंगे. मौके पर समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष अभिराम महतो, मुखिया प्रतिनिधि कमल महतो, कालाचंद महतो, प्रभास ठाकुर, गौराचांद महतो, मथुर राय, जोबना राय, परशुराम महतो, आनंद महतो, लखन राय, मुन्ना महतो आदि थे. बलियापुर में धूम बलियापुर के ग्रामीण इलाकों में चड़क पूजा की धूम है. शनिवार को कई गांवों में संजोत के साथ चार दिवसीय भोक्ता पर्व शुरू हो गया. पूजा को लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सिंदूरपुर, बाघमारा, घड़बड़, सांवलापुर, छाताबाद, रघुनाथपुर, धोखरा, पलानी, कुसमाटांड़, अलकडीहा आदि गांवों के शिव मंदिरों में चैत्र संक्रांति पर चड़क पूजा व भोक्ता मेले का आयोजन होता है. कई जगह रात में जागरण कार्यक्रम कराया जायेगा. पर्व को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News: नहाय-खाय के साथ चड़क पूजा शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

एचएम के साथ डीइओ 16 को करेंगे बैठक

प्रतिनिधि, सीवान. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 14 एजेंडों पर 16 अप्रैल को संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करेंगे. बैठक दो चरण में आयोजित की गयी है. सुबह 11:30 बजे से 01:30 तक सीवान सदर, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, बड़हरिया, जीरादेई, आंदर व दरौंदा प्रखंड के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करेंगे. जबकि उसी दिन दोपहर 2 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक बसंतपुर, भगवानपुर हाट, दरौली, गोरेयाकोठी, गुठनी, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, गैरवा, नवतन, रघुनाथपुर व सिसवन प्रखंड के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक का स्थान डायट सीवान चिन्हित किया गया है. डीइओ ने बताया कि जिन 14 एजेडों पर बैठक निर्धारित की गयी, उससे संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रधानाध्यापक को भेज दिया गया है. डीइओ ने बताया कि बैठक के दौरान जिन चौदह एजेंडों पर समीक्षा की जायेगी उसमें प्रबंध समिति के गठन एवं बैठक से संबंधित समीक्षा, पदस्थापन विवरणी, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक रोकड़ पंजी की अद्यतन स्थिति, प्रयोगशाला संचालन की स्थिति, स्मार्ट क्लास संचालन की स्थिति, इको क्लब, एसएमडीसी के अन्तर्गत व्यय की नई सीमा, अटल टिंकरिंग लैब, आईएसएम लैब, ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति, इ-शिक्षाकोष पर असैनिक कार्य की प्रवृष्टि, पीएमश्री से संबंधित समीक्षा, पेयजल एवं शौचालय की स्थिति व सीआरसी के गतिविधि से संबंधित समीक्षा शामिल है. बैठक के पूर्व डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निदेश दिया है कि वे समीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन प्रपत्र में तैयार कर स्वयं बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post एचएम के साथ डीइओ 16 को करेंगे बैठक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ट्रक से 120 कार्टन शराब बरामद

सीवान. उत्पाद विभाग टीम ने जीरादेई थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के समीप से ट्रक के तहखाने से शराब बरामद करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार शराब तस्कर दरौली निवासी विशाल कुमार और यूपी के बलिया निवासी अरमान अली है. इस संबंध में प्रभारी उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में यूपी से शराब की खेप आ रही है. टीम द्वारा श्यामपुर पुल के समीप शक के आधार पर ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई तो ट्रक में बने तहखाना से 120 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ मैरवा थाना क्षेत्र के नवतन मोड़ के समीप एक ऑटो से 108 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसमें भी एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी की गई है. ठनका से मरे लोगों के परिजनों को मिला मुआवजा प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के अलग -अलग गांव में ठनका गिरने से एक स्त्री सहित एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद सीओ पूनम दीक्षित ने आपदा विभाग से दोनों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की चेक सहयोग के रूप में दीं है. बता दें कि बुधवार की दोपहर तेज हवा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से रूकुंदीपुर पंचायत के धनौता निवासी मंटू महतो का 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार एवं शेरही पंचायत के उस्ती गांव निवासी शिवजी महतो की 40 वर्षीय पत्नी लवंगी देवी की मृत्यु हो गई थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ट्रक से 120 कार्टन शराब बरामद appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top