Ranchi news : भगवान महावीर व बाबोसा को लगा छप्पन भोग
रांची. श्री बालाजी बाबोसा मंदिर बिरसा चौक गेवनगली में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर छप्पन भोग लगाया गया. वहीं भगवान बाबोसा की कथा व भजन गाये गये. इसे बाबोसा भक्त मंडल के कलाकारों द्वारा पेश किया गया. भजन देर रात तक चला. भक्त झूमते रहे. वहीं भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप 56 भोग, पूड़ी, सब्जी, खीर बुंदिया का वितरण किया गया. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, रोहित शारदा, डॉ दिलीप सोनी सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के बलवीर जैन, राजकुमार, सविधानंद अग्रवाल, प्रवीण कुमार, संजय अग्रवाल, प्रतिमा सिन्हा, नैना देवी, सोनू कुमार गुप्ता, रोहित राय, बेबी देवी, होलिका, रूबी देवी, पूनम सिन्हा, अर्जुन सिंह, बुलबुल चौधरी, काला सिंह, माया पाठक सहित सदस्यों का योगदान रहा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi news : भगवान महावीर व बाबोसा को लगा छप्पन भोग appeared first on Naya Vichar.