Patna News: मोकामा में युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव
Patna News: बाढ़. बिहार में इन दिनों अपराधियों में प्रशासन का भय नहीं दिख रहा है. मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के टाल इलाके में शहरी गांव के समीप बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और पईन किनारे फेंक दिया. शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची घोसवरी थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. काफी नजदीक से मारी गयी गोली बदमाशों ने युवती के सिर में चार गोलियां मारी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्यों का संकलन किया. युवती हरे रंग की जीन्स और कुर्ती पहने हुई है. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या नजदीक से की गई है. युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों से लापता लड़कियों की जानकारी जुटा रही है. लड़की की पहचान के लिए थानों से पूछताछ मामले को गंभीरता से लेते हुए बाढ़ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सहायता भी ली जा रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर बदमाशों ने फेंक दिया. पुलिस लड़की की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क में है. अब तक इस मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान The post Patna News: मोकामा में युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव appeared first on Naya Vichar.