तांती के छीने गये आरक्षण की वापसी को लेकर होगा संघर्ष : आइपी गुप्ता
संवाददाता,पटना अखिल हिंदुस्तानीय पान महासंघ की ओर से गांधी मैदान में रविवार को महारैली आयोजित की गयी. इसमें महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं आइपी गुप्ता ने कहा कि तांती (ततवां) के छीने गये आरक्षण को लागू कराने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा. जब तक तांती (ततवां) का आरक्षण राज्य व केंद्र प्रशासन द्वारा वापस नहीं किया जाता है, तब तक बिहार की पूरी जनता के साथ मिल कर संघर्ष करते रहेंगे. महारैली में नयी पार्टी ””इंडियन इंकलाब पार्टी”” बनाने की घोषणा की गयी. इसका समर्थन महारैली में आये पान (तांती) समाज के अपार जन समूह ने हामी भर कर किया. मंच का संचालन कर रहे महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास ने कहा कि अपने हक-अधिकार के लिए लोकसभा में अब तक तांती (ततवां) जाति को एससी पान स्वांसी के साथ जोड़ने के लिए लाये गये बिल 1967, 2002 व 2012 को आधार बना कर लोकसभा से बिल पास कराने के लिए फिर से संकल्प लिया. महासंघ की राष्ट्रीय स्त्री अध्यक्ष हीरामणि तांती ने कहा कि साल 2015 में पान (तांती) समाज को एससी में शामिल करने के साथ आरक्षण का लाभ मिला. साल 2024 में बिहार प्रशासन ने एससी से हटा कर इबीसी में शामिल कर एससी की सुविधा व आरक्षण निरस्त कर दिया. प्रदेश महासचिव डॉ डीसी कश्यप ने कहा कि बिहार में पान समाज की 80 लाख आबादी है. इसके बावजूद नेतृत्वक हिस्सेदारी नहीं मिली है. महारैली में चंद्रशेखर गुप्ता, सरोज कुमार तांती, प्रज्ञापति तांती ने कहा कि तांती समाज के लोगों को आरक्षण से प्रशासनी नौकरियों में सफलता के बाद भी इबीसी में शामिल किये जाने के बाद उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा.राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार दास ने कहा कि आरक्षण वापसी को लेकर संघर्ष करने में मदद करनेवाले नेतृत्वक दलों को समाज का सहयोग मिलेगा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती ने कहा कि अपनी पार्टी बनने से अब विधानसभा व लोकसभा में अपना नेता होगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तांती के छीने गये आरक्षण की वापसी को लेकर होगा संघर्ष : आइपी गुप्ता appeared first on Naya Vichar.