Hot News

April 14, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

साइबर बदमाशों ने पटना से अगवा कर पुणे के व्यवसायी की नालंदा में हत्या की, जहानाबाद में सड़क किनारे फेंका शव

संवाददाता, पटना/जहानाबाद : साइबर बदमाशों ने महाराष्ट्र के पुणे के कबाड़ी व्यवसायी 55 वर्षीय लक्षमण साधु शिंदे को पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया और नालंदा के हिलसा में बंधक बना कर रखा. इसके बाद हत्या कर शव को जहानाबाद के घोसी थाने के मननपुर व झुनकी के बीच एनएच 33 के किनारे फेंक दिया. घोसी थाने की पुलिस को शव 12 अप्रैल की सुबह मिला. हालांकि, उस समय शव की पहचान नहीं हो पायी. लेकिन, बाद में इस शव की पहचान लक्षमण साधु शिंदे के रूप में हुई. इधर, इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. इस केस को सुलझाने के लिए पटना, नालंदा व जहानाबाद की पुलिस लगी हुई है. एयरपोर्ट थाने में गायब होने की 13 अप्रैल को दी गयी थी जानकारी उनके गायब होने का केस पटना के एयरपोर्ट थाने में लक्षमण के साले विशाल लवाजी लोखंडे ने 13 अप्रैल को दर्ज कराया था. इसके पूर्व उन्होंने पुणे के कोर्थूड़ थाने में 12 अप्रैल को गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुणे पुलिस के साथ लोखंडे पटना आये और एयरपोर्ट थाने में शिकायत की. उन्होंने पुलिस को यह बताया कि 11 अप्रैल की शाम पांच बजे वह पुणे से विमान से पटना पहुंचे थे और 7:30 बजे पत्नी रत्ना प्रभा शिंदे को जानकारी दी थी. पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्होंने यह बताया था कि उनको लेने के लिए शिवराज सागी ने कार भेजी है. उसमें ही बैठ कर झारखंड के कोल इंडिया जा रहे हैं. इसके बाद बात नहीं हुई. पत्नी ने जब दूसरी बार 11 अप्रैल की रात 9:30 बजे कॉल किया, तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और उनके बाथरूम जाने की जानकारी दी. लेकिन, उसके बाद कोई बात नहीं हुई. साइबर ठगों ने बुलाया था व्यवसायी को पटना अब तक की जांच के अनुसार साइबर बदमाशों ने उन्हें किसी मित्र के नाम पर झांसे में लेकर पटना बुलाया था. लक्षमण साधु शिंदे 11 अप्रैल को विमान से पटना पहुंचे. इसके बाद ही साइबर बदमाशों ने उन्हें पटना एयरपोर्ट के पास रिसीव किया. साथ ही साइबर बदमाशों ने उन्हें यह बताया कि आपके मित्र ने कार भेजी है. इसके बाद उन्हें नालंदा में एक सुनसान जगह में स्थित घर में ले जाकर बंधक बनाया और मारपीट की. साथ ही परिजनों से पैसा ऐंठने की काेशिश की. परिजनों ने इसकी जानकारी पटना पुलिस को दी और फिर केस दर्ज कर व्यवसायी की खोजबीन शुरू कर दी गयी. इसी दौरान पटना पुलिस को जानकारी मिली कि 12 अप्रैल को एक शव घोसी के मननपुर के पास मिला है. इसके बाद पटना पुलिस की टीम उनके परिजनों को लेकर वहां पहुंची और शव की पहचान की. पुलिस फिलहाल परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. अभी यह संभावना जतायी जा रही है कि साइबर बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए, तो उनकी हत्या कर दी. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने व्यवसायी की हत्या कर दी. पूरे मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय भी नजर रख रही है. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार व अन्य वरीय पदाधिकारी केस में हुए अनुसंधान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post साइबर बदमाशों ने पटना से अगवा कर पुणे के व्यवसायी की नालंदा में हत्या की, जहानाबाद में सड़क किनारे फेंका शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: बैंकों का ऋण चुकता नहीं करने वाले बकायेदारों पर होगी कार्रवाई : डीएम

बक्सर . जिला के वैसे देनदार जिनके द्वारा बैंकों के ऋण को चुकता नहीं किया गया है तथा प्रशासनी विभाग के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. वैसे बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. यह जानकारी जिला सूचना पदाधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि बक्सर जिला में वैसे देनदार के विरुद्ध नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में अब तक कुल 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित है. जिसमें कुल सन्निहित राशि 245.49 करोड़ है. नीलाम पत्र वाद में सन्निहित राशि की वसूली के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों द्वारा बक्सर जिला क्षेत्र के बकायेदारों के विरुद्ध कुल 356 कुर्की जप्ती वारंट एवं 582 गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है. साथ ही कुर्की जप्ती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन/क्रियान्व्यन के लिए जिला पदाधिकारी, बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक, बक्सर के संयुक्त निर्देश के आलोक में संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार तक कुल 21 एवं 50 का निष्पादन/क्रियान्व्यन के क्रम में देनदारों को गिरफ्तार कर संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. गिरफ्तार देनदारों से बकाये राशि की वसूली की गयी है तथा जिन बकायदारों द्वारा राशि जमा नहीं किया गया उन पर नियमानुसार विधिसम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार देनदारों से बकाये राशि की वसूली की गयी है तथा जिन बकायदारों द्वारा राशि जमा नहीं किया गया उन पर नियमानुसार विधिसम्मत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने सभी सीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, बक्सर व डुमरांव तथा अनुमडल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरॉव को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर निर्गत कुर्की जप्ती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि वारंट अधिक-से-अधिक वादों को निष्पादित/वसूली किया जा सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: बैंकों का ऋण चुकता नहीं करने वाले बकायेदारों पर होगी कार्रवाई : डीएम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वज्रपात के झटके से दो बच्चे घायल

बिशुनपुर. प्रखंड के जेहनगुटवा गांव में सोमवार की अपराह्न तीन बजे के करीब वज्रपात की चपेट में आने से जेहनगुटवा गांव निवासी धर्मचंद उरांव (16) व अमीन उरांव (15) घायल हो गये. परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. चिकित्सकों के अनुसार दोनों शिशु खतरे से बाहर हैं. सिर्फ हल्का सा झटका लगा है. इस कारण शिशु डरे हुए थे. इलाज के बाद परिजन दोनों को घर ले गये. जानकारी के अनुसार दोनों शिशु अपने घर के बाहर स्पोर्ट्स रहे थे. इसी क्रम में वज्रपात और उसकी चपेट में आ गये. 42 किसानों को मिली छिड़काव मशीन बिशुनपुर. विकास हिंदुस्तानी बिशुनपुर ने विकास हिंदुस्तानी परिसर में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी गयी. पंकज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को उनके जीवन व उनके द्वारा हिंदुस्तानीय संविधान में किये गये योगदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर अनुसूचित जाति के 42 किसानों को बैटरी चालित छिड़काव मशीन का वितरण किया गया. मौके पर वैज्ञानिक सुनील कुमार, नीरज कुमार, इना राई, राजू कुमार सिंह, अटल बिहारी तिवारी, योगेश कुमार राय, कौशल किशोर, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, श्वेता कुमारी, इंद्रमणी, दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वज्रपात के झटके से दो शिशु घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Murshidabad Violence: हिंसा पर ममता बनर्जी सख्त, कहा- कानून हाथ में मत लो, की शांति की अपील

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर सोमवार को कहा कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. ममता ने दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में काली मंदिर के पास एक ‘स्काईवॉक’ का उद्घाटन करते हुए लोगों से धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में शामिल न होने का भी आग्रह किया. कानून को अपने हाथ में न लें- ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने कहा “हर किसी को अनुमति के साथ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे कानून को अपने हाथ में न लें. कानून की रक्षा के लिए हमारे पास संरक्षक हैं और हमें किसी राक्षस की जरूरत नहीं है.” उन्होंने लोगों से किसी के भी उकसावे में न आने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा “कृपया धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में शामिल न हों.” हिंसा में तीन लोगों की मौत न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा कि विभिन्न धर्मों के कार्यक्रम में भाग लेने के कारण कुछ लोग न सिर्फ उनकी आलोचना करते हैं, बल्कि उनका उपनाम भी बदल देते हैं. मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में संशोधित वक्फ अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. 24 परगना में पुलिस के साथ झड़प विपक्षी इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों की सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई. ममता ने ‘स्काईवॉक’ का उद्घाटन करने के बाद प्रसिद्ध मंदिर तक पहुंचने के लिए इसका उपयोग किया. ममता के साथ महापौर फिरहाद हकीम, स्पोर्ट्स मंत्री अरूप बिस्वास और अन्य लोग भी मौजूद थे. (भाषा) Also Read: कैथल के ‘राम’ को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, प्यार से डांटा, जानिए क्यों 14 साल पहले लिया था ऐसा प्रण The post Murshidabad Violence: हिंसा पर ममता बनर्जी सख्त, कहा- कानून हाथ में मत लो, की शांति की अपील appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शहीद गुरुदास चटर्जी के अधूरे सपने होंगे पूरे, संविधान खत्म करने की बीजेपी की साजिश होगी नाकाम, बोले आरा MP सुदामा प्रसाद

Gurudas Chatterjee Martyrdom Day: बरवापूर्व (धनबाद)-आरा के सांसद सह माले के वरिष्ठ नेता सुदामा प्रसाद ने कहा कि शहीद विधायक गुरुदास चटर्जी के अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा. इसके लिए पार्टी हर मोर्चे पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानीय संविधान को खत्म करने की हिंदुस्तान प्रशासन की साजिश को नाकाम किया जाएगा. इसके लिए संसद से लेकर सड़क तक संग्राम किया जाएगा. लाल झंडे के एक भी सिपाही के रहते देश को मनुस्मृति से चलने नहीं दिया जाएगा. आरा के सांसद ने ये बातें सोमवार को शहीद गुरुदास चटर्जी स्मारक स्थल देवली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहीं. गुरुदास चटर्जी के सपनों को करेंगे साकार सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि गुरुदास चटर्जी ने दलित और आदिवासियों की रक्षा तथा जल, जंगल और जमीन की लूट के खिलाफ माफिया तत्वों से मोर्चा लिया था. यही कारण था कि उनकी हत्या कर दी गयी, परंतु उनकी हत्या के बाद कोयलांचल में लाल झंडा कमजोर नहीं हुआ है. जनता गोलबंद है और उनकी शहादत के बाद हजारों गुरुदास चटर्जी पैदा हुए हैं, जो हक और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. कहा कि केंद्र की भाजपा प्रशासन देश में कॉर्पोरेट लूट में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो गुरुदास चटर्जी के सपनों को साकार करेंगे. लाल झंडा की जीत से माफिया शक्ति के हौसले पस्त हुए हैं : अरूप चटर्जी निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि माफिया तत्वों को गलतफहमी थी कि हत्या के बाद लाल झंडा का अंत हो जायेगा, परंतु लाल झंडा और मजबूत हुआ है. इससे माफिया तत्वों के हौसले पस्त हुए हैं. श्री चटर्जी ने कहा कि केंद्र प्रशासन की मनमानी के खिलाफ लाल झंडा आवाज बुलंद करता रहेगा. कोयलांचल में माफिया-सांप्रदायिक शक्ति का गठजोड़ : चंद्रदेव सिंदरी के विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने कहा कि गुरुदास चटर्जी की शहादत बेकार नहीं जायेगी. पूरे कोयलांचल में माले जनता की आवाज बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि सिंदरी और निरसा की जनता ने इस बार माफिया-सांप्रदायिक गठजोड़ को परास्त किया है. पूरे कोयलांचल में यह गठजोड़ हावी है. भाजपा मजदूर-किसानों के अधिकारों को खत्म करने पर तुली है : विनोद सिंह बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि गुरुदास चटर्जी दलितों, मजदूरों और शोषितों की आवाज थे. उनकी हत्या कर आवाज दबाने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा मजदूर के अधिकारों और हक को समाप्त करने पर तुली हुई है, जिसका जोरदार विरोध होगा. केंद्र प्रशासन रोजगार खत्म कर रही है : राजकुमार यादव राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र प्रशासन देश से रोजगार समाप्त कर रही है. बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ. गुरुदास की हत्या कर माफिया ताकतों के मंसूबे पूरे नहीं हुए : आनंद महतो अध्यक्षता कर रहे माले के पीबी मेंबर पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि माफिया एवं सामंती तत्वों की मनमानी, तानाशाही एवं शोषण नीति पर गुरुदास चटर्जी ने जब प्रहार किया, तो उनकी हत्या कर दी गयी, पर उनके मंसूबे सफल नहीं हुए. इन्होंने भी किया संबोधित हिंदुस्तान ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी, हलधर महतो, आगम राम, नागेंद्र कुमार, बादल बाउरी, बादल दास, नीरज कुमार, संदीप जायसवाल, नागेंद्र कुशवाहा, बिंदा पासवान, सुभाष कुमार चटर्जी, नकुलदेव सिंह, विमल रवानी, राजीव मुखर्जी, हरेंद्र सिंह, मनोरंजन मल्लिक, कृष्णा सिंह आदि ने संबोधित किया. श्रद्धांजलि देने वालों की लगी रही भीड़ श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. श्रद्धांजलि देने वालों में गणेश महतो, रोहित महतो, चंदन भूमिहार, गणेश महतो, अनूप महतो, मागन साव, सबुर गोराईं, डोरा मंडल, सम्राट चौधरी, आनंदिता चटर्जी, संजीव राणा, कृष्णा महतो, अख्तर हुसैन, गणेश चौरसिया, लालमोहन महतो, सारथी मंडल, जयजीत मुखर्जी, सुरेश प्रसाद गुप्ता, हिमांशु मंडल, शफीक अंसारी, महेश महतो, गुरुचरण महली, जगेश्वर महतो, श्रीराम विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, राम लाल, शेख रहीम, परेश कुंभकार, गोपाल महतो, अशोक रविदास, हीरालाल विश्वकर्मा, सीताराम कुंभकार, आरिफ अंसारी, जमशेद अंसारी, अभिजीत सिंह, मुकेश रविदास, अजय महतो, मनीष गोस्वामी, सुजीत गोप, शोभा देवी, अंजु चटर्जी, शिवानी दास, ज्योति दास, सखी दास आदि मौजूद थे. इस अवसर पर एनसीपी के जिला संयोजक नसीम अख्तर समर्थकों के साथ भाकपा माले में शामिल हो गये. संचलान कार्तिक प्रसाद ने किया. ये भी पढ़ें: Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा के शरणार्थियों ने झारखंड पहुंचकर सुनायी रूह कंपा देनेवाली आपबीती The post शहीद गुरुदास चटर्जी के अधूरे सपने होंगे पूरे, संविधान खत्म करने की बीजेपी की साजिश होगी नाकाम, बोले आरा MP सुदामा प्रसाद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

‘1 करोड़ से अधिक है सैलरी तो दे दो इस्तीफा!’ दिग्गज दवा कंपनी ने दावों का किया खंडन

Dr Reddy’s Layoffs: देश की दिग्गज दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मीडिया में आई उन समाचारों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में 25% तक की कटौती करने जा रही है. मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी की ओर से सीनियर कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, जिनकी सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके साथ ही, यह भी कहा गया है कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) डिवीजन में 50 से 55 साल की उम्र के कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की पेशकश की गई है. डॉ रेड्डीज की पॉलिसी में जबरन छंटनी नहीं डॉ रेड्डीज ने इन सभी दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. उसने कहा है कि कोई बड़े पैमाने पर डाउनसाइजिंग योजना लागू नहीं की जा रही है. कंपनी के अनुसार, उसकी ऑपरेशनल पॉलिसी में किसी भी तरह की जबरन छंटनी शामिल नहीं है. तीसरी तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन इस बीच, कंपनी ने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के लिए शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. डॉ रेड्डीज ने 1,413.3 करोड़ रुपये का शुद्ध समेकित लाभ (PAT) दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,378.9 करोड़ रुपये की तुलना में 2% अधिक है. कंपनी की आमदनी में 16% की बढ़ोतरी कंपनी की कुल आय 8,358.6 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना आधार पर 16% की वृद्धि को दर्शाती है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से हिंदुस्तान और उभरते बाजारों से आने वाले राजस्व और हाल ही में अधिग्रहीत निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) पोर्टफोलियो के कारण हुई है. इसे भी पढ़ें: सबसे बड़े प्रशासनी बैंक ने ब्याज दर में की कटौती, होम लोन की ईएमआई होगी सस्ती जेनरिक दवा सेगमेंट में 17% बढ़ोतरी डॉ रेड्डीज के वैश्विक जेनेरिक दवा सेगमेंट में 17% की सालाना वृद्धि देखी गई, जबकि फार्मास्युटिकल सर्विसेस और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) डिवीजन में 5% की बढ़ोतरी हुई. EBITDA इस तिमाही में 2,298.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 2,280.3 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक और पिछले साल की तिमाही के 2,110.7 करोड़ रुपये से काफी बेहतर रहा. कुल मिलाकर, कंपनी की ओर से छंटनी की समाचारों से इनकार और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, निवेशकों और कर्मचारियों के लिए राहत की बात है. इसे भी पढ़ें: Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी The post ‘1 करोड़ से अधिक है सैलरी तो दे दो इस्तीफा!’ दिग्गज दवा कंपनी ने दावों का किया खंडन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Today School Assembly News Headlines 15 April in Hindi 2025: स्कूल असेंबली के लिए 15 अप्रैल की समाचार सुर्खियां

Today School Assembly News Headlines in Hindi 15 April 2025: समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराती हैं. स्कूलों में प्राॅर्थना सभा में समाचारों के बारे में बताया जाना नया नहीं है और यह प्राॅर्थना सभा की मुख्य गतिविधियों में शामिल है. छात्रों को सुबह देश-दुनिया, स्पोर्ट्स, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की समाचारों के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 15 अप्रैल की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April) बताई जा रही हैं. असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (15 April) स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 April) इस प्रकार हैं- प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में 10,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को समर्पित किया. NEET MDS Admit Card 2025, 15 अप्रैल को NBEMS की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. काठमांडू में ड्रोन द्वारा भोजन, दवा की डिलीवरी का प्रदर्शन. मुंबई के जल टैंकर ऑपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली. SSC Stenographer Admit Card 2025: SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगिन के जरिए हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. पीएसएल में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान तारिक की रिपोर्ट. टैरिफ तनाव के बीच अमेरिकी डॉलर में लगातार 5वें दिन गिरावट. पंजाब एफसी ने सर्वश्रेष्ठ एलीट युवा कार्यक्रम का पुरस्कार जीता. यह भी पढ़ें- Virat Kohli Education: ‘क्रिकेट के किंग’ विराट कोहली कितना पढ़े-लिखे हैं? ऐसी है एजुकेशन जर्नी टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi) स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं- प्रधानमंत्री मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया रक्षा, अंतरिक्ष और सेमीकंडक्टर में सफलता के साथ हिंदुस्तान एलीट ग्लोबल टेक लीग में शामिल हुआ हिंदुस्तानीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने ₹1,800 करोड़ मूल्य की 300 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानून 21वीं सदी के सबसे बड़े सुधार हैं रूस ने यूएनएससी में स्थायी सीट के लिए हिंदुस्तान की बोली के लिए अपना समर्थन दोहराया. टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly) स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं- तेलंगाना अनुसूचित जाति वर्गीकरण अधिनियम लागू करने वाला पहला राज्य बन गया मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में बाबा साहब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन राज्य बवेरिया के मंत्री-राष्ट्रपति मार्कस सोडर से मुलाकात की हिंदुस्तान लेजर बीम द्वारा फिक्स्ड विंग ड्रोन को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया दिल्ली में साइकिल रैली ने हिंदुस्तान-रूस राजनयिक संबंधों के 78 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया एनएफएसयू ने विज्ञान और सिनेमा को जोड़ने के लिए फिल्म फोरेंसिक पर संगोष्ठी की मेजबानी की रूफटॉप सोलर पावर सिस्टम को गति देने के लिए नागालैंड में सोलर मिशन शुरू किया गया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हिंदुस्तानीय स्त्री हॉकी टीम की घोषणा, सलीमा टेटे करेंगी नेतृत्व तीरंदाजी विश्व कप: धीरज बोम्मादेवरा ने हिंदुस्तान के लिए व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता जापान में जनसंख्या में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई; बढ़ती उम्र के संकट के बीच श्रमिकों की कमी गहराती गई. यह भी पढ़ें- GK in Hindi 2025: छात्रों के लिए करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न-उत्तर आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly) याद रखो, ठोकरें ही तुम्हें मजबूत बनाती हैं और संघर्ष ही तुम्हें सफलता के लिए तैयार करता है. इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट के साथ. The post Today School Assembly News Headlines 15 April in Hindi 2025: स्कूल असेंबली के लिए 15 अप्रैल की समाचार सुर्खियां appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gopalganj News: 6 महीने पहले पति गया विदेश, वापस आया तब तक पत्नी रचा चुकी थी दूसरी शादी

Gopalganj News: गोपालगंज जिला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पति छह महीने पहले विदेश नौकरी करने चला गया था. इधर, स्त्री ससुराल से अपने मायके चली गयी और मायके के ही एक युवक के साथ घर से भाग कर दूसरी शादी कर ली. जानकारी होने पर पीड़ित पति विदेश से वापस आया और पत्नी की खोजबीन में लग गया. ससुराल वालों ने पीटकर भगा दिया ससुराल जाकर जब पूछताछ की, तो उसके साथ मारपीट की गयी और भगा दिया गया. कई बार पंचायती हुई, लेकिन कुछ नतीजा निकला. बाद में पता चला कि उसकी पत्नी किसी और के साथ घर छोड़ कर चली गयी है और शादी रचा ली है. उचकागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजूर आलम ने गोपालगंज शहर में भी अपना घर बनाया है. वहां पर उनके माता-पिता के अलावा पत्नी रहती थी. इस बीच उनकी विदेश में नौकरी लग गयी, तो पत्नी को अपने मां-पिता के पास छोड़कर विदेश चले गये. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस इस बीच कुछ बहाना बनाकर विवाहिता अपने मायके सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गांव में चली गयी. कुछ दिनों बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी मायके से कहीं चली गयी है. उसने खोजबीन करने के लिए अपने घर वालों से बोला. पता नहीं चलने पर खुद विदेश से वापस आया और पता किया तो जानकारी हुई. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें:  बिहार में 15 अप्रैल को मौसम का ट्रिपल अटैक, कई जिलों में IMD का रेड अलर्ट, एक साथ कई आपदाओं की चेतावनी The post Gopalganj News: 6 महीने पहले पति गया विदेश, वापस आया तब तक पत्नी रचा चुकी थी दूसरी शादी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

SSC Exam 2025: एसएससी एग्जाम कैलेंडर में CGL, GD, MTS सहित अन्य परीक्षा तिथियां देखें

SSC Calendar 2025 in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 का नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसमें SSC CGL, SSC GD, SSC MTS, SSC CHSL जैसी बड़ी प्रशासनी नौकरियों की परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं. यह कैलेंडर कैंडिडेट्स के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे वे अपनी पढ़ाई की बेहतर योजना बना सकते हैं. यहां आप SSC कैलेंडर (SSC Calendar 2025 Out) दिया गया है जिसमें आप परीक्षाओं की संभावित तिथियां देख सकते हैं. एसएससी परीक्षा तिथि 2025 (SSC Calendar 2025 Out) एसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि 2025, सीएचएसएल, जीडी, एमटीएस और अन्य सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एसएससी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा की गई है. प्रशासनी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब अपनी तैयारी की योजना बनाने के लिए आधिकारिक कार्यक्रम देख सकते हैं. 2025-26 एसएससी परीक्षाएं अप्रैल-मई 2025 से शुरू होंगी. यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Admit Card 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड एसएससी एग्जाम कैलेंडर (SSC Calendar 2025 Out) एसएससी एग्जाम कैलेंडर (SSC Calendar 2025 Out) में परीक्षाओं की संभावित तिथियां इस प्रकार हैं- परीक्षा का नाम टियर/चरण परीक्षा तिथि/माह जेएसए/एलडीसी ग्रेड (LDCE), 2024 (केवल DOPT) पेपर-I (CBE) अप्रैल–मई 2025 एसएसए/यूडीसी ग्रेड (LDCE), 2024 (केवल DOPT) पेपर-I (CBE) अप्रैल–मई 2025 एएसओ ग्रेड LDCE, 2022–2024 पेपर-I (CBE) अप्रैल–मई 2025 चयन पद परीक्षा, चरण-XIII, 2025 CBE जून–जुलाई 2025 संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL), 2025 टियर-I (CBE) जून–जुलाई 2025 दिल्ली पुलिस/केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल SI परीक्षा, 2025 पेपर-I (CBE) जुलाई–अगस्त 2025 संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (CHSL), 2025 टियर-I (CBE) जुलाई–अगस्त 2025 मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार (CBIC/CBN) परीक्षा, 2025 CBE सितंबर–अक्टूबर 2025 स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ व ‘D’ परीक्षा, 2025 CBE अक्टूबर–नवंबर 2025 जूनियर इंजीनियर परीक्षा, 2025 पेपर-I (CBE) अक्टूबर–नवंबर 2025 संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 पेपर-I (CBE) अक्टूबर–नवंबर 2025 दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) परीक्षा, 2025 CBE नवंबर–दिसंबर 2025 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा, 2025 CBE नवंबर–दिसंबर 2025 हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक), 2025 CBE दिसंबर 2025 – जनवरी 2026 हेड कांस्टेबल {AWO/TPO}, दिल्ली पुलिस, 2025 CBE दिसंबर 2025 – जनवरी 2026 ग्रेड ‘C’ स्टेनोग्राफर LDCE, 2025 पेपर-I (CBE) जनवरी–फरवरी 2026 कांस्टेबल (GD) – CAPF/NIA/SSF/असम राइफल्स, 2026 CBE मार्च–अप्रैल 2026 जेएसए/एलडीसी ग्रेड LDCE, 2025 पेपर-I (CBE) जनवरी–फरवरी 2026 एसएसए/यूडीसी ग्रेड LDCE, 2025 पेपर-I (CBE) जनवरी–फरवरी 2026 एएसओ ग्रेड LDCE, 2025 पेपर-I (CBE) मार्च–अप्रैल 2026. SSC Calendar 2025 Out: एसएससी एग्जाम कैलेंडर डायरेक्ट लिंक से देखें The post SSC Exam 2025: एसएससी एग्जाम कैलेंडर में CGL, GD, MTS सहित अन्य परीक्षा तिथियां देखें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: मां का साया नहीं, नाना ने संभाला, 14 अप्रैल को होनी थी शादी, एक दिन पहले हो गयी गायब

Bihar News: देवेश कुमार / मुजफ्फरपुर में एक अभागी बेटी के भविष्य को अंधेरे में धकेलने की साजिश रची गयी. मां के न रहने पर नाना ने जिस बच्ची को पाला-पोसा, उसे बाल विवाह के दलदल में धकेलने की तैयारी थी. शिकायत मिलने के बाद हरकत में आयी प्रशासनिक टीम सोमवार को वार्ड नंबर 18 के बनारस बैंक चौक इमामगंज नाला रोड स्थित लड़की के घर गोपनीय तरीके से पहुंची. जांच में पता चला कि जिस 15 वर्षीय लड़की की शादी 14 अप्रैल को होनी थी, वह एक दिन पहले ही घर से पक्की सराय कोचिंग जाने के बहाने निकली और लापता हो गयी है. नाना की चीख प्रशासन तक पहुंची इस हृदयविदारक मामले की परतें तब खुला जब लड़की के नाना ने पूर्वी एसडीओ अमित कुमार को गोपनीय शिकायत दर्ज करायी कि उनकी नातिन का बाल विवाह कराया जा रहा है. शिकायत में बताया गया कि लड़की, जिसकी मां का पहले ही देहांत हो चुका है और पिता एक ड्राइवर हैं. लड़की का पालन-पोषण उसके नाना ने किया है. इसी बीच नाना को जानकारी मिली कि लड़की की शादी महाराष्ट्र के रहने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति से तय कर दी गयी है. पहले से एक पिता का बाप है लड़का चौंकाने वाली बात यह है कि जिस युवक से शादी तय हुई है, वह पहले से शादीशुदा है और एक शिशु का पिता भी है. नाना की गंभीर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने मुशहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और नगर थाने की पुलिस को इस बाल विवाह को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी थी. प्रशासनिक टीम जब लड़की के घर पहुंची, तो वहां मातम का माहौल था. लड़की घर से गायब थी और परिजन सदमे में थे. स्थानीय पार्षद संजू देवी ने बताया कि उन्हें लड़की के घर से गायब होने की सूचना मिली है. परिजनों की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है कि उनकी लड़की लापता है. Also Read: Bihar News: पटना में इन दो जानवरों का खौफ, गोली मारने का फरमान जारी The post Bihar News: मां का साया नहीं, नाना ने संभाला, 14 अप्रैल को होनी थी शादी, एक दिन पहले हो गयी गायब appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top