Hot News

April 14, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

योग शिविर में रोगों से बचाव की दी गयी जानकारी

-पटना वीमेंस कॉलेज में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के योग क्लब की ओर से चलाये जा रहे पांच दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सोमवार को समापन हो गया. गूगल मीट पर इस प्रोग्राम के समापन पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि इस तरह के वर्कशॉप से आप खुद को बैलेंस करना सीखते हैं. किसी भी परिस्थिति में आप संयम से काम लें. योग को-ऑर्डिनेटर डॉ कीर्ति चौधरी ने कहा कि यह पांच दिवसीय वर्कशॉप हम सभी के लिए काफी लाभदायक रहा. हर दिन अलग-अलग विषयों पर योग किया गया. पहले दिन अवसाद, दूसरे दिन पेट संबंधी योग, तीसरे दिन हृदय व लिवर संबंधी योग समेत खुश रहने से योग के बारे में जानकारी दी गयी. 21 जून को कॉलेज की ओर से सामूहिक तौर पर बड़े स्तर पर योग दिवस मनाया जायेगा. योग टीचर मीतू कुमारी ने इन पांच दिनों में विभिन्न आसनों से जरिये विभिन्न रोगों का समाधान बताया. इस दौरान कॉलेज की टीचर्स, छात्राएं और नॉन टीचिंग स्टाफ ने भाग लिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post योग शिविर में रोगों से बचाव की दी गयी जानकारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भोक्ताओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास में अंगारों पर चलकर दिखायी शिव भक्ति

कर्रा. जरियागढ़ में मंडा पूजा सोमवार को झूलन कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. मंडा पूजा में जरियागढ़ के अलावा विभिन्न गांव में शिव भक्ति में लीन रहे. पूजा में पुजारी नंदी दास ने विधि विधान के साथ 51 भोक्ता का पूजा अर्चना कराया. भोक्ताओं ने 24 घंटा निर्जला उपवास रहकर जलते हुए अंगारों में चलकर शिव भक्ति का परिचय दिया. सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि तोरपा विधानसभा पूर्व विधायक कोचे मुंडा, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य जोरोंग आईंद उपस्थित थे. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र के सभ्यता सांस्कृतिक का पहचान मंडा पूजा है. हर वर्ष बाबा साहेब की जयंती पर यहां मंडा मेला लगता है. उन्होंने डॉक्टर आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही साधारण परिवार से थे लेकिन पढ़ाई में सभी आलिशान बंगला में रहने वालों को भी पीछे छोड़ दिया. मेला को सफल बनाने में मेला प्रभारी अजीत सिंह, रवि किशन, बाल किशुन महतो, मंडा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष कमलेश राम, मुकेश राम, भोला राम, कृष्णा राम, राकेश राम, संजीत राम, बबलू राम सहित अन्य का योगदान रहा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post भोक्ताओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास में अंगारों पर चलकर दिखायी शिव भक्ति appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ब्याज दर में की कटौती, होम लोन की ईएमआई होगी सस्ती

SBI Rate Cut: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कटौती की है, जिससे होम लोन सहित दूसरे रिटेल लोन पर EMI सस्ती हो जाएगी. यह कटौती 15 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी. ब्याज दरों में कटौती के बाद अब SBI की RLLR घटकर 8.25% हो गई है, जबकि बाह्य मानक आधारित उधारी दर (EBLR) भी घटकर 8.65% रह गई है. यह फैसला हिंदुस्तानीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में दूसरी बार 0.25% की कटौती के बाद आया है. इससे नए और मौजूदा ग्राहकों, दोनों को फायदा मिलेगा. फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी घटा ब्याज SBI ने सिर्फ कर्ज पर ही नहीं, बल्कि फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर मिलने वाले ब्याज दरों में भी 0.10% से 0.25% की कमी की है. अब 1-2 साल की FDs पर ब्याज दर 6.70%, और 2-3 साल की FD पर 6.90% हो गई है. ग्राहकों को क्या फायदा? SBI की ओर से की गई ब्याज दरों में कटौती से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं. EMI सस्ती होने से लोन लेना पहले की तुलना में ज्यादा किफायती हो जाएगा. इसे भी पढ़ें: Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी इन बैंकों ने भी ब्याज दरों में कटौती की HDFC Bank ने बचत खातों पर ब्याज दर में 0.25% की कटौती की है. अब खाताधारकों को केवल 2.75% ब्याज मिलेगा, जो कि निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे कम है. Bank of India ने भी होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन पर 0.25% की कटौती की घोषणा की है. इसके अलावा, बैंक ने अपनी 400-दिनों की विशेष जमा योजना भी वापस ले ली है. इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बरस गया डॉलर! एक महीने में हो गई अरबों की कमाई, कंगाली होगी दूर The post सबसे बड़े प्रशासनी बैंक ने ब्याज दर में की कटौती, होम लोन की ईएमआई होगी सस्ती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Rain Alert: बिहार में 15 अप्रैल को मौसम का ट्रिपल अटैक, कई जिलों में IMD का रेड अलर्ट, एक साथ कई आपदाओं की चेतावनी

Bihar Rain Alert, संवाददाता, पटना: बिहार के मौसम में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 अप्रैल के लिए राज्य में मल्टी-हैज़र्ड वार्निंग (एक साथ कई प्रकार की मौसमीय आपदा की चेतावनी) जारी की है. इसमें तेज हवा, बारिश और ठनका (वज्रपात) की संभावना जतायी गयी है. खासकर उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों को लेकर स्थिति गंभीर बतायी गयी है. सोमवार को पूरे दिन बदलता रहा मौसम, शाम को झमाझम सोमवार को पूरे दिन मौसम अस्थिर बना रहा. कई जगहों पर शाम को तेज बारिश हुई. सुबह से शाम छह बजे तक छह बार चेतावनी जारी करनी पड़ी. इनमें दो बार रेड अलर्ट, तीन बार ऑरेंज अलर्ट और एक बार यलो अलर्ट शामिल रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार इस समय बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम, बढ़ती आद्रता और चक्रवातीय गतिविधियों के कारण मौसमीय संकट में फंसा है. हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंची सोमवार को राजगीर सहित मध्य बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गयी. दक्षिण और उत्तर-मध्य बिहार में यह रफ्तार औसतन 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही. पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं भी दर्ज की गयीं. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह आइएमडी ने मंगलवार यानी 15 अप्रैल के लिए भी कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा से भी अधिक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को असुरक्षित स्थानों पर रुकने से बचने, बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले मैदान से दूर रहने की सलाह दी है. इसे भी पढ़ें: पुलिस को मिल चुकी है विधायक रीतलाल का धमकी भरा ऑडियो क्लिप, पेन ड्राइव से भी खुलेंगे राज The post Bihar Rain Alert: बिहार में 15 अप्रैल को मौसम का ट्रिपल अटैक, कई जिलों में IMD का रेड अलर्ट, एक साथ कई आपदाओं की चेतावनी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अब 10 हजार रुपये में OLA का ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जायें। जानें EMI के बारे में

Ola S1 X on Low Down Payment: ओला ने खास आपके लिये लाया है 108 km के रोड रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर. जिसे आप 101 km/h के टॉप स्पीड के साथ आराम से चला सकतें हैं. जानिये इसके EMI के बारे में. Ola S1 X on Low Down Payment: अगर आप भी अपने बाइक में बार-बार मंहगी पेट्रोल को भरवाकर परेशान हो गये है. तो अब घबराने की कोई बात नही है. ओला ने खास आपके लिए लाया है ओला S1 X मॉडल जो लंबी दूरी को तय करने के साथ-साथ कॉमफर्टेबल राइड एक्सपेरिएंस देता है. ये स्कूटर ना सिर्फ शहर के लिए बल्कि गांव के रास्तों में भी अपना अच्छा प्रदर्शन देता है. यह भी पढ़ें: EVs Without DL: किन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिना लाइसेंस के चला सकतें हैं? Ola S1 X के बारे में जानें ओला ने 2 Kwh की बैटरी कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया है. जिसे आप 6 घंटे की सिंगल चार्ज में 108 km तक चला सकतें हैं. इसे 5.5 Kw का Mid Drive IPM मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, लो बैटरी अलर्ट, कॉल्स एंड मैसेजिंग और नेविगेशन असिस्ट जैसे फीर्चस मिल जाते है. इसके साथ ओला आपको बाइक एक्सचेंज ऑफर भी देता है जिसमें आप अपने पुराने बाइक को बदलकर ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सकतें है. कितने की आयेगी EMI देश की राजधानी दिल्ली में Ola S1 X की एक्स शोरूम कीमत 74 हजार 999 रुपये है और ऑन रोड प्राइस 79 हजार 610 रुपये. जिसमें अगर आप 10 हजार की डाउन पेमेंट करते हैं तो ऑन रोड प्राइस पर इसका कीमत 69 हजार 610 रुपये होते हैं. हमारा लोन अमाउंट 69 हजार 610 रुपये होता है. जिस पर साधारण 10% इंटरेस्ट रेट की दर से अगर आप इस स्कूटर पर लोन लेते हैं तो 3 साल के लिये इस स्कूटर का 2 हजार 246 रुपये हर महीने का ईएमआई आ सकता है. यह भी पढ़ें Top 5 Electric Scooters: हिंदुस्तान के नये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रोड रेंज क्षमता और कम चार्जिंग टाइम के साथ The post अब 10 हजार रुपये में OLA का ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जायें। जानें EMI के बारे में appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भागलपुर से तीर्थ यात्रा अब होगी सुलभ, खाटू धाम-अयोध्या-मथुरा और कामाख्या दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railway News: रेलवे के निर्णय से तीर्थयात्रियों खुश का माहौल है, क्योंकि भागलपुर के नवगछिया से श्रीगंगानगर तक छह ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है. 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 21 मई से 26 जून तक हर बुधवार शाम 6:15 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और गुरुवार सुबह 8:05 बजे नवगछिया पहुंचेगी. यह ट्रेन शनिवार को श्रीगंगानगर पहुंचेगी, जिससे श्रद्धालु खाटू श्याम धाम, मथुरा, अयोध्या जैसे तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. वापसी में 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक हर रविवार दोपहर 1:20 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी. मंगलवार सुबह 7:46 बजे नवगछिया आयेगी और बुधवार रात 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. रेल यात्रा में मिलेंगे अद्भुत दर्शन इस ट्रेन का मार्ग धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत समृद्ध है. यह ट्रेन कामाख्या, अलीपुरद्वार, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, अयोध्या, मथुरा, जयपुर, रिंगस, सीकर, हनुमानगढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी. यात्रियों को एक ही यात्रा में पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम हिंदुस्तान तक कई प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. मुकेश राणा ने कहा कि यह ट्रेन सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का सेतु है. यह विशेष सुविधा नवगछिया जैसे क्षेत्र को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों से जोड़ती है और सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना को मजबूती देती है. तीर्थ यात्रा अब होगी सुलभ इस ट्रेन का परिचालन गर्मी की छुट्टियों में किया जा रहा है, जिससे परिवार सहित तीर्थ यात्रा की योजना बनाना आसान होगा. बुजुर्ग यात्रियों, स्त्री श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और सुलभ साधन बनेगा. इस ट्रेन का परिचालन गर्मी की छुट्टियों में किया जा रहा है, जिससे परिवार सहित तीर्थ यात्रा की योजना बनाना आसान होगा. बुजुर्ग यात्रियों, स्त्री श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए यह एक सुरक्षित और सुलभ साधन बनेगा. Also Read: Bihar Train: छपरा-सीवान से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वालों के लिए खुशसमाचारी, रेलवे ने शुरू किया समर एक्सप्रेस The post भागलपुर से तीर्थ यात्रा अब होगी सुलभ, खाटू धाम-अयोध्या-मथुरा और कामाख्या दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कैथल के ‘राम’ को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, प्यार से डांटा, जानिए क्यों 14 साल पहले लिया था ऐसा प्रण

PM Modi Meets Rampal Kashyap: कैथल के ‘राम’ का 14 साल के बाद ‘वनवास’ खत्म हो गया है. सोमवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूते पहनाकर उनका प्रण तुड़वाया. पीएम मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में रामपाल कश्यप को खुद अपने हाथों से जूते पहनाए. पीएम मोदी ने खास पल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. सोमवार (14 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप को जूते पहनाए. पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट पीएम मोदी ने इस खास मौके का एक वीडियो भी शेयर किया है. अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा की “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक संकल्प लिया था ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें. हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की, जिन्होंने 14 साल पहले कसम खाई थी कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक वे जूते नहीं पहनेंगे और आज वे प्रधानमंत्री मोदी से मिले। प्रधानमंत्री ने उन्हें जूते पहनाए।#Haryana #PMModi #RampalKashyap pic.twitter.com/2b4KYe7Z5F — Naya Vichar (@prabhatkhabar) April 14, 2025 क्या था रामपाल कश्यप का प्रण? हरियाणा के कैथल से ताल्लुक रखने वाले रामपाल कश्यप ने आज से 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और उनसे मिलने खुद नहीं आते वो तब तक जूते नहीं पहनेंगे. 14 साल तक उन्होंने आपना प्रण निभाया. उन्होंने जूते नहीं पहने. 14 साल बाद उनका ‘वनवास’ खत्म हुआ. 14 अप्रैल 2025 को पीएम मोदी अपने हरियाणा दौरे के दौरान न सिर्फ रामपाल कश्यप से मुलाकात की, बल्कि अपने हाथों से उन्हें जूता पहनाया. The post कैथल के ‘राम’ को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, प्यार से डांटा, जानिए क्यों 14 साल पहले लिया था ऐसा प्रण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

RJD MLA: पुलिस को मिल चुकी है विधायक रीतलाल का धमकी भरा ऑडियो क्लिप, पेन ड्राइव से भी खुलेंगे राज

RJD MLA, संवाददाता, पटना: राजद विधायक रीतलाल यादव पर रंगदारी का मामला दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. पुलिस इस मामले में उनका गिरफ्तारी वारंट भी कोर्ट से ले सकती है. पुलिस की टीम विधायक के साथ ही उनके भाई पिंकू, भतीजा धीरज, साला चीकू और सहयोगी सुनील महाजन को तलाश रही है, हालांकि वे फिलहाल भूमिगत हो गये हैं. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. बिल्डरों को फोन पर धमकी देने का ऑडियो क्लिप भी पुलिस को मिल चुका है और आवाज का एफएसएल से सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही जिस नंबर से धमकी भरा कॉल किया गया था, वह विधायक रीतलाल यादव का ही है. कई लोग बनाये गए आरोपी इसके अलावा पुलिस ने रीतलाल के घर व ऑफिस से छह पेन ड्राइव बरामद किये थे. छह पेन ड्राइव से भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. रीतलाल व अन्य के खिलाफ में जेनेक्स इको इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कुमार गौरव ने खगौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में विधायक रीतलाल के साथ ही भाई पिंकू यादव, साला चीकू, भतीजा धीरज और सहयोगी सुनील महाजन व अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. क्या है मामला बिल्डर कुमार गौरव ने पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया है कि खगौल थाने के कोथवां गांव में 18 कट्ठे की जमीन पर बिल्डिंग बनाने के लिए वर्ष 2023 में भूमि पूजन हुआ था. यहां पर 38 फ्लैट बनाये जाने हैं. इसके बाद वहां कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू होते ही पिंकू यादव ने जबरन निर्माण सामग्री गिराने का ठेका ले लिया. साथ ही 19 लाख का माल गिराया और 33 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगा. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें बिजनेस पार्टनर को किया था विधायक ने कॉल प्राथमिकी के अनुसार, इसके बाद कुमार गौरव के बिजनेस पार्टनर राकेश रंजन को वर्ष 2024 में ही दीपावली के एक माह पहले कॉल आया. रीतलाल ने बिल्डर कुमार गौरव व राकेश रंजन को अपने कोथवां घर पर बुलाया और 50 लाख की रंगदारी मांगी. काफी मिन्नत के बाद विधायक कम से कम 30 लाख लेने पर राजी हुए. चार लाख रुपये लेकर गये तो जबरन सादे स्टांप पर 30 लाख कर्ज लेने की बात लिखवायी आरोपों के मुताबिक बिल्डर चार लाख रुपया लेकर देने के लिए पहुंचे, तो विधायक ने सोनू-मोनू के नाम पर रहे सादा स्टांप पर 30 लाख रुपया कर्ज लेने की बात लिखवायी. जब 26 लाख रुपया नहीं दिया गया तो अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आने शुरू हो गये. इसके बाद कोथवां में 15 कट्ठा जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराया गया और वहां नापी हो रही थी. इस दौरान विधायक रीतलाल यादव दल-बल के साथ पहुंचे और सभी को धमकी देकर भगा दिया. इसी बीच विधायक का साला चीकू बिल्डर के काेथवां साइट पर आया और बतौर रंगदारी दस लाख रुपया लेकर गया. इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी समाचार, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र The post RJD MLA: पुलिस को मिल चुकी है विधायक रीतलाल का धमकी भरा ऑडियो क्लिप, पेन ड्राइव से भी खुलेंगे राज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Major Ports of India: भारत के प्रमुख बंदरगाह…जो सामान्य ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण

Major Ports of India in Hindi: हिंदुस्तान में तकरीबन 7,516 किलोमीटर लंबी समुद्री तटरेखा है और यह देश में व्यापार के लिए बहुत जरूरी है. यहां 13 बड़े बंदरगाह और 200 से ज्यादा छोटे बंदरगाह हैं जो देश के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर फैले हुए हैं. इन प्रमुख बंदरगाहों की देखरेख बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय करता है. ये बंदरगाह देश के तटीय इलाकों में ऐसे स्थानों पर बनाए गए हैं, जहां से व्यापार करना आसान होता है. बंदरागाहों के बारे में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. इसलिए इस लेख में आप जानेंगे हिंदुस्तान के प्रमुख बंदरगाह (Major Ports of India) के बारे में जो हिंदुस्तान के लिए समुद्री व्यापार से आर्थिक विकास में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं. हिंदुस्तान के 13 प्रमुख बंदरगाह कौन से हैं? (Major Ports of India in Hindi) हिंदुस्तान के 13 प्रमुख बंदरगाह कौन से हैं? (Major Ports of India in Hindi) के बारे में यहां बताया गया है- बंदरगाह का नाम राज्य / केंद्र शासित प्रदेश कोलकाता बंदरगाह पश्चिम बंगाल पारादीप बंदरगाह ओडिशा विशाखापत्तनम बंदरगाह आंध्र प्रदेश कामराजार (एन्नोर) बंदरगाह तमिलनाडु चेन्नई बंदरगाह तमिलनाडु तूतीकोरिन (वी. ओ. चिदंबरनार) बंदरगाह तमिलनाडु कोचीन बंदरगाह केरल न्यू मैंगलोर बंदरगाह कर्नाटक मोरमुगाओ बंदरगाह गोवा मुंबई बंदरगाह महाराष्ट्र जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीटी) महाराष्ट्र कांडला (दीनदयाल) बंदरगाह गुजरात पोर्ट ब्लेयर बंदरगाह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह. यह भी पढ़ें- SSC GK Questions in Hindi 2025: एसएससी की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न-उत्तर हिंदुस्तान में बंदरगाह क्यों महत्वपूर्ण हैं? (Ports of India in Hindi) हिंदुस्तान में बंदरगाह इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे देश और बाहरी दुनिया के बीच एक आवश्यक कड़ी प्रदान करते हैं. वे सामान के आयात और निर्यात के लिए साधन प्रदान करके देश की वित्तीय स्थिति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हिंदुस्तान में कई बंदरगाह हैं, लेकिन तीन सबसे बड़े बंदरगाह क्रमशः मुंबई बंदरगाह, चेन्नई बंदरगाह और कोलकाता बंदरगाह हैं. The post Major Ports of India: हिंदुस्तान के प्रमुख बंदरगाह…जो सामान्य ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

झारखंड में GRP की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख के जाली नोट के साथ पंजाब के 2 तस्कर अरेस्ट

GRP Big Action In Sahibganj: बरहरवा (साहिबगंज), विकास जायसवाल-साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर बरहरवा जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 12 हजार रुपए के जाली नोट के साथ पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर बरहरवा के मिर्जापुर से एक युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस संबंध में बरहरवा जीआरपी कार्यालय में सब इंस्पेक्टर बुद्धेश्वर उरांव में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम बरहरवा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि करते दो युवकों को शक के आधार पर जीआरपी ने पकड़कर पूछताछ की. दोनों के पास से 2 बैग भी पुलिस ने बरामद किए. बैग की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में 500 के नोट निकले. जांच करने पर सभी नोट जाली पाए गए. The post झारखंड में GRP की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख के जाली नोट के साथ पंजाब के 2 तस्कर अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top