Hot News

April 14, 2025

समस्तीपुर

Ambedkar Jayanti- बाबा साहब को पूजने की नहीं,बल्कि पढ़ने की जरूरत 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के नौआचक पंचायत स्थित सामुदायिक विकास भवन में सोमवार को हिंदुस्तानरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एक विचारगोष्ठी आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान ने की।  मंच संचालन शिक्षक फगुनी राम ने किया। मौके पर पहुंचे संजीव कुमार इन्कलाबी ने कहा कि अम्बेडकर एक विचारधारा है,इन्हें पूजने की नहीं बल्कि पढ़ने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिहर राम ने बताया कि आने वाले समय में आंबेडकरवाद ही एक मात्र प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। मौके पर राजद के पूर्व प्रत्याशी अरविन्द कुमार सहनी,प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान,प्रो.सत्यनारायण राय, पूर्व जिला केसरी खुदनेश्वर राय,शिक्षक विकास कुमार,जालंधर राम,अमन कुमार,अभिषेक कुमार,नवनीत कुमार,प्रवीण राय,गंगा विशुन राय,जयमुरत राय,पूर्व मुखिया जितेन्द्र राय, श्रवण कुमार सहनी,प्रमोद कुमार राम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर

जलसंसाधन मंत्री ने लोगों को दिलाई जदयू की सदस्यता 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर एवं हरिपुर बरहेता पंचायत में सोमवार को जदयू के सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अख्तियारपुर में प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी एवं हरिपुर बरहेता में पूर्व मुखिया ताराकांत राय के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है। नीतीश कुमार के ही कारण ही आज राज्य में लोग अमन –चैन से रह रहे हैं। 20 साल पहले बिहार की क्या स्थिति थी, सब लोग जानते हैं। लोग कहीं जाते थे,तो घर के लोग बेचैन रहते थे कि कब लौटकर आएंगे।आज बिहार में अमन –चैन है। पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य सहित प्रशासन की सभी सुविधाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। और विकास क्या चाहिए? इससे पूर्व श्री चौधरी ने चार दर्जन से अधिक स्त्री एवं युवाओं को जदयू की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों को माला और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख वीणा कुमारी ने की।संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने किया।समारोह को नीरज कुमार झा, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, तारा कांत राय, अजीत कुमार झा, मो. साकिर रजा, हरेराम सहनी, विजय कुमार, लाल बाबू महतो, दिनेश कुमार झा, सरोज झा, रामलाल झा, राजीव कुमार मिश्र,मो. सरवर,अजय राय, रामप्रवेश राय, गौतम गोस्वामी, सहादत हुसैन, मो. दानिश, संजय राय, राम विनोद चौधरी, रंजीत सहनी, विमल कुमार, राम स्वार्थ राय, महेंद्र राय, राम लौलीन राय, जवाहर लाल राय, राम कुमार राम, दिनेश महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

अपराध, समस्तीपुर

समस्तीपुर में बंद मकान से चोरों ने की 10 लाख की चोरी ,मकान मालिक अपना इलाज कराने गया था पटना ,जांच में जुटी पुलिस

नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर में बंद मकान से चोरों ने की 10 लाख की चोरी ।अलमारी तोड़ ज्वेलरी और कैश लेकर भागे चोर मकान ।गृह स्वामी अपनी इलाज करने के लिए पत्नी के साथ पटना गया हुआ था । जब घर आज सुबह 8 बजे लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ और अलमारी में रखा ज्वेलरी नहीं दिखा । चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है । घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी वार्ड 3 की है जहां नागेश्वर ठाकुर के घर से चोरों ने कुल 10 लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश की चोरी कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । गृह स्वामी नागेश्वर ठाकुर का बताना है कि कल पटना इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था जब आज सुबह 8:00 बजे पटना से लौटे हैं तो घर का सभी दरवाजा खुला हुआ था । बुजुर्ग स्त्री बताती है कि उनके बेटे सभी बाहर में रहते हैं यहां मैं और मेरा पति रहते हैं कल इलाज के लिए पटना गए हुए थे ।इसी में चोरों ने रात में घर में रखें मंगल सूत्र,गले का चेन, दो कान का झुमका ,चार सोने की अंगूठी ,13 चांदी का सिक्का और केश की चोरी हो गई हैं ।लगभग दस लाख रुपया की चोरी हुई हैं । वहीं ग्रामीण बताते हैं कि एक वर्ष पूर्व नंदिनी गंब वार्ड तीन में ही चोरों ने दो घरों से लगभग 11 लख रुपए की चोरी की थी लेकिन चोरी की घटना का पुलिस ने अब तक उद्वेदन नहीं किया है । वहीं सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीन नगर की पुलिस जांच में जुटी है । इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार का बताना है कि घटनास्थल पर एस आई रामकुमार को भेजा गया है ।जांच की जा रही हैं ।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Success Story: यूपी की बेटी का कमाल, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, तनु बनीं IPS

Success Story of IPS Tanoo Singh in Hindi: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा को पास करना लाखों युवाओं का सपना होता है. इसे पास करने वाले हर कैंडिडेट की कहानी दूसरों को मेहनत और हिम्मत देती है. ऐसी ही कहानी है एक गांव की रहने वाली तनु सिंह की, जिन्होंने कठिन हालात के बावजूद UPSC जैसी कठिन परीक्षा को अच्छी रैंक के साथ पास किया और उनका चयन आईपीएस (IPS) पद के लिए हुआ. आज तनु सिंह उन लाखों युवाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं. आइए जानते हैं कि तनु सिंह की सफलता (Success Story of IPS Tanoo Singh) की कहानी के बारे में विस्तार से. देवरिया की रहने वाली हैं तनु सिंह (Success Story of IPS Tanoo Singh) रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनु सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक छोटे से गांव गौरीबाजार की रहने वाली हैं. उनके पिता रणजीत सिंह हिंदुस्तानीय सेना में नायक रहे हैं जबकि उनकी मां सीमा सिंह गृहिणी हैं. तनु सिंह ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता हासिल कर IPS अधिकारी बनीं.  यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता घर से दूर रहकर की पढ़ाई (IPS Tanoo Singh Success Story) तनु सिंह (Tanoo Singh) का सफर आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने घर से दूर रहकर पढ़ाई की और हर मुश्किल का सामना डटकर किया. तनु सिंह की शुरुआती पढ़ाई गोरखपुर के कुड़ाघाट आर्मी स्कूल से हुई, जहां से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बीएससी और फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई पूरी की. यहीं से उन्होंने फ्रेंच भाषा का भी कोर्स किया. बिहार पीसीएस परीक्षा (BPSC) में भी हुआ चयन (Tanoo Singh Success Story) फ्रेंच भाषा का कोर्स करने के बाद तनु ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. तैयारी के लिए वह घर से दूर पटना में रहकर पढ़ाई करने लगीं. कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने बिहार पीसीएस परीक्षा (BPSC) में शानदार सफलता पाई और ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर के पद पर चयन हुआ. यह भी पढ़ें- Success Story: गूगल की नौकरी छोड़ उठाईं किताबें…बिना कोचिंग की तैयारी और ऐसे हासिल की AIR-1 नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation in Hindi) तनु सिंह ने इस नौकरी के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और दूसरे प्रयास में रैंक 540 के साथ UPSC परीक्षा पास कर ली. आज वे एक IPS अधिकारी हैं। तनु अपने पिता को अपनी प्रेरणा मानती हैं और कहती हैं कि उन्होंने हमेशा सपोर्ट किया, कभी किसी तरह का दबाव नहीं डाला. यह भी पढ़ें- Success Story: स्कूल से निकाले गए पर नहीं छोड़ा हौसला…इस IPS ऑफिसर की ऐसी है सक्सेस जर्नी The post Success Story: यूपी की बेटी का कमाल, BPSC के बाद UPSC में गाड़ा झंडा, तनु बनीं IPS appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पिकअप वैन व कार में टक्कर, 10 यात्री घायल

गया न्यूज : डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर बहेरा थाना के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, डोभी. डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर बहेरा थाना के समीप सोमवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन व कार में टक्कर हो गयी. इसमें दोनों वाहन पर सवार करीब 10 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव से मंजू देवी कार से अपने परिवार के साथ कौलेश्वरी जा रही थी. इसी क्रम में बहेरा थाना के पास कौलेश्वरी से लौट रही सवारी गाड़ी व कार में टक्कर हो गयी. इसमें कार पर सवार पांच व्यक्ति घायल हो गये. वहीं, पिकअप वैन पर सवार पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाया गया. यहां पर घायलों का इलाज किया गया. घायलों में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के रहने वाले छह वर्षीय कुश केसरी, 13 वर्षीय अनोखी कुमारी, 36 वर्षीय गुड़िया देवी, 28 वर्षीय निवासी मंजू देवी, झारखंड के चतरा क्षेत्र के पितिज गांव के रहने वाले 26 वर्षीय प्रकाश कुमार, पिकअप वैन चालक करणबिगहा निवासी 35 वर्षीय महेंद्र, नैनसागर निवासी 50 वर्षीय कपिलदेव ठाकुर, चतरोचट्टी निवासी 46 वर्षीय संतोष केशरी, 40 वर्षीय कन्हैया केसरी तथा शारदा देवी शामिल हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद कुश कुमार, महेंद्र यादव व कपिलदेव ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पिकअप वैन व कार में टक्कर, 10 यात्री घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चंदौल में डॉ भीमराव आंबेडकर का प्रतिमा अनावरण

बड़कागांव. चंदौल पंचायत में रविदास महासभा की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण जिप सदस्य सुनीता देवी, टुकनी देवी, पंसस सुनीता देवी, शिक्षिका माला देवी, अशेश्वर राम, नागेश्वर राम, श्याम दास, वीरेंद्र कुमार दास, अनिल कुमार दास, रघुवीर राम नेे किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता नागेश्वर राम ने की. संचालन दिनेश कुमार दास ने किया. जिप सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर ने सभी जाति, धर्म के लोगों के हक, अधिकार, सम्मान, रोजगार दिलाने के लिए हिंदुस्तानीय संविधान लिखा. मौके पर प्रभु राम, कृष्णा राम, मो शमशेर आलम, राजीव रंजन, तारकेश्वर दास, दिलचंद राम, मानदेव राम , राकेश कुमार दास, प्रेम प्रकाश रवि, विनोद राम, राजेश राम समेत कई लोग शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चंदौल में डॉ भीमराव आंबेडकर का प्रतिमा अनावरण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सासाराम हॉकी सेंटर ने दोनों वर्गों में मारी बाजी

रोहतास ट्रेनिंग सेंटर को रोमांचक मुकाबले में दी मात फोटो -21- विजेता टीम के साथ आयोजक. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास द्वारा आयोजित प्रथम जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता-2025 रोमांचक मुकाबलों के बीच संपन्न हुई. यह प्रतियोगिता हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार और बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी. फाइनल मुकाबले में सासाराम ट्रेनिंग सेंटर के मनीष कुमार ने लगातार 10वें और 12वें मिनट में दो शानदार गोल दागे, जबकि विशाल कुमार ने 33वें मिनट में तीसरा गोल कर टीम की बढ़त मजबूत की. जवाब में रोहतास ट्रेनिंग सेंटर के पंकज कुमार और प्रिंस ने एक-एक गोल कर मुकाबले को रोचक बना दिया, मगर टीम अंततः 3-2 से मुकाबला हार गयी. बालिका वर्ग में भी रोहतास ट्रेनिंग सेंटर की खिलाड़ी ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किये. उनके दम पर टीम ने सासाराम ट्रेनिंग सेंटर को 2-0 से शिकस्त दी और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. इस अवसर पर जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी विनय प्रताप सिंह, व्याख्याता डायट के अमित कुमार, आमोद कुमार, उमरेद्र कुमार, मनोज कुमार, जयशंकर कुमार, ऋषि कुमार, प्रभात पाठक, सोनी कुमारी, प्रेम कुमार और राहुल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मंच संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया. समापन अवसर पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा (मनीष) ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए ग्रीष्मावकाश में निःशुल्क समर कैंप के आयोजन और 50 खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक प्रदान करने की घोषणा की. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सासाराम हॉकी सेंटर ने दोनों वर्गों में मारी बाजी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

डीसी ने आंबेडकर जयंती पर किया रक्तदान

संवाददाता, पाकुड़. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर प्रशासक अमरेन्द्र चौधरी, प्रभारी डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, सीटी मैनेजर मनीष कुमार, कैमरामैन प्रसंनजीत मंडल एवं आदेशपाल रितेश पांडे ने पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है. क्योंकि रक्तदान से जिंदगियां बच सकती है. इसके लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या का एक प्रतिशत रक्त यूनिट ब्लड बैंक में हमेशा उपलब्ध होना चाहिए, जिससे जिलावासियों को गंभीर बीमारी या आपात स्वास्थ्य स्थिति में रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डीसी ने आंबेडकर जयंती पर किया रक्तदान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए मातृ-पितृ दिवस जरूरी

कटकमसांडी. कटकमदाग आदर्श उच्च विद्यालय में डाॅ आंबेडकर की जयंती और मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. बच्चों ने अपने माता-पिता के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया. श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि हिंदुस्तानीय संस्कृति की रक्षा के लिए मातृ-पितृ दिवस जरूरी है. प्रधानाध्यापिका सुधा सिन्हा ने बाबा साहेब द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विधालय के सचिव कमल कुमार साव, कोषाध्यक्ष लखन साव, अजय कुमार साहू, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षक राजेंद्र ठाकुर, मानेश्वर प्रसाद, कमला कुमारी, रवींद्र कुमार, राजू कुमार, उपेंद्र कुमार, राजू यादव, सुरज कुमार, नैंसी कुमारी, आरती कुमारी, पुजा कुमारी, प्रीति देवी सहित कई लोग शामिल थे. . डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हिंदुस्तानीय संस्कृति की रक्षा के लिए मातृ-पितृ दिवस जरूरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

व्यवसायियों ने तीसरे दिन भी दुकानों को बंद कर किया प्रदर्शन

टैक्स वसूली के नाम पर अधिक राशि वसूलने का आरोप फल व सब्जी नहीं मिलने से अब आमलोगों को होने लगी परेशानी फोटो-20- व्यवसायियों से बातचीत करते उपचेयरमैन प्रतिनिधि. प्रतिनिधि, कोचस अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन सोमवार को भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर नगर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. फल व सब्जी विक्रेता संघ के समर्थन में फुटपाथी विक्रेता संघ भी सड़क पर उतर आया है. इस हड़ताल से लोगों को परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि इस मंडी से ही करगहर, दिनारा, परसथुआं, बड़हरी, राजपुर सहित दर्जनों छोटे बाजारों में फल और सब्जी की आपूर्ति होती है. हड़ताल के कारण लोगों को फल और सब्जियों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं, खरमास समाप्ति के बाद 15 अप्रैल से मांगलिक कार्य भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में अगर हड़ताल जारी रही, तो फल व सब्जियों के लिए लोगों को और परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. इधर, दुकानदारों का कहना है कि जिले के अन्य नगर पंचायतों के अनुरूप यहां पर टैक्स की वसूली की जाये. अन्यथा हड़ताल खत्म नहीं होगी. इम्तियाज राइन, विनोद चौहान, नुमान राइन, विजय कुशवाहा, क्यामुद्दीन अंसारी, सलामत, राइन मुसा चौहान, अजीत सेठ, संतोष सिंह, भुअर पासवान, मंटू कुमार आदि दुकानदारों का कहना है कि नगर प्रशासन स्थानीय बाजार के छोटे कारोबारियों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है. टैक्स वसूली के नाम पर जबरन दोगुनी राशि वसूल की जाती है. इसका वे विरोध कर रहे हैं. दुकानदारों ने कहा कि जबरन टैक्स वसूली के बाद भी फल व सब्जी मंडियों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शौचालय, यूरिनल, शेड निर्माण, पीसीसी ढ़लाई जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयीं. इसके अलावा मंडी में फल और सब्जियां लेकर पहुंचने वाले दूसरे प्रदेशों के व्यवसायियों को ठहरने व रात्रि विश्राम के लिए कोई भवन का निर्माण नहीं किया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post व्यवसायियों ने तीसरे दिन भी दुकानों को बंद कर किया प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top