Hot News

April 15, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: कस्तूरबा विद्यालय के खाते से 7.25 लाख की हुई फर्जी निकासी

Motihari: मोतिहारी.बच्चों की संख्या फर्जी ढंग से बढ़ाने की बात तो समझ में आती है, लेकिन उन्हीं बच्चों की फर्जी उपस्थिति दिखाकर बगैर वेंडर भाउचर सात लाख 25 हजार रुपये निकासी का मामला सामने आया है. यह मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंद्रहिया मोतिहारी की है. इसको लेकर विभाग ने कहा कि कमेटी बनाकर जांच की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय से प्रधानाध्यापक, लेखापाल व वार्डेन को 10 मार्च 2025 को विभागीय निर्देश के आलोक में हटा दिया गया, जहां नये प्रधान के रूप में सुधीर कुमार ने योगदान दिया, जिन्हें अपने मेल में लेकर हटाये गये वार्डन व लेखापाल ने उक्त राशि की निकासी कर ली. दस-पंद्रह छात्राओं की जगह भुगतान में संख्या बढ़ा दिया गया, जबकि आज भी जांच हो तो यह संख्या उसी के आस-पास होगी. भुगतान में वेंडर का बिल भी नहीं है. जबकि सूत्रों की माने वेंडर का भुगतान भी बकाया है. नियमानुसार कस्तूरबा विद्यालय में 100 छात्राओं को आवासीय सुविधा देने का नियम है, लेकिन ऐसा इस विद्यालय में नहीं देखा जा रहा है. अगर जांच हो तो कई मामले सामने आयेंगे. पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश्वर यादव ने राज्य परियोजना निदेशक, डीएम, डीइओ व डीपीओ को भेजे पत्र में इसका खुलासा किया है. कहा है कि जनवरी 2025 तक का निकासी कर लिया गया था, तो फरवरी व मार्च में छात्राओं की संख्या 10-15 होते हुए भी 7.25 लाख की निकासी कैसे हुई. क्या कहते हैं अधिकारी मामला गंभीर है. इसके लिए कमेटी बनाकर जांच करायी जाएगी. दोषी कोई हो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. हटाये जाने के बाद वार्डन व लेखापाल की मिली भगत की बात सामने आती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हेमचंद्र, डीपीओ, मोतिहारी डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: कस्तूरबा विद्यालय के खाते से 7.25 लाख की हुई फर्जी निकासी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari : आधार कार्ड बनवाने में छूट रहे लोगों के पसीने

Motihari : मोतिहारी.सदर प्रखंड सहित जिले के अन्य प्रखंडों में लोगों को आधार कार्ड बनवाने में इस तपती धूप में पसीने छूट जा रहे हैं. स्त्री व पुरुष अभिभावकों के साथ छोटे शिशु भी लाइन में खड़े रह रहे है, तब जाकर उक्त कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त हो रही है. आधार बनवाने आए लोगों ने कहा कि बिना आधार कार्ड का कोई काम ही नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे कराना हो या मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना हो या बच्चों को स्कूल में नामांकन कराना हो या बैंक में खाता खुलनवाना सभी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आधार अनिवार्य है. अभी आवास योजना में सर्वे कराना है लेकिन आधार कार्ड नहीं है एक का है भी तो उसमें त्रुटि है उसको सुधार करवाना है इसलिए आए है. लोगों ने कहा कि इस कार्य को कराने के लिए हमलोग सुबह ही घर से चले आते है ताकि पहले लाइन में लग जाए जब सीएससी खुले तो पहले नबंर आ जाए और कार्य कराकर समय से वापस घर लौट जाया जाए. प्रखंड केन्द्र पर अधिक भीड़ होती है तो कुछ लोग नगर निगम, पोस्ट ऑफिस में जाकर लाइन लग जाते है. कई बार तो बिना बने ही वापस जाना पड़ता है सर्वे फेल होने के कारण सहित अन्य बाते कही. फर्जी तरीके से भी बनाया जा रहा है आधार कार्ड दूसरे जिले के नाम पर निर्गत आईडी से फर्जीवाड़ा कर प्रखंड के लखौरा क्षेत्र व शहर के पानी टंकी के पास बिना कागजात के आधार कार्ड बनाया जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए. -आधार कार्ड में अगर त्रुटि हुई, तो परेशानी हो रही है दुगुनी अगर संयोगवश आधार कार्ड बनवाने में नाम या पता में त्रुटि हो गयी तो परेशानी दुगुनी हो जा रही है. इसमें कई महीने का समय भी लग जा रहा है और रिजेक्ट भी हो जा रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari : आधार कार्ड बनवाने में छूट रहे लोगों के पसीने appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: पेट्रोल पंप का 2.94 लाख रुपये लेकर नोजल मैन फरार

Motihari:मोतिहारी. नगर थाना चौक के समीप पेट्रोल पंप का 2.94 लाख रुपये लेकर नोजल मैन फरार हो गया. इसको लेकर पम्प के केयर टेकर सुयंश तिवारी ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. उन्हाेंने हरसिद्धि बैरियाडीह के नोजलमैन रुपेश कुमार को आरोपित किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि पिछले दिनों वह शहर से बाहर चले गये. इस दौरान दो-तीन दिन का सेल रुपेश के पास ही था. उसने बैंक में पैसा जमा नहीं कराया. वापस लौटने पर जब पम्प के बिक्री के संबंध में अन्य स्टॉफ से पूछताछ की तो पता चला कि रुपेश पंप पर नहीं आ रहा. उसके पास फोन किया तो आकर हिसाब देने की बात कही, लेकिन नहीं आया. काफी देर के बाद दुबारा फोन किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: पेट्रोल पंप का 2.94 लाख रुपये लेकर नोजल मैन फरार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Muzaffarpur news अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में स्नातक में एडमिशन के लिए आज से आवेदन

-स्नातक में आवेदन के लिए 16 अप्रैल से 15 मई तक पाेर्टल खुला रहेगाMuzaffarpur news बीआरएबीयू के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में स्नातक सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए बुधवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाेगी. डीएसडब्ल्यू प्राे आलाेक प्रताप सिंह ने बताया कि स्नातक में आवेदन के लिए 16 अप्रैल से 15 मई तक पाेर्टल खुला रहेगा. बिहार बाेर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी हाेने के बाद से ही छात्र स्नातक में आवेदन के लिए काॅलेजाें का चक्कर लगा रहे थे. काॅलेजाें काे भी इस बात की चिंता सता रही कि ज्यादा विलंब हाेने की स्थिति में छात्र पलायन कर जाएंगे, ताे सीट भरना भी मुश्किल हाेगा. इसके लिए कई काॅलेजाें के प्राचार्य भी लगातार विवि के संपर्क में थे. आवंटित काॅलेज में एडमिशन लेना हाेगा आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंगलवार काे कुलपति के यहां प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर स्वीकृति मिल गई. जल्द ही एडमिशन कमेटी की बैठक हाेनी है, जिसमें निर्णय लिये जाएंगे. पाेर्टल के साथ ही आवेदन के लिए माेबाइल एप पर भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. काॅलेजाें में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय स्तर से सेंट्रलाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके आधार पर ही छात्र-छात्राओं काे आवंटित काॅलेज में एडमिशन लेना हाेगा. ऑनलाइन आवेदन के समय छात्राें काे अपने माेबाइल नंबर और ई-मेल आइडी का ही उपयाेग करना है. छात्राें की सुविधा के लिए ही विश्वविद्यालय की ओर से पिछले साल माेबाइल एप विकसित किया गया है. अपने माेबाइल में एप डाउनलाेड कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जिन काॅलेजाें की संबद्धता समाप्त, उनका नाम पाेर्टल से हटेगा पाेर्टल पर अभी छात्राें काे अंगीभूत काॅलेजाें के साथ ही अनुदानित व स्थाई संबद्धता वाले काॅलेजाें का ही विकल्प मिलेगा. जिन काॅलेजाें की संबद्धता सत्र 2024-28 तक के लिए ही थी, उनका नाम पाेर्टल से हटाया जाएगा. ऐसे करीब 10 काॅलेज हाेंगे. इन काॅलेजाें ने सत्र 2025-29 के लिए सबंद्धता विस्तार का आवेदन किया है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Muzaffarpur news अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में स्नातक में एडमिशन के लिए आज से आवेदन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: री-एडमीशन के नाम पर वसूली से अभिभावक परेशान

Motihari: मोतिहारी. नये सत्र शुरू होते ही निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक दबाव से जुझना होता है. बच्चों के किताब, कॉपी, ड्रेस आदि खरीदने में पसीने छूट जा रहे है. यदि अभिभावक के दो से तीन शिशु निजी विद्यालयों में पढ़ते है तो समझ लीजि 25 से 50 हजार रुपये से अधिक नये सत्र में खर्च हो जाते हैं. यदि आपके शिशु मोतिहारी के किसी निजी विद्यालय में में पढ़ते हैं तो फाइनल परीक्षा के बाद नये सत्र की शुरूआत होते ही शिशु को अगली कक्षा में उसी विद्यालय में जाने के लिए लगभग दस से पन्द्रह हजार रुपये खर्च री-एडमीशन के नाम पर हो जाते है. हालांकि अब निजी विद्यालय वाले भी होशियार हो गए है वो री-एडमीशन की जगह वो डेवलपमेंट चार्ज, जेनरेटर चार्ज, साफ-सफाई चार्ज आदि कई तरह के चार्ज शामिल कर देते है. स्कूल या चिह्नित दुकान में बेची जाती हैं किताबें जिले के लगभग निजी विद्यालय अपने मनमर्जी और अपने हिसाब के पब्लिकेशन की किताब चलाते है. जो किसी अन्य दुकान पर वह उपलब्ध नहीं रहता है. प्रतिवर्ष किताब का बदलना तय ही रहता है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अभिभावक कहते है कि विद्यालय का किताब व ड्रेस वाले से कमीशन पहले से तय रहता है. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि विद्यालय में 1500 से दो हजार शिशु नामांकित है तो किताब वाले पहले ही कमीशन विद्यालय प्रबंधन को देते है. – निजी विद्यालय में किताबों की कीमत कक्षा कीमत (रुपये में)1 1500 से 20002 2200 से 30003 2600 से 35004 2800 से 38005 3900 से 45006 4000 से 48007 4200 से 52008 4500 से 55009 4600 से 580010 4800 से 6200 क्या कहते हैं अभिभावक नया सत्र शुरू होते ही निजी विद्यालय किताब के नाम पर भारी भरकम राशि वसूल करते है. जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि निजी विद्यालयों में एनसीआरटी किताबे अनिवार्य करवाएं. निरंजन कुमार सिंह, अभिभावकप्रशासन को निजी स्कूलों पर भी कड़े नियम लगाने चाहिए. सभी स्कूलों के लिए एनसीआरटी किताबें कंपसलरी किया जाए. मनमाने ढंग से प्रतिवर्ष किताबें बदल दी जाती हैं. विनय कृष्ण, अभिभावक डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: री-एडमीशन के नाम पर वसूली से अभिभावक परेशान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अग्निशमन विभाग लोगों को कर रहा जागरूक

किशनगंज. अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 के तहत सोमवार को किशनगंज अनुमंडल अग्निशामालय द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, मॉक ड्रिल, योग सत्र, प्रभात फेरी एवं पंपलेट वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत सुबह अग्निशामालय कार्यालय, किशनगंज परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. योग स्थल पर सफाई, बैठने की व्यवस्था और पेयजल का समुचित प्रबंध किया गया था. इसके उपरांत प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जो अग्निशामालय परिसर से प्रारंभ होकर खगड़ा होते हुए हवाई अड्डा तक जाकर वापस लौट आया. प्रभात फेरी में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उनके लिए अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी. मॉक ड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रमों के तहत इन स्थानों पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरित किए गए है. जिनमें मटियारी, पंचायत मटियारी, वार्ड 9 (फतेहपुर थाना), नायरा पेट्रोल पंप, टेढ़ागाछ, पंचायत खनियाबाद, वार्ड 08 (फतेहपुर थाना), ग्राम शीतलनगर, पंचायत बलिया, वार्ड 6 (कोचाधामन थाना), ग्राम काटा ताराबाड़ी, पंचायत ताराबाड़ी, वार्ड 13 (पौआखाली थाना) शामिल है. कार्यक्रमों का उद्देश्य आम नागरिकों में अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति सतर्कता बढ़ाना, आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया देना तथा अग्नि सुरक्षा के नियमों की जानकारी देना है. इस अभियान के सफल संचालन में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं स्थानीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अग्निशमन विभाग लोगों को कर रहा जागरूक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे दिव्यांग

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के गैंधारसन गांव निवासी दिव्यांग शंभु राम पेंशन के लिए बीते एक वर्ष से संबंधित कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन स्थिति अबतक जस की तस बनी हुई है. इससे दिव्यांग समेत इनके परिजनों का प्रशासनी योजना के लाभ से मोह भंग होता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गैंधारसन गांव निवासी दिव्यांग 70 वर्षीय शंभू राम को करीब एक वर्षों से पेंशन नहीं मिल रहा है. वहीं पेंशन मिलने की आस वे बार-बार आईटी भवन कार्यालय समेत बैंक शाखा का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. शंभु राम ने बताया कि समय पर बैंक में जाकर केवाईसी भी करवाएं, लेकिन अबतक पेंशन मिलने में उत्पन्न हुई तकनीकी अड़चन दूर नहीं हो पायी है. संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी से बार बार गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे दिव्यांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वक्फ संसोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन को ले सतर्कता बरते थानाध्यक्ष : एसपी

किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने वक्फ कानून के किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सभी थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ वर्चुअल बैठक की. सोमवार की देर शाम बैठक में एसपी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर सर्तकता बरतने का निर्देश दिया. एसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान जुलूस निकाले जा रहे हैं. विधि व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम करेंगे. एसपी ने कहा कि मार्च माह में जिले के थानों में अलग अलग मामलों में 387 एफआईआर दर्ज हुए है. सबसे अधिक 68 – 68 मामले सदर थाने व बहादुरगंज थाने में दर्ज हुए. कोचाधामन थाने में 61 मामले दर्ज हुए. इनमें हत्या के तीन मामले दर्ज हुए और लूट के एक मामले दर्ज हुए है. वहीं न्यायालय में कुल 459 अंतिम प्रपत्र जमा किए जा चुके हैं. क्राइम मीटिंग में थानावार केस की समीक्षा की गई जिसमें कांडों के निष्पादन में सदर थाना, कोचाधामन थाना व बहादुरगंज थाना का प्रदर्शन मार्च माह में बेहतर रहा है. क्राइम मीटिंग एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थानाध्यक्ष केस दर्ज करने में कोताही नहीं बरतेंगे. एसपी ने थानाध्यक्षों को अनुसंधान में तीव्रता लाने, वारंट, इश्तेहार व कुर्की के तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पर हमला मामले में दर्ज केसों में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. दो थानाध्यक्षों से एसपी ने स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं बेहतर प्रदर्शन वाले थानों की सराहना करते हुए एसपी ने पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वक्फ संसोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन को ले सतर्कता बरते थानाध्यक्ष : एसपी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

खगड़िया. जिले के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने प्लेसमेंट में सफलता हासिल की है. छात्रों की सफलता पर शिक्षकों में खुशी का माहौल है. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी क्यूएसीए प्राइवेट लिमिटेड में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर हुआ है. कहा कि कन्हैया कुमार (सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25), रविकांत पुजारी (सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25), प्रशांत कुमार (सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25), अमन मिश्रा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सत्र 2021-25) और प्रिंस हिंदुस्तानी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सत्र 2021-25) का चयन किया गया है. उक्त चयनित छात्रों को 2.5 से तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज मिला है. प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता उनकी कठिन मेहनत, लगन और महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां न केवल संस्थान की साख को बढ़ाती है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती है. महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो विशाल कुमार चौधरी और विभागीय टीपीओ प्रो विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि प्रशासनी संस्थानों के छात्रों को सही दिशा और अवसर मिलें, तो वे किसी भी प्रतिस्पर्धा में आगे रह सकते हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों का हुआ प्लेसमेंट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

54 लीटर विदेशी शराब जब्त

किशनगंज. सदर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात्रि खगड़ा माछमारा के पास 54 लीटर शराब जब्त की है. कार्रवाई अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई. सदर पुलिस खगड़ा में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी रात्रि के एक युवक बाइक से आ रहा था. युवक को जैसे ही रुकवाया गया. आरोपित युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. बाइक की तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 54 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मामले में बाइक मालिक व अज्ञात युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 54 लीटर विदेशी शराब जब्त appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top