Hot News

April 15, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अधूरे आवास का अविलंब पूरा करायें पंचायत सचिव : बीडीओ

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने प्रखंड सभागार में सभी पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं आवास प्लस सर्वेयर के साथ विभिन्न विकास योजनाओं कि समीक्षा बैठक की. इसमें आवास प्लस के तहत हो रहे सर्वेक्षण कार्य कि पंचायतवार समीक्षा की गयी. प्रखंड अंतर्गत आवास प्लस में सर्वेक्षण के लिए कुल-20729 लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से अब तक कुल-17493 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है, जो 84.39% है. सर्वे कार्य में निम्न प्रदर्शन वाले पंचायत-लाठीबाड़ी, अमुआर संथाली, बाघमारा, कस्तूरी, लीलादाह, सलैया आदि पंचायतों के सर्वेयर को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब शत प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. आंबेडकर आवास योजना के तहत प्रखंड को प्राप्त कुल लक्ष्य-317 के विरुद्ध कुल-291 आवास पूर्ण किया गया है, शेष लंबित 26 आवास को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016 से 2022 के बीच लिये गये आवास में से अब भी कुल-199 आवास लंबित पाये गये. उपस्थित पंचायत सचिव व पंचायत सहायक को लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. बताया गया कि पंचायत – असढ़ी माधुरी, बाघमारा, बांझी, बिरनिया, लत्ता दिकवानी लीलादाह आदि पंचायतों में अधिक संख्या में प्रधानमंत्री आवास लंबित हैं. निर्देश दिया गया कि लाभुकों को प्रेरित कर शीघ्र आवास पूर्ण करायें. अबुआ आवास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में प्रखंड को प्राप्त कुल लक्ष्य – 3334 में से अबतक 2491 आवास स्वीकृत हैं. शेष 843 इकाई आवास का अभिलेख समर्पित करने अथवा लाभुक अयोग्य हैं, तो रिमांड के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मोके पर राजीव कुमार चौधरी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी राहुल कुमार , सभी पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अधूरे आवास का अविलंब पूरा करायें पंचायत सचिव : बीडीओ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : हाथी पीड़ित ग्रामीणों ने कम मुआवजा लेने से किया इंकार, लौटे अधिकारी

Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड की पावापुर पंचायत अंतर्गत बरगोड़ा के ग्रामीणों ने हाथी के हमले से हुए नुकसान के बदले कम मुआवजा लेने से इंकार कर दिया है. ग्रामीणों ने उचित मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर, पीड़ितों की शिकायत पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विभाग को पत्र लिख कर जांचोपरांत उचित मुआवजा देने की हिदायत दी है. फसलों को किया था नष्ट, कई लोगों को घायल कर दिया था ग्रामीणों ने बताया कि 16 जुलाई 2024 को हाथियों के झुंड ने गांव में फसलों को नष्ट किया था. हाथियों के हमले से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गये थे. अहमद हुसैन को करीब तीन लाख, पार्वती देवी को बीस हजार का नुकसान हुआ था. उसकी घायल बेटी का इलाज कराने में करीब पांच हजार रुपये खर्च हुए थे.. जसवा देवी को मकान तथा क्षतिग्रस्त सामान समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ. बहुत कम दिया जा रहा था मुआवजा वन विभाग के कुछ अधिकारी 11 अप्रैल को बरगोड़ा पहुंचे. अधिकारी अहमद हुसैन को 26 हजार, जसवा देवी को सात हजार तथा पार्वती देवी को दो हजार का मुआवजा दे रहे थे, जिसे ग्रामीणों ने लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद अधिकारी लौट गये. नेमिया देवी, रोहणी देवी, पार्वती देवी तथा खेमचंद राय को भी नुकसान हुआ. लेकिन उनलोगों ने बताया कि हमलोगों को एक रुपये का मुआवजा भी नहीं मिला. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : हाथी पीड़ित ग्रामीणों ने कम मुआवजा लेने से किया इंकार, लौटे अधिकारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

siwan news : सभी 19 प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी नये सिरे से किये गये संबद्ध

सीवान. प्रखंड स्तर पर प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं पर नजर रखने हेतु जिले के सभी 19 प्रखंड व अंचलों के वरीय प्रभारी को नये सिरे से संबद्ध किया गया है. इसको लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्त ने दिशा निर्देश भी जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरौंदा प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी मुकेश कुमार को बनाया गया है. जबकि, सीवान सदर प्रखंड के वरीय उपसमाहर्ता अमर ज्योति, भगवानपुर हाट के जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक मिनहाज, आंदर के अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नवनील कुमार व मैरवा प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता शालू कुमारी को बनाया गया है. इसी प्रकार दरौली के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, बसंतपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, हुसैनगंज के जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, बड़हरिया के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौश कुरैशी, रघुनाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर सुनील कुमार, महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अनिल कुमार, जीरादेई के उपसमाहर्ता भूमि सुधार मो शाहबाज खान व गोरेयाकोठी प्रखंड व अंचल के वरीय पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता आनंद कुमार को बनाया गया है. जबकि सिसवन प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) तरणी कुमारी, हसनपुरा के सहायक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, नौतन के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र कुमार यादव, लकड़ी नबीगंज के जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, गुठनी के जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पचरुखी प्रखंड व अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार को बनाया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post siwan news : सभी 19 प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी नये सिरे से किये गये संबद्ध appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महादलित टोले में सप्ताह में दो बार लगेंगे शिविर

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के महादलित टोले में अब प्रत्येक सप्ताह में दो दिन बिहार प्रशासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए बीडीओ पूजा गहलोत एवं सीओ अतहर जमील के द्वारा अभियान शुरु कर दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ पूजा गहलोत ने बताया कि बिहार प्रशासन के द्वारा महादलितों के कल्याण के लिए फिलहाल 22 प्रकार की योजनाएं चल रही हैं. लेकिन, उन लोगों को इसकी जानकारी पूरी तरह से नहीं है. इसलिए 19 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार और बुधवार को महादलित टोले में शिविर लगाकर विकास योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इस प्रकार के कार्यक्रम से महादलित टोले में रह रहे अत्यंत निचले वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post महादलित टोले में सप्ताह में दो बार लगेंगे शिविर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

siwan news : प्रेम विवाह का विरोध बना हिंसा का कारण, तलवार से हमले में दो लोग घायल

भगवानपुर हाट (सीवान). थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में दो साल पहले हुए प्रेम विवाह को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक रूप ले लिया. इस विवाह को लेकर मंगलवार को बहिष्कार से नाराज लड़का पक्ष के लोगों ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के ही चचेरे-भाई बहन ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. युवती वर्तमान में बिहार पुलिस में मनेर में पदस्थापित है, जबकि युवक पटना के एक डाकघर में कार्यरत है. दोनों के घर एक ही गांव एवं एक ही वार्ड में होने के कारण गांव में यह रिश्ता विवाद का कारण बन गया. ग्रामीणों ने लड़का पक्ष का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय सोमवार को पंचायत कर लिया था. बहिष्कार की सूचना मिलने पर लड़का पक्ष के लोगों ने पूर्व में पंचायत में शामिल एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. मामले की सूचना 112 पर दी गयी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को समझ-बूझकर नियंत्रित किया. फिर मंगलवार को जब लड़का पक्ष वालों ने गांव के ही सतेंद्र सिंह और रविंद्रनाथ सिंह को धमकियां दीं, तो वे लोग गांव के कुछ लोगों के साथ थाने को सूचना और आवेदन देने आये थे. उक्त लोगों ने बताया कि जब मैं भगवानपुर से घर जा रहा था उसी दौरान सहसरांव पेट्रोल पंप के पास घात लगाये लड़का पक्ष के लोगों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को भगवानपुर हाट सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post siwan news : प्रेम विवाह का विरोध बना हिंसा का कारण, तलवार से हमले में दो लोग घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

siwan news : रामचरित्र मानस के कई प्रसंग में मिलता है सामाजिक सौहार्द का उदाहरण : डॉ एहतेशाम

सीवान. शहर के पत्रकार भवन में मंगलवार को ईद मिलन समारोह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में में आयोजित किया गया. जहां जिले के विभिन्न प्रखंड और जिले के पत्रकारों के बीच शहर के गण्यमान्य लोग शामिल हुए. सभी ने इस अवसर पर जिले के पत्रकारों का हौसला बढ़ाया तथा गले मिलकर इत्र की खुशबू और सेवइयों का भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह व महासचिव अरविंद कुमार पांडेय ने किया. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ के एहतेशाम अहमद ने बताया कि आपसी प्रेम देखना है तो रामचरितमानस से सीखें. रामचरितमानस के कई प्रसंग में सामाजिक सौहार्द का उदाहरण देखने को मिलता है. इस दौरान जमशेद अली, हाफ़िज़ सेराज अहमद सिद्दीकी, गणेश दत्त पाठक, बबलू कुमार पांडेय, डॉ अली असगर सिवानी, अनवर अली, एमडी असरार, मसरूर अहमद, नियाज अहमद, रितेश मंडल, लाफ़िंग बुद्धा नागेश्वर दास, डॉ संदीप कुमार यादव, डॉ के एहतिशाम अहमद, गणेश सोनी सिंगर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post siwan news : रामचरित्र मानस के कई प्रसंग में मिलता है सामाजिक सौहार्द का उदाहरण : डॉ एहतेशाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन आज

लातेहार. जिले के लोगों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिले के लातेहार, बालुमाथ, बरवाडीह और महुआडांड़ थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा. लातेहार थाना में लातेहार और चंदवा थाना क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वहीं बालूमाथ थाना में बालूमाथ, हेरहंज और बारियातू, बरवाडीह थाना में मनिका, छिपादोहर और बरवाडीह तथा महुआडांड़ थाना में नेतरहाट, गारू, बारेसाढ़ और महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन आज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रभावशाली लोगों को ही मिला अबुआ आवास, शिकायत

लातेहार. मनिका प्रखंड के नामुदाग पंचायत अंतर्गत मानिकडीह निवासी अशोक यादव ने अबुआ आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. आवेदन के अनुसार आवास के स्वयंसेवक एवं आवास मित्र की ओर से अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया गया है, जबकि वास्तविक लाभुक इस योजना से वंचित हैं. श्री यादव ने आरोप लगाया कि योजना के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को लाभ दिया गया, जिन्होंने प्रखंड में कार्यरत कर्मियों को अवैध रूप से रुपये दिये. पात्र नहीं रखनेवाले व्यक्ति को भी योजना का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि अतिमा बीबी (पति-अब्दुल गफ्फार) पास क्रशर है. इसके बाद भी उन्हें अबुआ आवास का लाभ मिला है. वहीं अलावा चंचला देवी (पति-अखिलेश यादव), रेणु देवी (पति-सुनील यादव) के तीन भाइयों, वर्तमान मुखिया मनीता कुमारी (पति-सुजीत सिंह) को भी योजना का लाभ मिला है. श्री यादव ने कहा कि यह योजना गरीब और बेघरों के लिए है, लेकिन प्रभावशाली लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषी स्वयंसेवक और आवास मित्र पर कार्रवाई की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रभावशाली लोगों को ही मिला अबुआ आवास, शिकायत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम

लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में डॉ भीमराव आंबेडकर की 153वी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के अध्यक्ष सरयू प्रसाद सिंह, सचिव विवेक कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राजबल्लभ शर्मा ने डॉ आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया. विद्यालय के आचार्य धीरजन राम ने डॉ आंबेडकर की जीवनी की जानकारी दी. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को डॉ आंबेडकर के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान विद्यालय के अलग-अलग वर्ग के छात्र-छात्राओं की ओर से कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने कहा कि कर्मवीर व्यक्ति को कोई भी बाधा नहीं रोक सकता है.अपनी प्रतिभा के बल पर असमानता को समानता में बदला जा सकता है. अंत में वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पेंशनरों को पूर्ववत मिले वेतन आयोग के सिफारिशों का लाभ : पेंशनर समाज

जामताड़ा. बांग्ला नववर्ष पर झारखंड राज्य पेंशनर समाज, जिला शाखा की बैठक पेंशनर समाज के कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला शाखा अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने की. इस अवसर पर जिले के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिला सचिव चंडीदास पुरी ने कहा कि मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से 25 फरवरी 2025 को जो वित्तीय विधेयक लाया गया है उसके अनुसार पेंशनरों को दो वर्गों में बांटने की बात कही गयी है. इसके अनुसार 2025 तक सेवानिवृत्त हुए एवं होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को आठवां वेतन आयोग के सिफारिश का लाभ नहीं मिलने वाला है. आठवां वेतन आयोग के सिफारिश सिर्फ कार्यरत कर्मियों पर एवं 2026 व उसके आगे रिटायरमेंट होने वाले कर्मियों पर ही वेतन आयोग का लाभ लागू होगा. यह पेंशनरों को विभाजित करने वाली अमानवीय विधेयक है, जिसका विरोध हिंदुस्तान पेंशन समाज पूरे जोर शोर से कर रहा है. हिंदुस्तान पेंशन समाज ने प्रधानमंत्री से अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि पेंशनरों को पूर्ववत वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि पेंशनर को दी जाने वाली सुविधाएं संवैधानिक है. सुप्रीम कोर्ट के समय-समय पर दिए गए आदेशों के अनुसार पेंशन का लाभ वेतन पुनरीक्षण समिति की ओर से भी दी जाती है. हिंदुस्तान पेंशन समाज से संबद्ध संगठनों ने अपील की गयी है कि वे भी अपने स्तर से प्रधानमंत्री से इस बारे में अपील करें. बैठक में हिंदुस्तान पेंशन समाज के निर्देशानुसार पेंशनर समाज शाखा जामताड़ा की ओर से भी ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा. वहीं सेवानिवृत शिक्षक नवीन मरांडी को पेंशनर समाज में स्वागत किया गया. उनसे सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया गया. मौके पर अशोक चंद्र, वीरेन मंडल, शक्तिपद खान, तारापद खान, परेश घोष, हीरालाल सिंह, राधे प्रसाद, मोहनलाल मिस्त्री, प्रदीप चक्रवर्ती, शिव नंदन महतो आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पेंशनरों को पूर्ववत मिले वेतन आयोग के सिफारिशों का लाभ : पेंशनर समाज appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top