Hot News

April 15, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

JNU: छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी संगठनों ने शुरू किया चुनावी अभियान

JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में छात्रसंघ चुनाव पर देश की निगाह लगी रहती है. जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव जीतने वाले कई छात्र नेता देश की नेतृत्व में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. जेएनयू को वैसे वामपंथी विचारधारा का गढ़ माना जाता रहा है और पिछले कई साल से इस विचारधारा से जुड़े छात्र ही चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन समय के साथ जेएनयू की नेतृत्व में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. वैसे बीते कुछ सालों में कानूनी अड़चन के कारण यह छात्रसंघ का चुनाव समय पर नहीं हाे पाया.. इस बार भी छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग को देखते हुए आखिरकार छात्रसंघ चुनाव 25 अप्रैल को कराने का फैसला लिया गया. नामांकन का काम मंगलवार को खत्म हो गया,  16 अप्रैल को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन रखा गया है, इसमें केंद्रीय पैनल के चार पद और अलग-अलग स्कूलों के लिए काउंसलर के लिए कई पदों के लिए चुनाव होगा. चुनाव से पहले 23 अप्रैल को कैंपस में प्रेसीडेंशियल डिबेट होगा 24 अप्रैल को किसी तरह का कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा.  25 अप्रैल को मतदान दो शिफ्ट में होगा और रात को 9 बजे बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. इस बार भी वाम छात्र संगठन मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.  अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया संपर्क अभियान जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एबीवीपी की ओर से इस बार थीटे शांभवी प्रमोद, अनुज दमाड़ा, कुणाल राय, विकास पटेल, राजेश्वर कांत दुबे, शिखा स्वराज, निट्टू गौतम, अरुण श्रीवास्तव तथा आकाश कुमार रवानी मैदान में हैं. नामांकन पत्रों की जांच के बाद इन्हीं नामों में से जेएनयूएसयू सेंट्रल पैनल के लिए चार नाम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पदों के लिए तय होंगे. एबीवीपी के कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल टू हॉस्टल, क्लास टू क्लास कैंपेन के माध्यम से प्रत्येक छात्र- छात्राओं तक पहुंच रहे हैं और विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र हित में किए गए पिछले 6 वर्षों के सकारात्मक, रचनात्मक व आंदोलनात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं.  जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के साथ-साथ 42 काउंसलर पदों के लिए भी चुनाव होने हैं, जो विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और एक विशेष कंबाइंड सेंटर में संपन्न होंगे. चुनाव प्रचार को प्रभावी और जनसंपर्क आधारित बनाने के लिए एबीवीपी ने अपना प्री-कैंपेन प्रारंभ कर दिया है, जिसके तहत संगठन के कार्यकर्ता जेएनयू के सभी हॉस्टलों एवं स्कूलों में जाकर व्यापक संवाद कर रहे हैं और एबीवीपी द्वारा किए गए कार्यों को छात्रों तक पहुंचा रहे हैं. एबीवीपी के जेएनयूएसयू चुनाव के केंद्रीय चुनाव संयोजक अर्जुन आनंद ने कहा कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद पूरी तरह तैयार है.  The post JNU: छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी संगठनों ने शुरू किया चुनावी अभियान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Rain Alert : 18 और 19 अप्रैल को बिहार में होगी भयंकर बारिश, चलेगी तेज हवा

Bihar Rain Alert : उत्तर बिहार के जिलों में फिर से गरज वाले बादलों के बनने की संभावना है. वहीं 18 -19 अप्रैल के आसपास अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि वर्षा के समय हवा की रफ्तार तेज रह सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, और इसके अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.वहीं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग की ओर से तेज हवा तथा वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को गेहूं काटने व दौंनी में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. बता दें कि हाल के दिनों में मौसम लगातार बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से सूबे के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आयी. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई हिस्सों में गरज वाले बादलों के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इसे भी पढ़ें : Bihar Crime : पत्नी का था अफेयर, पति ने खर्च देने किया इंकार तो 35,000 में उतरवाया मौत के घाट The post Bihar Rain Alert : 18 और 19 अप्रैल को बिहार में होगी भयंकर बारिश, चलेगी तेज हवा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

“श्राप दे देते भगवान ताकि भस्म हो जाते मुसलमान” , मंदिर के विवादित बयान के बाद एक बार फिर चर्चे में सपा विधायक इंद्रजीत सरोज

इंद्रजीत सरोज अपने पुराने बयान पर पक्ष रखने आए थे लेकिन उन्होंने एक नई बात बोलकर दूसरा चर्चा का विषय बनने वाला माहौल बना दिया है. उन्होंने कहा हम देखते हैं कि लुटेरे आए थे और लूट कर चले गए. उसे समय भगवान को श्राप दे देना चाहिए था ताकि मुसलमान भस्म हो जाते हैं. आखिर क्या कर रहे थे उसे समय देवी देवता? यानी की कुछ तो कमी रही होगी हमारे देवी देवताओं में या तो ताकतवर नहीं थे हमारे देवी देवता.बता दे कि समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है जो की चर्चा का विषय बन रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज मंदिरों के विवादित बयान के बाद एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है. इंद्रजीत सरोज ने यह भी कहा की अगर हिंदुस्तान के मंदिरों मे इतनी शक्ति होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में ना आते. उन्होंने कहा ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है, बाबा अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर में विराजमान है. एवं हेलीकॉप्टर से चलने का काम करते हैं. इंद्रजीत सरोज ने कौशांबी के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा की राम का नारा लगाकर कुछ नहीं होगा, जय भीम का नारा लगाइए तभी आगे बढ़ेंगे. विधायक इंद्रजीत सरोज ने यह भी कहा कि मैं भीमराव अंबेडकर का सच्चा अनुयायि बताते हुए कहा कि मैं आज स्वयं इस नारे के बदौलत पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बना.विधायक इंद्रजीत सरोज ने यह भी बताया कि तुलसीदास ने हम लोगों के लिए बहुत कुछ लिखा है लेकिन क्या मुस्लिम लोगों के लिए नहीं लिखा आखिर क्यों क्या वह उनसे डरते थे. The post “श्राप दे देते भगवान ताकि भस्म हो जाते मुसलमान” , मंदिर के विवादित बयान के बाद एक बार फिर चर्चे में सपा विधायक इंद्रजीत सरोज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रांची में झमाझम बारिश, अगले छह दिनों तक झारखंड में बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather Update: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दिनभर की तपिश से लोगों को राहत मिली. मंगलवार की सुबह से ही धूप काफी तेज थी. शाम में मौसम ने करवट ली और गरज के साथ बारिश होने लगी. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. The post रांची में झमाझम बारिश, अगले छह दिनों तक झारखंड में बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime : 10 लाख रुपये फिरौती नहीं दी तो छात्र को उतारा मौत के घाट, शनिवार से लापता था मृतक

Bihar Crime, चंद्रप्रकाश आर्य : पश्चिमी चंपारण जिले से  मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा गांव में सोमवार की देर शाम वहां के ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव देखा और फौरन इसकी सूचना उन्होंने जिला पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी. जब पुलिस ने शव की पहचान कराई, तो मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के  मलदहिया गांव निवासी मिशरुन नेशा के 17 वर्षीय बेटे इम्तियाज के रुप में हुई. घटना के बाद इलाके में चारों तरफ सनसनी फैल गई है.  बीते शनिवार से लापता था मृतक छात्र शव की पुष्टि के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा इम्तियाज शनिवार, 12 अप्रैल को अचानक से लापता हो गया, जिसके बाद कॉल कर घरवालों से अपहरण की बात कही गई और 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई.  बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें हत्या की जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है और परिजनों के आरोपों के आधार पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : Bihar Crime : पत्नी का था अफेयर, पति ने खर्च देने किया इंकार तो 35,000 में उतरवाया मौत के घाट The post Bihar Crime : 10 लाख रुपये फिरौती नहीं दी तो छात्र को उतारा मौत के घाट, शनिवार से लापता था मृतक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Numerology: गाड़ी का रंग भी बदल सकता हैं आपकी किस्मत, जानिए आपके लिए कौन सा कलर होगा बेस्ट

Numerology: क्या आप जानते है कि कभी-कभी गाड़ी का रंग भी आपकी किस्मत बदल सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार मूलांक के आधार पर गाड़ी के रंगों का चयन करना काफी फलदायक होता है. सही रंग का वाहन न केवल आपको सौभाग्य दिला सकता है बल्कि आपके आत्मविश्वास और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी कर सकता है.आइए जानते हैं किस मूलांक के लिए कौन-से रंग की गाड़ी खरीदना शुभ माना गया है. मूलांक 01 (जन्म तिथि: 01, 10, 19, 28) : आपके लिए पीला, सुनहरा और हल्का सफेद रंग विशेष रूप से शुभ हैं. ये रंग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और आपको जीवन में नेतृत्व की क्षमता प्रदान करते हैं. वाहन के लिए ये रंग आपके लिए सफलता के नए द्वार खोल सकते हैं. मूलांक 02 (जन्म तिथि: 02, 11, 20, 29) : आपके लिए सफेद, हल्का हरा, गुलाबी, क्रीम, और हल्के रंग बेहद शुभ साबित हो सकते हैं. ये रंग आपके जीवन में शांति, संतुलन और सौम्यता लाते हैं. ऐसे रंगों की गाड़ी आपके भाग्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है. मूलांक 03 (जन्म तिथि: 03, 12, 21, 30) : यदि आपका मूलांक 3 है, तो आपके लिए पीला, बैंगनी (पर्पल) और गुलाबी रंग की गाड़ी शुभ मानी जाती है. ये रंग आपकी सोच को सकारात्मक बनाते हैं और करियर, शिक्षा व व्यवसाय में तरक्की दिलाने में सहायक होते हैं. Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे शिशु बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज Also Read : Numerology: इस तारीख को जन्म हुआ है तो आपकी भी होगी लव मैरिज, समाज को बदलने की होती है ताकत Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है. The post Numerology: गाड़ी का रंग भी बदल सकता हैं आपकी किस्मत, जानिए आपके लिए कौन सा कलर होगा बेस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: सीतामढ़ी में शादी की खुशियां मातम में बदला, पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

Bihar News: सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र का बैरहा बराही पंचायत अंतर्गत कोआरी गांव में मंगलवार को उस वक्त चीत्कार मच गया, जब डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. जिस परिवार की बच्चियों की डूबने से मौत हुई है, उस परिवार में शादी थी. घटना के बाद शादी का उमंग मातम में बदल गया. मृत किशोरियों की पहचान कोआरी गांव निवासी सुलेमान बैठा की पुत्री रशीदा खातून और लछुआ गांव निवासी शाह मोहम्मद की पुत्री शदिना खातून के रूप में की गयी है. दोनों की उम्र करीब 11 व 12 वर्ष बताया गया है. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत सूचना मिलते ही थाना के अपर थानाध्यक्ष संध्या रानी, अवर निरीक्षक आरती व एएसआइ अजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया गया कि दोनों किशोरी गांव के पोखर में स्नान करने गयी थी, जहां डूब गयी. ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार दोनों को पोखर से बाहर निकाला गया. इलाज के लिये ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और दोनों किशोरियों की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. पंचायत के मुखिया रमेश कुमार ने दोनों बच्चियों के परिजन को अपने निजी कोष से तत्काल दो-दो हजार रुपये की मदद की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी. परिवार में मातम का माहौल था. बनारस में डूबने से मौत, शव गांव पहुंचते ही मातम का माहौल कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक दिनेश कुमार महतो के 22 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार उर्फ गोलू का शव मंगलवार की सुबह गांव पहुंचा. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित काशी घाट पर युवक स्नान करने गया था. इसी दौरान पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जब तक गोताखोर की मदद से बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई थी. वहां से रेस्टोरेंट के संचालक से परिजनों को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलते ही परिजन बनारस से शव लेकर गांव पहुंचे. जानकारी के अनुसार युवक बनारस के रेस्टोरेंट में रहकर कार्य करता था. वहीं घर का इकलौता कमाऊ पूत के चले जाने से पालन-पोषण की चिंता परिजनों को सताने लगी है. मृत युवक की मां पूनम देवी व पिता दिनेश दास का रो-रोकर बुरा हाल है. Also Read: भागलपुर शहर में खौफनाक नाला, जिसमें जो भी फंसा जिंदा नहीं बचा The post Bihar News: सीतामढ़ी में शादी की खुशियां मातम में बदला, पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

JMM Central Convention: हेमंत सोरेन के हाथों में JMM की कमान, कहा-अभी तय करनी है लंबी यात्रा

JMM Central Convention: रांची-झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की कमान अब हेमंत सोरेन के हाथों में है. आज पार्टी के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में उन्हें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी. 38 साल बाद केंद्रीय अध्यक्ष से संस्थापक संरक्षक बने शिबू सोरेन ने हेमंत सोरेन को पार्टी की कमान सौंपी. 10 वर्षों तक हेमंत सोरेन ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में दायित्व निभाया. नए दायित्व पर हेमंत सोरेन ने कहा कि लंबी यात्रा के बाद वे यहां तक पहुंचे हैं. अभी और लंबी यात्रा तय करनी है. झामुमो फिर से लंबी यात्रा के लिए आगे बढ़ेगा. रांची के स्पोर्ट्सगांव में पार्टी के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया. शिबू सोरेन को जनता ने गुरुजी बना दिया-हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन कभी परिचय के मोहताज नहीं थे. शिबू सोरेन को गुरुजी बना दिया गया. इस राज्य की जनता ने ये किया है. उस मान-सम्मान का कर्ज इन्होंने वापस भी किया. इस राज्य की जनता के लिए इन्होंने अपनी जवानी, बुढ़ापा सब कुर्बान कर दिया. हर वक्त इनके साथ संघर्ष रहा. सीमित संसाधन के साथ राज्य की जनता के हक की लड़ाई लड़ी. सामंती विचारधारा के लोगों के साथ लड़ाई लड़ना, कोई साधारण बात नहीं है. आज के समय में बेहद कम ही ऐसे लोग मिलते हैं, जिनके मन में राज्य के प्रति इतना प्रेम हो. आज सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश इन्हें शिबू सोरेन के नाम से जानता है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मंच पर कई लोग हैं. इसके अलावा कई अन्य लोग भी हैं जिन्होंने शिबू सोरेन के कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया. किसान आंदोलन के जरिए केंद्र प्रशासन पर साधा निशाना राज्य अलग होने के बाद ये सोने की चिड़िया था, लेकिन अब हालत कुछ और ही है. राज्य में लोग आते रहे और इसका दोहन करते गए. ये बहुत विचित्र स्थिति है कि जो राज्य पूरे देश का पेट भरता हो, उस राज्य में लोग भूख से मरें. यहां किसानों ने आत्महत्या भी की. जब ये स्थिति आ जाए तो काफी सोचने वाली बात है. अगर किसान आत्महत्या करेंगे तो हम खाएंगे क्या? लेकिन आज किसान बेहाल हैं. किसान आंदोलन को देखा और सुना. ऐसा संघर्ष कभी नहीं देखा होगा. आखिरकार केंद्र प्रशासन को झुकना पड़ा. हक-अधिकार की लड़ाई पूंजीपति नहीं बल्कि गरीब लोग लड़ते हैं. सबसे बड़े लोकतंत्र में आज भी जात-पात और ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म नहीं हुआ है. ये भी पढे़ं: JMM Central Convention: शिबू सोरेन JMM के संस्थापक संरक्षक, हेमंत सोरेन बनाए गए केंद्रीय अध्यक्ष The post JMM Central Convention: हेमंत सोरेन के हाथों में JMM की कमान, कहा-अभी तय करनी है लंबी यात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IAS New Posting: बदल गई सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी, बी चंद्रकला को मिली ये पोस्टिंग

UP IAS New Posting in Hindi: उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सोमवार यानि 14 अप्रैल की देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है. इस बदलाव में 9 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इससे राज्य के कई बड़े विभागों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. IAS बी चंद्रकला सहित अन्य अफसरों को पोस्टिंग दी गई है. यहां आप इनकी पोस्टिंग और ट्रांसफर के बारे में विस्तार से जान सकते हैं. IAS New Posting: बदल गई सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोद कुमार उपाध्याय (IAS 2009 बैच), जो अभी तक यूपी-रेरा में सचिव थे, अब गन्ना आयुक्त बनाए गए हैं. वे पीएन सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें अब वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. समीर वर्मा (IAS 2002 बैच), जो समाज कल्याण विभाग के सचिव थे, अब महानिरीक्षक, निबंधन बने हैं. भूपेंद्र एस चौधरी (IAS 2009 बैच), जो लोक निर्माण विभाग में सचिव थे, अब खाद्य एवं रसद आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह भी पढ़ें- Bihar IAS Posting: बिहार को मिले यंग 11 आईएएस,  प्रिया रानी को मोतिहारी जिला, देखें पोस्टिंग लिस्ट डॉ. हीरा लाल को नई जिम्मेदारी, बी. चंद्रकला को मिला ये पद वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. हीरा लाल (IAS 2010) अब सहकारी समितियों के आयुक्त और रजिस्ट्रार बनाए गए हैं. वह अभी तक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य नोडल अधिकारी थे. अब सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस (IAS 2007) को इस सिंचाई योजना का नया नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. बी. चंद्रकला (IAS 2008) स्त्री कल्याण सचिव बनी रहेंगी. वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009), जो गृह विभाग में सचिव थे, अब पीसीडीएफ (प्रदेश सहकारी डेयरी संघ) के प्रबंध निदेशक होंगे. उनके पास स्त्री कल्याण और पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. अमित सिंह (IAS 2011) को अब पंचायती राज विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह पहले शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव और जल निगम (शहरी) के एमडी थे. The post IAS New Posting: बदल गई सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी, बी चंद्रकला को मिली ये पोस्टिंग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: दो मुक्का पांच थप्पड़… केबिन में घुसकर टोल कर्मचारी की महिला ने की ताबड़तोड़ पिटाई

Viral Video: एक.. दो…तीन… ताबड़तोड़ थप्पड़ इसके बाद दो मुक्के.. फिर ताबड़तोड़ थप्पड़. टोल बूथ में घुसकर एक स्त्री ने टोल कर्मी पर जमकर थप्पड़ बरसाए. स्त्री ने टोल कर्मी को दो मुक्का भी मारा. सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक स्त्री दनदनाती हुई टोल बूथ में घुसती है, और वहां बैठे कर्मी की गर्दन पकड़ लेती है. टोल कर्मी कुछ समझ पाता इससे पहले स्त्री थप्पड़ों और मुक्कों की बारिश कर देती है. स्त्री ने टोल कर्मी को पांच थप्पड़ और दो मुक्का मारा. क्यों हुआ विवाद? घटना यूपी के हापुड़ स्थित एक टोल प्लाजा की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की ओर से आई एक कार सवार स्त्री पहले टोल बूथ में घुस गई. इसके बाद उसने टोल कर्मी की पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के समय अचानक से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वीडियो देखकर लग रहा है कि टोल कर्मी के मुंह से शायद खून निकल रहा है. दूसरे कर्मी हाथ जोड़कर खड़ा दिखा वीडियो में दिख रहा है कि टोल कर्मी पर गुस्साई स्त्री लगातार मुक्का और थप्पड़ बरसा रही है. मारपीट के दौरान एक और कर्मचारी वहां आ गया. दूसरा कर्मचारी स्त्री के सामने हाथ जोड़कर कुछ कहता नजर आया. हालांकि स्त्री किस बात को लेकर इतने गुस्से में आई यह पता नहीं चल पाया है पुलिस घटना की जांच में लगी है. स्त्री और टोल कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है. हापुड़ पुलिस ने पोस्ट कर लिखा है “उक्त प्रकरण में थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.” Kalesh b/w a Lady and a Toll-Staff (A woman entered inside the toll booth and slapped the toll worker seven times in four seconds, Hapur UP) pic.twitter.com/D6RiFkHNVE — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 14, 2025 सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट और रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘क्या बिहेव किया होगा जो यह ऐसा कर रही है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ऐसा क्या कर दिया टोल स्टॉफ ने’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘तीव्र गति से स्त्री द्वारा पिटाई कैमरे में कैद’. Also Read: Solar Flare: 8 से 10 पृथ्वी से भी ज्यादा ऊंची है यह सोलर फ्लेयर, धरती पर आ जाए तो मच जाएगी तबाही The post Viral Video: दो मुक्का पांच थप्पड़… केबिन में घुसकर टोल कर्मचारी की स्त्री ने की ताबड़तोड़ पिटाई appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top