Hot News

April 17, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ED Inquiry: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से की साढ़े 6 घंटे तक पूछताछ, दर्ज किया बयान, क्या है 3.5 एकड़ जमीन का मामला?

ED Inquiry: हरियाणा जमीन सौदा मामले में लगातार तीसरे दिन ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की. इस जमीन सौदे में अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इसी को लेकर ईडी लगातार वाड्रा से पूछताछ कर रही है. गुरुवार को ईडी की टीम में रॉबर्ट वाड्रा से करीब साढ़े 6 घंटे पूछताछ की. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच के तहत वाड्रा से पिछले दो दिनों में दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है.  धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है. प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे वाड्र गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के साथ सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. यहां ईडी ने उनसे करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी ईडी ने वाड्रा से पूछताछ की थी.   क्या है 3.5 एकड़ जमीन का मामला? रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 83 में एक भूमि सौदे से जुड़ी है. साल 2008 के फरवरी महीने में गुरुग्राम में एक भूमि का सौदा हुआ था. इस सौदे में वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के शिकोहपुर में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी से 7.5 करोड़ रुपये की कीमत पर 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी. बांड्रा इस कंपनी में पहले निदेशक थे. उस समय हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रशासन सत्ता में थी. लेकिन इस जमीन सौदे में अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.  The post ED Inquiry: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से की साढ़े 6 घंटे तक पूछताछ, दर्ज किया बयान, क्या है 3.5 एकड़ जमीन का मामला? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jharkhand Crime: शौच के लिए निकली 14 साल की बिटिया से दरिंदगी, हत्या कर शव खेत में फेंका, 8वीं कक्षा की थी छात्रा

Jharkhand Crime: मसलिया (दुमका)-मसलिया थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की 14 साल की छात्रा की हत्या कर दी गयी है. नाबालिग की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. यह घटना बुधवार रात की है. गांव के बहियार में खेत के बीच गड्ढे में नाबालिग का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की मानें तो इस गड्ढे के पास खेत में घटना को अंजाम दिया गया है, जहां पानी का बोतल और किशोरी के अंत:वस्त्र पड़े मिले. खेत की मिट्टी गीली थी और घटना स्थल का घास दबा हुआ था. घटनाक्रम में हाथापाई भी होने की आशंका है. घटनास्थल को देख यही अनुमान लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म और हत्या के बाद शव को अर्धनग्न अवस्था में पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. नाबालिग शौच करने गयी थी बाहर मृतका के पिता ने बताया बुधवार शाम को वह अपने काम से वापस घर लौटे तो बेटी उस वक्त चापाकल से पानी ला रही थी. इसके बाद वह एक रिश्तेदार के घर निकल गये. बेटी घर से शौच जाने की बात कहकर बहियार तरफ निकली थी. घर में शौचालय नहीं है. देर शाम तक घर नहीं आयी तो घर से कॉल कर उन्हें बताया गया कि बड़ी बेटी घर नहीं आयी है. रातभर परिजनों ने खूब खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. न ही उसके बारे में कुछ पता चला. अहले सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर बहियार खेत में उसकी मां ने पहले उसकी चप्पल देखी. इसके बाद गड्ढे तरफ देखा तो बेटी का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था. परिजनों और ग्रामीणों के बाद मसलिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. मसलिया पुलिस ने मृतका के पिता का बयान ले लिया है. मां से भी पूछताछ की है. जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी-एसडीपीओ एसडीपीओ बिजय कुमार महतो ने कहा कि किशोरी का शव खेत में मिला है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अभी तक बहुत कुछ पता चला है. अनुसंधान जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये भी पढे़ं: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की SBI में सैलरी अकाउंट रखनेवाले प्रशासनी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मिलेंगे ये फायदे The post Jharkhand Crime: शौच के लिए निकली 14 साल की बिटिया से दरिंदगी, हत्या कर शव खेत में फेंका, 8वीं कक्षा की थी छात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में 66 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन, जुबिलेंट फूडवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड में मिली नौकरी

Uttarakhand News: उत्तरांचल विश्वविद्यालय प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान, बीएससी और एमएससी फूडटेक, बायोटेक, जूलॉजी, फूड न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, इवीएस और एग्रीकल्चर कार्यक्रमों के 66 छात्रों को जुबिलेंट फूडवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी मिली. चयनित छात्रों को जितेंद्र जोशी ने दी बधाई विश्वविद्यालय की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने इस उपलब्धि के लिए सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने कहा “यह उपलब्धि हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ हमारे संकाय और प्लेसमेंट टीम के अटूट समर्थन को दर्शाती है.” The post उत्तरांचल विश्वविद्यालय में 66 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन, जुबिलेंट फूडवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड में मिली नौकरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sasaram News: बालू कारोबारियों के दो गुटों में भिड़ंत, चार लोग गिरफ्तार, तीन वाहन भी जब्त

Sasaram News: सासाराम में समय पर पुलिस प्रशासन के पहुंचने के कारण खूनी संघर्ष होने से बच गया. पुलिस ने इस मामले में बालू कारोबार से जुड़े दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यह जानकारी थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने दी. गिरफ्तार लोगों में सुमित कुमार सिंह, चंद्रधारी सिंह उर्फ डब्बू, विश्वजीत कुमार उर्फ विशु एवं सोमराज सिंह को घटनास्थल से पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से तीन लग्जरी वाहन को भी जब्त किया है. जब्त वाहनों में एक फॉर्च्यूनर, एक मारुति का ग्रैड विटारा एवं एक थार गाड़ी है. जब्त वाहनों से हॉकी स्टीक व डंडा बरामद किया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार डेहरी मुफस्सिल, डेहरी नगर, डालमियानगर, अकोढीगोला, दरिहट, इंद्रपुरी एवं आरकोठा थाना घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज बताते हैं कि सभी गिरफ्तार बालू कारोबारियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में दर्जनों लोगों के विरुद्ध मारपीट करने एवं अशांति फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सीसीटीवी कैमरा एवं मोबाइल लोकेशन की मदद से इनकी पहचान की जा रही है. पहचान के बाद घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. Also Read: सीतामढ़ी में पुलिसकर्मियों पर आगबबूला हुआ युवक, सहायक दारोगा को उठाकर पटका, कुल्हा में लगी गंभीर चोट The post Sasaram News: बालू कारोबारियों के दो गुटों में भिड़ंत, चार लोग गिरफ्तार, तीन वाहन भी जब्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

SIP: एसआईपी के 25x12x15 फॉर्मूले से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे समझिए इसका जादू

SIP: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) आज के समय में निवेश का सबसे लोकप्रिय साधन बन चुका है. खासकर, म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए यह सबसे उपयुक्त और सशक्त साधन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत छोटे-छोटे नियमित निवेश से बड़े लक्ष्य हासिल करना है. SIP का एक सबसे अधिक चर्चित फॉर्मूला 25x12x15 है, जो यह बताता है कि अगर आप हर महीने 25,000 रुपये की SIP करते हैं, तो 15 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इसका तरीका क्या है? झील के पानी की तरह काम करता है म्यूचुअल फंड म्यूचुअल फंड एक साझा निवेश योजना (Collective Investment Scheme) है, जिसमें बहुत से निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके उस राशि को शेयर बाजार, बांड, प्रशासनी प्रतिभूतियों (securities) या अन्य परिसंपत्तियों (assets) में निवेश किया जाता है. आप म्यूचुअल फंड को एक पूल (झील) की तरह समझिए, जिसमें बहुत सारे लोग अपनी-अपनी बाल्टी से थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हैं. फिर उस पूरे पानी को एक विशेषज्ञ (Fund Manager) संभालता है, जो सोच-समझकर उसे ऐसे स्थानों पर लगाता है जहाँ से अधिकतम फायदा हो सके. म्यूचुअल फंड के प्रकार इक्विटी म्यूचुअल फंड: शेयर बाजार में निवेश, ज्यादा रिटर्न, ज्यादा जोखिम डेब्ट म्यूचुअल फंड: प्रशासनी बांड, कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश, कम जोखिम हाइब्रिड फंड: इक्विटी + डेब्ट का मिश्रण ईएलएसएस (Tax Saving): टैक्स छूट के साथ लंबी अवधि का निवेश इंडेक्स फंड/ईटीएफ: बाजार के इंडेक्स को फॉलो करते हैं, जैसे निफ्टी 50 म्यूचुअल फंड के फायदे कम पूंजी से निवेश की शुरुआत संभव प्रोफेशनल मैनेजमेंट डाइवर्सिफिकेशन (जोखिम कम होता है) तरलता (Liquidity): जरूरत पर पैसे निकाले जा सकते हैं टैक्स लाभ (ELSS में) एसआईपी क्या है? SIP यानी Systematic Investment Plan (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेश का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप नियमित रूप से एक तय राशि, जैसे 500 रुपये, 1000 रुपये या 5000 रुपये हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. SIP को ऐसे समझें जैसे आप हर महीने अपनी गुल्लक में पैसे डालते हैं, मगर ये गुल्लक ब्याज भी देती है और समय के साथ आपकी छोटी-छोटी बचत करोड़ों में बदल सकती है. SIP के जरिए आप हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करते हैं और लंबी अवधि में वो पैसा ब्याज पर ब्याज (कंपाउंडिंग) से बढ़ता चला जाता है. एसआईपी के 25x12x15 फॉर्मूले का फंडा 25: हर महीने 25,000 रुपये निवेश करें. 12: एक साल में 12 महीने यानी सालाना 3 लाख रुपये निवेश और जमा राशि पर सालाना कम से कम 12% और अधिकतम 15% ब्याज मिलता है. 15: लगातार 15 वर्षों तक निवेश जारी रखें. इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस का मार्च तिमाही मुनाफा घटा, मगर आमदनी में बढ़ी! निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड कंपाउंडिंग का जादूगर है एसआईपी अगर आपके हर महीने 25,000 रुपये के निवेश का आकलन 12% की औसत वार्षिक रिटर्न दर पर किया जाए, तो आपको 15 साल में करीब 1.03 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इसमें आपका कुल निवेश 45 लाख होता है और ब्याज के रूप में आपको 58 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलता है. इसे कंपाउंडिंग का जादू कहा जाता है. इसे भी पढ़ें: बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी समाचार, वीकेंड पर उछल सकता है इस कंपनी का शेयर The post SIP: एसआईपी के 25x12x15 फॉर्मूले से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे समझिए इसका जादू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पारदर्शिता के साथ हो चौकीदारों की नियुक्ति : संघ

नाला. संताल परगना के सभी जिलों में पारदर्शिता के साथ चौकीदार नियुक्ति की मांग प्रशासन एवं प्रशासन से की गयी है. उक्त बातें झारखंड दफादार चौकीदार पंचायत संघ के राज्याध्यक्ष अवध बिहारी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि जिस बीट में जिस वर्ग का पद रिक्त है उस बीट में उसी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरा जाना चाहिए. कहा कि जिस बीट में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कोटि के लिए पद खाली है, उसे उसी वर्ग भरा जाए. किसी कारणवश इस नियम की अनदेखी करने पर संघ चुपचाप नहीं बैठेगा. कहा इस नियम के अनुसार सबको समान रूप से अपना हक प्राप्त हो सकेगा. चौकीदारों की नियुक्ति नियमानुसार नहीं होने पर संघ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाने में पीछे नहीं हटेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पारदर्शिता के साथ हो चौकीदारों की नियुक्ति : संघ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पूर्व के विवाद में दिनदहाड़े ऑटो चालक को गोलियों से भूना

आरा .शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला स्थित अखाड़ा पर गुरुवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक ऑटो चालक को गोलियों से भून दिया. उसे काफी करीब से छह गोलियां मारी गयीं. मृतक के शरीर में बाएं कंधे, बाएं छाती, बाएं कमर, पेट तथा सिर में गोली मारी गयी है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला वार्ड नंबर-31 निवासी वकील यादव का 16 वर्षीय पुत्र गोलू यादव है. वह पेशे से ऑटो चालक था. शीशमहल चौक से स्टेशन ऑटो चलाता था. वहीं, सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ-वन परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, दारोगा सूरज कुमार एवं अमृत राज सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि भलुहीपुर निवासी गोलू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. गुरुवार की सुबह वह अखाड़े के पास क्रिकेट स्पोर्ट्स रहा था. उसी दौरान दो लोग आये और उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों के बताये जाने के अनुसार क्रिकेट स्पोर्ट्सने के दौरान उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि इसकी जानकारी पहले पुलिस को नहीं दी गयी थी. इस घटना में जो भी अपराधी शामिल हैं. उनकी पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. मृतक के परिजन द्वारा गोली मारकर पैसा छिनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आयी है. इसके अलावे पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. बुधवार को दी थी धमकी, गुरुवार की सुबह मारी गोलीइधर, मृतक की मां लाली देवी ने बताया कि आठ माह पूर्व बच्चों के विवाद को लेकर पंकज यादव, लाल यादव एवं विवेक यादव से बुधवार की सुबह उनके बेटे का झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उनके द्वारा थाने में बेटे गोलू यादव के खिलाफ आवेदन भी दिया गया था. उसी को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह तीनों के द्वारा उनके बेटे गोलू यादव को गोली मारने की धमकी दी गयी थी. गुरुवार के सुबह जब वह मवेशी खरीदने के लिए दो लाख रुपये लेकर ऑटो से गड़हनी बाजार जा रहा था, तभी अखाड़े के पास ही उक्त आरोपितों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने मुहल्ले के लाला यादव, विवेक यादव, पंकज यादव, छोटू यादव सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ माह पूर्व आरोपित लाला यादव का एक्सीडेंट हो गया था. जिसको लेकर उसके साथी पंकज यादव द्वारा ट्रैफिक थाने में लाला यादव से गोलू यादव के खिलाफ आवेदन दिलवाया था, जिसको लेकर गोलू उसे बराबर कहता था कि क्यों झूठा केस में फंसा रहे हो? इसी बात पर पंकज यादव, लाला यादव एवं विवेक यादव द्वारा उसे बोला गया कि कल सुबह सूर्य का किरण तुम नहीं देखेगा. हम लोग तुझे गोली मार देंगे. तीन सदस्यीय चिकित्सकों का बोर्ड बना कराया गया पोस्टमार्टमशव के पोस्टमार्टम के लिए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया. छह नामजद एवं दो अज्ञात पर प्राथमिकीउधर, मृतक गोलू यादव के पिता वकील यादव के बयान पर लाला यादव, विवेक यादव, पंकज यादव, छोटू यादव, दिनेश यादव एवं बच्चू यादव सहित दो अज्ञात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में वकील यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनका बेटा गोलू यादव अपने छोटे भाई दीपक यादव के साथ मुहल्ले में ही अखाड़े के पास स्पोर्ट्स रहा था. तभी सभी आरोपी वहां आए और उनके बेटे गोलू यादव को गोली मार दी. आनन-फानन में उसे इलाज के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे देख मृत घोषित कर दिया. दो भाई और एक बहन में बडा था मृतक गोलूबताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां लाली देवी व एक बहन प्रियांशु कुमारी एवं एक भाई दीपक यादव है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां लाली देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूर्व के विवाद में दिनदहाड़े ऑटो चालक को गोलियों से भूना appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मानपुर में काफी मात्रा में विदेशी व महुआ शराब जब्त, तीन अरेस्ट

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शराब की सूचना पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इसमें काफी मात्रा में विदेशी व महुआ शराब जब्त की गयी. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानपुर मल्लाह टोली के समीप रेलवे लाइन के किनारे प्रशिक्षु एसआइ रविराज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें 565 लीटर महुआ शराब, 38 लीटर केन वियर के साथ नौ लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. घटनास्थल से दो शराब धंधेबाजों को भी दबोच लिया गया. शराब धंधेबाज की पहचान मानपुर गांधीनगर मुहल्ले के रहनेवाला रंजन कुमार व मल्लाह टोली के रहनेवाले सियाराम पासवान के रूप में की गयी है. इधर, दूसरी तरफ स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर गांव के विद्यालय समीप ऑटो में लदी विभिन्न ब्रांड की 47 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. शराब धंधेबाज सह ऑटो चालक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनी गांव के रहनेवाला अमित कुमार यादव के रूप में की गयी है. पूछताछ में शराब धंधेबाज से जानकारी मिली कि झारखंड से ट्रेन से शराब लायी गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है. इसमें मोहनपुर का युवक को जेल भेज दिया गया है. ऑटो एवं शराब को जब्त कर लिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मानपुर में काफी मात्रा में विदेशी व महुआ शराब जब्त, तीन अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रारंभिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीइओ से मिला संघ प्रतिनिधिमंडल

आरा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय, नवादा में हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने की. बैठक में राज्य की शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चाएं हुईं. साथ ही संघ के सांगठनिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक को सहायक शिक्षक नामकरण करते हुए 9300-34800 का वेतनमान व प्रोन्नति एवं राज्यकर्मी को मिलने वाले तमाम सुविधा समेत विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर जिले के शिक्षकों को गोलबंद किया जायेगा. सभी कोटि के शिक्षकों को सदस्यता अभियान से जोड़ कर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. बैठक के पश्चात बकाया 15 प्रतिशत का एरियर भुगतान, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं बकाया वेतन, 2010 के नियोजित शिक्षकों का समतुल्य वेतन निर्धारण, सभी तरह का एरियर भुगतान, अध्यापक शिक्षकों का इन्क्रिमेंट और हाउस रेंट का निर्धारण सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीइओ एवं डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल से मिलकर समाधान करने की मांग की. डीइओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने को आश्वस्त किया. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, सदाकत हुसैन, शंकर कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली, प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप, विजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रारंभिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीइओ से मिला संघ प्रतिनिधिमंडल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

sitamarhi news: शिकायत की जांच व कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठा, आश्वासन के बाद समाप्त

परिहार. जिला के वरीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एकडंडी निवासी मुन्ने ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया. हालांकि दो घंटे बाद हीं बीडीओ द्वारा मामले की जांच व कार्रवाई के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया. बताया गया कि इस आशय का पत्र प्रखंड कार्यालय में रिसीव करवाया. प्रशिक्षु उप समाहर्ता मो इस्लाम ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह बाद जांच कर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा. प्रशिक्षु उप समाहर्ता सह बीडीओ को दिये पत्र में मुन्ने ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बीडीओ व आवास पर्यवेक्षक मोटी रकम लेकर सुखी संपन्न पक्का मकान धारियों को प्रशासन के गाइडलाइन के विरुद्ध लाभान्वित कराया गया है. जबकि उक्त योजना का लाभ जरूरतमंद गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व वे लोग जिनके पास घर नही है या जो कच्चे मकान में रह रहे हैं. एससी-एसटी व पिछड़े वर्ग से आते हैं, उन्हें ग्राम पंचायत की ग्रामसभा के माध्यम से लाभुकों का चयन करना था एवं अधिकारी के भौतिक सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना था, पर बीडीओ, आवास प्रवेक्षक, आवास सहायक व मुखिया के मिलीभगत से चहेते मात्र आधा दर्जन पंचायत में रेवड़ी की तरह अयोग्य लोगों को लाभान्वित करा दिया गया. इसको लेकर डीएम को विगत 28 फरवरी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया गया था, पर जांच व कार्रवाई न होता देख पुनः 8 अप्रैल को आवेदन देकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की बात कही गई थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post sitamarhi news: शिकायत की जांच व कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठा, आश्वासन के बाद समाप्त appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top