IPL and PSL, Abdul Samad Shines in both: तारीख थी 19 अप्रैल, मंच दो थे- एक जयपुर, दूसरा रावलपिंडी. टूर्नामेंट दो- IPL और PSL. लेकिन नाम एक- अब्दुल समद. दोनों का कमाल भी एक- मैच का रुख पलट देने वाली बल्लेबाजी. क्रिकेट इतिहास में ऐसे संयोग कम ही देखने को मिलते हैं, जब एक ही नाम के दो खिलाड़ी दो अलग-अलग देशों में एक ही दिन अपने बल्ले से कहर बरपाएं. लेकिन शनिवार की रात क्रिकेट प्रेमियों को ठीक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इंडिया में लखनऊ सुपर जायंट्स के अब्दुल समद ने IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लाजवाब फिनिशिंग की, तो पाकिस्तान में पेशावर जाल्मी के अब्दुल समद ने PSL में मुल्तान सुल्तांस की बॉलिंग की धज्जियाँ उड़ा दीं. दोनों अब्दुल समद अलग देशों से, अलग टूर्नामेंट में, अलग परिस्थितियों में लेकिन एक जैसी भूमिका निभाते हुए सामने आए. फिनिशिंग टच देना, तेज रन बनाना और टीम को एकतरफा जीत की ओर ले जाना, यही कॉमन फैक्टर रहा. एक ने ऋषभ पंत की टीम को संभाला, तो दूसरा बाबर आज़म की टीम को मज़बूती दी. IPL हो या PSL अब्दुल समद नाम की गूंज हर तरफ रही. IPL 2025- फिनिशर समद ने बदली स्क्रिप्ट लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान के खिलाफ जब 17.3 ओवर में 143 रन बनाए थे, तब ऐसा लगा कि टीम 160 तक भी पहुंचे तो बहुत होगा. लेकिन अब्दुल समद के इरादे कुछ और ही थे. आखिरी 15 गेंदों में आए, महज 10 गेंद में 4 छक्कों के साथ 30 रन ठोक डाले. इनमें से 26 रन तो उन्होंने संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में ही बना डाले. ये ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट. समद ने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उनके रनों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स 180 तक पहुंच गई और अंत में 2 रन से जीत भी दर्ज की. That’s how you wrap up an innings 💥 🎥 Abdul Samad went into slam mode to take #LSG to a total of 180/5 💪 Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/mTQjKq3r5E — IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025 PSL 2025- पाकिस्तान का समद भी किसी से कम नहीं दूसरी ओर, रावलपिंडी में भी लगभग वैसी ही कहानी दोहराई गई. बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के लिए स्पोर्ट्सते हुए 27 वर्षीय अब्दुल समद ने पहली ही पीएसएल पारी में तहलका मचा दिया. जब टीम 15 ओवर में 143/5 पर थी, तभी समद क्रीज पर आए. अपनी 14 गेंदों की इस तूफानी पारी में उन्होंने बनाए 40 रन, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी बैटिंग के दम पर पेशावर ने आखिरी 5 ओवर में 84 रन जोड़े और 227 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुल्तान की टीम सिर्फ 107 रन पर ढेर हो गई. 120 रन से मिली जीत पीएसएल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. अब्दुल समद इस मैच के भी हीरो बने. The HYPE is REAL 🔥 Sammad only sending skiers ✈️#HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvMS pic.twitter.com/YyOACcD1SJ — PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 19, 2025 गम और आंसुओं से भरा मैदान, वेस्टइंडीज ने 65 गेंद में 167 रन बना जीत लिया मैच, लेकिन एक चूक… मिचेल स्टार्क से तुलना पर आवेश खान का रौबदार जवाब, आखिरी लम्हों में मैच बचाने की रणनीति का भी खोला राज ‘हम मैच में पीछे थे, लेकिन…’ ऋषभ पंत ने बताया कैसे जीती LSG, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट The post हिंदुस्तान-पाकिस्तान में दो लीग, लेकिन जलवा एक ही नाम का, छा गए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले बल्लेबाज appeared first on Naya Vichar.